आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने बालों को पिंक कलर से डाइ करना, अपनी स्टाइल को चेंज करने का एक अच्छा तरीका होता है। ये रोज गोल्ड ओम्ब्रे (rose gold ombre) के जैसा या ऑल-ओवर हॉट पिंक के जैसा वाइब्रेण्ट भी हो सकता है। ये प्रोसेस सिम्पल होती है, लेकिन इसमें पिंक डाइ को केवल अपने बालों में लगाने से थोड़ा ज्यादा मेहनत लगती है; पहले आपको आपके बालों को संभावित रूप से ब्लीच करने की जरूरत पड़ेगी। इसके साथ ही बाद में भी देखभाल करना भी उतना ही जरूरी होता है—अगर आप अपने बालों का ठीक से ख्याल नहीं रखेंगे, तो डाइ बहुत आसानी से फेड हो जाएगी।

विधि 1
विधि 1 का 5:

सही शेड चुनना (Choosing the Right Shade)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तय करें कि आप आपके बालों को कितना लाइट या डार्क करना चाहते हैं: पिंक पेल (या हल्के) से लेकर काफी डार्क तक कई अलग-अलग शेड्स में आता है। हर एक शेड के उसके अपने फायदे होते हैं और उनसे आपको ओवरऑल एक अलग लुक भी मिलेगा। जैसे: [१]
    • अगर आप आसानी से संभलने और मेंटेन करने लायक लुक की तलाश में हैं, तो एक लाइट शेड चुनें। उदाहरण में: बेबी, कॉटन कैंडी, पेल और पेस्टल शामिल हैं।
    • अगर आप एक लंबे समय तक रहने वाले लुक को पाना चाहते हैं, तो एक ब्राइट, नियोन-शेड चुन सकते हैं। इसके उदाहरण में: अटॉमिक, कार्नेशन (carnation), कपकेक्स (cupcake), फ्लेमिंगो (flamingo), मजेंटा (magenta) और शॉकिंग (shocking) शामिल हैं।
    • अगर आपके बाल डार्क हैं और आप उन्हें काफी लाइट ब्लीच नहीं कर सकते हैं, तो एक डीप शेड के साथ में आगे बढ़ें। इसके उदाहरण में: बोर्डोक्स (bordeaux), एगप्लांट (eggplant), वॉयलेट जेम (violet gem), और वर्जिन रोज (virgin rose) शामिल हैं।
  2. एक ऐसे शेड को चुनें, जो आपकी स्किन की अंडरटोन्स पर जँचता हो: ज़्यादातर मामले में, आपको आपके बालों की टोन को अपनी स्किन की अंडरटोन के साथ में मैच करना चाहिए। जैसे, अगर आपकी स्किन में वार्म (पीली) अंडरटोन है, तो पिंक के एक ऐसे वार्म शेड को चुनें, जिसमें एक ऑरेंज या पीली टिंट रहे। अगर आपकी स्किन की अंडरटोन कूल (पिंक) है, तो वॉयलेट या ब्लू हिंट्स के साथ में पिंक के कूल शेड को चुनें। [२]
    • अगर आप एक कलर डिसाइड नहीं कर सकते हैं, तो डबल्यूके विग शॉप पर जाएँ और अलग-अलग शेड्स में विग्स ट्राई करें।
  3. अगर आपके बाल डार्क हैं, तो थोड़ा कॉम्प्रोमाइज़ करने को भी तैयार रहें और डार्क शेड चुनें: ज़्यादातर मामले में, आपको आपके बालों को ब्लीच करना होता है। हालांकि, एक बात का ध्यान रखें कि आप केवल अपने बालों को इतना ही ब्लीच कर सकते हैं। ऐसे मामले में, आपको पिंक के एक डार्क शेड के लिए शेड पर सेटल करने की जरूरत होगी। जैसे, अगर आपके बाल ब्राउन या ब्लैक हैं, तो आप पेस्टल पिंक शेड पाने के लिए उसे उन्हें भरपूर हल्का ब्लीच नहीं कर सकेंगे। [३]
    • ब्लीच इस्तेमाल करने के बाद भी डार्क बालों में, लाइट बालों के मुक़ाबले कलर को पाना ज्यादा मुश्किल होता है।
  4. आपके स्कूल-कॉलेज या ऑफिस के ड्रेस कोड के साथ में मेल खाने वाले एक शेड को चुनें: अगर आप एक स्ट्रिक्ट ड्रेस कोड वाले प्रोफेशनल माहौल में काम करते हैं, तो ऐसे में शायद पिंक का ब्राइट शेड आपके लिए सही पसंद नहीं होगा और आप शायद ड्रेस कोड के उल्लंघन के मामले में फंस सकते हैं--ठीक ऐसा ही स्कूल-कॉलेज के लिए भी लागू होता है। अगर आप किसी ऐसे माहौल में काम करते हैं, जहां आप अपने लुक में थोड़ी क्रिएटिविटी दिखा सकते हैं (जैसे, एक आर्ट स्टुडियो या आर्ट स्कूल), तो आप आपके पिंक बालों के साथ में शायद ठीक दिख सकते हैं। [4]
