आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकिहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर पर कैप्स लॉक, जिससे आप कैपिटल लेटर टाइप करते हैं उसे कैसे बंद करना है। कंप्यूटर पर कैप्स लॉक बंद करना "Caps Lock" बटन को दोवारा दबाने जितना आसान है, लेकिन अगर आपका कैप्स लॉक बटन अटक गया है, तो आपको बटन को ठीक करना होगा। अगर आप अपने कंप्यूटर पर कैप्स लॉक बंद करने की सोचते हैं, तो आप कैप्स लॉक को डिसेबल कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

कैप्स लॉक बंद करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपने कैप्स लॉक बटन दबाकर (गलती से या अन्यथा) कैप्स लॉक ऑन कर दिया है, और अगर बटन सही से काम कर रहा है तो उसे दोबारा दबाने से कैप्स लॉक बंद हो जाएगा।
    • कैप्स लॉक का Shift और Tab बटन के पास होना परेशान करने वाला हो सकता है, इसलिए आप इसे डिसेबल करना चाह सकते हैं। यह विंडो या मैक कंप्यूटर पर संभव है।
  2. आपके दूसरी बार दबाने पर अगर कैप्स लॉक बटन बंद नहीं होता है, तो वह दबी हुई स्थिति में अटका हो सकता है। कॉम्प्रेस एयर की कैन से इसे साफ करें, या रबिंग अल्कोहल के कॉटन स्वैब से सावधानी से पोंछें।
    • ऐसा करते समय सतर्क रहें, क्योंकि बटन और उसके नीचे के कॉम्पोनेंट को नुकसान पहुँचाना आपके कंप्यूटर की वारंटी खत्म कर सकता है।
  3. कभी-कभार आपके कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना अटके या टूटे हुए कैप्स लॉक बटन को ठीक करने के लिए काफी होगा। ऐसा करने के लिए:
विधि 2
विधि 2 का 3:

