आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको अपने वाई-फाई नेटवर्क से जुड़े अनचाहे, बिन-बुलाए मेहमानों को हटाना सिखाएगी। अधिकतर राउटर (router) कॉन्फ़िगरेशन पेज पर किसी नेटवर्क से किसी को बाहर करना संभव है, हालांकि इसे करने का अनुभव राउटर के आधार पर बहुत अलग होता है। यदि आपके पास विंडोज (Windows) कंप्यूटर है, तो अपने नेटवर्क से अनचाहे लोगों को हटाने के लिए आप "NetCut" नाम के एप्लिकेशन का यूज कर सकते हैं। यदि दूसरे सभी विकल्प विफल हो जाते हैं, तो अपने राउटर को फ़ैक्टरी सेटिंग्स (factory settings) पर रीसेट करना भी उससे कनेक्टेड अनचाहे कनेक्शन को हटा देगा।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अपने राउटर के पेज का यूज करना (Using Your Router's Page)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंटरनेट से अपने कंप्यूटर के अलावा बाकी सब कुछ डिस्कनेक्ट करें: ये आपके नेटवर्क पर इंट्रूडर्स (intruders) या बाहरी लोगों के होने का पता लगाने का सबसे आसान तरीका है, क्योंकि इसके बाद में बचे हुए बाकी के एड्रैस में से एक तो आपके कंप्यूटर का होगा और फिर बाकी के बाहरी लोगों से जुड़े होंगे।
    • यदि आपके पास ऐसा कोई इंटरनेट आइटम है, जिसे सीधे ईथरनेट केबल्स (जैसे, कंसोल) के द्वारा राउटर से वायर्ड कनेक्ट किया गया है, तो ईथरनेट केबल को डिस्कनेक्ट करें।
  2. राउटर पेज से अपने नेटवर्क से किसी को बूट करने के लिए, आपको अपने राउटर का एड्रैस जानना होगा। एड्रैस ढूँढ़ने के लिए:
  3. एक ब्राउज़र को खोलें, ब्राउज़र विंडो के टॉप पर स्थित एड्रैस बार में अपने राउटर का नंबर एड्रैस एंटर करें, और Enter को दबाएँ।
  4. यदि प्रॉम्प्ट हो, तो लॉगिन यूजर नेम और पासवर्ड एंटर करें। यदि आपने खुद से इन क्रेडेंशियल्स को सेट नहीं किया है, तो आप शायद उन्हें राउटर के पीछे, राउटर के मैनुअल में या राउटर के ऑनलाइन डॉक्युमेंटेशन में पाएंगे।
    • जब आप अपने राउटर की सेटिंग को बदलने की कोशिश करते हैं, तो आपको बाद में लॉग इन करने के लिए प्रॉम्प्ट किया जा सकता है।
  5. अधिकतर राउटर पेज में एक सेक्शन होता है, जहां पर उनके हाल ही के सभी कनेक्शन के नाम को लिस्ट किया गया होता है। इस सेक्शन को आमतौर पर Wi-Fi Connections , Connected Devices , या कुछ इसी तरह से लेबल किया जाएगा।
    • कुछ राउटर्स के लिए, आपको इसके बजाय Parental Controls सेक्शन को खोजना होगा।
  6. यदि आप एक ऐसा कनेक्शन देखते हैं, जो आपके इंटरनेट से जुड़े किसी भी आइटम (जैसे, कंसोल, कंप्यूटर, फोन, टैबलेट, स्मार्ट टीवी आदि) से संबंधित नहीं है, तो संभवतः उस कनेक्शन को ब्लॉक करना सही है।
  7. एक कनेक्शन को सिलैक्ट करें, जिसे आप ब्लॉक करना चाहते हैं: कुछ राउटर पेज के लिए, आप प्रश्न में कनेक्शन पर क्लिक करेंगे; दूसरों को कुछ और की जरूरत हो सकती है, जैसे कि इसके साइड में एक चेकबॉक्स पर क्लिक करना।
  8. उसका ऑप्शन साइड में, नीचे या अन्यथा उस कनेक्शन के पास होना चाहिए, जिसे आप हटाने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसा करने से सिलैक्टेड कनेक्शन बंद हो जाएगा।
  9. यदि जरूरत हो, तो अपने द्वारा किए गए बदलाव को सेव करें: यदि आपको कहीं पास में Save ऑप्शन दिखाई देता है, तो अपने द्वारा दिए गए बदलाव को सेव करने के लिए इसे क्लिक करें।
    • इस पेज से बाहर निकलने के लिए अपने ब्राउज़र के "Back" बटन का यूज न करें - पेज के टॉप पर बस राउटर निर्माता का नाम या Dashboard लिंक (या इसी के जैसे ही) पर क्लिक करें।
  10. जबकि यह अनिवार्य नहीं है, लेकिन नेटवर्क के पासवर्ड को बदलना आपके राउटर के फ़ैक्टरी रीसेट करने पर या फिर उसके अपनी ब्लॉक लिस्ट को खो देने के मामले में भी यह सुनिश्चित करेगा कि यूजर दोबारा उससे कनेक्ट न कर पाएँ। आप आमतौर पर राउटर के पेज के Settings सेक्शन से पासवर्ड बदल सकते हैं।
    • आपको पासवर्ड बदलने के बाद किसी भी इंटरनेट आइटम (जैसे, आपके फोन, आपके कंप्यूटर और इसी तरह) पर राउटर को फिर से कनेक्ट करना होगा।
विधि 2
विधि 2 का 4:

विंडोज पर NetCut का यूज करना (Using NetCut on Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंटरनेट से अपने कंप्यूटर के अलावा बाकी सब कुछ डिस्कनेक्ट करें: ये आपके नेटवर्क पर इंट्रूडर्स (intruders) या बाहरी लोगों के होने का पता लगाने का सबसे आसान तरीका है, क्योंकि इसके बाद में बचे हुए बाकी के एड्रैस में से एक तो आपके कंप्यूटर का होगा और फिर बाकी के बाहरी लोगों से जुड़े होंगे।
  2. अपने ब्राउज़र में http://www.arcai.com/downloads/ पर जाएँ।
  3. पर क्लिक करें: यह लिंक पेज के बीच में होता है।
  4. यह पेज के ऊपर के पास होता है। यह NetCut का वर्जन है, जो विंडोज 8 और 10 के लिए ऑप्टिमाइज़ होता है। इसके लिंक पर क्लिक करने से NetCut इंस्टॉलेशन फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  5. सेटअप फ़ाइल को netcut.exe पर डबल-क्लिक करें, फिर ऑन-स्क्रीन इन्सट्रक्शन को फॉलो करें। ध्यान रखें कि NetCut "WinPcap"; के नाम का कुछ भी इन्स्टाल करेगा; यह सिर्फ एक प्रोग्राम है, जो NetCut को यूजर इंटरफेस रखने देता है।
    • आगे बढ़ने से पहले आपको अपने कंप्यूटर को NetCut सेटअप के आखिर में रीस्टार्ट करना होगा।
  6. ऐसा करने के लिए NetCut ऐप आइकॉन पर डबल-क्लिक करें। यह आपके ब्राउज़र में (या यदि आपके पास ब्राउज़र ओपन नहीं है, तो एक नई ब्राउज़र विंडो खोलें) एक नया टैब खोलेगा।
  7. यह पेज के ऊपर के पास होता है। यह आपके नेटवर्क पर किसी भी कनेक्शन को ढूंढेगा और उसकी पहचान करेगा।
  8. पेज के दाएँ तरफ, आपको कुछ बॉक्स नजर आएंगे, जिनके ऊपर स्पेसिफिक नेटवर्क से जुड़े आइटम्स की डिटेल्स मौजूद होगी। एक ऐसे बॉक्स का पता लगाएं, जिसमें ऐसे किसी आइटम की इन्फॉर्मेशन हो, जिसे आप जानते ही नहीं हैं।
    • उदाहरण के लिए, यदि आपके पास कोई ऐप्पल प्रॉडक्ट नहीं है, लेकिन आप "Manufacturer" सेक्शन के साइड में "apple" के साथ एक आइटम देखते हैं, तो आपको उस आइटम को अपने नेटवर्क से बाहर करना होगा।
    • यदि आपको एक बिना पहचान का एड्रैस दिखाई देता है, जिसमें "Gateway" या "Network host" लिस्टेड है, तो घबराएं नहीं - यह सिर्फ आपका राउटर है, इसलिए इसे ब्लॉक न करें।
  9. पेज के बाएँ तरफ अनचाहे यूजर के बॉक्स को क्लिक करें और खींचें, फिर बॉक्स को वहां छोड़ दें। यह पेज के उस तरफ सपोर्ट डालेगा, और यूजर अब आपके वाई-फाई नेटवर्क तक नहीं पहुंच पाएंगे।
    • आप इस प्रोसैस को जितने चाहें, उतने यूजर्स के साथ बार-बार कर सकते हैं।
    • हर बार जब आप अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करते हैं, तो आपको यूजर को ब्लॉक लिस्ट में फिर से एड करना पड़ सकता है।
विधि 3
विधि 3 का 4:

अपना राउटर रीसेट करना (Resetting Your Router)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. राउटर के पीछे लगे ईथरनेट केबल (Ethernet cable), जो मॉडेम से जोड़ती है, को से अनप्लग करें।
    • यदि आपका राउटर और मॉडेम एक यूनिट में साथ में हैं, तो इस स्टेप को स्किप करें।
  2. आपको यह आमतौर पर राउटर के पीछे मिलेगा। यह बटन अपने आप से मिलना मुश्किल है, इसलिए आपको इसके लिए थोड़ी सी मेहनत करनी पड़ सकती है।
    • "Reset" बटन आमतौर पर एक पॉकेट (recessed) बटन है, जो पिन के ऊपरी भाग से बहुत बड़ा नहीं होता है।
  3. एक पिन, एक कागज का टुकड़ा, या इसी तरह के पतले आइटम को "Reset" बटन एरिया में डालें और कम से कम 30 सेकंड के लिए वहाँ रखें।
  4. इसे राउटर को रीसेट करने के लिए काफी समय प्रोवाइड करना चाहिए। आपका राउटर को अब खुद को वापस चालू करना शुरू कर देना चाहिए।
  5. अपने राउटर को वापस चालू करने के लिए इंतज़ार करें: इस प्रोसैस को पूरा करने के लिए आपको कई मिनट इंतजार करना पड़ सकता है, और आपका राउटर खुद को कुछ समय के लिए रीस्टार्ट कर सकता है।
  6. आप उसी ईथरनेट केबल का यूज करके ऐसा करेंगे, जो ऑरिजिनली दोनों को जोड़ रहा था।
    • यदि आपका मॉडेम और राउटर एक यूनिट हैं, तो फिर से इस स्टेप को स्किप करें।
  7. आप स्टॉक राउटर नेटवर्क के नाम और उसके पासवर्ड का यूज करके ऐसा करेंगे, ये दोनों ही राउटर के नीचे या पीछे की तरफ लिखे हुए रहना चाहिए।
  8. रीसेट के बाद पहली बार राउटर से कनेक्ट होने पर, आपको आमतौर पर एक नया पासवर्ड एंटर करने के लिए कहा जाएगा। पिछले पासवर्ड से संबंध न रखते हुए कुछ अलग पासवर्ड को चुनें, ताकि बाद में आप वायरलेस में किसी को भी जुडने से रोक सके।
विधि 4
विधि 4 का 4:

अपने इन्टरनेट सर्विस प्रोवाइडर को कॉल करना (Calling Your ISP)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह सभी इन्फॉर्मेशन इकट्ठा करें क्योंकि सपोर्ट एजेंट को आपकी पहचान, जैसे आपका अकाउंट नंबर या बिलिंग एड्रैस वेरिफ़ाई करना होगा।
  2. सपोर्ट एजेंट को बताएं कि कोई व्यक्ति आपके वायरलेस कनेक्शन का यूज कर रहा है। यदि आपका वायरलेस मॉडेम/राउटर आपके ISP से आया है, तो वे इसमें लॉग इन कर सकते हैं और वो बिना इजाजत के एड हुए यूजर्स को हटा सकते हैं।
  3. तय करें कि आप अपना वायरलेस नेटवर्क पासवर्ड बदलना चाहते हैं या नहीं: यदि आपको लगता है कि कोई व्यक्ति आपके पासवर्ड का यूज कर रहा है, तो इस समय किसी नए पासवर्ड को बनाने के लिए अपने सपोर्ट एजेंट से पूछें। याद रखें, पासवर्ड केस-सेंसेटिव होते हैं।
  4. आप के लिए सही सुरक्षा सेटिंग्स को रिकमेंड करने के लिए सपोर्ट एजेंट से पूछें: यदि आपके राउटर को अपडेट किए हुए काफी समय हो गया है, तो आपका सपोर्ट एजेंट भी अब इस बात का ध्यान रख सकता है।

सलाह

  • अपना पासवर्ड को ऐसा बनाएँ कि उसको क्रेक करना मुश्किल हो। एक्स्पर्ट्स एक लंबा पासवर्ड (कम से कम 15 लेटर), अपरकेस और लोअरकेस लेटर्स, नंबर्स और स्पेशल कैरक्टर के मिक्सचर का यूज करने और वर्ड से बचने का सुझाव देते हैं, जो डिक्शनरी में पाए जा सकते हैं। [१]
  • कुछ इंटरनेट प्रोवाइडर, जैसे कॉमकास्ट (Comcast), अपने वायरलेस राउटर को अपनी सर्विस के दूसरे यूजर्स के लिए वाई-फाई हॉटस्पॉट के रूप में कार्य करने के लिए कॉन्फ़िगर कर सकते हैं। जो यूजर्स उन हॉटस्पॉट से जुड़ते हैं, वे आपके वायरलेस कनेक्शन को शेयर नहीं करते हैं, इसलिए आपको अपने रिसोर्सेस का यूज करके उनके बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। [२]

चेतावनी

  • अपने वायरलेस पासवर्ड को केवल उन्हीं लोगों के साथ में शेयर करें, जिन पर आप अपने नेटवर्क के साथ भरोसा करते हैं। यदि कोई आपके वायरलेस नेटवर्क का यूज गैर-कानूनी कंटैंट को हैक करने या डाउनलोड करने के लिए करता है, तो इसके बात के नतीजों के लिए आप जिम्मेदार हो सकते हैं।
  • ऑफिशियल मेनुफ़ेक्चरर के अलावा, कभी भी और कहीं से किसी नेटवर्क-ब्लॉकिंग सॉफ़्टवेयर को डाउनलोड न करें।

संबंधित लेखों

अपने PC को लोकल एरिया नेटवर्क पर कन्फ़िग्यर करें (Configure Your PC to a Local Area Network)
राउटर को कन्फ़िग्यर करें (Configure a Router)
Kali Linux से WPA/WPA2 वाई फ़ाई हैक करें (Hack WPA/WPA2 Wi Fi with Kali Linux)
TP Link वायरलेस का पासवर्ड चेंज करें (Change a TP Link Wireless Password)
एक नया आईपी एड्रेस प्राप्त करें (Acquire a New IP Address)
अपने राउटर के पासवर्ड को रीसेट करें (Reset your router password)
अपना वाई फ़ाई कनैक्शन शेयर करने के लिए एक क्यूआर कोड बनाएँ (Make a QR Code to Share Your WiFi Password)
अपने आईपी (IP) एड्रेस को ब्लॉक करें
किसी कंप्यूटर को दूर से या रिमोटली शट डाउन करें (Remotely Shutdown a Computer)
एक नेटवर्क ड्राइव सेट अप करें (Network drive set up karen)
कंप्यूटर पर SSID पता करें (computer par SSID pata karen)
एक वायरलेस राउटर चुनें
राउटर फर्मवेयर को अपडेट करें (Update Router Firmware)
वॉल में ईथरनेट जैक (Ethernet jack) इंस्टॉल करें (Install an Ethernet jack in a Wall)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,६१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?