आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि एक विंडोज कंप्यूटर पर EXE फाइल के आइकन को कैसे चेंज करना है। वैसे तो आप नॉर्मली EXE फ़ाइल के आइकन को स्वयं चेंज नहीं कर सकते हैं, लेकिन आप EXE फ़ाइल के लिए एक शॉर्टकट बना सकते हैं जिसे आप फिर एडिट कर सकते हैं। यदि आप If you want to force the EXE फ़ाइल के आइकन को फ़ोर्स से चेंज करना चाहते हैं, तो आप ऐसा करने के लिए Resource Hacker या GConvert जैसे प्रोग्राम को यूज़ कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

शॉर्टकट बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वैसे तो एक थर्ड पार्टी प्रोग्राम को इंस्टॉल किए बिना EXE फाइल के आइकन को चेंज करना संभव नहीं है, लेकिन आप EXE फाइल का डेस्कटॉप शॉर्टकट बना सकते हैं और फिर शॉर्टकट के आइकन को चेंज कर सकते हैं। यह आपको EXE फाइल को कहीं और फोल्डर में रखने देता है, जबकि आप EXE फाइल को रन करने के लिए डेस्कटॉप शॉर्टकट को यूज करते हैं।
    • एक बार आपने EXE फाइल के लिए डेस्कटॉप शॉर्टकट बना लिया है, तो आप EXE फाइल को मूव नहीं कर सकते हैं क्योंकि ऐसा करने से शॉर्टकट ब्रेक हो जाएगा।
    • आपको डेस्कटॉप शॉर्टकट को डेस्कटॉप पर इंस्टॉल नहीं करना पड़ता है।
  2. एक इमेज यूज करने की बजाय, आपको अपने शॉर्टकट की आइकन के लिए आइकन (ICO) फाइल को यूज करना पड़ सकता है। आप सर्च इंजन में icon file ico टाइप करके, जिस ICO फाइल को आप यूज करना चाहते हैं उसे खोजकर, और Download as ICO या Download लिंक को क्लिक करके एक नई आइकन इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।
    • सुनिश्चित करें कि आपकी फ़ाइल .ico file, ना कि .jpg या .png file के रूप डाउनलोड की गई है। केवल आइकन फाइल को शॉर्टकट्स के साथ यूज़ किया जा सकता है।
    • आप यूज़ करने के लिए अपना आइकन स्वयं बना सकते हैं।
    • आइकन फ़ाइल के मूव करने पर गलती से शॉर्टकट के आइकन को ग़ायब होने से बचाने के लिए आइकन फ़ाइल को ऐसी लोकेशन (जैसे कि, "Pictures" फ़ोल्डर में) पर सेव करना सबसे अच्छा है जो आसानी से बदलने वाली नहीं है।
