आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप वेब एड्रेस टाइप करके आसानी से एक खास वेबसाइट पर जा सकते हैं। आपको पेज के ऊपर के हिस्से में लम्बी सफेद बार को देखना चाहिए और उसमें एड्रेस को टाइप करना चाहिए। फिर सीधे वेबसाइट पर जाने के लिए Enter को दबाएं। पक्का करें कि आपके पास सही एड्रेस है। इस आर्टिकल में आपको खास फॉर्म्स और ट्रिक्स के बारे में बताया जायेगा जिससे आप इन्टरनेट पर किसी खास जगह पर जाने और जानकारी प्राप्त करने के तरीके को ज्यादा अच्छे से समझ सकेंगे।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एड्रेस बार यूज़ करें (Using the Address Bar)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर ये ब्राउज़र की विंडो के ऊपर के हिस्से में एक लम्बी सफेद बार होती है। आपको वेबसाइट पर जाने के लिए इस बार में (सही फॉर्म के साथ) वेब एड्रेस को टाइप करना चाहिए फिर Enter दबाना चाहिए।
  2. पक्का करें कि आप गलती से सर्च बार में टाइप नहीं कर रहे हैं: सामान्य रूप से सर्च बार में सर्च इंजन का लोगो (Google, Bing) और एक मैग्नीफाइंग ग्लास का आइकॉन होता है। सर्च बार में वेब एड्रेस को टाइप करके भी आप वेबसाइट तक पहुँच सकते हैं लेकिन उसमें थोड़ा ज्यादा समय लगेगा।
    • अगर एड्रेस एंटर करने के बाद आपको एक सर्च इंजन के पेज पर ले जाया जाता है तो हो सकता है कि आपने सर्च बार में टाइप किया हो या आपके कंप्यूटर पर स्पाइवेयर (spyware) हो।
  3. अगर एड्रेस बार में पहले से कुछ लिखा हो तो आप Backspace की (key) को यूज़ करके उसे डिलीट करें। जब बार खाली होगी तो आपको उसके अंदर एक सीधी खड़ी हुई लाइन झिलमिलाते या ब्लिंक (blink) करते हुए दिखाई देगी। वह ये संकेत देती है कि आप जो शब्द टाइप करेंगे वे किस जगह पर दिखाई देंगे।
विधि 2
विधि 2 का 3:

बेसिक एड्रेस को टाइप करें (Typing a Basic Address)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एड्रेस बार में वेब एड्रेस को टाइप करें: वेब एड्रेस को अक्सर URL कहते हैं जिसका मतलब है यूनीफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (Uniform Resource Locator). URL (या वेब एड्रेस) इन्टरनेट के विशाल, एक दूसरे से जुड़े हुए वेब में एक खास पेज या "रिसोर्स" (resource) का संदर्भ (reference) है। URL के दो मुख्य पार्ट्स होते हैं - प्रोटोकॉल आइडेंटिफायर और रिसोर्स नेम। प्रोटोकॉल आइडेंटिफायर और रिसोर्स नेम के बीच में एक कोलन और दो सामने की ओर झुकी हुई लाइन्स या स्लैशिस (://) होते हैं जो उनको अलग करते हैं। [१]
    • प्रोटोकॉल आइडेंटिफायर (protocol identifier) – URL के पहले पार्ट को प्रोटोकॉल आइडेंटिफायर कहते हैं। ये संकेत देता है कि कौन सा प्रोटोकॉल यूज़ करना है। http://example.com , URL के लिए http प्रोटोकॉल आइडेंटिफायर है।
    • रिसोर्स नेम (resource name) – URL के दूसरे पार्ट को रिसोर्स नेम कहते हैं। ये उस जगह का IP एड्रेस या डोमेन नेम बताता है जहाँ पर रिसोर्स है। http://example.com , URL के लिए example.com रिसोर्स नेम है।
  2. अगर आपको किसी गोपित (encrypted) साइट पर नहीं जाना है तो प्रोटोकॉल आइडेंटिफायर को टाइप करने की परवाह न करें: अगर आप डिफॉल्ट प्रोटोकॉल यूज़ कर रहे हैं तो आपको उसे टाइप करने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन किसी अन्य प्रोटोकॉल को यूज़ करने के लिए आपको उसे टाइप करना चाहिए। अधिकांश पेजिस (pages) के लिए http:// डिफॉल्ट है लेकिन फॉर्म्स या लॉग इन करने के पेजिस का प्रोटोकॉल https:// होता है। इसका मतलब है कि इन्फॉर्मेशन गोपित है और एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाते समय रास्ते में कोई उसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता है।
    • हो सकता है कि आपका ब्राउज़र प्रोटोकॉल को यूआरएल (url) में न दिखाये। चेक करें कि लॉक आइकॉन है या नहीं। वह बताता है कि पेज एक सुरक्षित https:// साइट है। आपका ब्राउज़र पेज के सिक्योरिटी सर्टिफिकेट (security certificate) के बारे में अगर कोई चेतावनी दे तो उस पर ध्यान दें।
    • जब इन्टरनेट की शुरुआत हुई थी तब लोगों को हर बार किसी खास वेब पेज पर जाने के लिए प्रोटोकॉल आइडेंटिफायर टाइप करने की ज़रूरत होती थी। अब इसकी कोई ज़रूरत नहीं है।
  3. टाइप करें: दरअसल वेब पेजिस के लिए www. डिफॉल्ट उप डोमेन या सबडोमेन (subdomain) है और उसे एक यूआरएल में शामिल करने की ज़रूरत नहीं है। लेकिन कुछ साइट्स का www. के बजाय कोई अन्य सबडोमेन हो सकता है, जैसे कि video.google.com. अगर सबडोमेन यूआरएल का एक हिस्सा हो तो उसे ज़रूर से शामिल करें।
  4. example.com डोमेन का नाम है। उसके बाद में दूसरे-लेवल का डोमेन, .com होता है। आमतौर पर एक वेबसाइट तक पहुँचने के लिए आपको केवल इतना करने की ज़रूरत होती है। पक्का करें कि स्पेलिंग बिलकुल सटीक है और आप जो दूसरे-लेवल का डोमेन यूज़ कर रहे हैं वह सही है।
    • कुछ सेकंड-लेवल के डोमेन्स खास लोकेशन्स और इंडस्ट्रीज़ के लिए आरक्षित हैं। उदाहरण के तौर पर, .ca कैनाडा की वेबसाइट्स के लिए और .gov गवर्नमेंट वेबसाइट्स के लिए आरक्षित है।
    • अगर डोमेन का नाम एंटर करने पर साइट सामने न आये तो हो सकता है कि आप गलत डोमेन टाइप कर रहे हों। उसकी स्पेलिंग (spelling) चेक करें और पक्का करें कि आप ठीक चीज टाइप कर रहे हैं। उसके बाद भी अगर साइट न दिखाई दे तो हो सकता है कि वह काम नहीं कर रही है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

