आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

ग्राफ़िक (graphic) डिज़ाइन एक बहुत ही रचनात्मक प्रक्रिया है, जो क़ि आज कल हर जगह पाई जाती है—वेबसाइट से लेकर एप्लीकेशन इंटरफेस, और प्रॉडक्ट पैकेज़िंग तक, कुछ प्रतिभाशाली ग्राफ़िक डिज़ाइनर्स का कमाल देखने को मिल जाता है। यह एक अच्छा और चुनौतीपूर्ण करियर हो सकता है। यहाँ पर आप को इस रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए कुछ सुझाव दिए गये हैं।

विधि 1
विधि 1 का 2:

बुनियादी बातों को जानें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ग्राफ़िक डिज़ाइन के किसी एक क्षेत्र का चयन करें: अपने आप को एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर बोलने से पहले आपको कुछ निर्णय लेने होंगे। जैसे कि, क्या आप विज्ञापन (advertising), वेब डेवेलपमेंट मल्टिमीडिया (टीवी इंडस्ट्री), प्रिंट डिज़ाइन या फिर एनिमेशन में रूचि रखते हैं? इन सभी को ग्राफ़िक डिज़ाइन का अलग-अलग रूप माना जाता हैं। जो भी क्षेत्र आप को आकर्षित करे, अपना मन उसी तरफ लगाएँ।
    • ग्राफ़िक डिज़ाइन प्रिंट या ऑनलाइन में, मौलिक रूप से तो एक समान है, लेकिन यहाँ पर रिजोल्युशन (resolutions), कलर स्पेस, और अन्य वेरिएबल (variable) जिन पर आप माध्यम के अनुसार ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं, इनमें कुछ अंतर हो सकता है।
  2. अडोबी फोटोशॉप (Adobe Photoshop) और अडोबी इलस्ट्रेटर ( Adobe Illustrator) ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए मानक एप्लीकेशन हैं। (यदि आप इन सब से अलग कुछ उपयोग करना चाहते हैं तो, एक पूरे अडोबी क्रियेटिव सूट्स में Acrobat, Dreamweaver, Illustrator, Premiere, Photoshop, Indesign और After Effects एप शामिल होते हैं।) हालाँकि इन दोनो ही एप्लीकेशन को शुरुआत से ही आसानी से प्रयोग करने के हिसाब से बनाया गया है। ये बहुत ही अच्छे गुणों से भरपूर हैं और इन का सही ढंग से संचालन करने योग्य बनने के लिए अत्यधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता होती है ।
    • ये सारे प्रोग्राम सस्ते नहीं होते: शुरुआत करने के लिए पहले कुछ मुफ़्त विकल्पों जैसे कि, Gimp, Scribus, Inkscape और Pixlr का उपयोग करें, ये सारे ही तब तक के लिए मददगार होंगे जब तक कि आप सच में इस में कुछ अच्छा करने के लिए तैयार ना हो जाएँ।
  3. कुछ ऐसी बुक्स पर ध्यान केंद्रित करें जो आप को ग्राफ़िक डिज़ाइन के कुछ मूलभूत सिद्धांत सिखाती हैं, और इन्हें अपने कॉलेज सत्र के दौरान पढ़ें। किसी श्रेणी (grade) की बजाय, आप का करियर जिसे आप पसंद करते हैं, यही आप के लिए एक पुरूस्कार होगा।
  4. ऐसा नहीं है कि ये कोर्स आप को सिर्फ़ Photoshop और Illustrator जैसे प्रोग्राम में विशेषज्ञ बनाने के लिए नहीं हैं, बल्कि यह सीखने के लिए है कि आप बाज़ार के लायक उपयोगी डिज़ाइन बनाने में इन टूल्स का उपयोग किस प्रकार से करें।
  5. घर से ही अभ्यास करना, यह आगे बढ़ने का एक अच्छा तरीका है, लेकिन इस के साथ ही आप को अपने आप को (अपने काम को) उजागर भी करना होगा ताकि आप को इस के लिए कुछ प्रतिक्रिया भी मिल सके। हालाँकि अपने अहं को जाँच में रखना और इन सलाहों को गंभीरता से लेना, यह शुरुआत में तो बहुत ही कठिन होगा; लेकिन बाद में इस का परिणाम बहुत ही अच्छा मिलेगा। इस के अलावा, दूसरे लोग क्या कर रहे हैं, यह देखना भी बहुत ही महत्वपूर्ण होगा, ऐसा कर के आप को अपने काम के लिए एक से ज़्यादा शैलियाँ देखने को मिलेंगी।
    • जैसे कि हर एक व्यवसाय में, ख़ासकर यदि आप इसे स्वतंत्र रूप से उपयोग करने योग्य बनाने का सोच रहे हैं तब ग्राफ़िक डिज़ाइन के लिए नेटवर्किंग बहुत ही ज़रूरी है। कुछ दोस्त बनाएँ, उन से संपर्क में रहें और इस से आप को लाभ भी होगा।
  6. क्या आप ग्राफ़िक डिज़ाइन में सच में रूचि रखते हैं? तो एक डिग्री (degree) पाने का विचार करें। शिक्षण हमेशा ही प्रेरणादायक होता है। और सबसे ज़रूरी, बहुत से लोग किसी भी ग्राफ़िक डिज़ाइनर को उन के सही ढंग से प्रशिक्षित होने के सबूत के बिना उन्हें काम पर नहीं रखते। निम्नलिखित विकल्पों पर ध्यान दें:
    • यदि आप एक ऐसी डिग्री चाहते हैं जो आप को विश्वसनीयता दे लेकिन आप के पास समय या पैसे नहीं हैं, तो एक असोसीयेट(associate) डिग्री लें। यह आमतौर पर 2 साल की डिग्री होती है और किसी भी कम्यूनिटी कॉलेज ( यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमिशन) से हासिल किया जा सकता है। इस में कला से ज़्यादा कंप्यूटर कौशल पर ज़ोर दिया जाएगा, लेकिन फिर भी यह शुरुआत करने के लिए सही जगह हागी।
    • यदि आप एक महत्वपूर्ण डिग्री पाना चाहते हैं तो एक बैचलर (bachelor) की डिग्री पा लें। यह आमतौर पर चार साल की डिग्री होती है, जिसे किसी भी कॉलेज या युनिवर्सिटी से पाया जा सकता है। इसमें आप को कंप्यूटर कौशल के साथ-साथ कला और डिज़ाइन भी सीखने को मिलेंगी।
      • ग्राफ़िक डिज़ाइन आप के करियर के लिए सही रास्ता होगा, आप को इस बात पर पूरी तरह से यकीन नहीं है? तो बैचलर ऑफ फाइन आर्ट (B F.A.) की जगह पर बैचलर ऑफ आर्ट (B.A) की डिग्री पाएँ। हालाँकि ये दोनों ही डिग्री इस तरह के कार्य के लिए सही हैं, लेकिन B.A., B.F.A. की तुलना में कम केंद्रित होती है, और बहुत ही सामान्य शिक्षा को शामिल करती है।
    • यदि आपने पहले से ही B.A. या फिर B.S. किया हुआ है तो फिर ग्राफ़िक डिज़ाइन में अगले स्तर (post-baccalaureate) की डिग्री करें। इन कोर्स से आप को एक सर्टिफिकेट, क्रेडेंशियल या फिर एक और बैचलर की डिग्री मिल सकती है।
    • यदि आप ग्राफ़िक डिज़ाइनर ही बनना चाहते हैं तो फिर एक ग्रेजुएट (graduate) डिग्री पाएँ। यदि आप ने पहले ऐसा ना किया हो तो, तो आप को पहले एक बैचलर की डिग्री लेनी होगी। माइनरिंग (minoring) या फिर यदि आप फ्रीलांसिंग (freelancing) में रूचि रखते हैं तो कोई बिजनेस संबंधित क्षेत्र को दूसरी प्राथमिक क्षेत्र के रूप में लें।
विधि 2
विधि 2 का 2:

अपनी शैली का विकास करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप चमकदार और उजले रंगों से सजी हुई स्क्रिप्ट की डिज़ाइनिंग पसंद करते हैं, तो उस पर ही ध्यान केंद्रित करें। यदि आप इस तरह की डिज़ाइन को पसंद करते हैं, तो फिर इस तरह की डिज़ाइन बनाने में ध्यान केंद्रित करें। यदि आप की इच्छा एक साफ सुथरी, अच्छी तरह से संतुलित लाइन्स, सामान्य रंगों के साथ और पावरफुल ग्राफिक्स के साथ डिज़ाइन करने की है, तो इसे अपना लें।
  2. ये बहुत ही मददगार होंगी और आप की शिक्षा की प्रतिक्रिया को गति प्रदान होगी।
  3. न्यूज़पेपर, मैगज़ीन में छपी हुई डिज़ाइन्स खोजें, इंटरनेट से और ऐसी कोई भी जगह जहाँ पर आप को ग्राफ़िक डिज़ाइन (संकेत: यह आप को हर जगह मिलेगी) देखने को मिले ध्यान दें।
    • अपने आप को पहले से चली आ रही "ग्राफ़िक डिज़ाइन" तक ही सीमित ना रखें, बल्कि इन के साथ ही अन्य क्षेत्रों में भी विस्तार करें जैसे कि सतीश गुजराल, शेखर गुरेरा या फिर आर्किटेक्ट्स जैसे कि बृंदा सोमाया, राज रेवाल के जैसे। अपनी रचनात्मकता को बढ़ावा देने के लिए ही डिज़ाइन करें।
    • सिर्फ़ संभावित स्थानों पर ना जाएँ। जैसे कि लेबल डिज़ाइन इस इंडस्ट्री का एक अहम हिस्सा है। कुछ प्रसिद्ध वेबसाइट्स, बुक स्टोर, म्यूज़िक लेबल्स और यहाँ तक कि प्रॉडक्ट की पैकेजिंग को भी ध्यान से देखें।
  4. कुछ लोग जो टाइपोग्राफी में कुछ करना चाहते हैं, ये भी एक अलग ही तरह की किस्म होती है। ये लोग बुक प्रिंट, स्ट्रीट साइन्स पर और मूवी क्रेडिट्स पर बहुत अच्छी तरह से ध्यान देते हैं। इन के सेरिफ्स (एक तरह की फ़ॉन्ट) के प्रति अत्यंत गंभीर विचार होते हैं। इन्हें कॉमिक सांस (Comic Sans एक तरह की फ़ॉन्ट) की भी जानकारी होती है। एक अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर को टाइपफेस (typeface), लीडिंग, कर्निंग (kerning) और ऐसी कोई भी चीज़ जो टेक्स्ट को प्रभावी बनाने में मदद करे, इन सब की जानकारी होना ज़रूरी है ।
  5. क्या आप कुछ ऐसे लोग चाहते हैं, जो आप की बनाई हुई डिज़ाइन को देखें, इन्हें समझें और पहचानें कि यह आप का ही काम है। जितना ज़्यादा ये आप को जाँएंगे उतना ही जल्दी ये सारी चीज़ें आप के लिए काम करेंगी।
  6. भले यह एक टी-शर्ट हो एक पेम्पलेट (pamphlet) हो, किसी भी भोजन पर लगा हुआ एक लेबल हो या फिर एक पोस्टर हो, ऐसी हर एक चीज़ को इकठ्ठा करें जो आप को जागृत और प्रोत्साहित करे। इनका अध्ययन करें, और आप को क्या अच्छा लगता है और क्या नहीं इस पर भी ध्यान दें, और इन्हें कहीं संभाल कर रख लें ताकि जब कभी भी आप किसी प्रॉजेक्ट में कहीं पर अटक जाएँ तो उस समय पर इन का उपयोग कर सकें।
  7. यदि कुछ आप को पसंद नहीं भी आए तो भी इसे सेव कर लें। जब आप खुद को मजबूत समझने लगें तब अपने इस पुराने काम की तरफ एक ताज़गी भरी दृष्टि से देखें। कुछ काम लायक है? या नहीं है? आप की शैली में कितना विकास हुआ है? अब आप अपने किसी पुराने क़ाम को वापस से कर के इसे एक श्रेष्ठ कृति भी बना सकते हैं।
  8. किसी अन्य व्यक्ति के डिज़ाइन को वापस से डिज़ाइन करें: कहीं पर कोई भयानक डिज़ाइन देखी? उस की एक तस्वीर लें और अपने पास संभाल लें और फिर अपने खुशी के लिए इस पर दोबारा काम करें। कहीं पर कोई उत्कृष्ट डिज़ाइन मिली? और बेहतर ! तो इस के असल कलाकार के द्वारा की हुई चूक को खोजने की खुद को चुनौती दें। जैसे कि महत्वाकांक्षी म्यूज़िक के छात्र मास्टर्स की शिक्षा लेते हैं, और सीखते हैं कि उन्होने क्या किया, वैसे ही अन्य किसी व्यक्ति के डिज़ाइन्स पर काम कर के आप भी यह जान पाएँगे कि इसे किसने और कैसे इस लायक बनाया।
  9. पोर्टफोलियो बना कर आप अपने किए हुए कामों की समीक्षा कर पाएँगे। आप का कौन सा काम सबसे अच्छा है और क्यों? क्या यहाँ पर कोई थीम (theme) है – और यदि है भी, तो क्या आप इसे अपने पोर्टफोलियो में भी दिखा सकते हैं? यदि आप डिजिटली काम करना चाहते हैं तो अपने पोर्टफोलियो को वेबसाइट पर दर्शाएं।