  3. ऐसा करने से आपके माउस के कर्सर के पास एक ड्रॉप-डाउन मेनू आ जाता है। सुनिश्चित करें कि आप ऐसा करते समय ब्लैंक स्पेस (जैसे कि, ना कि फ़ाइल, टास्कबार, या फ़ोल्डर) पर राइट क्लिक कर रहे हैं।
    • यदि आपके माउस में राइट-क्लिक बटन नहीं है, तो माउस के दाएं तरफ क्लिक करें, या माउस को क्लिक करने के लिए दो उंगलियों का यूज करें।
    • यदि आपका कंप्यूटर माउस की जगह ट्रैकपैड यूज करता है, तो ट्रैकपैड पर टाइप करने के लिए दो उंगलियों का यूज़ करें या ट्रैकपैड के निचले दाएं तरफ दबाएँ।
  4. सेलेक्ट करें: यह ड्रॉप डाउन मेनू के टॉप के पास है। इसे सेलेक्ट करने पर पॉप-आउट मेनू आ जाता है।
  5. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन पॉप-आउट मेनू में है। ऐसा करने से नई विंडो ओपन हो जाती है।
  6. पर क्लिक करें: यह विंडो के बीच में, नेम बार के ठीक दाएँ में है।
  7. पॉप-अप विंडो में अपनी EXE फाइल के फोल्डर लोकेशन पर जाएं, फिर इसे सेलेक्ट करने के लिए एक बार EXE फाइल पर क्लिक करें।
  8. पर क्लिक करें: इससे EXE फाइल शॉर्टकट की डेस्टिनेशन के रूप में सेलेक्ट हो जाएगी।
  9. पर क्लिक करें, फिर एक नाम डालें: नाम टाइप करें जिसे आप अपना डेस्कटॉप शॉर्टकट चाहते हैं।
  10. पर क्लिक करें: यह विंडो के निचले दाएँ कोने में है। ऐसा करने से EXE का शॉर्टकट आपके डेस्कटॉप पर ऐड हो जाता है।
  11. एक ड्रॉप-डाउन दिखाई देगा।
  12. पर क्लिक करें: आप इसे ड्रॉप-डाउन मेनू की बॉटम में पाएंगे।
  13. पर क्लिक करें: यह पॉप-अप विंडो की बॉटम में है।
    • यदि आपको यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो पहले विंडो के टॉप पर Shortcut टैब पर क्लिक करें।
  14. पर क्लिक करें: यह आने वाली पॉप-अप विंडो में है। ऐसा करने से फाइल एक्सप्लोरर आ जाता है।
  15. उस आइकन फ़ाइल पर जाएँ और उस पर क्लिक करें जिसे आपने पहले बनाया या डाउनलोड किया था।
  16. पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम में है।
  17. पर क्लिक करें यह पॉप-अप विंडो की बॉटम में है।
  18. पर क्लिक करें, फिर OK पर क्लिक करें: ऐसा करने से आपका नया आइकन शॉर्टकट में अप्लाई हो जाएगा।
विधि 2
विधि 2 का 3:

