आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ये विकिहाउ गाइड आपको आपके आईफोन पर एप आइकॉन्स के दिखने का तरीका बदलना सिखाएगी। ऐसा करने के लिए, आपको एप स्टोर (App Store) से एक एप डाउनलोड करने की जरूरत पड़ेगी। आप एप आइकॉन्स को बदलने के लिए किसी जेलब्रेक किए हुए (jailbroken) फोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि अपने फोन को जेलब्रेक करना, उसकी वारंटी के उल्लंघन का मामला हो सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

"आइकॉनिकल (Iconical)" एप इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये नीली क्रॉस हुई लाइंस वाला एक ग्रे कलर का एप होता है। हालांकि, अगर आपके पास में ये एप नहीं है, तो इसके लिए आपको पहले इसे एप स्टोर से डाउनलोड करना होगा; इसकी कीमत Rs.249 होती है।
  2. टैप करें: ये स्क्रीन में सबसे ऊपर ही कहीं पर होता है।
  3. ऐसा करने से आपके सामने दिए हुए इन चुनने लायक विकल्पों के साथ एक पेज खुलकर सामने आ जाएगा:
    • Camera icon - किसी चीज की फोटो लें या फिर आपके आईफोन के कैमरा रोल (Camera Roll) से कोई पिक्चर अपलोड करें।
    • Pencil icon - एप के आइकॉन पर कोई कस्टम ड्राइंग एड करें।
    • Resize icon - एप के आइकॉन एरिया के बॉटम-राइट कॉर्नर में मौजूद होता है, ये ऑप्शन आपको एप आइकॉन पर क्रॉप या ज़ूम इन करने देता है।
    • आप चाहें तो स्क्रीन के टॉप पर मौजूद फील्ड पर फोटो के वेब एड्रेस को भी एंटर कर सकते हैं।
  4. आपके द्वारा सोचे हुए आइकॉन के ऊपर सबसे अच्छी तरह से सूट होने वाले ऑप्शन पर टैप करें: अगर आप यूआरएल (URL) एंटर कर रहे हैं, तो उसे स्क्रीन के टॉप पर मौजूद "Select App" लिंक के नीचे पेस्ट कर दें।
    • कुछ ऑप्शन के लिए एडिशनल फीडबैक की भी जरूरत पड़ेगी; जैसे कि, Camera Roll पर टैप करने पर आपको किसी एक फोटो पर टैप करना और फिर स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में मौजूद Save पर टैप करने की जरूरत पड़ेगी।
  5. ये नए एप आइकॉन के नीचे होगा।
  6. आपको मिली हुई फील्ड में आप ऐसा करेंगे। कन्फ़्यूजन से बचने के लिए इस आइकॉन को एप का ओरिजिनल नाम ही दें।
  7. टैप करें: ये ऑप्शन "Enter Title" फील्ड के नीचे होता है।
  8. ये स्क्रीन के बॉटम में ऊपर की तरफ फेस किए हुए एरो (तीर) होगा।
  9. ये स्क्रीन के बॉटम में एक नई पॉप-अप विंडो में दिखेगा।
  10. टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। ये आपके नए एप को आपकी किसी एक फेवरिट स्क्रीन पर सेव कर देगा। जब आप नए आइकॉन को टैप करेंगे, तब आपके एप को ओपन करने से पहले एक सफारी (Safari) पेज ओपन होगा।
    • ये प्रोसेस आपके द्वारा आइकॉन तैयार किए हुए एप को रिप्लेस नहीं करेगी, लेकिन आप इसे छिपाने के लिए एप को टैप और ड्रैग करके फोल्डर में लेकर जा सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