    • अगर आपके स्कूल या जॉब के लिए एक स्ट्रिक्ट ड्रेस कोड फॉलो करना पड़ता है, तो फिर अपने बालों के लिए रोज गोल्ड जैसे एक थोड़े ज्यादा नेचुरल शेड को चुनने के बारे में सोचें।
    • अपने प्रिंसिपल/एम्पलॉयर से पूछ लें कि आपका बालों को कलर कराना ठीक रहेगा या नहीं।
विधि 2
विधि 2 का 5:

अपने बालों को ब्लीच करना (Bleaching Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डैमेज हेयर बहुत अच्छी तरह से डाइ नहीं होंगे। साथ ही, ब्लीचिंग प्रोसेस भी आपके बालों पर कुछ हद तक नुकसान पहुंचाएगी, इसलिए आपको अपने बालों को जहां तक हो सके, ज्यादा से ज्यादा हेल्दी रखना होगा। अगर आप अपने पहले ही डैमेज हो चुके बालों पर ब्लीच करने की कोशिश करेंगे, तो आप उन्हें और भी ज्यादा डैमेज कर देंगे। [5]
    • अगर आपके बाल डैमेज हैं, लेकिन फिर भी आप अपने बालों को पिंक डाइ करना चाहते हैं, तो फिर इसकी बजाय ओम्ब्रे यूज करने का विचार करें। इस तरह से, आप अपने सारे बालों को ब्लीच नहीं कर रहे होंगे। [6]
    • अगर आपके बालों को ब्लीच करने के कुछ दिनों पहले न धोया गया हो, तो भी कोई बात नहीं। आपको शायद ऐसा लग सकता है कि गंदे बालों में ब्लीच क्यों करना, लेकिन असल में उनमें जमा ऑयल आपके बालों को प्रोटेक्ट करने में मदद करेगा।
  2. अपने सारे बालों को या फिर थोड़े बालों को ब्लीच करने के बीच में डिसाइड करें: अगर आपके बाल लाल या ब्लोंड हैं, तो आप अपने सारे बालों को ब्लीच कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपके बाल डार्क ब्राउन या काले हैं, तो ओम्ब्रे कराने पर विचार करें। इस तरह से क्योंकि जड़ें अपने ओरिजिनल कलर में रहेंगी, इसलिए आपको बार-बार अपने कलर को जब चाहें तब रीटच करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आखिर में ये ज्यादा डैमेजिंग भी नहीं होगा। [7]
    • अगर आपके बाल लेवल 8 और 10 के बीच में लाइट हैं, तो आपको उन्हें ब्लीच करने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। स्टाइलिस्ट से बात करके पता करें कि आपके बालों का कलर लेवल क्या है।
  3. अपनी त्वचा, कपड़े और वर्क सर्फ़ेस को प्रोटेक्ट करें: एक पुरानी शर्ट पहनें या फिर एक डाइंग केप या पुराने टॉवल से कवर करें। अपनी हेयरलाइन, नेप और कान के आसपास की त्वचा पर पेट्रोलियम जैली लगाएँ, और फिर न्यूज़पेपर से कॉन्टोर करें, फिर प्लास्टिक हेयर डाइंग ग्लव्स पहन लें।
  4. हाइ लेवल डेवलपर बालों को बहुत तेजी से हल्का कर देता है, लेकिन साथ में ये बहुत डैमेजिंग भी होता है। आमतौर पर, अगर आपके बाल लाइट कलर के हैं, तो एक 10 या 20 वॉल्यूम डेवलपर यूज करना काफी होगा। अगर आपके बाल डार्क कलर के हैं, तो एक 30 वॉल्यूम डेवलपर इस्तेमाल करना आपके लिए बेहतर चॉइस होगा। [8]
    • वॉल्यूम डेवलपर का हर 10 का इंक्रीमेंट आपके बालों को एक और लेवल हल्का कर सकता है।
    • 40 वॉल्यूम डेवलपर यूज करना अवॉइड करें। ये बहुत तेजी से एक्ट करते हैं और काफी डैमेजिंग होते हैं।
