Facebook समय-समय पर अपने यूजर्स की प्राइवेसी के लिए नए-नए फीचर्स उपलब्ध कराता रहता है। अगर आप नहीं चाहते कि आपकी प्रोफ़ाइल पर आने वाला हर व्यक्ति आपकी प्रोफ़ाइल के सारे कंटेन्ट को देख सके, तो इसके लिए भी Facebook का एक प्रोफ़ाइल लॉक फीचर मौजूद है। शायद आपने भी Facebook पर ऐसी प्रोफ़ाइल देखी होंगी, जिन पर एक नीली शील्ड और ताले पर चाबी के छेद वाला आइकॉन (keyhole icon) बना हो। किसी की प्रोफ़ाइल पर इस आइकॉन के दिखने का मतलब कि उस यूजर ने अपनी प्रोफ़ाइल को लॉक किया है—जो कि उनके ज़्यादातर कंटेन्ट और एक्टिविटी को केवल फ्रेंड्स तक सीमित रखता है, यानि Facebook पर उनके फ्रेंड्स के अलावा और कोई उनकी प्रोफ़ाइल फीड और कंटेन्ट को नहीं देख पाएगा। Facebook का ये प्रोफ़ाइल लॉक फीचर केवल कुछ ही देशों में (जिसमें इंडिया शामिल है) उपलब्ध है। लेकिन Facebook की कुछ प्राइवेसी सेटिंग्स के साथ आप ठीक प्रोफ़ाइल लॉक जैसा प्रभाव ही पा सकते हैं। ये विकिहाउ गाइड आपको अपनी Facebook प्रोफ़ाइल को लॉक और सिक्योर करने का तरीका बताएगी।
चरण
प्रोफ़ाइल लॉक फीचर को समझना (Understanding Locked Profiles)
-
अपनी Facebook प्रोफ़ाइल को लॉक करना, अपने सारे कंटेन्ट को केवल फ्रेंड्स (friends-only) तक सीमित करने का सबसे आसान तरीका है: बस कुछ ही सेकंड में, आप अपनी प्रोफ़ाइल पर मौजूद ढेर सारे कंटेन्ट को सीमित करके केवल अपने फ्रेंड्स को दिखाई देने पर सेट कर सकते हैं। [१] X रिसर्च सोर्स जब आप अपनी प्रोफ़ाइल लॉक करते हैं:
- आपके पिछले और आने वाले सारे पोस्ट, फ़ोटोज़ और स्टोरी, केवल फ्रेंड्स तक सीमित हो जाती हैं।
- केवल फ्रेंड्स ही आपकी प्रोफ़ाइल और कवर फोटो को क्लिक करके उन्हें फुल-साइज वर्जन में देख सकते हैं।
- लोगों को आपकी प्रोफ़ाइल पर टैग कंटेन्ट एड करने से रोकने के लिए, प्रोफ़ाइल और टैग रिव्यू एनेबल हो जाते हैं।
- आपकी प्रोफ़ाइल का अधिकांश About सेक्शन केवल फ्रेंड्स को नजर आएगा।
-
Facebook प्रोफ़ाइल लॉक करने का फीचर अभी केवल कुछ ही देशों में सीमित है: अधिकांश देशों में ये फीचर उपलब्ध नहीं है। मई 2022 तक, केवल अफगानिस्तान, इजिप्ट, इंडिया, इराक, म्यानमार, मोरोको, पाकिस्तान, सऊदी अरेबिया, सुडान, तुर्की, UAE, और यूक्रेन के यूजर्स ही अपनी प्रोफ़ाइल लॉक कर सकते हैं।
-
हालांकि, जिन जगहों पर ये फीचर सपोर्टेड नहीं है, वहाँ के लोग भी अपनी प्रोफ़ाइल को (ज़्यादातर) लॉक कर सकते हैं: इस तरह से लॉक करने पर उनकी प्रोफ़ाइल पर नीली शील्ड तो नहीं दिखेगी, लेकिन प्रोफ़ाइल लॉक करने के सारे लाभ और सिक्यूरिटी अभी भी पूरी मिलेगी। हालांकि, क्योंकि इसमें आपको कई प्राइवेसी सेटिंग्स को मैनुअली एडजस्ट करने की जरूरत पड़ेगी, इसलिए इसके लिए आपको कई सारे बटन को क्लिक करने की जरूरत पड़ेगी। उन स्टेप्स के लिए नीचे 3 मेथड्स को छोड़कर आगे बढ़ें।
Facebook प्रोफ़ाइल को लॉक कैसे करें (How to Lock a Profile)
-