"एप आइकॉन फ्री (App Icon Free)" एप इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ये यलो स्माइलिंग फेस लिए हुए एक एप होता है। अगर आपने अभी तक ऐसा नहीं किया है, तो आपको पहले इसे एप स्टोर से डाउनलोड करना होगा।]
    • एप आइकॉन फ्री (App Icon Free) आमतौर पर आइकॉनिकल (Iconical) के मुक़ाबले कम एप्स को कवर करता है।
  2. ये विंडो आप से इसके फुल वर्जन को डाउनलोड करने के बारे में पूछेगी, जिसकी कीमत करीब Rs.350 होती है; Later टैप करने से ये विंडो क्लोज हो जाएगी और फिर एप के लिए आगे बढ़ जाएगा।
  3. टैप करें: ये स्क्रीन के बॉटम-लेफ्ट कॉर्नर में होती है।
  4. टैप करें: ये ऑप्शन स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद पॉप-अप विंडो में ऊपर मौजूद होगा। इसे टैप करते ही आपके सामने आइकॉन बदले जा सकने लायक इन्स्टाल एप्स की एक लिस्ट आ जाएगी।
  5. आप जिस एप के आइकॉन को बदलना चाहते हैं, उस एप को टैप करें: चुना हुआ एप आपके आईफोन पर इन्स्टाल होना चाहिए।
  6. आप स्क्रीन में सबसे नीचे मौजूद टैब्स पर टैप करके और फिर अलग-अलग एट्रिब्यूट्स को सिलेक्ट करके, ऐसा कर सकते हैं:
    • Skin - आपके एप आइकॉन के लिए बैकग्राउंड कलर देगा।
    • Frame - एप आइकॉन को स्किन के चारों तरफ एक कलर्ड फ्रेम लगा देगा।
    • Decor - आपके एप स्क्वेर के मिडिल में एक पहले से बनाया आइकॉन लगा देगा।
    • Photo - ये आपको कोई फोटो अपलोड करने ( Library टैप करें) या फिर कोई एक नई फोटो ( Camera टैप करें) अपलोड करने देता है।
    • फोटो लेने या इस्तेमाल करने का चुनने पर App Icon आपके कैमरा और फ़ोटोज़ पर एक्सेस कर सकने की माँग करेगा, इसलिए पूछे जाने पर Allow टैप कर दें।
  7. टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है। ऐसा करने पर आपके द्वारा सेव किया हुआ नया एप आइकॉन आपके एप आइकॉन होम पेज पर सेव हो जाएगा।
  8. टैप करें: ये स्क्रीन के बॉटम-राइट कॉर्नर में होता है।
  9. टैप करें: ये स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में होता है।
  10. ये एप आइकॉन की कस्टम सेटिंग्स के बारे में आपके आईफोन के सेटिंग्स एप को अवगत करा देगा।
  11. आप कई बार Install पर -- दो बार स्क्रीन के टॉप-राइट कॉर्नर में और एक बार स्क्रीन के बॉटम में टैप करके ऐसा करेंगे। इन्स्टालेशन प्रोसेस पूरी होने के बाद, आपका नया एप आइकॉन आपके आईफोन की स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा। जब आप नए आइकॉन को टैप करेंगे, तो आपके एप को ओपन करने से पहले, एक सफारी (Safari) पेज खुलेगा।
    • ये प्रोसेस आपके द्वारा आइकॉन तैयार किए हुए एप को रिप्लेस नहीं करेगी, लेकिन आप इसे छिपाने के लिए एप को किसी एक फोल्डर में टैप और ड्रैग करके ले जा सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

जेलब्रेक किए हुए आईफोन का इस्तेमाल करना (Using a Jailbroken iPhone)

आर्टिकल डाउनलोड करें

चेतावनी: इस मेथड के लिए पहले आईफोन को जेलब्रेक करने की जरूरत पड़ती है, जो आपके फोन की वारंटी को खत्म कर देगी। वैकल्पिक रूप से, आईओएस (iOS) के सारे वर्जन्स पर जेलब्रेक करना मुमकिन नहीं है।

