आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आपको सिखाता है कि कैसे Photos एप पर, Collections and Memories से, अपने आईफोन की फोटो को छुपाएँ। यह आपको यह भी सिखाएगा कि कैसे Photo Vault को, जो आप द्वारा चुनी हुई फोटो को एक एक पासकोड से छुपाता है, डाउनलोड और सेट अप करें।

भाग 1
भाग 1 का 2:

Collections and Memories से फोटो को छुपाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह सफ़ेद बॅकग्राउंड पर, एक बहुरंगी पिनव्हील वाला, आइकॉन है।
  2. पर टैप करें : यह स्क्रीन के निचले-दाहिने कोने में है।
    • अगर Photos एप किसी फोटो पर खुले, तो स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में, बैक बटन को, दो बार टैप करें।
  3. इस एल्बम में वह फोटो होनी चाहिए जिन्हें आप छुपाना चाहते हैं।
  4. पर टैप करें : यह स्क्रीन के ऊपरी दाहिने कोने में है।
  5. हर उस फोटो पर टैप करें जिसे आप प्राइवेट बनाना चाहते हैं: आपको अपनी चुनी हुई फोटो के निचले दाहिने कोने में, नीले बैकग्राउंड में एक सफ़ेद सही का निशान दिखाई पड़ना चाहिए।
  6. यह स्क्रीन के निचले बाएँ कोने में, एक बॉक्स है, जिसमे ऊपर-की-तरफ निकलने वाला तीर का निशान है।
  7. पर टैप करें : आपको ओपशंस की आखिरी लाइन में, दाहिनी तरफ, Hide दिखाई पड़ेगा।
  8. "X" आप द्वारा चुनी हुई फोटो का नंबर होगा। इस बटन को टैप करने से, यह "Moments", "Years", और "Collections" सेट्स से, आपकी चुनी हुई फोटो को, छुपा देगा। [१]
    • Albums पेज के Hidden एल्बम पर टैप करके, आप कोई भी उस फोटो को देख सकते हैं, जिसे आपने "hidden" केटोगराइज (categorize) किया है।
भाग 2
भाग 2 का 2:

Photo Vault का उपयोग

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसकी इमेज एक चाभी से फोंल्डर को लॉक करने की है।
  2. पर टैप करें:
  3. पर टैप करें : ऐसा करने से एक कीपैड आयेगा।
  4. यह प्रोसैस इसलिए है कि आप पासकोड सही टाइप करें।
    • प्रॉम्प्ट किए जाने पर, आप यहाँ एक रिकवरी ईमेल एड्रेस को भी जोड़ सकते हैं।
  5. पर टैप करें :
  6. पर टैप करें :
  7. पर टैप करें : यह यहाँ पर, iTunes Album के नीचे है।
  8. पर टैप करें : यह स्क्रीन के निचले-दाहिने कोने में है।
  9. पर टैप करें : यह ऑप्शन स्क्रीन के बीच में है।
  10. पर टैप करें : ऐसा करने से, Photo Vault को कैमरा रोल की एक्सैस मिलती है।.
  11. अगर आपको नहीं पता है की कौन सा एल्बम चुनना है, तो आप स्क्रीन के ऊपर से, All Photos को सिलैक्ट कर सकते हैं।
  12. ऐसा करने से, फोटो की थंबनेल (thumbnail) में एक सफ़ेद, सही का निशान, दिखेगा।
  13. पर टैप करें : यह ऑप्शन, स्क्रीन के ऊपर दाहिने कोने में है। Done पर टैप करने के बाद, आपकी चुनी हुई फोटो, Photo Vault में इम्पोर्ट होना शुरू हो जाएंगी।
  14. या Cancel पर टैप करें : Delete को टैप करने से, आपकी चुनी हुई फोटो, कैमरा रोल से डिलीट हो जाएंगी, जबकि Cancel उन्हें, Photo Vault के अतिरिक्त, यहाँ भी रखेगी।
  15. अगली बार जब आप उसे खोलेंगे, तब उसके अंदर की फोटो को एक्सैस करने के लिए, आपको पासकोड को टाइप करना पड़ेगा।
    • Photo Vault अपने को स्वयं पासवर्ड-लॉक कर लेगा, अगर आप होम बटन को डबल-टैप करें।

टिप्स

  • आप अब भी "hidden" फोटो को, मेसेजेस तथा अन्य एप के द्वारा, शेयर कर सकेंगे।

चेतावनी

  • Photo Vault को डिलीट करने से उसके अंदर स्टोर की हुई फोटो भी डिलीट हो जाएंगी।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?