Facebook ओपन करें और साइन इन करें : आपके देश में Facebook प्रोफ़ाइल लॉक करने की सुविधा होने के साथ, आप अपने Android, iPhone, iPad, या कंप्यूटर का इस्तेमाल करके बड़ी आसानी से तुरंत अपनी प्रोफ़ाइल को लॉक कर सकते हैं। [२] X रिसर्च सोर्स
-
अपनी प्रोफ़ाइल पर जाएँ: अगर आप मोबाइल एप यूज कर रहे हैं, तो स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद Profile को टेप करें। अगर आप एक वेब ब्राउज़र यूज कर रहे हैं, तो बस Facebook के ऊपरी-दाएँ तरफ मौजूद अपने नाम को क्लिक करें।
-
तीन हॉरिजॉन्टल या आड़े डॉट ••• को क्लिक या टेप करें: इस आइकॉन को आप अपनी प्रोफ़ाइल के ऊपरी-दाएँ कोने में देखेंगे।
-
Lock Profile सिलेक्ट करें: चूंकि ये फीचर आपके यहाँ उपलब्ध है, इसलिए मेनू में सबसे नीचे ही आप इस ऑप्शन को देख पाएंगे। अपनी प्रोफ़ाइल को लॉक करने के बारे में इन्फोर्मेशन एक्सपाण्ड होगी, यानि बढ़कर दिखाई देगी।
-
Lock Your Profile को क्लिक या टेप करें: ये विंडो में सबसे नीचे मौजूद एक नीली बटन है। आपकी प्रोफ़ाइल का कंटेन्ट अब आपके फ्रेंड्स के अलावा बाकी सभी के लिए लॉक हो जाएगा।
अगर आप प्रोफ़ाइल लॉक नहीं करना चाहते या फिर लॉक करने का ऑप्शन नहीं उपलब्ध है
-
अपने सारे पिछले पोस्ट को फ्रेंड्स-ओनली बनाएँ: चाहे आप खुद ही अपनी प्रोफ़ाइल को लॉक नहीं करना चाहते या नहीं कर सकते, लेकिन आप बस कुछ बहुत आसान स्टेप्स का इस्तेमाल करके अपने पिछले सारे पोस्ट और फ़ोटोज़ को फ्रेंड्स-ओनली, यानि केवल फ्रेंड्स को दिखने के लिए सेट कर सकते हैं। यहाँ इसे करने का तरीका बताया है:
- मोबाइल एप: तीन लाइन मेनू को टेप करें और Settings & Privacy > Settings पर जाएँ। फिर, Posts > Limit who can see past posts पर जाएँ। Limit Past Posts टेप करें और फिर कन्फ़र्म करने के लिए एक बार फिर उसे टेप करें। [३] X रिसर्च सोर्स
- कंप्यूटर: ऊपरी-दाएँ तरफ मौजूद मेनू को क्लिक करें और Settings & Privacy > Settings पर जाएँ। Privacy क्लिक करें, Limit Past Posts सिलेक्ट करें, फिर कन्फ़र्म करने के लिए दो बार और Limit Past Posts क्लिक करें।
-
फ्यूचर पोस्ट को फ्रेंड्स-ओनली बनाएँ: ये सुनिश्चित करता है कि अब से आपके द्वारा किए जाने वाले सारे पोस्ट भी केवल आपके फ्रेंड्स के लिए ही उपलब्ध होंगे। यदि आप फोन या टैबलेट यूज कर रहे हैं, तो आप अपनी फ्यूचर रील्स (जो भी ठीक Instagram रील्स की तरह ही है) को भी फ्रेंड्स-ओनली बना सकेंगे:
- मोबाइल एप:
- तीन लाइन मेनू को टेप करें और Settings & Privacy > Settings पर जाएँ। फिर Posts > Who can see your future posts? पर जाएँ और Friends सिलेक्ट करें। [४] X रिसर्च सोर्स
- फ्यूचर रील्स को प्राइवेट बनाने के लिए, तीन लाइन मेनू टेप करें और Settings & Privacy > Settings पर जाएँ। फिर Posts > Who can see your future reels? पर जाएँ और "Reels default audience" के अंतर्गत Friends सिलेक्ट करें।