  5. भले इसकी कोई जरूरत नहीं होती है, लेकिन इसे ज्यादा रिकमेंड किया जाता है। पैकेजिंग पर दिए टाइम गाइडलाइन होते हैं। इसका मतलब कि आपके बाल शायद आपके स्टार्टिंग हेयर कलर और उनकी लाइटनेस के लिए रिकमेंड किए टाइम से जल्दी भी ब्लीच हो सकते हैं। हालांकि, रिकमेंड किए ब्लीचिंग टाइम से आगे कभी न जाएँ। एक छिपे हुए एरिया, जैसे कि आपकी नेप से या आपके कान के पीछे से स्ट्रेंड को चुनें। [9]
    • अगर आपके बाल काफी लाइट नहीं हैं, तो आपको दूसरे ब्लीचिंग सेशन की जरूरत पड़ेगी। अगर ये हेल्दी हैं, तो आप ऐसा उसी दिन भी कर सकते हैं। हालांकि, अगर आपके बाल डैमेज हैं, तो आपको उन्हें ब्लीच करने से पहले शायद दो हफ्ते तक इंतज़ार करना चाहिए।
  6. अपने बालों को 4 सेक्शन में डिवाइड करें। एक बार में एक सेक्शन से शुरू करके, बालों के एक आधे से एक इंच (1.3–2.5 cm) पतले स्ट्रेंड पर सिरे से शुरुआत करके और मिड-लेंथ तक पूरा करके, ब्लीच लगाएँ। जैसे ही आप अपने सारे बालों पर ब्लीच लगा लें, उसके बाद अपने बालों पर पीछे जाएँ और जड़ों पर ब्लीच लगाएँ। [10]
    • स्केल्प की हीट से ब्लीच यहाँ पर सिरों के मुक़ाबले ज्यादा तेजी से आपका काम करेगी। आपको अपने जड़ों पर सबसे आखिरी में ब्लीच लगाना चाहिए।
    • हर एक सेक्शन पर ब्लीच लगाते समय इसे अच्छी तरह से लगाने का ध्यान रखें। अपने पीछे के बालों पर ब्लीच लगाना छूटना बहुत आसान होता है, इसलिए इस जगह के बालों को ब्लीच करते समय थोड़ा ज्यादा ध्यान रखें।
    • अगर आप पेस्टल पिंक हेयर करने जा रहे हैं, तो फिर अपने बालों को लेवल 10 या प्लेटिनम पर ब्लीच करने का लक्ष्य रखें। [11]
    • पहले से डाइ किए बालों पर ब्लीच करते समय ज्यादा सावधान रहें। आपके बाल शायद एक-समान रूप से नहीं ब्लीच होंगे और डाइ शायद ब्लीच के साथ में रिएक्ट भी कर सकती है। [12]
  7. एक बार फिर से, हर किसी के बाल ब्लीच के लिए अलग-अलग तरीके से रिएक्ट करते हैं। हो सकता है कि आपके बाल पैकेज पर रिकमेंड किए टाइम से पहले ही आपकी चाही हुई लाइटनेस लेवल पर पहुँच जाएँ। जैसे ही आपके बाल आपकी चाही हुई लाइटनेस लेवल पर पहुँच जाएँ, फिर ब्लीच को शैम्पू से धोकर साफ करें। अगर टाइम पूरा हो जाए और आपके बाल अभी भी सही कलर पर नहीं पहुंचे हैं, तो ब्लीच को धोकर साफ साफ करें और अगले ट्रीटमेंट का प्लान करें।
    • ब्लीच के डैमेज के साइन, जैसे कि बहुत ज्यादा बालों को झड़ना या टूटना की तरफ ध्यान दें। अगर आपको ऐसे लक्षण नजर आते हैं, तो बालों को फिर से ब्लीच करने से पहले कुछ हफ्ते इंतज़ार कर लें।
  8. अगर जरूरत पड़े, तो अपने बालों को दूसरी बार भी ब्लीच करें: कभी-कभी, एक बार ब्लीच करने से भी आपके बाल सही लेवल पर नहीं पहुँच पाते हैं। अगर आपके बाल ब्राउन हैं और आप पेस्टल पिंक चाहिए, तो आपको दूसरी बार फिर से ब्लीच करने की जरूरत पड़ सकती है। हालांकि, एक बात का ध्यान रखें, कि बहुत डार्क कलर के बालों को एक पेल ब्लोण्ड कलर में ब्लीच करना मुमकिन नहीं होता है; आपको शायद पिंक के एक डार्क शेड के लिए इसे सेटल करने की जरूरत पड़ेगी।
    • अगर आपके बाल हेल्दी हैं, तो आप उन्हें उसी दिन फिर से ब्लीच कर सकते हैं। अगर ये डैमेज हैं, तो दोबारा ब्लीच करने से पहले एक या दो हफ्ते का इंतज़ार करें।
  9. अगर आपके बाल डार्क हैं, तो उन्हें एक प्रोफेशनल से ब्लीच कराएं: ब्लीचिंग, बालों को डाइ करने की सबसे डैमेजिंग प्रोसेस होती है। ऐसी कई चीजें हैं, जहां आप गड़बड़ कर सकते हैं, एक-बराबर ब्लीच नहीं होने से बाल डैमेज हो सकते हैं, या फिर बहुत ज्यादा कलर हो सकते हैं। भले आप ब्लोण्ड और लाइट ब्राउन बालों को किट के साथ घर में ही ब्लीच कर सकते हैं, डार्क ब्राउन और ब्लैक हेयर को बहुत ज्यादा सटीकता और देखभाल की जरूरत होती है। अगर आपके बाल डार्क हैं, तो इन्हें प्रोफेशनली डाइ कराना ज्यादा ठीक होता है।
