आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है आईफोन पर रिमाइंडर कैसे क्रिएट करना है। आप अपने लिए डिटेल्ड रिमाइंडर क्रिएट करने के लिए अपने आईफोन के इन-बिल्ट रिमाइंडर ऐप का उपयोग कर सकते हैं, या अगर आप बेसिक रिमाइंडर चाहते हैं तो आप अपने आईफोन के क्लॉक ऐप से अलार्म सेट कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

रिमाइंडर ऐप का उपयोग करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. रिमाइंडर ऐप आइकन पर टैप करें, जो रंगबिरंगे सर्किल के साथ सफेद लाइन वाले पेज जैसा दिखता है।
  2. अगर आवश्यक हो तो खुली हुई रिमाइंडर लिस्ट को मिनीमाइज करें: अगर रिमाइंडर लिस्ट में खुलते है, तो लिस्ट को मिनीमाइज और आपकी दूसरी लिस्ट दिखने के लिए स्क्रीन के टॉप पर लिस्ट के टाइटल (जैसे, "Reminders" या "Scheduled") पर टैप करें।
    • अगर आपको स्क्रीन के टॉप पर सर्च बार और एक आइकन दिखता है, तो आप पहले से सभी रिमाइंडर की लिस्ट देख रहे हैं और आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  3. पर टैप करें: वह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में है।
  4. पर टैप करें: यह मेनू में है। इससे एक नया रिमाइंडर फॉर्म खुल जाता है।
  5. स्क्रीन के टॉप पर टेक्स्ट बॉक्स में अपने रिमाइंडर का टाइटल टाइप करें।
  6. Alarm पर टैप करें, फिर अपने रिमाइंडर के लिए डेट और टाइम सेलेक्ट करने के लिए डायल का उपयोग करें। आप फिर सेटिंग सेव करने के लिए Alarm को दोवारा टैप कर सकते हैं।
    • आप इस समय पर अपने अलार्म को Repeat पर टैप करके और फिर एक ऑप्शन (जैसे, Every Day ) सेलेक्ट करके दोहरा सकते हैं।
  7. "Priority" हैडिंग के आगे किसी एक ऑप्शन पर टैप करें।
    • लो-प्रायोरिटी रिमाइंडर के लिए None , मॉडरेट रिमाइंडर के लिए ! , इम्पोर्टेन्ट रिमाइंडर के लिए !! , और अर्जेंट रिमाइंडर के लिए !!! आपके ऑप्शन हैं।
  8. अगर आप रिमाइंडर लिस्ट को बदलना चाहते हैं जिसमें आपका रिमाइंडर दिखाई देता है, तो List पर टैप करें, फिर उस लिस्ट का नाम टैप करें जिसे आप उपयोग करना चाहते हैं।
  9. पेज के बॉटम पर "Note" टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करें, फिर ब्रीफ में नोट या वाक्य टाइप करें। यह नोट रिमाइंडर के बंद होने पर उसके नोटिफिकेशन में दिखाई देगा।
  10. पर टैप करें: वह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में है। आपका रिमाइंडर क्रिएट हो जाएगा; जब आप रिमाइंडर की डेट और टाइम पर पहुंचते हैं, तो आपका आईफोन रिमाइंडर ऐप की डिफ़ॉल्ट साउंड में रिंग करेगा और रिमाइंडर का टाइटल और नोट लॉक स्क्रीन पर दिखाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 2:

क्लॉक ऐप का उपयोग करके

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्लॉक ऐप आइकन पर टैप करें, जो काले बैकग्राउंड पर सफेद घड़ी जैसा दिखता है।
  2. टैब पर टैप करें: यह ऑप्शन नीचे स्क्रीन पर बाईं तरफ है।
  3. पर टैप करें: वह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में है। इससे अलार्म का नया फॉर्म खुल जाता है।
  4. स्क्रीन के बीच में डायल का उपयोग करते हुए, घंटे, मिनट, और दिन के समय (जैसे, AM या PM ) को सेलेक्ट करें, जिस पर आपका रिमाइंडर बंद हो जाए।
    • अगर आपके आईफोन में 24-घंटे का समय उपयोग होता है, तो आपको AM या PM ऑप्शन सेट नहीं करना होगा।
  5. अगर आवश्यक हो तो अपने अलार्म को रिपीट होने के लिए सेट करें: अगर आप विशिष्ट दिनों (या प्रतिदिन) पर कुछ रिमाइंड करना चाहते हैं, तो ये करें:
    • टाइम डायल के नीचे Repeat पर टैप करें।
    • हर उस दिन पर टैप करें जिस पर आप अपने रिमाइंडर को बजाना चाहते हैं।
    • स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में Back पर टैप करें।
  6. Label पर टैप करें, डिफ़ॉल्ट "Alarm" लेबल को डिलीट कर दें और टाइटल में टाइप करें जो आप अलार्म के लिए यूज करना चाहते हैं, टाइटल सेव करने के लिए Done पर टैप करें।
    • जो टाइटल आप यहाँ सेट करते हैं वह अलार्म के बंद होने पर आपकी लॉक स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  7. अगर आप आपके अलार्म का साउंड बदलना चाहते हैं, तो Sound पर टैप करें, अवेलेबल साउंड की लिस्ट में से एक को सेलेक्ट करें, और उसे सेव करने के लिए Back पर टैप करें।
    • आप अवेलेबल साउंड की लिस्ट पर Pick a song पर भी टैप कर सकते हैं और फिर अपनी म्यूजिक लाइब्रेरी में से एक गाना सेलेक्ट करें।
  8. पर टैप करें: वह स्क्रीन के ऊपरी-दाएँ कोने में है। इससे आपका अलार्म सेव हो जाता है। जब आप सही डेट और टाइम पर पहुंचेंगे, तो आपका अलार्म बंद हो जाएगा।

सलाह

  • आप सेटिंग्स को खोलकर, Sounds & Haptics (या Sounds ) पर टैप कर, नीचे स्क्रॉल करके और Reminder Alerts टैप करके, और साउंड सेलेक्ट करके रिमाइंडर ऐप द्वारा उपयोग किए गए साउंड इफ़ेक्ट को एडजस्ट कर सकते हैं।

चेतावनी

  • अगर आपका आईफोन साइलेंट है, तो आपका रिमाइंडर या घड़ी अलार्म बज नहीं सकता है।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६४७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?