आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

गूगल फोटोस (Google Photos) में से डुप्लिकेट फोटोस को डिलीट करने का कोई ऑटोमेटिक तरीका नहीं है।

गूगल फोटोस की बिल्ट-इन डुप्लिकेट प्रिवेन्शन दो बार अपलोड की गई एक जैसी (identical) फोटोस को डुप्लिकेट के रूप में रखती है। लेकिन अगर आपने एक फोटो को एडिट कर दिया है तो एडिट किया हुआ वर्ज़न सिंक (sync) हो जाएगा क्योंकि अब यह एक जैसा नहीं रहा। इसके साथ ही, अगर आपकी गूगल ड्राइव की फोटोस को गूगल फोटोस में सिंक होना सेट किया हुआ है, तो आपको लाइब्रेरी में पहले से मौजूद किसी भी फोटो की डुप्लिकेट फोटो दिखेगी। यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि सिंक की गई डुप्लिकेट फोटोस को मैन्यूअली डिलीट कैसे करना है और गूगल ड्राइव फोटो सिंकिंग को डिसेबल कैसे करना है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

गूगल ड्राइव फोटो सिंक को डिसेबल करना (Disabling Google Drive Photo Sync)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कंप्यूटर, फोन या टेबलेट पर गूगल फोटोज (Google Photos) को ओपन करें: अगर आपकी गूगल ड्राइव में सेव की गई फोटोस को गूगल फोटोस में सिंक होना सेट किया हुआ है, तो आपको अपनी लाइब्रेरी में पहले से मौजूद फोटोस की डुप्लिकेट फोटोस दिखाई देंगी। इस फीचर को डिसेबल करने से गूगल ड्राइव की फोटोस गूगल फोटोज में दिखना बंद हो जाएंगी।
    • आप अपने कंप्यूटर पर गूगल फोटोस को https://photos.google.com पर साइन इन करके एक्सेस कर सकते हैं।
    • अगर आप एक फोन या टेबलेट यूज कर रहे हैं तो होम स्क्रीन या ऐप ड्रॉवर में "Google Photos" (iPhone/iPad) या "Photos" (Android) नाम वाले मल्टी कलर फ्लावर आइकन पर टैप करें।
  2. मेनू पर टैप या क्लिक करें: यह ऊपरी बाएं कोने में है। एक मेनू एक्सपेंड हो जाएगा।
  3. को सेलेक्ट करें।
  4. स्क्रॉल डाउन करें और "Google Drive" स्विच को ऑफ़ पॉज़िशन पर स्लाइड करें: यह "Google" हेडर में है। अगर आपकी गूगल ड्राइव में उन फोटोस की डुप्लिकेट फोटोस हैं जो गूगल फोटोस में पहले से मौजूद थी, तो वे डुप्लिकेट फोटोस हटा दी जाएँगी।
    • इससे आपकी फोटोस आपकी गूगल ड्राइव से डिलीट नहीं होंगी।
विधि 2
विधि 2 का 3:

कंप्यूटर पर डुप्लीकेट फोटोस को डिलीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वेब ब्राउजर में http://photos.google.com पर जाएं: अगर आप साइन-इन नहीं हैं तो अभी साइन-इन करें।
    • गूगल फोटोस एक जैसी फोटोस को सिंक नहीं करेगा, भले ही उन्हें मल्टिपल डिवाइसेज़ से अपलोड किया गया हो। लेकिन अगर आपने एक सिंक की हुई फोटो को एडिट (जैसे कि क्रॉपिंग, लोकेशन डालना, या डेट चेंज) कर दिया है, तो एडिट किया हुआ वर्ज़न भी सिंक होगा क्योंकि अब यह एक जैसा (identical) नहीं रहा। [१] एडिट की गई फोटोस को उस फ़ोल्डर में रखें जिसे आप गूगल फोटोस से सिंक नहीं करते हैं ऐसा करके आप भविष्य में ऐसा होना रोक सकते हैं।
  2. टैब पर क्लिक करें: यह पेज के बाएँ तरफ है। ऐसा करने से आपकी सभी फोटोस की लिस्ट खुल जाती है।
  3. तब तक स्क्रोल डाउन करें जब तक आपको डुप्लिकेट फोटो नहीं मिल जाती है जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।
  4. अपने माउस को फोटो के थंबनेल पर रखें फिर इनके ऊपरी-बाएं कोने में चेकमार्क को क्लिक करें।
    • सावधान रहें कि डुप्लिकेट वाली दोनो फोटोस को सेलेक्ट न करें।
  5. यह पेज के ऊपरी दाएं कोने में है। एक कन्फर्मेशन मैसेज दिखाई देगा।
  6. इससे फोटोस ट्रैश में चली जाती हैं। अगर आपको लगता है कि आपने कोई गलती कर दी है तो फोटोस ट्रैश में 60 दिन के लिए रहेंगी ।
विधि 3
विधि 3 का 3:

मोबाइल ऐप पर डुप्लिकेट फोटोस को डिलीट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह हरा, पीला, लाल और नीले फ़्लावर वाला आइकन है जो आपको होम स्क्रीन पर या ऐप ड्रॉवर में मिलेगा।
    • गूगल फोटोज एक जैसी फोटोस को सिंक नहीं करेगा, भले ही इन्हें मल्टीपल डिवाइस से अपलोड किया गया हो। लेकिन अगर आपने एक सिंक की हुई फोटो को एडिट (जैसे कि क्रॉपिंग, लोकेशन डालना, या डेट चेंज) कर दिया है, तो एडिट किया हुआ वर्ज़न भी सिंक होगा क्योंकि अब यह एक जैसा (identical) नहीं रहा। [२] एडिट की गई फोटोस को उस फ़ोल्डर में रखें जिसे आप गूगल फोटोस से सिंक नहीं करते हैं ऐसा करके आप भविष्य में ऐसा होना रोक सकते हैं।
  2. पर टैप करें: यह निचले-बाएं कोने में है।
  3. या पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-दाएं कोने में है। एक मेनू दिखने लगेगा।
  4. या Select photos पर टैप करें: यह मेनू के टॉप पर है।
  5. आपके फोटोस पर टैप करने से उनके ऊपरी-बाएं कोने में चेकमार्क लग जाएगा।
    • सावधान रहें कि डुप्लिकेट वाली दोनो फोटोस को डिलीट न करें।
  6. यह स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में है। एक कन्फर्मेशन दिखेगा। [३]
  7. ऐसा करने से फोटोस ट्रैश में चली जाती हैं। अगर आपको लगता है कि आपने कोई गलती कर दी है तो ट्रैश में फोटोस 60 दिन के लिए रहेंगी।

सलाह

  • गूगल ड्राइव में 15 गीगाबाइट्स (GB) का फ़्री स्टोरेज मिलता है, लेकिन आप मासिक फीस देकर ज़्यादा स्पेस ख़रीद सकते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,५२३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?