आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

जब आपकी रिलेशनशिप कैजुअल से सीरियस की तरफ़ बढ़ने लगती है, तक अपने बॉयफ़्रेंड के पेरेंट्स से मिलना, उन पहली चीज़ों में से एक होती है, जो आप कर सकते हैं। हालांकि, कभी कभार इसका विचार बहुत परेशानी पैदा करने वाला हो सकता है, इसलिए यहाँ पर ऐसे कुछ तरीके दिये जा रहे हैं जिनसे आप इस सबको आराम से निबटा सकती हैं।

  1. धीरज रखिए, आप तब तक उनसे मिलने की ज़रूरत नहीं है जब तक आपको यकीन न हो जाये कि आपकी रिलेशनशिप में चीज़ें सीरियस हो गई हैं। आम तौर पर, साथ होने के तीन या चार सप्ताह बाद, पेरेंट्स से मिलना, रिलेशनशिप को आगे बढ़ाने का एक अच्छा तरीका होता है।
  2. जब आप उनसे मिलने जाएँ, तब कोई छोटी सी गिफ़्ट ले कर जाइए: अपने पार्टनर से पूछ लीजियेगा कि क्या उसके पेरेंट्स की कोई फेवरिट कुकीज़, फूल, चाकलेट्स हैं, या अगर आप डिनर के लिए जा रही हैं, तब वाइन की एक बोतल ले जाइए। इससे सब कुछ एक पॉज़िटिव तरीके से शुरू होगा।
  3. कोई भी किसी ऐसे को पसंद नहीं करता जो हर समय कराहता और शिकायतें करता रहे। दुख भरी कहानियों, एक्स-बॉयफ़्रेंड्स पर दिये हुये कमेंट्स, या आपमें और आपके बॉयफ़्रेंड के बीच जो आर्ग्यूमेंट हुये हों, उनकी चर्चा मत करिएगा, क्योंकि उसके पेरेंट्स यह सब सुनना नहीं चाहेंगे। जब तक आप दोनों ख़ुश दिखाई पड़ेंगे, वे भी ख़ुश रहेंगे, इसलिए बातचीत को पॉज़िटिव नोट पर ही रखिए।
  4. ढोंग से बुरा और कुछ नहीं होता है, और अगर आप बहुत ज़बरदस्त कोशिश कर रही होंगी, तब तो यह बिलकुल साफ़ दिखाई पड़ेगा। शांत रहिए और एंजॉय करने की कोशिश करिए। अगर आप रिलैक्स्ड होंगी, और न तो बहुत शर्मीली होंगी और न ही ओवर-एक्साइटेबल, तब वे आपके आस पास कम्फ़र्टेबल महसूस करेंगे, तथा बातचीत बहुत आसानी से चलती रह सकेगी। जब वे आपसे प्रश्न पूछें, जैसे कि आपके भविष्य या कैरियर के संबंध में, सच सच बता दीजिये, बस यह सुनिश्चित कर लीजिएगा कि अपने प्लान में आपको कॉन्फ़िडेंस हो।
  5. उनसे, उनके बेटे के बारे में, उनके काम से संबंध में, और उनकी हॉबीज़ के बारे में सवाल पूछिये। इससे आपको उनके बारे में जानकारी पाने में सहायता मिलेगी, और यह दिखाई पड़ेगा कि आप अपने आप में ही खोई हुई नहीं हैं। इसके अलावा, अगर आपको कुछ कॉमन मिल जाता है, तब यह बातचीत के लिए बढ़िया टॉपिक हो सकता है और इसके कारण आपको बहुत सारे बोनस पॉइंट भी मिल सकते हैं। उन लोगों को थोड़े (मगर बहुत अधिक नहीं) कॉम्प्लिमेंट देते रहना मत भूलिएगा, मगर झूठ नहीं बोलिएगा, अगर आपको लगता है कि उनका घर बहुत अच्छा है, तब उन्हें बता दीजिये।
  6. आप चाहेंगी कि पहला इम्प्रेशन बढ़िया पड़े, तब उस अवसर के अनुसार ड्रेस करिए। पहले ही पता कर लीजिये कि आप क्या करने वाली हैं, अगर किसी फ़ैन्सी मील के लिए जाना हो, तब स्मार्ट ड्रेस ठीक रहेगी, अगर केवल चाय पीने और बातचीत करने के लिए जा रही हों, तब कैजुअल मगर सम्मानपूर्ण ड्रेस करिए। अगर आप ऐसी नहीं लग रही होंगी कि बिस्तर से उठ कर चली आई हैं, या आपने बहुत अंगप्रदर्शन कराने वाली ड्रेस नहीं पहनी होगी, तब सब ठीक ही रहेगा।
  7. याद रखिए कि वे भी हमारी और आपकी तरह मनुष्य ही हैं।
  8. यह सुनिश्चित करने के लिए कि आपका समय उनके साथ अच्छा बीते, अपने बॉयफ़्रेंड से पहले ही उनके संबंध में पता कर लीजिये। उन्हें क्या पसंद है, क्या नापसंद है, वगैरह। अगर बातचीत कभी डल या अनकम्फ़र्टेबल हो जाये तब ऐसे मौक़ों के लिए कोशिश करके अपने मन में 3 सबजेक्ट लाइन्स बना लीजिये। अगर आपको यह अधिक कुछ नहीं पता है कि वे किन चीज़ों में इंटरेस्टेड हैं, तब हमारी सलाह है कि आप किसी लाइब्रेरी से या ऑनलाइन रिसर्च करके उस सबजेक्ट में और अधिक जानकारी पा लीजिये ताकि आप अच्छी तरह उस विषय पर बातचीत कर सकें, और आपको बिना यह जाने कि किस बारे में बात करनी है, केवल मुस्कुरा कर गर्दन न हिलाते रहना पड़े। इसके अलावा, कोशिश करिए कि उन तीन सबजेक्ट लाइन्स, जिनको हम 'लाइफ़ लाइन्स' कहते हैं, का इस्तेमाल तब तक न करना पड़े, जब तक कि सचमुच उनकी ज़रूरत न पड़े। ऐसा मत महसूस करिए कि आपको उनसे हर विषय में बातें करनी ही हैं, क्योंकि याद रखिए, अगर वे लोग चाहेंगे कि आप डिनर के लिए फिर से आयें, तब आपको वे नई चीज़ें सीखनी पड़ेंगी जो उनको पसंद हैं, और यह सारा प्रोसेस फिर से दोहराना पड़ेगा। इसलिए, जब तक, आपको ऐसा न लगे कि बातचीत भंवर में फंस कर डूबती जा रही है, तब तक अपनी सभी 'लाइफ़ लाइन्स' का इस्तेमाल मत करिए।

