आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आपको सिखाता है कि कैसे ब्लॉक किए गए नंबरों या जो नंबर आपके आईफोन के कॉन्टैक्ट्स में नहीं हैं उनसे कॉल करने वालों रोका जाए।

विधि 1
विधि 1 का 3:

डू नॉट डिस्टर्ब (Do Not Disturb) को उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह गियर वाली ग्रे ऐप है जो आपके आईफोन की होम स्क्रीन पर है।
  2. पर टैप करें: यह मेनू के टॉप सेक्शन के पास, एक बैंगनी आइकन के अन्दर चन्द्रमा वाले आइकॉन के बगल में है।
  3. पर टैप करें: यह स्क्रीन के बीच में नीचे है।
  4. पर टैप करें: यह मेनू के "Groups" सेक्शन में है। अब, जबकि "Do Not Disturb" चालू है, केवल आपके कॉंटैक्ट कॉल कर पाएंगे।
    • अपनी होम स्क्रीन या लॉक स्क्रीन को ऊपर स्वाइप करें और कंट्रोल सेंटर के टॉप में Do Not Disturb को ओन या ऑफ करने के लिए गोल, आधे चंद्रमा (crescent moon) आइकन को टैप करें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

"Unknown" लेबल किए गए कॉल को ब्लॉक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपके आईफोन की होम स्क्रीन के निचले बाएं कोने में एक हरी ऐप है। इसमें एक टेलीफोन आइकन है।
  2. पर टैप करें: यह स्क्रीन की नीचे सेंटर में है और इसमें एक व्यक्ति का छायाचित्र (silhouette) है।
  3. पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी दायें कोने में है।
  4. पहले नाम और आखिरी नाम के फील्ड में "Unknown" टाइप करें।
  5. पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी दायें कोने में है।
  6. पर टैप करें: यह स्क्रीन के बॉटम में है।
  7. पर टैप करें: अब, ज्यादातर "Unknown" के रूप में लेबल कॉल आपके आईफोन से ब्लॉक हो जाएँगी।
    • एक अजनान नंबर से कॉल करने वाले दोस्त आपको कॉल नहीं कर पाएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 3:

आपके द्वारा अनजान नंबरों को ब्लॉक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपके आईफोन की होम स्क्रीन के निचले बायें कोने में एक हरी ऐप है। इसमें एक टेलीफोन आइकन है
  2. पर टैप करें: यह स्क्रीन के बाये कोने में एक क्लॉक आइकन है।
  3. यह स्क्रीन की दायीं तरफ नीला आइकन है।
  4. यह मेनू के बॉटम में है।
  5. पर टैप करें: अब, इस नंबर से आपके आईफोन पर कॉल नहीं आयेगी।

चेतावनी

  • यदि एक दोस्त या परिवार का सदस्य आपको एक ब्लॉक किए गए नंबर या एक नंबर जो आपके कॉंटैक्ट में नहीं है उससे कॉल कर रहा है, तो वह आपके आईफोन पर कॉल नहीं कर पाएगा।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,७३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?