आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ गाइड आपको आपके द्वारा अपने आइफोन (iPhone) में डाउनलोड की गई फ़ाइल्स को खोजना सिखाएगी। यदि आप किसी महत्वपूर्ण डॉक्युमेंट को खोजने की कोशिश में परेशान हो रहे हैं, तो चिंता न करें—हो सकता है, वो शायद Files ऐप में छिपा हुआ है। और सामान्य तौर पर, यदि आपने वेब या किसी दूसरे ऐप से कोई फ़ोटो सेव किया है, तो वह Photos ऐप में होगी। आपने ऐप्पल (Apple) से जो म्यूजिक डाउनलोड किया है, वह म्यूजिक ऐप के डाउनलोड किए गए सेक्शन में उपलब्ध होता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

डाउनलोड किए गए फ़ाइल्स को खोजना (Finding Downloaded Files)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आपके होम स्क्रीन पर और/या ऐप लाइब्रेरी के प्रॉडक्टिविटी और फ़ाइनेंस सेक्शन में ब्लू और व्हाइट फ़ोल्डर आइकॉन होता है।
    • जब आप किसी फाइल पर Save to Files विकल्प पर टैप करते हैं, तो आपको एक सेविंग लोकेशन चुनने के लिए कहा जाता है। आपकी सेटिंग्स के आधार पर, आपके पास On My iPhone , iCloud Drive और शायद दूसरे क्लाउड ड्राइव में सेव करने का विकल्प होगा। यदि आपने कोई फ़ाइल इस तरह से डाउनलोड की है, तो वह आपको फ़ाइल्स ऐप में मिल जाएगी।
    • यदि आप वेब, ऐप या मैसेज से सेव किए गए किसी फ़ोटो की तलाश कर रहे हैं, तो आपको शायद वह फ़ोटोज ऐप में मिलेगा, न कि फ़ाइल्स ऐप में। ऐसा इसलिए है क्योंकि जब आप कोई फ़ोटो सेव करते हैं, तो आपको Add to Photos का प्रॉम्प्ट दिया जाता है। फ़ोटोज ऐप में आपकी फोटो दिखाई नहीं देने का केवल एक यही कारण हो सकता है कि आपने उसे अपनी फोटोज में एड करने के बजाय Save to Files विकल्प सिलैक्ट किया है।
  2. यदि आप पहले से ही ऊपर की तरफ "Browse" लिखी हुई स्क्रीन पर हैं, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  3. पर टैप करें: यह ऊपर की तरफ "Locations" हैडर के अंतर्गत होता है।
    • आप जिस फ़ाइल की तलाश कर रहे हैं, उसे डाउनलोड करने के तरीके के आधार पर, आप इसे यहीं मेन On My iPhone फोल्डर में देख सकते हैं।
    • आपको इस सेक्शन में एक iCloud Drive फ़ोल्डर भी मिलेगा, साथ ही आपके द्वारा अपने फोन पर सेट की गई दूसरे क्लाउड ड्राइव सर्विस भी मिलेंगी। यदि आप इनमें से किसी एक फ़ोल्डर को टैप करते हैं, तो आपको वहां डाउनलोड की गई फ़ाइल्स भी मिल सकती हैं।
  4. फोल्डर पर टैप करें: यह ब्लू फ़ोल्डर है, जिसके सेंटर में नीचे की तरफ एरो या तीर होता है। आमतौर पर यह आपको डाउनलोड की गई फ़ाइल्स, जैसे कि PDF, डॉक्युमेंट, ऑडियो फ़ाइल्स और ऐसी इमेज मिलेंगी, जिन्हें आपने अपने फ़ोटोज ऐप में सेव नहीं किया है।
विधि 2
विधि 2 का 4:

डाउनलोड किए गए म्यूजिक को खोजना (Finding Downloaded Music)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह होम स्क्रीन पर और/या ऐप लाइब्रेरी में रेड और व्हाइट म्यूजिक नोट आइकॉन होता है।
  2. पर टैप करें: यह स्क्रीन के नीचे की तरफ एक म्यूजिक नोट के साथ 3 ऑवरलेपिंग स्क्वेर (overlapping squares) का आइकॉन होता है। [१]
  3. पर टैप करें: यह लाइब्रेरी पेज पर केटेगरी में से एक होता है। यह केटेगरी की एक और लिस्ट डिस्प्ले करता है।
  4. डाउनलोड किए गए म्यूजिक को देखने के लिए किसी केटेगरी पर टैप करें: उदाहरण के लिए, यदि आप आर्टिस्ट द्वारा अपने डाउनलोड देखना चाहते हैं, तो Artists पर टैप करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

डाउनलोड किए गए ऐप्स खोजना (Finding Downloaded Apps)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. होम स्क्रीन पर ऐप लाइब्रेरी में बाएं तरफ स्वाइप करें: इस स्क्रीन पर आने के लिए आपको कई बार स्वाइप करना पड़ सकता है। जब आप ऊपर की तरफ "App Library" और कई केटेगराइज फ़ोल्डर्स को देखने वाला सर्च बार देखते हैं, तो आपको पता चल जाएगा कि आप सही जगह पर हैं।
  2. यह आपके आइफोन पर इंस्टॉल किए गए हर ऐप की एक लिस्ट डिस्प्ले करता है।
  3. यदि आप ऐप का नाम जानते हैं, तो आप इसे लिस्ट में खोजने के लिए सर्च बार में टाइप कर सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

उपलब्ध स्टोरेज देखना (Viewing Available Storage)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह होम स्क्रीन और/या ऐप लाइब्रेरी में ग्रे गियर आइकॉन होता है।
  2. पर टैप करें: यह सेटिंग्स के तीसरे ग्रुप में होता है।
  3. पर टैप करें: यह पेज से लगभग आधा नीचे होता है।
  4. आप अपने आइफोन पर लोकेशन सेव करने के लिए कुछ रिकमेंडेशन्स देख सकते हैं, जैसे कि आइक्लाउड (iCloud) फ़ोटो एनेबल करना या पर्सनल वीडियो का रिव्यू करना। इसे देखने के लिए किसी रिकमेंडेशन पर टैप करें और यदि आप रुचि रखते हैं, तो आगे बढ़ने के लिए ऑन-स्क्रीन निर्देशों का पालन करें।
  5. किसी ऐप की स्टोरेज जानकारी देखने के लिए उस पर टैप करें: लिस्ट के ज़्यादातर ऐप्स आपके आइफोन पर इस्तेमाल होने वाली स्पेस की मात्रा को डिस्प्ले करते हैं। कोई एप स्पेस की दर्शाई हुई मात्रा को किस तरह इस्तेमाल कर रहा है, ये देखने के लिए एप पर टेप करें।
    • उदाहरण के लिए Instagram (यदि आपके पास है, तो) पर टैप करने से ऐप द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली स्पेस की मात्रा और साथ ही आपके फोन में सेव करने के लिए जरूरी डेटा डिस्प्ले होता है।
    • Safari पर टैप करने से यह डिस्प्ले होता है कि डॉक्युमेंट्स और डेटा, आपकी ऑफ़लाइन रीडिंग लिस्ट, वेब हिस्ट्री और डाउनलोड द्वारा कितने स्पेस का इस्तेमाल होता है।

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५१५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?