PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप एक पत्रकार हों जो लोगों के साथ हुई अपनी फ़ोन कॉल की रिकॉर्डिंग रखना चाहते हों, या आप एक व्यवसायी हों जो एक फ़ोन कॉल को फिर से सुनने के लिए रिकॉर्ड करना चाहते हों, या फिर आप बस एक बेहतर संचारक बनने की कोशिश कर रहे हों, अपनी फ़ोन कॉल को रिकॉर्ड करना बहुत फायदेमंद हो सकता है । इस लेख से आप सीखेंगे कि अपने आईफ़ोन पर बातचीत को रिकार्ड कैसे करना है ।

विधि 1
विधि 1 का 5:

गूगल वॉइस (Google Voice) के प्रयोग से

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपके पास एक गूगल अकाउंट नहीं है, तो अपने कंप्यूटर पर www.google.com पर जाएं और एक गूगल अकाउंट बनाएं । "Sign in" पर क्लिक करें और फिर "Create a new Google account" पर क्लिक करें ।
  2. आपके फ़ोन के उपयोग से, ऐप स्टोर (App Store) में गूगल वॉएस (Google Voice) ऐप की खोज करें । इसे इंस्टॉल करें ।
  3. 3
    गूगल वॉएस के लिए साइन अप करें: एक अकाउंट बनाने के लिए www.google.com/voice पर जाएं । अपनी गूगल अकाउंट की जानकारी के साथ लॉग इन करें, फिर बाईं ओर "Get a Voice Number" पर क्लिक करें । [१]
    • अपना गूगल फ़ोन नंबर निर्धारित करने के लिए स्क्रीन पर संकेतों का पालन करें । आप अपने मौजूदा फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करने के लिए अनुरोध कर सकते हैं, या फिर आप केवल गूगल वॉएस के लिए एक नया नंबर प्राप्त कर सकते हैं । अपने मौजूदा फ़ोन नंबर को पोर्ट करने के लिए आपको सिर्फ़ एक बार 20 अमरीकी डॉलर का भुगतान करना होगा, और इससे आपके नेटवर्क ऑपरेटर के साथ आपकी मौजूदा सेवा समाप्त हो जाएगी । ऐसा करने से पहले अपने विकल्पों का एक बार ध्यान से अन्वेषण करना एक अच्छा विचार है । [२]
    • गूगल से एक नंबर प्राप्त करना निःशुल्क है । बस एक क्षेत्र कोड, शहर का कोड, या फिर ज़िप कोड दर्ज करें, और फिर आप एक सूची में से नंबर का चयन कर सकेंगे । आप एक शब्द, वाक्यांश, या संख्याओं की एक श्रेणी भी जोड़ सकते हैं, जिनका प्रयोग गूगल, उनसे मिलता जुलता एक फ़ोन नंबर खोजने के लिए करेगा । उदाहरण के लिए, यदि आप मिल्वॉकी (Milwaukee) में रहते हैं, और आप एक फूलवाले हैं, तो आप "Milwaukee - 4LILIES" टाइप कर सकते हैं और फिर शायद आपको वह नंबर मिल सकता है ।
    • याद रखें कि गूगल वॉएस केवल अमेरिका में ही उपलब्ध है ।
  4. 4
    कॉल रिकॉर्ड करने के लिए अपने गूगल वॉएस अकाउंट को सेट करें: यदि आपने एक गूगल नंबर लेने का चुनाव किया है, या अपने मौजूदा नंबर को गूगल वॉएस पर पोर्ट करने का चुनाव किया है, तो आप अपनी आने वाली कॉल्स को रिकॉर्ड करने के लिए अपना फ़ोन सेट कर सकते हैं । [३]
    • अपने कंप्यूटर पर, गूगल वॉएस में लॉग इन करें । www.google.com/voice पर जाएं । गियर (gear) आइकन पर क्लिक करें, और "Settings" चुनें ।
    • फिर, "Calls" टैब पर क्लिक करें कॉल रिकॉर्डिंग सक्षम करने के लिए कॉल ऑप्शन्स (Call Options) के दाईं तरफ़ वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करें ।
    • "Save Changes" पर क्लिक करें ।
    • आप कॉल के दौरान किसी भी समय 4 दबाकर रिकॉर्डिंग सक्षम कर सकते हैं । रिकॉर्डिंग रोकने के लिए, फिर से 4 दबाएं ।
    • याद रखें, गूगल के अनुसार, गूगल वॉएस इस समय निर्गामी (outgoing) कॉल्स रिकॉर्ड नहीं करता है । [४] इसके अतिरिक्त, गूगल वॉएस, लाइन पर मौजूद सभी पक्षों को सूचित कर देगा कि कॉल रिकार्ड की जा रही है ।
विधि 2
विधि 2 का 5:

तीसरे पक्ष की कॉल ऐप्स के प्रयोग से

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऊपर उल्लिखित गूगल वॉएस काम करेगा, और साथ ही स्काइप (Skype) भी काम करेगा । यदि आपने पहले कभी यह ऐप इस्तेमाल नहीं की है और आपका एक अकाउंट (स्काइप या गूगल वॉएस का अकाउंट) नहीं है, तो आमतौर पर, पहली बार अपने अकाउंट को एक कंप्यूटर पर इंस्टॉल करना सबसे आसान है ।
    • आप skype.com पर स्काइप डाउनलोड कर सकते हैं ।
    • गूगल वॉएस के लिए, ऊपर के खंड में दिए चरणों का पालन करें ।
    • स्काइप के लिए, पहली बार प्रोग्राम को शुरू करें । शुरुआत की स्क्रीन उन लोगों को साइन इन करने के लिए कहेगी जिनका पहले से ही स्काइप पर अकाउंट है, लेकिन जिनका पास अकाउंट नहीं है, वो "Create an account" पर क्लिक कर सकते हैं । फिर अपने अकाउंट के लिए एक यूज़रनेम और पासवर्ड का चयन करें ।
  2. एक ध्वनि/आवाज़ रिकॉर्ड करने वाली ऐप डाउनलोड करें: आईफ़ोन पर ध्वनि रिकॉर्ड करने वाली कई ऐप्स उपलब्ध हैं, जिनमें से कई ऐप्स को मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है । हालांकि, सभी ऐप्स दोनों आपकी खुद की आवाज और फ़ोन लाइन के दूसरे ओर वाले व्यक्ति की आवाज को रिकॉर्ड नहीं करेंगी । और कई ऐप्स में रिकॉर्ड करने के प्रति एक समय की सीमा होती है । ऐप्स का इस्तेमाल करने से पहले, एक बार उन्हें डाउनलोड करके उनका परीक्षण कर लें ।
  3. कुछ ऐप्स को रिकॉर्डिंग करते वक्त स्क्रीन पर खुले रहने की ज़रूरत होती है, जबकि बाकी बिना खुले हुए भी काम कर सकती हैं ।
    • अधिकांश रिकॉर्डिंग ऐप्स सामान्य कॉल के दौरान काम नहीं करेंगी, इसलिए आपको तीसरे पक्ष की ऐप का प्रयोग करना होगा । लगभग सभी ऐप्स स्काइप जैसे प्रोग्रामों के साथ काम कर सकती हैं ।
  4. फ़ोन नंबर डालें, कॉल करें, और रिकॉर्डिंग सक्षम करें ।
    • जब आप रिकॉर्डिंग खत्म कर लें, तो आप उस कॉल की फ़ाइल को अपने कंप्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं, जहां पर आप उसे संपादित, या फिर किसी को ईमेल के द्वारा भेज सकते हैं, या फिर आप अपने आईफ़ोन पर स्थान मुक्त करने के लिए भी ऐसा कर सकते हैं ।
विधि 3
विधि 3 का 5:

एक आईफ़ोन ऐप के प्रयोग से

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्योंकि फ़ोन कॉल रिकॉर्ड करने में कानूनी मुश्किलें हो सकती हैं, फ़ोन कॉल के शुरु होते ही एप्पल किसी भी चल रही रिकॉर्डिंग ऐप को बंद कर देगा । हालांकि, कुछ ऐसी ऐप्स भी हैं जो एक कॉल को अपने कॉल सेंटर की ओर संचालित करती हैं, जिससे वे आपकी कॉल को रिकॉर्ड करते हैं, और अपने सर्वर पर स्टोर करते हैं । [५]
    • सुनिश्चित करें कि आपके फ़ोन प्लैन में 3 तरफ़ कॉल (3-way calling) की जा सकती है, क्योंकि ऐसा होने पर ही रिकार्डिंग ऐप्स काम कर सकती हैं ।
  2. अन्वेषण करें और ऐसी ऐप खोजें जो आपकी आवश्यकताओं को पूरा करती है: आईट्यून्स में, "phone call recording" की खोज करें । आपको कई ऐप्स मिलेंगी, जिनमें से कुछ मुफ़्त और कुछ बिकाऊ ($9.99 तक) हैं ।
    • आम तौर पर, ये ऐप्स मुफ्त या फिर सस्ती होती हैं, लेकिन इनमें से कुछ ऐप्स में आपको हर एक कॉल के प्रत्येक मिनट के लिए एक शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि कुछ ऐप्स में आपको एक मासिक शुल्क देना होगा और आप असीमित कॉल्स रिकार्ड कर पाएंगे ।
    • यह भी जांच करें कि आप प्रत्येक कॉल को कितने समय तक रिकार्ड कर सकते हैं । कई सेवाएं कॉल रिकार्ड करने के समय को सीमित रखती हैं और उस समय के समाप्त हो जाने पर उनमें स्वचालित रूप से रिकॉर्डिंग बंद हो जाती है (पर कॉल बंद नहीं होगी) ।
    • कुछ ऐप्स कॉल्स को एक तीसरे पक्ष के सर्वर पर रिकॉर्ड करती हैं जबकि कुछ कॉल्स को एक क्लाउड में रिकॉर्ड करती हैं ।
    • अवगत रहें कि कुछ ऐप्स रिकॉर्डिंग के शुरु होते ही एक ध्वनि बजाकर लाइन के दूसरी ओर वाले व्यक्ति को सूचित कर देंगी, जिससे उन्हें पता चल जाएगा कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है । कुछ ऐप्स समय-समय पर एक ध्वनि बजाकर याद दिलाएगी कि कॉल रिकॉर्ड हो रही है ।
  3. हालांकि ऐप्स एक दूसरे से कुछ मामलों में अलग होंगी, पर आम तौर पर वे एक जैसे ही काम करती हैं । आप उनके सर्वर से जुड़ जाएंगे, और फिर कॉल को उस लाइन के साथ विलय कर दिया जाएगा जिसपर आपने कॉल किया है ।
    • कॉल के विलय हो जाने के बाद, रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी । कॉल के समाप्त होने पर, या आपका रिकॉर्डिंग समय समाप्त होने पर, रिकॉर्डिंग स्वतः समाप्त हो जाएगी ।
  4. रिकॉर्डिंग को या तो क्लाउड पर या फिर आपके प्रदाता के सर्वर पर स्टोर किया जाता है, और फिर उसे एक सूची में प्रदर्शित किया जाएगा ।
    • कुछ सेवाएं ऑनलाइन स्टोरेज, प्रबंधन, और पुनः प्राप्ति भी प्रदान करती हैं ।
    • आप अपनी इच्छा के अनुसार, अपनी कॉल्स को संपादित भी कर सकते हैं, और उनसे कुछ हिस्से हटा सकते हैं । फिर, आप उस रिकॉर्डिंग को ईमेल के ज़रिए भेज सकते हैं या फिर बाकी कंप्यूटर की फ़ाइलों के समान उसका प्रबंधन कर सकते हैं ।
विधि 4
विधि 4 का 5:

हार्डवेयर के प्रयोग से

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर को एक टैबलेट या कंप्यूटर पर डाउनलोड करें: यदि आपके पास इस्तेमाल करने के लिए अन्य हार्डवेयर उपलब्ध है, जैसे कि एक आईपैड या माइक्रोफ़ोन के साथ एक कंप्यूटर, तो कॉल रिकॉर्ड करने के लिए इनका इस्तेमाल किया जा सकता है । दोनों विंडोज़ और मैक कंप्यूटरों के लिए कई ऐप्लिकेशन्स उपलब्ध हैं ।
    • मैक के लिए, क्विकटाइम प्लेयर (QuickTime Player) सरल ऑडियो रिकॉर्डिंग और प्लेबैक प्रदान करता है ।
    • इसी तरह, एक पीसी (PC) पर, साउंड रिकॉर्डर (Sound Recorder), वही कार्यक्षमता प्रदान करता है ।
    • ऑडैसिटी (Audacity) लिनक्स सहित सभी प्लेटफार्मों के लिए एक नि:शुल्क प्रोग्राम है ।
  2. यदि आप एक शांत कमरे में हैं, तो यह और अच्छे तरीके से काम करेगा । अपनी कॉल को स्पीकर पर रखें । यदि कमरे में शोर हो, तो वो शोर भी रिकार्ड हो जाएगा ।
  3. यदि आप एक लैपटॉप या टैबलेट का उपयोग कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि माइक्रोफ़ोन आपके फ़ोन के पास है । यदि आप एक बाहरी माइक्रोफ़ोन का उपयोग कर रहे हैं, तो उसे ऐसी मुद्रा में रखें कि वह आपके आईफ़ोन के निचले दाहिने किनारे पर स्थित हो, उस किनारे पर फ़ोन का स्पीकर होता है ।
  4. यह सुनिश्चित करने के लिए कि ऐप सही ढंग से काम कर रही है, कुछ रिकॉर्ड करें ।
    • जब आप रिकॉर्डिंग करेंगे, तो आपको रिकॉर्डिंग मीटर पर कुछ गतिविधि दिखनी चाहिए । यदि उसमें कुछ भी गतिविधि न हो, तो उचित तरीके से अपने रिकॉर्डिंग सॉफ्टवेयर के इनपुट को समायोजित करें ।
  5. सुनिश्चित करें कि स्पीकर काम कर रहा है, ऐप्लिकेशन पर रिकॉर्ड चालू करें, और कॉल करें । दूसरी ओर से फ़ोन पर व्यक्ति के जवाब देने पर, सुनिश्चित करें कि आप उन्हें रिकॉर्डिंग के बारे में सूचित कर दें ।
  6. जब आप फ़ोन पर बात खत्म कर लें, तो कॉल रद्ध कर लें । यदि आपको कॉल के बारे में कुछ कहना हो, तो वह रिकॉर्ड करें और फिर रिकॉर्डर को बंद करें ।
विधि 5
विधि 5 का 5:

मैक (Mac) के प्रयोग से

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने मैक पर आईफ़ोन कॉल्स को ऑन करें । [६]
    • फ़ेसटाइम (FaceTime) खोलें, और फिर प्रेफ़रेन्सेस (Preferences) डालें ।
    • iPhone Cellular Calls चुनें और इसे "On" पर सेट करें ।
  2. अपने आईफ़ोन और मैक को एक ही वाईफाई नेटवर्क पर रखें ।
  3. जैसा कि पहले कहा गया था, मैक पर डाउनलोड करने के लिए कई रिकॉर्डिंग प्रोग्राम उपलब्ध हैं ।
  4. अपने मैक पर फ़ेसटाइम का उपयोग करके फ़ोन कॉल शुरु करें: जिस व्यक्ति से आप बात कर रहे हैं, उसे कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में सूचित कर दें, और यदि वह उसके प्रति सहमत हो, तो रिकॉर्डिंग शुरू करें ।

सलाह

  • कॉल के दौरान एक हेडफ़ोन का प्रयोग न करें, नहीं तो केवल आपकी आवाज़ ही रिकॉर्ड होगी ।

चेतावनी

  • फ़ोन पर बातचीत रिकॉर्ड करना, कुछ न्यायालयों में "वायरटैपिंग" (wiretapping) माना जाता है, और या तो कानून इसकी अनुमति नहीं देता है, या फिर आपको उस व्यक्ति को रिकॉर्डिंग के बारे में सूचित करना होगा, जिससे आप फ़ोन पर बात कर रहे हैं । ये नियम हर राज्य, या देश के लिए अलग होते हैं, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप अपने स्थान के नियमों की और उस स्थान के नियमों की जांच कर लें जहां पर आप कॉल करना चाहते हैं ।

संबंधित लेखों

उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
दिलों से घिरे चेहरे वाली इमोजी का क्या मतलब है (What Does the Emoji with Hearts Around It Mean)
यूटयूब विडियो बनाएं (YouTube Video Kaise Banaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,०२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?