आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मॉनिटर को नियमित रूप से साफ़ रखने से आपको डिस्प्ले आसानी से दिखाई देती है। वैसे तो कई सोल्यूशन मार्किट में उपलब्ध हैं जो खरीदे जा सकते हैं, लेकिन आप क्लीनिंग सोल्यूशन आसानी से घर पर भी बना सकते हैं। आप अपने कंप्युटर मॉनिटर को साफ़ करने के लिए, इस गाइड को फॉलो करें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

मॉनिटर की सफ़ाई

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इससे ना केवल करंट लगने का ख़तरा कम होगा बल्कि स्क्रीन पर मौजूद धूल और गंदगी आसानी से दिखाई देगी।
  2. धीरे-धीरे कपड़े से गोल घेरा बनाते हुए साफ़ करें। स्क्रीन पर ज़्यादा दबाव ना डालें। याद रखें कि साफ़ करने के लिए मुलायम और लिन्ट फ्री (lint free) कपड़े का इस्तेमाल करें। स्क्रीन पर उँगलियों के निशान आने से बचाने के लिए बड़े कपड़े का इस्तेमाल करें।
    • कुछ मुलायम कपड़ों के सुझाव नीचे दिए हैं
      • माइक्रोफा़इबर
      • कॉटन का टी-शर्ट (T-shirt)
      • कॉटन का रुमाल
      • कॉटन का सफाई कपड़ा (tea towel)
    • निम्न तरह के कठोर बनावट वाले कपड़े से बचें।
      • पेपर टोवल्स (towels)
      • डिश टोवल्स (towels)
      • चेहरे को साफ़ करने वाला टिशू (tissue)
  3. मॉनिटर पर सोल्यूशन को डायरेक्ट ना छिड़कें, कपड़े पर ही क्लीनिंग सोल्यूशन छिड़कें डायरेक्ट स्प्रे करने पर बूंदें मॉनिटर को खराब कर सकतीं हैं। क्लीनिंग सॉल्यूशन कख प्रयोग कम मात्रा में ही करें, क्योंकि ज़्यादा नमी के कारण मॉनिटर के खराब हो सकता है।
    • क्लीनिंग सोल्यूशन बनाने या खरीदने से पहले नीचे दिए हुए सेक्शन को देखें।
  4. मॉनिटर पर डायरेक्ट दबाव न दें और गोल घेरा बनाते हुए काम करें। किसी भी धब्बे को खुरच कर साफ नहीं करें; क्लीनिंग सॉल्यूशन को उसपर लगा कर घुलने को छोड़ दें।
    • गहरे जमे दागों के लिए आपको यह प्रक्रिया कई बार दोहराना पड़ सकती है।
    • क्लीनिंग का काम समाप्त होने पर अतिरिक्त नमी को पोंछ दें।
  5. मॉनिटर को स्विच ऑन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि यह पूरी तरह सूख चुका है। इससे मॉनिटर के अंदरूनी उपकरणों का नमी से खराब होने का ख़तरा कम हो जायगा।
    • सुखाने के लिए ब्लो ड्रायर या अन्य हीटर का प्रयोग न करें, इसको हवा से ही सूखने दें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

क्लीनिंग सोल्यूशन बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्लीनिंग सोल्यूशन बनाने के लिए नल के पानी का इस्तेमाल करने से बचें। नल के पानी में मौजूद मिनरल्स (Minerals) मॉनिटर को खराब कर सकते हैं। इसकी बजाय डिस्टिल्ड वाटर (distilled water) का इस्तेमाल करें। डिस्टिल्ड वाटर (distilled water) को किसी भी आम किराने की दुकान से खरीदा जा सकता है या आप खुद भी इसे बना सकते हैं।
  2. आइसोप्रोपाइल अल्कोहल और सफ़ेद सिरका यह दो क्लीनिंग एजेंट्स होममेड सोल्यूशन बनाने के लिए प्रचलित हैं। दोनों ही गहरे दाग को हटाने में सक्षम होते हैं, यह आपके ऊपर निर्भर करता है, के आपको क्या पसंद है। किसी एक का इस्तेमाल करें और दोनों को मिलाने से बचें।
    • अमोनिया युक्त क्लीनिंग एजेंट जैसे विंडों क्लीनर के इस्तेमाल से बचें। इससे मॉनिटर का रंग फीका पड़ सकता है।
    • आइसोप्रोपिल एल्कोहल (Isopropyl alcohol) का इस्तेमाल करने में 50/50 मिक्स से ज़्यादा डिस्टिल्ड वाटर का इस्तेमाल ना करें।
    • आइसोप्रोपिल एल्कोहल (Isopropyl alcohol) की जगह वोडका भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

क्लीनिंग सोल्यूशन खरीदना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ज़्यादातर क्लीनिंग सोल्यूशन यह दावा करते हैं कि उनके द्वारा तैयार किया गया मिक्सचर सबसे अच्छा काम करेगा। किसी भी उत्पाद को ख़रीदने से पहले उसके अन्य उपयोगकर्ताओं के रिव्यूज़ देखें।
    • कुछ सोल्यूशन क्लीनर के बजाये पोलिश की तरह काम करते हैं, इसलिये प्रोडक्ट का पूरा विवरण पढ़ना ज़रूरी है।
  2. अगर आपके पास सफ़ाई का कोई अच्छा कपड़ा नहीं है, तो क्लीनिंग किट खरीदें। इस कपड़े में माइक्रोफाइबर होते हैं, जिससे LCD डिस्प्ले की सफाई अच्छे से हो जाती है।
  3. अगर आप कपड़े के इस्तेमाल और कपड़े से क्लीन करने से बचना चाहते हैं, तो मॉनिटर के लिए डिज़ाइन किए गए डिस्पोज़ेबल क्लीनिंग वाइप्स खरीदें।

चेतावनी

  • सफ़ाई करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि स्क्रीन बंद हो और प्लग हटा हुआ हो। जब तक मॉनिटर पूरी तरह न सूख जाए, तब तक प्लग न लगाएं और यह भी सुनिश्चित कर लें कि तरल अंदर या बाहर के किसी पार्ट में ना जाए।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • नर्म कपड़ा
  • क्लीनिंग सोल्यूशन

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६५१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?