    • आपके स्टाइलिस्ट आपके लिए जो भी कहे, उसे ध्यान से सुनें। अगर स्टाइलिस्ट कहते हैं, कि वो आपके बालों को इससे ज्यादा ब्लीच नहीं कर सकते हैं, तो फिर आप ऐसा करनी की कोशिश न करें। [13]
विधि 3
विधि 3 का 5:

अपने बालों को टोन करना (Toning Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तय करें कि आपके बालों को टोन करने की जरूरत है या नहीं: ज्यादतर बाल ब्लीच किए जाने पर पीले हो जाते हैं। अगर आप आपके बालों को पिंक के वार्म शेड में जैसे कि सैल्मन में डाइ कर रहे हैं, तो आपको उन्हें टोन करने की जरूरत नहीं होगी--बस इतना ध्यान रखें कि पिंक बाद में बॉटल से ज्यादा वार्म दिखेगा। [14] हालांकि, अगर आप पिंक का एक कूल या पेस्टल शेड चाहते हैं, तो आपको अपने बालों को जितना हो सके, उतना व्हाइट/सिल्वर टोन करने की जरूरत पड़ेगी। [15]
    • एक कूल पिंक में ब्लू या पर्पल टोन शामिल होती हैं।
    • टोन करने के बाद आपके बाल कितने व्हाइट या सिल्वर होते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप इसे कितना लाइट ब्लीच करते हैं। ऑरेंज से ये और ज्यादा सिल्वर हो जाएंगे, जबकि यलो हेयर और ज्यादा व्हाइट हो जाएंगे।
  2. टोनिंग शैम्पू एक स्पेशल टाइप का शैम्पू है, जो आपके बालों में मौजूद यलो या ऑरेंज टोन को कम करके और ज्यादा सिल्वर/न्यूट्रल कर देता है। आप चाहें तो थोड़ा ब्लू या पर्पल हेयर डाइ को व्हाइट कलर के कंडीशनर में मिक्स करके अपना खुद का टोनिंग शैम्पू भी तैयार कर सकते हैं; आपको एक पेल पर्पल/पेस्टल ब्लू कलर की जरूरत पड़ेगी। [16]
    • अगर आपके बाल पीले से हो जाते हैं, तो एक पर्पल-टिंटेड टोनिंग शैम्पू लें। अगर आपके बाल ऑरेंज से हो जाते हैं, तो इसकी जगह पर एक ब्लू-टिंटेड शैम्पू यूज करें।
    • स्टोर से खरीदे टोनिंग शैम्पू अलग-अलग स्ट्रेंथ में आया करते हैं, इसलिए इनके साथ में आपको एक्सपरिमेंट करना होगा। इसे खुद से बनाना आपको इसके प्रपोर्शन को एडजस्ट करने में और इसकी सही स्ट्रेंथ को पाने में मदद करेगा। [17]
  3. शॉवर में गीले या हल्के नम बालों पर प्रॉडक्ट लगाएँ: आप चाहें तो शैम्पू को हमेशा की तरह अपने बालों में लगा सकते हैं। अपने हाथों में इसकी बहुत जरा सी मात्रा लें और इसे आराम से अपने बालों में जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएँ। [18]
    • सुनिश्चित करें कि आपके बाल पूरी तरह से सेचुरेट हो चुके हैं। [19]
  4. बॉटल पर रिकमेंड किए टाइम के लिए शैम्पू को अपने बालों में रहने दें: ये टाइम 5 से 10 मिनट के बीच में हो सकता है। अगर आपने हेयर डाइ और कंडीशनर इस्तेमाल करके अपना खुद का टोनर बनाया है, तो उसे 2 से 5 मिनट के लिए ही लगा रहने दें। हालांकि, इसे ज्यादा समय के लिए मत लगाए रहें, नहीं तो आपके बाल ब्लू या पर्पल हो जाएंगे। [20]
  5. अगर इसके बाद भी आपके बालों में कलर का अवशेष बचा रह जाता है, तो एक कलर-सेफ शैम्पू यूज करें। बालों को पूरा सूख जाने दें या फिर हेयर ड्रायर यूज करके इसे प्रोसेस को स्पीड दें।
    • टोनर आपके बालों को पिंक जैसा कर देगा। अगर आपको इनका कलर अच्छा लग रहा है, तो आपका काम पूरा हो गया!