ज्यादा लम्बे एड्रेस एंटर करें (Entering Longer Addresses)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक साइट पर किसी खास पेज पर जाने के लिए फाइल पाथ (file path) एंटर करें: अगर आप एक वेबसाइट पर किसी खास पेज पर सीधे जाना चाहते हैं तो आपको फाइल पाथ एंटर करने की ज़रूरत होगी। फाइल पाथ हमेशा "/" के बाद में आती है। URL में "/" वेबसाइट के अंदर एक उप डायरेक्टरी (subdirectory) का प्रतिनिधित्व करता है। हर "/" मार्क बताता है कि आप साइट में एक लेवल और नीचे गहराई तक जा रहे हैं। फाइल पाथ के बाद फाइल नेम होता है और कभी-कभी फाइल एक्सटेंशन होता है, जैसे कि "example.com/subdirectory/filename.html".
    • अधिकांश URLs को फाइल एक्सटेंशन की ज़रूरत नहीं होती है, वह अपने आप एंटर हो जाता है। लेकिन अक्सर उसे शामिल करना ज़रूरी होता है। पक्का करें कि आप ठीक फाइल पाथ एंटर कर रहे हैं क्योंकि /page.php और /page.html बिलकुल अलग फाइल्स हैं।
  2. संभव हो तो कंप्यूटर के कॉपी (Copy) फंक्शन को यूज़ करें: अगर आप एड्रेस बॉक्स में अक्षरों की लम्बी लाइन को खुद एंटर करने की कोशिश करेंगे तो गलतियां हो सकती हैं। यदि आपके पास वेब एड्रेस की टेक्स्ट है तो उसे एड्रेस बार में कॉपी और पेस्ट करें।
  3. एड्रेस बार में कुछ अजीब कैरेक्टर्स (characters) जैसे कि ?, #, और बहुत सारे नंबर्स दिखाई दे सकते हैं। आपको उनके बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आपको एक खास साइट पर पहुँचने के लिए उन नंबर्स को कॉपी करना चाहिए। [२]
    • यूआरएल के बाद नंबर्स / अक्षरों के साथ "?" को पैरामीटर कहते हैं। पैरामीटर्स अपने आप जेनरेट होते हैं, उनको टाइप करने की ज़रूरत नहीं होती है।
    • "#" के बाद आने वाले अक्षरों / नंबर्स को एंकर कहते हैं। कभी-कभी वेबसाइट्स एक पेज पर कुछ पॉइंट्स को निर्दिष्ट करती हैं जो आपको पेज पर किसी खास जगह पर सीधे जाने देते हैं। पेज अपने आप उस जगह पर स्क्रॉल करता है जहाँ पर एंकर होता है। [३]

सलाह

  • अगर आपको कुछ सूझ न रहा हो तो आप www.google.com पर जाएँ और वेबसाइट्स की एक श्रेणी को सर्च करें, जैसे कि "fashion websites" या "wikiHow." अगर आप इधर-उधर देखेंगे तो आपको कई मज़ेदार वेबसाइट्स मिल जाएँगी।
  • सब डोमेन "domain.com" टाइप करने पर वेब पेज नहीं खोलते हैं। हो सकता है कि आपको डोमेन के नाम के पहले www जोड़ने की ज़रूरत हो, जैसे कि www.wikihow.com.

चेतावनी

  • वेब एड्रेस टाइप करते समय कैरेक्टर्स के बीच में जगह न छोड़ें। ऐसा करने से आपको एक सर्च इंजन के पास पुनर्निर्देशित (redirect) किया जा सकता है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ८,२४४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?