सलाह

  • जब वे अपने लड़के से बात कर रहे हों, तब उनको बातें करने दीजिये और बीच में टांग मत अड़ाइए। हालांकि ऐसा लगना कि अब आप उसके जीवन का हिस्सा हैं, अच्छा तो लगेगा, मगर उसके पेरेंट्स यह नहीं चाहेंगे कि ऐसा लगे कि आप उसे उनसे चुरा ले जा रही हैं।
  • नर्वस मत होइए। शांत रहिए तथा धैर्य बनाए रखिए।
  • बहुत ज़ोरदार कोशिश मत करिए।
  • अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखिए।
  • सदैव सम्मान प्रदर्शित करिए।
  • कोशिश करिए कि आप एंजॉय करें!

चेतावनी

  • इतना डरने की ज़रूरत नहीं है। पेरेंट्स भी शायद उतने ही नर्वस होंगे, जितनी आप हैं।
  • एक बात होती है बहुत अधिक कोशिश करना। बस आप स्वयं ही बनी रहिए, अगर आपको बॉयफ़्रेंड मिला है तब आपकी पर्सनैलिटी उतनी बुरी नहीं हो सकती है।
  • कोई और बनने का ढोंग करने की जगह खुद ही बनी रहिए। चाहे वे आपको उतना पसंद नहीं भी करेंगे, इसका मतलब यह नहीं है कि आपको इस रिलेशनशिप से आशा ही छोड़ देनी चाहिए। कोशिश करिए कि बात बन जाये, और अधिक संभावना यही है कि वे लोग भी कोशिश करेंगे कि बाट बन ही जाये।
  • अगर आप कर सकें, तब कोशिश करिए कि आप अपने बॉयफ़्रेंड के पेरेंट्स के साथ क्वालिटी टाइम व्यतीत करें। इससे आपके बॉयफ़्रेंड को ख़ुशी होगी और आपके भविष्य के लिए संभावनाओं के नए द्वार भी खुल जाएँगे।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • बॉयफ़्रेंड के पेरेंट्स के संबंध में बैकग्राउंड जानकारी।
  • उन्हें देने के लिए कोई छोटी सी चीज़।
  • अच्छा मूड।
  • अच्छे कपड़े।

संबंधित लेखों

एक महिला को सेक्स के लिए मनाएं
फ़ोन पर रोमांटिक (Romantic) बनें
फ़ोन सेक्स करें
अपनी गर्लफ्रेंड को उत्तेजित करें
फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स चैट करें (Sex Chat with Your Girlfriend on Phone)
अपनी बातों से किसी लड़की को इम्प्रेस करें (Impress a Girl with Words)
अपने फीमेल पार्टनर को संतुष्ट करें (Satisfy a Woman)
लड़की प्यार में हो तो करती है ये इमोजी यूज़
किसी को भुलाएं जिसे आप बहुत प्यार करते थे
किसी लड़के को अपनी ओर आकर्षित करें
अपने पति को सेक्सुअली और इमोशनली खुश रखें
पता करें कि वह आपसे सच्चा प्यार करता है
किसी लड़की को इम्प्रेस करें
अपने पार्टनर का मूड बनाएँ (Kaise Partner ka Mood Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७६५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?