विधि 4
विधि 4 का 5:

अपने बालों को डाइ करना (Dyeing Your Hair)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों को शैम्पू से धोएँ। इन्हें धोएँ, फिर एक हेयरड्रायर से या हवा में इन्हें पूरा सुखाएँ। इस समय कंडीशनर न इस्तेमाल करें, क्योंकि ये डाइ के लिए आपके बालों पर चिपके रहना मुश्किल कर देगा।
    • अपने बालों को ब्लीच करने और डाइ करने के बीच में कुछ दिन तक इंतज़ार करना ठीक रहता है। दोनों ही प्रोसेस कठोर होती हैं, इसलिए अपने बालों को कुछ दिनों का आराम देना भी एक अच्छा आइडिया होगा।
  2. अपनी स्किन, कपड़े और काउंटर को दाग पड़ने से बचाकर रखें: एक पुराना टी-शर्ट पहनें और अपने कंधे पर एक डाइंग केप या पुराना टॉवल लपेटें। काउंटर को न्यूज़पेपर या प्लास्टिक बैग से ढंकें। अपने कान और हेयरलाइन के आसपास थोड़ी पेट्रोलियम जेली लगाएँ, फिर प्लास्टिक डाइंग ग्लव्स की एक पेयर पहनें।
  3. अगर इन्सट्रक्शन में ऐसा कहा गया है, तो पिंक डाइ को व्हाइट कलर के कंडीशनर के साथ मिक्स करें: अपने बालों को सेचुरेट करने के लिए एक नॉन-मेटल बाउल में भरपूर व्हाइट कलर का कंडीशनर निकालें। थोड़ी पिंक हेयर डाइ एड करें, फिर एक प्लास्टिक की चम्मच से उसे तब तक मिलाएँ, जब तक कि रंग एक जैसा नहीं हो जाता। जब तक कि आपको आपका चाहा हुआ शेड नहीं मिल जाता, तब तक डाइ/कंडीशनर एड करते रहना जारी रखें। [21]
    • आप किस तरह का कंडीशनर यूज करते हैं, उससे कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन इसे व्हाइट रहना चाहिए।
    • अगर आप अपने बालों को टोन नहीं करना चाहते हैं, तो आप पिंक के किस शेड के साथ शुरुआत कर रहे हैं, उसे लेकर केयरफुल रहें। आखिर में ये ज्यादा पीले/ऑरेंज हो जाएंगे।
    • अगर आप एक्सट्रा डाइमैन्शन पाना चाहते हैं, तो एक दूसरे बाउल में पिंक के 2 से 3 अलग-अलग शेड्स तैयार करें। जैसे, आप अटॉमिक पिंक, कपकेक पिंक और वर्जिन रोज डाइ तैयार कर सकते हैं।
  4. अपने बालों में सेक्शन में डाइ लगाएँ : अपने बालों को 4 सेक्शन में डिवाइड करें। डाइ या डाइ और कंडीशनर मिक्स को लगाने के लिए एक टिंटिंग ब्रश का यूज करके, बालों की एक 1⁄2–1 इंच या 1.3–2.5 cm पतली स्ट्रेंड लें। अगर आपने पिंक के कई शेड्स तैयार किए हैं, तो उन्हें अलग से अपने बालों में लगाएँ। आप चाहें तो बालों को कम विग जैसा और ज्यादा डाइमैन्शनल और रियलिस्टिक दिखाने की बजाय उनके लिए बेलयाज़ टेक्निक (balayage technique) भी यूज कर सकते हैं। [22]
    • अपने बालों के नेचुरल लाइट और डार्क पैटर्न को फॉलो करें। डार्क एरिया में डार्क पिंक और लाइट एरिया पर, खासतौर से अपने चेहरे के आसपास लाइट पिंक यूज करें।
    • पहले एक स्ट्रेंड टेस्ट करने के बारे में विचार करें। ये आपको किसी कलर को लगाने के पहले आपको उसे सही करने का मौका देगा। [23]
  5. पैकेज पर रिकमेंड किए टाइम के अनुसार डाइ को अपने बालों में लगा रहने दें: ज़्यादातर मामलों में, आपको 15 से 20 मिनट के लिए इंतज़ार करने की जरूरत पड़ेगी। कुछ टाइप के जेल बेस्ड डाइ, जैसे कि Manic Panic को लगभग 1 घंटे तक के लिए लगा रहने दिया जा सकता है; इससे आपको एक ज्यादा ब्राइट कलर मिलेगा। [24]