विंडोज पर कैप्स लॉक डिसेबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. टाइप करें: यह आपके कंप्यूटर पर नोटपैड प्रोग्राम के लिए सर्च करेगा, जिसे आप इस कंप्यूटर पर कैप्स लॉक के काम करने को रोकने के लिए उपयोग करेंगे।
  2. पर क्लिक करें: वह स्टार्ट विंडो के टॉप पर नीला, नोटपैड के आकार का आइकन है। एक नोटपैड विंडो खुल जाएगी।
  3. जो नोटपैड डॉक्यूमेंट आप बनाएँगे, उसमें एक हैडिंग, एक खाली लाइन, एक डेस्टिनेशन बताने वाली लाइन और कोड होगा: [१]
    • Windows Registry Editor Version 5.00 टाइप करें और फिर दो बार Enter दबाएँ।
    • [HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\CurrentControlSet\Control\Keyboard Layout] टाइप करें और Enter दबाएँ।
    • नोटपैड की आखिरी लाइन में "Scancode Map"=hex:00,00,00,00,00,00,00,00,02,00,00,00,00,00,3a,00,00,00,00,00 टाइप करें।
  4. क्लिक करें: वह नोटपैड विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में है। उसे क्लिक करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू आ जाता है।
  5. क्लिक करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू के बॉटम पर है। एक "Save As" विंडो खुल जाएगी।
  6. विंडो के बॉटम पर "File name" टेक्स्ट बॉक्स में disable_caps_lock.reg टाइप करें।
  7. वह "File name" टेक्स्ट बॉक्स के नीचे है। उसे क्लिक करने से एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  8. क्लिक करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में है।
  9. विंडो की बाईं तरफ आसानी से मिल जाने वाले फोल्डर (जैसे, Desktop ) को क्लिक करें। जिस फ़ोल्डर को आप चुनते हैं उसे याद रखें—आप इसे थोड़ी देर में ही खोलेंगे।
  10. क्लिक करें: वह विंडो के निचले-दाएँ कोने में है। यह आपकी फाइल को आपके सेलेक्ट किये गए फोल्डर में सेव कर देगा।
  11. जिसमें आपने फाइल सेव (अगर आप डेस्कटॉप फोल्डर सेलेक्ट किए, तो बस दूसरी खुली हुई विंडोज को मिनीमाइज कर दें) की है उस फोल्डर पर जाएँ, फिर उसे खोलने के लिए उसे डबल क्लिक करें और जब तक आपको एक नोटिफिकेशन नहीं मिल जाता है कि रजिस्ट्री फाइल सफलतापूर्वक मर्ज हो चुकी है, तब तक Yes क्लिक करें।
  12. यह आपको रजिस्ट्री में आपके परिवर्तन सफल रहे बताने वाले प्रोम्प्ट पर दिखाई देगा।
  13. Start क्लिक करें, Power क्लिक करें, और आने वाले पॉप-अप मेनू में Restart क्लिक करें। जब एक बार आपका कंप्यूटर रीस्टार्ट हो जाता है, तो आप नोटिस करेंगे कि आपका कैप्स लॉक बटन अब काम नहीं करता है।
    • अपने कंप्यूटर के रीस्टार्ट होने के बाद आपकी बनाई गई फ़ाइल को आप डिलीट कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मैक पर कैप्स लॉक डिसेबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में एप्पल लोगो पर क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  2. क्लिक करें: वह ड्रॉप-डाउन मेनू में है। इससे सिस्टम प्रेफेरेंस विंडो खुल जाती है।
  3. क्लिक करें: यह कीबोर्ड के आकर का आइकन सिस्टम प्रेफेरेंस विंडो में है। कीबोर्ड विंडो खुल जाएगी।
  4. टैब क्लिक करें: आपको यह कीबोर्ड विंडो के ऊपरी-बाएँ कोने में मिलेगा।
  5. क्लिक करें: वह कीबोर्ड विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में है। एक पॉप-अप विंडो दिखाई देगी।
  6. ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें: यह आपको पॉप-अप विंडो के मध्य में मिलेगा। इससे एक ड्रॉप-डाउन मेनू आता है।
  7. क्लिक करें: वह ड्रॉप-डाउन मेनू में है।
    • अगर आपके मैक में फंक्शन बटन की एक रो (row) की बजाय टच बार है, तो आप यहाँ Escape क्लिक कर सकते हैं, क्योंकि ऐसा करने से "Escape" कैप्स लॉक बटन के काम को करने लगेगा।
  8. क्लिक करें: यह नीला बटन पॉप-अप विंडो के बॉटम पर है। इससे आपके परिवर्तन सेव हो जाएँगे; अब आपका कैप्स लॉक बटन दबाने पर कोई कम नहीं करेगा।
    • अगर आप नोटिस करते हैं कि आप ऐसा करने के बाद भी कैप्स लॉक को इनेबल कर सकते हैं, तो परिवर्तनों को सेव करने के लिए अपने मैक को रीस्टार्ट करें। आप ऐसा Apple menu क्लिक करके, Restart… क्लिक करके, और पूछे जाने पर Restart पर क्लिक करके कर सकते हैं।

सलाह

  • अगर आप विंडो पर कैप्स लॉक बटन को री-इनेबल करना चाहते हैं, तो आपको रजिस्ट्री एडिटर के "HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\CurrentControlSet\Control\Keyboard Layout" सेक्शन से disable_caps_lock.reg फाइल हटाने और अपने कंप्यूटर को रीस्टार्ट करने की जरुरत पड़ेगी।

चेतावनी

  • अगर आपका कैप्स लॉक बटन "On" पोजीशन में चिपक जाता है और आप अपने कंप्यूटर पर कैप्स लॉक डिसेबल नहीं कर पाते हैं, तो आपको अपने कंप्यूटर की टैक रिपेयर सर्विस करनी पड़ेगी।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ७,५२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?