  1. आपके पास में एक जेलब्रेक किए हुए फोन के होने की पुष्टि कर लें: अगर आपके पास में जेलब्रेक किया हुआ फोन है, तो आप आपकी किसी भी डिवाइस, सिस्टम या और किसी पर मौजूद एप के आइकॉन को बदलने के लिए सिडिया (Cydia) के टूल्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।
  2. आप सिडिया को केवल जेलब्रेक की हुई डिवाइस पर ही इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास में जेलब्रेक की हुई डिवाइस नहीं है, तो फिर इस आर्टिकल में दी हुई किसी दूसरी मेथड का इस्तेमाल करके देखें। सिडिया से इन टूल्स को डाउनलोड कर लें, जो कि सारे ही मेन रेपो (repo) में उपलब्ध होने चाहिए:
    • iFile
    • IconMaker
    • Terminal
  3. आप आपके आईफोन से जिस इमेज को अपने आइकॉन के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं, उसे कॉपी कर लें: उस इमेज को अपने आईफोन पर या तो खुद ही को ईमेल करके या फिर आईफ़ाइल (iFile) का इस्तेमाल करके कॉपी कर लें। आप आपके आईफोन के कैमरा से भी इमेज ले सकते हैं।
    • आप DeviantArt जैसी कई वेबसाइट्स से आइकॉन रिप्लेसमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं या फिर अपना खुद का भी बना सकते हैं।
    • आप आपकी पसंद की किसी भी इमेज का इस्तेमाल कर सकते हैं और IconMaker उसे सही साइज में बदल देगा।
  4. IconMaker ओपन करें और इमेज फ़ाइल को सही साइज और फॉर्मेट में बदल देगा: आपके कैमरा रोल पर मौजूद किसी इमेज को चुनने के लिए Camera बटन पर टैप करें। अगर वो इमेज आपके आईफोन पर कहीं और मौजूद है, तो फिर उसे पाने के लिए iFile का इस्तेमाल करें और फिर उसके ओपन होने के बाद, "IconMaker" सिलेक्ट कर लें।
  5. ये दो सेटिंग्स प्रोपर आइकॉन फाइल्स को जनरेट करने के लिए जरूरी होती हैं।
  6. ये पाँच आइकॉन फाइल्स बना देगा।
  7. टैप करें, पाँचों फाइल्स पर टैप करें और फिर क्लिपबोर्ड (Clipboard) को टैप करें: ये नई तैयार हुई आइकॉन फाइल्स को आपके क्लिपबोर्ड पर कॉपी कर देगी।
  8. आप जिस एप के लिए आइकॉन बदलना चाहते हैं, उस एप फोल्डर को iFile में ओपन करें: आपने इसे एप स्टोर से डाउनलोड किया है या फिर ये एक स्टॉक (Stock) या सिडिया (Cydia) एप है, इसके हिसाब से इसकी लोकेशन अलग होगी। iFile में इनमें से किसी एक लोकेशन पर नेविगेट करें और फिर आप जिस एप के लिए आइकॉन बदलना चाहते हैं, उसे चुनें:
    • Stock/Cydia - /var/stash/Applications.XXXXXX
    • App Store - /var/mobile/Applications
  9. वहाँ पर कई सारी आइकॉन फाइल्स मौजूद हो सकती हैं। या तो उन फाइल्स को रिनेम कर दें या फिर उन्हें पूरी तरह से डिलीट कर दें। एक बात का ध्यान रखें, कभी-कभी फ़ाइल नेम में "icon" की जगह पर एप का नाम भी दिया होगा:
    • icon.png
    • icon@2x.png
    • icon~ipad.png
    • icon@2x~ipad.png
    • iconClassic.png
  10. टैप करें, Clipboard बटन टैप करें और फिर Paste टैप करें: ये आपके द्वारा कॉपी की हुई नई आइकॉन फाइल्स को फोल्डर में पेस्ट कर देगी। इन्हें पहले से ही सही नाम दिया गया होगा, और इसका पूरा श्रेय IconMaker को जाता है।
  11. टर्मिनल आपको आपकी UI को रीसेट करने देगा, ताकि आपको आपके बदलावों को देखने के लिए रीबूट (reboot) करने की जरूरत न पड़े।
  12. कुछ पलों के बाद, आपका इंटरफेस रिफ्रेश हो जाएगा और आप आपके नए आइकॉन को देख पाएंगे। [१]

सलाह

  • अगर आप चाहें तो यहाँ पर इस आर्टिकल में बताए गए दो आइकॉन चेंजर के अलावा दूसरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेतावनी

  • आपके नए आइकॉन को बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए प्रोग्राम को डिलीट करने से आइकॉन्स भी डिलीट हो जाएंगे या फिर वो काम नहीं कर पाएंगे।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०९० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?