    • लाइटनिंग डाइ या ब्लीच वाली डाइ को रिकमेंड किए टाइम से ज्यादा देर के लिए न लगाए रहें।
    • अपने बालों को शॉवर कैप से कवर करें। ये डाइ को बेहतर तरीके से डेवलप होने में मदद करेगा और आपके आसपास की जगह को भी साफ रखेगा।
  6. अपने बालों को ठंडे पानी से धोएँ, फिर बाद में कंडीशनर लगाएँ: ठंडे पानी का इस्तेमाल करके बालन से डाइ को धोएँ। जैसे ही पानी साफ निकलना शुरू कर दे, फिर अपने बालों में कंडीशनर लगाएँ। 2 से 3 मिनट तक इंतज़ार करें, फिर क्यूटिकल को सील करने के लिए इन्हें ठंडे पानी से धोएँ। कम से कम 3 दिन तक जरा भी शैम्पू न इस्तेमाल करें। [25]
    • कलर को लॉक करने के लिए और बालों में चमक एड करने के लिए विनेगर यूज करें। विनेगर को धोने से पहले 2 से 3 मिनट के लिए अपने बालों में रहने दें। अगर आपके बालों में विनेगर जैसी महक आ रही है, तो इस सेंट को ढंकने के लिए लीव-इन कंडीशनर या और दूसरा प्रॉडक्ट लगाएँ।
  7. अगर आप आपके बालों को एक्सट्रा शाइन देना चाहते हैं, तो ग्लॉस यूज करें: पिंक टोन वाले एक ग्लॉस को चुनें और इसे अपने बालों से डाइ को निकालने के तुरंत बाद लगाएँ। ग्लॉस को 10 मिनट के लिए या फिर पैकेज पर रिकमेंड किए टाइम तक अपने बालों में लगा रहने दें, फिर उसे भी धोकर निकाल दें। [26]
विधि 5
विधि 5 का 5:

अपने कलर को मेंटेन करना (Maintaining Your Color)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसे प्रॉडक्ट न यूज करें, जिनमें सल्फेट्स मौजूद हों। सल्फेट्स बालों को साफ करने में अच्छे होते हैं, लेकिन ये आपके बालों से डाइ को भी निकाल सकते हैं। अगर आप अपने कलर को लंबे समय तक बनाए रखना चाहते हैं, तो फिर कलर-सेफ, सल्फेट-फ्री शैम्पू और कंडीशनर ही यूज करें। ज़्यादातर प्रॉडक्ट पर उनके लेबल पर ही लिखा होगा कि वो कलर सेफ या सल्फेट फ्री हैं या नहीं। अगर आप श्योर नहीं हैं, तो बॉटल के पीछे दी हुई इंग्रेडिएंट्स की लिस्ट को पढ़ें। जिस भी प्रॉडक्ट में "sulfate" शब्द लिखा हो, उसे न यूज करें। [27]
    • कंडीशनर के बॉटल में अपने डाइ की जरा सी मात्रा एड करें। ये हर बार आपके बालों को धोने पर उनमें थोड़ा कलर डिपॉजिट करते जाएगा और कलर को लंबे समय के लिए रखने में मदद करता है।
  2. एक हेयर मास्क से अपने बालों को हर हफ्ते में एक बार डीप-कंडीशन करें: एक ऐसे डीप कन्डीशनिंग मास्क को खरीदें, जिसे कलर्ड या केमिकली-ट्रीट किए बालों के लिए बनाया हो। मास्क को गीले बालों में लगाएँ, फिर अपने बालों को एक प्लास्टिक शॉवर में दबाएँ। पैकेज पर दिए टाइम तक इंतज़ार करें, फिर मास्क को धोकर साफ करें।
    • ज़्यादातर हेयर मास्क को 5 से 10 मिनट के लिए बालों में लगाए रखने की जरूरत होती है, लेकिन कुछ को 15 से 20 मिनट के लिए भी लगाए रखा जा सकता है। लेबल को पढ़ें, लेकिन अगर आप मास्क को लंबे समय के लिए भी छोड़ देते हैं, तो घबराएँ नहीं।
  3. अपने बालों को हफ्ते में एक या दो बार से ज्यादा न धोएँ: आप आपके बालों को जितना ज्यादा धोएँगे, वो उतनी ही तेजी से फेड हो जाएंगे--फिर चाहे आप सल्फेट-फ्री, कलर-सेफ शैम्पू और कंडीशनर भी क्यों न यूज कर रहे हों। अगर आपके बाल ऑयली या ग्रीसी हो जाते हैं, तो अपने वॉशिंग सेशन के बीच में उन पर ड्राय शैम्पू यूज करें। [28]