सलाह

  • कुछ अलग बनने से डरें नहीं: कुछ ताज़गी से भरपूर विचारों को बढ़ावा दें और मौजूदा स्टाइल में इसे प्रयोग करें (विशेष रूप से यदि आप ने अपनी डिज़ाइन के नियमों को अच्छी तरह से पढ़ लिया है तब)।
  • इस बात को हमेशा ही याद रखना, रचनात्मकता एक सबसे अच्छा डिज़ाइन टूल है।
  • स्कूल और स्वयं के द्वारा किया गया अध्ययन, ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनने के दो मुख्य रास्ते हैं।
  • अलग-अलग प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयोग करें। प्रोग्राम से अच्छी तरह से परिचित हो जाएँ!
  • सारे दिन अपने स्टूडियो में बैठे-बैठे एकदम एकान्तवासी ना बन जाएँ। आप के द्वारा जोड़े हुए समुदाय में जाएँ, अपने ही क्षेत्र के अन्य डिज़ाइनर्स के साथ संपर्क करें और अपने काम को स्थानीय तौर पर बाँटे। यदि आप का कोई पसंदीदा बैंड या राजनीतिज्ञ है तो उनसे अपने पोस्टर के बारे में पूछें कि क्या उन्हें यह पसंद आया या नहीं।

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके

रेफरेन्स

  1. no-spec.com

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १८,६६४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?