- कंप्यूटर: ऊपरी-दाएँ तरफ मौजूद मेनू क्लिक करें और Settings & Privacy > Settings पर जाएँ। Privacy क्लिक करें, Who can see your future posts? के सामने Edit क्लिक करें और Friends चुनें।
- मोबाइल एप:
-
अपनी प्रोफ़ाइल पर इन्फोर्मेशन छिपाएँ: बाय डिफ़ाल्ट, आपकी लोकेशन और रिलेशनशिप स्टेटस की जैसी इन्फोर्मेशन पब्लिक के लिए विजिबल या फ्रेंड्स के फ्रेंड्स के लिए विजिबल होती है। अगर आप Lock Profile यूज कर सकते हैं, तो आपकी पूरी प्रोफ़ाइल केवल फ्रेंड्स-ओनली में कन्वर्ट हो जाएगी। लेकिन यदि आप चाहें तो ऐसा मैनुअली भी कर सकते हैं:
- अपने कंप्यूटर, फोन या टैबलेट पर अपनी Facebook प्रोफ़ाइल पर जाएँ।
- About पर क्लिक या टेप करें और Contact and Basic Info सिलेक्ट करें।
- हर एक इन्फोर्मेशन के सामने मौजूद पेंसिल आइकॉन को क्लिक या टेप करें, फिर प्राइवेसी को Friends या Only me सेट करें।
- काम होने पर Save क्लिक या टेप करें। [५] X रिसर्च सोर्स
- अपनी प्रोफ़ाइल को लॉक करने के विपरीत, जो आपके फ्रेंड नहीं हैं, वो लोग अभी भी आपकी फोटो और कवर फोटो को फुल साइज में देख सकेंगे। ये प्रोफ़ाइल लॉक करने और मैनुअली सेट करने के बीच के कुछ अंतर में से एक है।
-
अपनी फ्यूचर स्टोरीज़ को फ्रेंड्स-ओनली बनाएँ: Facebook पर और Messenger में आपके द्वारा क्रिएट की जाने वाली स्टोरी शायद पब्लिक रहेंगी। अपनी फ्यूचर स्टोरीज़ को फ्रेंड्स-ओनली बनाने का एकमात्र तरीका ये है कि अगली बार एक स्टोरी शेयर करते समय आप अपनी प्राइवेसी सेटिंग्स में बदलाव कर लें। अपनी स्टोरी के लिए फोटो या वीडियो अपलोड या रिकॉर्ड करने के बाद, सबसे नीचे मौजूद गियर आइकॉन को या Privacy लिखे शब्द को टेप करें, फिर Friends चुनें। [६] X रिसर्च सोर्स
-
Profile और Tag Review को चालू करें: इन दो फीचर से आप कंट्रोल कर सकेंगे कि कौन से टैग किए पोस्ट या फ़ोटोज़ आपकी प्रोफ़ाइल पर दिखाई देंगे। जब कोई आपको किसी फोटो या पोस्ट में टैग करेगा, तो आपको इसके बारे में एक नोटिफिकेशन मिलेगा—फिर आप उस पोस्ट या फोटो को आपकी प्रोफ़ाइल पर दिखने का या फिर छिपाने का विकल्प चुन सकते हैं।
- मोबाइल एप: तीन लाइन मेनू को टेप करें और Settings & Privacy > Settings > Profile and Tagging पर जाएँ। "Viewing and Sharing" और "Tagging" के अंतर्गत मौजूद सारे ऑप्शन को Friends पर सेट करें, फिर दोनों "Reviewing" ऑप्शन को On कर दें।
- कंप्यूटर: ऊपरी-दाएँ तरफ मेनू क्लिक करें और Settings & Privacy > Settings > Privacy > Profile and tagging पर जाएँ। पेज पर मौजूद सारे ऑप्शन पर जाएँ और उन सभी को Friends पर सेट करें, फिर दो "Reviewing" स्लाइडर को On पर स्विच करें।
-
कंट्रोल करें कौन आपको फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज सकता है: ये फीचर आपको आने वाली फ्रेब्द रिक्वेस्ट को केवल अपने मौजूदा फ्रेंड्स के फ्रेंड्स पर सीमित करने देता है। यहाँ इसे करने का तरीका बताया है:
- मोबाइल एप: तीन लाइन मेनू को टेप करें और Settings & Privacy > Settings > How People Find and Contact You > Who can send you friend requests? पर जाएँ और Friends of friends चुनें। [७] X रिसर्च सोर्स
- कंप्यूटर: ऊपरी-दाएँ तरफ मेनू क्लिक करें और Settings & Privacy > Settings > Privacy पर जाएँ। Who can send you friend requests? के सामने Edit क्लिक करें और Friends of friends चुनें।
-
लोगों को आपकी प्रोफ़ाइल को ढूँढने से रोकें: बाई,डिफ़ाल्ट, Facebook लोगों के लिए फोन नंबर और ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल करके आपकी प्रोफ़ाइल को सर्च करना आसान बना देता है। [८] X रिसर्च सोर्स लोग आपके फ्रेंड न होने के बाद भी, आपकी फ्रेंड्स लिस्ट भी देख सकते हैं, जो अजनबी लोगों के लिए कुछ अनजाने लोगों के साथ फ्रेंड्स बनने की संभावना बना देते हैं। इन फीचर्स को इस प्रकार से लॉक किया जा सकता है:
- मोबाइल एप: तीन लाइन मेनू को टेप करें और Settings & Privacy > Settings > How people find and contact you पर जाएँ। लिस्ट में हर एक ऑप्शन को टेप करें, फिर Friends या Only me चुनें। लोगों को गूगल के जरिए आपकी प्रोफ़ाइल को ढूँढने से रोकने के लिए, फ़ाइनल ऑप्शन को No पर सेट करें।
- कंप्यूटर: ऊपरी-दाएँ तरफ मेनू क्लिक करें और Settings & Privacy > Settings > Privacy पर जाएँ। How people find and contact you सेक्शन में, सभी संभावित विकल्पों को Friends या Only me पर सेट करें। लोगों को गूगल के जरिए आपकी प्रोफ़ाइल को ढूँढने से रोकने के लिए, फ़ाइनल ऑप्शन को No पर सेट करें।
सलाह
- भले आप अपनी प्रोफ़ाइल को लॉक भी कर दें, लेकिन आपकी प्रोफ़ाइल की कुछ इन्फोर्मेशन हमेशा ही दिखाई देगी। अगर आपको अपनी प्रोफ़ाइल को छिपा हुआ बनाना है, तो कुछ समय के लिए अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करना सही ऑप्शन होगा।
- Facebook का Profile Picture Guard नाम का एक और फीचर है, जो केवल कुछ ही हिस्सों में उपलब्ध है, जो उन सभी लोगों को आपकी प्रोफ़ाइल फोटो को टैग करने से रोकता है, जिनके साथ आप फ्रेंड नहीं हैं, साथ में Androids फोन पर ये आपकी फोटो का स्क्रीनशॉट लेना भी सीमित करता है। [९] X रिसर्च सोर्स
रेफरेन्स
- ↑ https://www.facebook.com/help/196419427651178?cms_platform=www&helpref=platform_switcher
- ↑ https://www.facebook.com/help/196419427651178
- ↑ https://www.facebook.com/help/236898969688346/?cms_platform=android-app&helpref=platform_switcher
- ↑ https://www.facebook.com/help/336801584336688
- ↑ https://www.facebook.com/help/276177272409629
- ↑ https://www.facebook.com/help/208964522901975
- ↑ https://www.facebook.com/help/217125868312360
- ↑ https://www.facebook.com/help/131297846947406
- ↑ https://about.fb.com/news/2017/06/giving-people-more-control-over-their-facebook-profile-picture/