  4. ठीक हीट स्टाइलिंग टूल की तरह ही, गरम पानी की वजह से आपके बालों से डाइ ज्यादा तेजी से फेड हो सकती है। इसकी वजह से आपके बाल डैमेज भी दिखने लग सकते हैं। अपने बालों को शैम्पू और कंडीशन करने के बाद, अपने बालों को एक्सट्रा स्मूदनेस और चमक देने के लिए उन्हें ठंडे पानी से धोएँ। [29]
    • अगर आप ठंडे पानी को हैंडल नहीं कर सकते हैं, तो गुनगुना पानी यूज करें।
  5. जब भी हो सके, तब हीट स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल कम करें: बशर्ते बाहर का मौसम बर्फ़ीला न हो और आप ऑफिस या कॉलेज के लिए लेट न हो रहे हों, तो अपने बालों को हवा में सूखने दें। अगर आप आपके बालों को कर्ल करना चाहते हैं, तो एक ऐसी मेथड की तलाश करें, जिसके लिए हीट की जरूरत नहीं होती, जैसे कि हीट रोलर्स। जब भी हो सके, तब अपने बालों को स्ट्रेट करने से बचें। [30]
    • अगर आपको फ्लेट आयरन या कर्लिंग आयरन का इस्तेमाल करना है, तो अपने बालों के पहले पूरी तरह से सूखे होने की पुष्टि करें। एक अच्छा हीट प्रोटेक्टेंट लगाएँ और कम हीट सेटिंग का इस्तेमाल करें।
    • धूप की वजह से भी कलर फेड हो सकता है। बाहर निकलते समय हैट, स्कार्फ या हुड्स पहनें।
  6. अपने बालों को हर 3 से 4 हफ्ते में या जरूरत के अनुसार टच अप करें: ठीक रेड हेयर डाइ की तरह ही, पिंक हेयर डाइ तेजी से फेड हो जाती है। इसका मतलब कि जब आपको जड़ें निकलती नजर आएँ, तब आपको उन्हें फिर से ब्लीच करने की जरूरत पड़ेगी। अगर आप अपनी जड़ों को फिर से ब्लीच नहीं करना चाहते हैं, तो उन्हें नेचुरल रहने दें और सिरों को फिर से ओम्ब्रे इफेक्ट के लिए डाइ करें। [31]
    • आपका पिंक जितना ज्यादा ब्राइट होगा, ये फेडिंग उतनी ही ज्यादा नजर आएगी। पेस्टल पिंक बहुत आसानी से फेड हो जाएगी।
    • कुछ लोगों को उनके पिंक डाइ के फेड होने के बाद मिला पेस्टल शेड अच्छा लगता है। अगर आपको फेड हुए डाइ का शेड अच्छा लगा, तो उसे बार-बार टच न करें। [32]

सलाह

  • अगर आपकी स्किन पर डाइ लग जाती है, तो अल्कोहल-बेस्ड मेकअप रिमूवर में सोखे एक कॉटन बॉल से साफ करें।
  • अपने नेचुरल शेड में आए कलर को टेस्ट करने के लिए, एक स्ट्रेंड को टेस्ट करें या फिर केवल सिरों पर डाइ करें। इस तरह से अगर आपको आखिर में कलर पसंद नहीं आता, तो आप उन्हें काटकर अलग कर सकते हैं।
  • आपको जितनी डाइ की जरूरत महसूस हो रही है, उससे ज्यादा ही डाइ तैयार करें, खासतौर से अगर आपके बाल लंबे और/या घने हैं।
  • अगर आप श्योर नहीं हैं कि पिंक कलर आप पर कैसा दिखेगा, तो पहले एक विग लगाकर देखें या Photoshop जैसे एक इमेज एडिटिंग प्रोग्राम का यूज करके अपने बालों के कलर को चेंज करें।
  • आपके डाइ किए हेयर कलर से मैच करने वाले पिंक ब्लश या आइशेडो से अपनी जड़ों को डस्ट करें। ये परफेक्ट नहीं होगा, लेकिन ये आपके नेचुरल कलर को छिपा देगा। [33]

चेतावनी

  • गीले बालों में या फिर जड़ों से शुरू करके कभी भी ब्लीच न लगाएँ। हमेशा इसे सूखे बालों में, सिरों से शुरू करके लगाएँ।