रिसोर्स हैकर (Resource Hacker) से EXE को एडिट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक इमेज को यूज करने की बजाय, आपको अपनी EXE के लिए एक आइकन (ICO) फाइल यूज करनी पड़ सकती है। आप सर्च इंजन में icon file ico टाइप करके, जिस ICO फाइल को आप यूज करना चाहते हैं उसे खोजकर, और Download as ICO या Download लिंक को क्लिक करके एक नई आइकन इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।
    • सुनिश्चित करें कि आपकी फ़ाइल .ico file, ना कि .jpg या .png file के रूप डाउनलोड की गई है। केवल आइकन फाइल को EXE फ़ाइल के साथ यूज़ किया जा सकता है।
    • आप यूज़ करने के लिए अपना आइकन स्वयं बना सकते हैं।
    • आइकन फ़ाइल के मूव करने पर गलती से EXE के आइकन को ग़ायब होने से बचाने के लिए आइकन फ़ाइल को ऐसी लोकेशन (जैसे कि, "Pictures" फ़ोल्डर में) पर सेव करना सबसे अच्छा है जो आसानी से बदलने वाली नहीं है।
  2. रिसोर्स हैकर (Resource Hacker) विंडोज़ कम्प्यूटर के लिए एक फ्री प्रोग्राम है जो आपको आइकन सहित EXE फ़ाइल की प्रॉपर्टीज़ को एडिट करने देता है। इसे डाउनलोड और इंस्टॉल करने के लिए, अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में http://www.angusj.com/resourcehacker/ पर जाएं, फिर इस प्रकार करें:
    • पेज के टॉप के पास नीले Download लिंक पर क्लिक करें।
    • EXE install पर क्लिक करें, फिर पूछे जाने पर सेव लोकेशन सेलेक्ट करें।
    • डाउनलोड की गई सेटअप फाइल पर डबल-क्लिक करें।
    • सेट अप प्रॉम्प्ट्स को फॉलो करें।
  3. Start ओपन करें, स्टार्ट में resource hacker टाइप करें, और स्टार्ट विंडो के टॉप पर Resource Hacker रिज़ल्ट पर क्लिक करें।
  4. पर क्लिक करें: यह टैब रिसोर्स हैकर विंडो के ऊपरी-बाएँ तरफ़ है। ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  5. पर क्लिक करें: यह File ड्रॉप-डाउन मेनू के टॉप के पास है।
  6. विंडो के बाएँ तरफ फोल्डर लोकेशन पर क्लिक करें, फिर EXE फाइल पर क्लिक करें।
    • यदि EXE फ़ाइल आपके द्वारा ओपन किए गए फ़ोल्डर लोकेशन के अंदर फ़ोल्डर (या मल्टीपल फ़ोल्डर्स) में है, तो आपको उन फ़ोल्डर्स को भी ओपन करना पड़ेगा।
  7. पर क्लिक करें: यह विंडो के बॉटम में है। ऐसा करने से EXE फाइल रिसोर्स हैकर में ओपन हो जाएगी।
  8. रिसोर्स हैकर विंडो के बाएं तरफ इस फोल्डर पर क्लिक करें।
  9. टैब पर क्लिक करें: यह विंडो के ऊपरी-बाएँ तरफ है। ऐसा करने से ड्रॉप-डाउन मेनू आ जाता है।
  10. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन Action ड्रॉप- डाउन मेनू के बीच में है।
  11. पर क्लिक करें: यह "Replace icon" विंडो के टॉप पर है। ऐसा करने से एक विंडो ओपन हो जाती है जहां आप एक नया आइकन सेलेक्ट कर सकते हैं।
  12. इसके आइकन को यूज़ करने के लिए आइकन फ़ाइल (ICO) पर क्लिक करें, या दूसरी EXE फ़ाइल पर क्लिक करें।
    • आपको पहले विंडो के बाएँ तरफ एक फोल्डर पर क्लिक करना पड़ सकता है।
  13. पर क्लिक करें: इससे आपका सेलेक्ट किया गया आइकन रिसोर्स हैकर में ओपन हो जाएगा।
  14. पर क्लिक करें: यह रिसोर्स हैकर विंडो के दाएँ तरफ है।
    • आपके द्वारा अपने आइकन के रूप में चुनी गई फ़ाइल के आधार पर, आपको Replace पर क्लिक करने से पहले विंडो के बाईं ओर आइकन के एक वर्ज़न को चुनना पड़ सकता है।
  15. File टैब पर क्लिक करें, फिर Save पर क्लिक करें। यह आपके चेंजेस को EXE फाइल पर अप्लाई कर देगा।
विधि 3
विधि 3 का 3:

GConvert से EXE को एडिट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक इमेज को यूज करने की बजाय, आपको अपनी EXE के लिए एक आइकन (ICO) फाइल यूज करनी पड़ सकती है। आप सर्च इंजन में icon file ico टाइप करके, जिस ICO फाइल को आप यूज करना चाहते हैं उसे खोजकर, और Download as ICO या Download लिंक को क्लिक करके एक नई आइकन इमेज डाउनलोड कर सकते हैं।
    • सुनिश्चित करें कि आपकी फाइल एक .ico file, ना कि .jpg या .png file के रूप में डाउनलोड होती है। केवल आइकन फ़ाइल्स को EXE फ़ाइल्स के लिए यूज किया जा सकता है।
    • आप यूज़ करने के लिए अपना आइकन स्वयं बना सकते हैं।
    • आइकन फ़ाइल के मूव करने पर गलती से EXE के आइकन को ग़ायब होने से बचाने के लिए आइकन फ़ाइल को ऐसी लोकेशन (जैसे कि, "Pictures" फ़ोल्डर में) पर सेव करना सबसे अच्छा है जो आसानी से बदलने वाली नहीं है।
  2. अपने कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में https://www.gdgsoft.com/download/gconvert.aspx पर जाएं, फिर इस प्रकार करें:
    • Site 1 लिंक पर क्लिक करें, पूछे जाने पर एक डाउनलोड लोकेशन सेलेक्ट करें।
    • डाउनलोड की गई फाइल पर डबल-क्लिक करें।
    • पूछे जाने पर Yes पर क्लिक करें।
    • Instant Install पर क्लिक करें, फिर प्रॉम्प्ट्स को फ़ॉलो करें।
  3. अपने डेस्कटॉप पर फ़ोल्डर-शेप GConvert 5 ऐप आइकन पर डबल-क्लिक करें।
    • GConvert डिफ़ॉल्ट रूप से आपके डेस्कटॉप पर एक शॉर्टकट बनाता है।
  4. यह आपको GConvert मेन विंडो में आगे बढ़ने देता है।
  5. पर क्लिक करें: यह विंडो के टॉप पर एक टैब है। इसे क्लिक करने पर एक ड्रॉप-डाउन मेनू ओपन हो जाता है।
  6. पर क्लिक करें: आप इसे ड्रॉप-डाउन मेनू के बॉटम के पास पाएंगे।
  7. यह फोल्डर-शेप आइकन विंडो के बिल्कुल दाहिने तरफ है।
  8. फ़ाइल एक्सप्लोरर विंडो जो ओपन होती है, उसमें अपनी EXE फ़ाइल की लोकेशन पर जाएँ, फिर इसे सेलेक्ट करने के लिए इसे क्लिक करें।
  9. पर क्लिक करें: यह विंडो के निचले-दाएँ कोने में है।
  10. विंडो के बीच में आइकन पर क्लिक करें।
  11. पर क्लिक करें: यह विंडो की बॉटम में है। ऐसा करने से एक और फाइल एक्सप्लोरर विंडो ओपन हो जाती है।
  12. फाइल एक्सप्लोरर विंडो में, अपनी आइकन फाइल की लोकेशन पर जाएं, फिर आइकन फाइल को सेलेक्ट करने के लिए इस पर क्लिक करें।
  13. पर क्लिक करें: यह पेज की निचले-दाएँ कोने में है।
  14. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन विंडो की बॉटम में है। ऐसा करने से आपका आइकन EXE फाइल पर अप्लाई हो जाता है और EXE फाइल के कंटेंट्स को GConvert में ओपन कर देता है।
  15. एक बार EXE फ़ाइल GConvert में लोड हो जाती है, तो आप GConvert विंडो को बंद करने के लिए ऊपरी-दाएँ कोने में लाल सर्कल पर क्लिक कर सकते हैं। आपकी EXE फ़ाइल में अब एक अलग आइकन होना चाहिए।
    • आप नए EXE आइकन को सेलेक्ट करने के बाद आपके डेस्कटॉप पर दिखने वाली .bak file को भी डिलीट कर सकते हैं।
    • आपकी EXE फाइल के आइकन को चेंज होने में थोड़ा समय लग सकता है। आप चेंज को दिखाई देने के लिए फ़ोर्स करने के लिए बस GConvert को फिर से ओपन कर सकते हैं।

सलाह

  • आप विंडोज़ सेटिंग्स में EXE शॉर्टकट से शॉर्टकट एर्रोस रिमूव कर सकते हैं।
  • यदि आपने EXE आइकन को मॉडिफ़ाई कर दिया, तो आप अभी भी ऑरिजिनल आइकन को एक्सप्लोरर विंडो में देख सकते हैं। अपने appdata/local folder में Iconcache.db को डिलीट करके या आप कंप्यूटर को रिबूट करके हटाकर इसे ठीक करें।

चेतावनी

  • यदि आप किसी भी समय EXE फ़ाइल को मूव करते हैं, तो शॉर्टकट काम करना बंद कर देगा।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९२० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?