आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

साइक्लिक रिडंडेंसी चेक (CRC) एक डेटा वेरिफिकेशन का तरीका है जिसे आपका कंप्यूटर आपकी डिस्क (हार्ड डिस्क जैसे कि आपकी हार्ड ड्राइव और ऑप्टिकल डिस्क जैसे कि CDs और DVDs) पर डेटा चेक करने के लिए यूज करता है। साइक्लिक रिडंडेंसी चेक एरर कई समस्याओं जैसे कि रजिस्ट्री करप्शन (registry corruption), क्लर्टर्ड हार्ड डिस्क (cluttered hard disk), असफल प्रोग्राम इंस्टॉलेशन, या मिसकंफ्युगर्ड फाइल्स (misconfigured files) की वजह से आ सकती है। वजह कोई भी हो, साइक्लिक रिडंडेंसी चेक एरर एक सीरियस समस्या है और किसी भी डेटा नुक्सान या पूरे सिस्टम के खराब होने से बचने के लिए इसे ठीक किया जाना चाहिए। अच्छी बात यह है कि, इस समस्या को डिस्क यूटिलिटी (फ्री) का यूज करके ठीक करने के कुछ आसान तरीके हैं। [१]

विधि 1
विधि 1 का 2:

CHKDSK यूटिलिटी को रन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. CHKDSK (या "check disk") विंडोज की एक बिल्ट-इन यूटिलिटी होती है, जो आपकी ड्राइव की एरर्स को स्कैन और रिपेयर करेगी। इसमें कई छोटी एरर्स या फाइल करप्शन्स को खोजने की क्षमता होती है, जो साइक्लिक रिडंडेंसी एरर कर सकती हैं। जिस ड्राइव को आप चेक करना चाहते हैं उसे राइट क्लिक करें, फिर Properties->Tools को क्लिक करें। “Error Checking” में “Check Now” को क्लिक करें।
    • अगर आपको एक सीडी या डीवीडी की वजह से ये एरर आ रही है, तो वह स्क्रैच या थोड़ी धूल के कारण हो सकती है। कुछ और करने से पहले मुलायम कपड़े से डिस्क को साफ करना ट्राई करें।
    • ऑप्टिकल डिस्क एरर अक्सर रिपेयर नहीं की जा सकती है।
    • अगर आपको यह एरर मैक (कम कॉमन) में मिलती है, तो पहले बिल्ट-इन डिस्क यूटिलिटी ट्राई करें और डिस्क को “Repair” करें।
  2. बॉक्स को चेक करें यदि आप बेसिक चेक और रिपेयर या एडवांस्ड चेक और रिपेयर करना चाहेंगे - बेसिक स्कैन डिफ़ॉल्ट होती है।
    • बेसिक स्कैन में लगभग 15-20 मिनट का समय लगना चाहिए, जबकि एडवांस स्कैन में कई घंटे लग सकते हैं। सुनिश्चित करें कि अलग से समय रखा है और इसके एक बार शुरू हो जाने के बाद कंप्यूटर को डिस्टर्ब न करें।
  3. अगर कंप्यूटर की मेन ड्राइव (जिससे आप बूट कर रहे हैं) को स्कैन कर रहे हैं, तो CHKDSK तुरंत रन नहीं करेगा और इसकी बजाय आपके द्वारा अगली बार कंप्यूटर को रिबूट करने पर स्कैन को चलाएगा।
    • इस समय आप कंप्यूटर को नॉर्मल तरीके से यूज करना जारी रख सकते हैं - जब आपको लगे कि आपके पास फुल स्कैन के लिए समय है तो इसे रिस्टार्ट करें।
    • अगर आपको शक है कि आपकी हार्ड डिस्क खराब होने के नजदीक है, तो स्कैन चलाने से पहले अपने डेटा का बैकअप बना ले। अगर पहले से कुछ डाटा इनएक्सेसिबल है, तो आप जो कुछ बैकअप कर सकते हैं उसे करें।
  4. कभी-कभी राइट क्लिक के द्वारा CHKDSK चलाने पर यह स्कैन को रन और ठीक से रिपेयर नहीं कर पाती है। यदि पहला स्कैन समस्या को ठीक नहीं करता है, तो CHKDSK को चलाने के दूसरे तरीके ट्राई करें।
  5. एक्सेसरीज में "command prompt" प्रोग्राम को खोजें।
    • ध्यान रखें कि स्कैन को रन करने के लिए जरूरी प्रिविलेज पाने के लिए आपको CHKDSK कमांड को एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में चलाना चाहिए।
  6. टाइप करें: “x” अक्षर को उस ड्राइव के नाम के अक्षर से रिप्लेस किया जाना चाहिए जिस पर आप स्कैन चलाना चाहेंगे। एंटर दबाएँ।
    • पिछली स्टेप बेसिक स्कैन की कमांड देती है। इसकी बजाय एडवांस स्कैन के लिए "chkdsk /r x:” टाइप करें, जहां "x" ड्राइव के नाम का अक्षर होता है।
  7. पूरा होने पर CHKDSK आपको एक रिपोर्ट देगी और आपके कंप्यूटर को रीस्टार्ट करेगी। यदि CHKDSK समस्या को ठीक नहीं कर पाती है तो आपको यह सब करना पड़ सकता है।
    • यदि /r रिपेयर अटक जाता है और इसे कभी पूरा नहीं करता है (भले ही इसे पूरी रात छोड़ा गया) अगर आपकी कई फाइल्स डेमेज हो गयीं हैं तो ऐसा हो सकता है और CHKDSK उन्हें रिपेयर नहीं कर पाएगी। अगर ऐसा केस है, तो अगले तरीके को ट्राई करें।
    • समय के साथ आप की हार्ड डिस्क में छोटी-छोटी फाइल करप्शन और कई कारणों से दूसरी छोटी एरर हो सकती हैं। CHKDSK कई सारी छोटी-छोटी समस्याओं को ठीक कर सकती है लेकिन ज्यादा बड़ी समस्याओं को ठीक नहीं कर सकती है।
विधि 2
विधि 2 का 2:

थर्ड पार्टी डिस्क यूटिलिटी को यूज करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब CHKDSK आपकी हार्ड डिस्क की समस्या को रिपेयर नहीं कर पाती है, तो एक थर्ड पार्टी डिस्क स्कैन यूटिलिटी मदद कर सकती है। HDDScan और SeaTools जैसे पॉपुलर ऑप्शन CHKDSK का एक विकल्प देंगे और CHKDSK के फेल होने पर समस्या को ठीक करने में मदद कर सकते हैं।
    • कई यूटिलिटीज अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे कि, Mac OS vs PC/ विंडोज) के लिए सॉफ्टवेयर के अलग-अलग वर्जन ऑफर करती हैं।
    • बदनाम सोर्सेज के "System cleaners" सावधान रहें। "disk utilities" ऑफर करने वाले जानेमाने ब्रांड्स को देखें। [२]
  2. साइक्लिक रिडंडेंसी चेक एरर देने वाली ड्राइव पर स्कैन चलाने के लिए इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करें। सॉफ्टवेयर को मिलने वाली सभी समस्याओं को एक शॉर्ट रिपोर्ट में बताया जाना चाहिए।
  3. यह प्रोसेस बिना देखे, पूरी रात चल सकती है। रिपेयर को पूरा होने तक रन करने देना जरूरी है, आपकी हार्ड ड्राइव की स्टेट के अनुसार इस रिपेयर में 2 घंटे से ज्यादा लग सकते हैं।
    • अगर स्कैन के 4 घंटे से ज्यादा चल जाने के बाद भी रिपेयर पूरा नहीं होता है, तो यह हार्ड ड्राइव के फेल होने का साइन होता है। स्कैन को कैंसिल करें और जितना हो सके उतने डाटा का बैकअप बनाएँ।
  4. इसमें केवल कुछ मिनट लगने चाहिए और यह सुनिश्चित करेगा कि कोई एरर नहीं है।

सलाह

  • CDs और DVDs में CRC एरर्स आ सकती हैं यदि डिस्क पर धब्बा या स्क्रैच है। यदि डिस्क आपके लिए महत्वपूर्ण है तो डिस्क को मुलायम कपड़े क्लीन करने की कोशिश करें या स्क्रैच रिपेयर किट खरीदें।

चेतावनी

  • हार्ड ड्राइव्स में, CRC एरर हार्ड ड्राइव के खराब होने का संकेत हो सकती है। हमेशा अपने महत्वपूर्ण डाटा का बैकअप बनाएँ।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?