  • ब्लीच को कभी भी पैकेज पर दिए टाइम से ज्यादा समय के लिए न लगाएँ।
  • पिंक हेयर डाइ शायद शुरुआती कुछ दिनों में निकल सकती या दाग छोड़ सकती है। इसलिए डार्क कलर के पिलोकेस पर सोने का विचार करें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ब्लीच और डेवलपर
  • पिंक हेयर डाइ
  • पर्पल टोनिंग शैम्पू (Purple toning shampoo)
  • व्हाइट कंडीशनर
  • नॉन-मेटल मिक्सिंग बाउल
  • प्लास्टिक की चम्मच
  • टिंटिंग ब्रश
  • हेयर डाइंग केप या पुराना टॉवल
  • पुरानी शर्ट
  • प्लास्टिक ग्लव्स
  • पेट्रोलियम जेली
  • कलर-सेफ, सल्फेट-फ्री शैम्पू और कंडीशनर
  1. https://www.haircrazy.com/articles/beginner-guides/how-to-dye-your-hair-pink/
  2. https://www.haircrazy.com/articles/beginner-guides/how-to-dye-your-hair-pink/
  3. https://www.haircrazy.com/articles/beginner-guides/how-to-dye-your-hair-pink/
  4. https://www.rocknrollbride.com/2014/10/how-to-dye-your-hair-unnatural-colours-and-make-it-last/
  5. https://www.youtube.com/watch?v=ymb1UDgCLd4&feature=youtu.be&t=5m56s
  6. https://www.youtube.com/watch?v=NxG0tglt6TU&feature=youtu.be&t=17m30s
  7. https://www.youtube.com/watch?v=Z-YOZyqwRgw&feature=youtu.be&t=1m5s
  8. https://www.youtube.com/watch?v=Z-YOZyqwRgw&feature=youtu.be&t=15s
  9. https://www.youtube.com/watch?v=FOgw8tl4Q1w&feature=youtu.be&t=1m5s
  10. https://www.youtube.com/watch?v=Z-YOZyqwRgw&feature=youtu.be&t=1m50s
  11. https://www.youtube.com/watch?v=Z-YOZyqwRgw&feature=youtu.be&t=2m10s
  12. https://www.youtube.com/watch?v=u6wuemZuris
  13. https://www.teenvogue.com/gallery/how-to-get-pastel-hair#4
  14. https://www.brit.co/what-to-know-before-dying-your-hair-pastel/
  15. https://www.rocknrollbride.com/2014/10/how-to-dye-your-hair-unnatural-colours-and-make-it-last/
  16. http://www.goodhousekeeping.com/beauty/hair/tips/a25379/ruining-dyed-hair/
  17. https://www.teenvogue.com/gallery/how-to-get-pastel-hair#5
  18. http://www.instyle.com/news/what-you-need-know-getting-pink-hair
  19. https://www.rocknrollbride.com/2014/10/how-to-dye-your-hair-unnatural-colours-and-make-it-last/
  20. https://www.rocknrollbride.com/2014/10/how-to-dye-your-hair-unnatural-colours-and-make-it-last/
  21. https://www.rocknrollbride.com/2014/10/how-to-dye-your-hair-unnatural-colours-and-make-it-last/
  22. https://www.rocknrollbride.com/2014/10/how-to-dye-your-hair-unnatural-colours-and-make-it-last/
  23. http://www.marieclaire.com/beauty/news/g4272/why-you-should-dye-your-hair-pink/
  24. http://www.parfaitdoll.com/2009/12/pink-please-the-pink-hair-guide.html

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८८१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?