आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कान में कीड़ा जाने की बात ही काफी डरावनी लगती है | रात में सोते समय या आउटडोर एक्टिविटी के दौरान कीड़े जैसे मोथ, कॉकरोच, खटमल और बीटल्स रेंगते हुए कान में जा सकते हैं | [१] एंटोमोलोजिस्ट के अनुसार, कीड़े गर्म और सुरक्षित रहने के लिए रेंगते हुए कान की नलिका में पहुँच जाते हैं | कारण चाहे जो भी हो जब कीड़ा कान में हो तो कोई भी आराम से नहीं बैठ सकता | आपको बहरेपन, कान में डैमेज और इन्फेक्शन से बचने के लिए इन्सेक्ट को हटाने की जरूरत होगी |

विधि 1
विधि 1 का 3:

रिमूवल के लिए तैयारी करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपका कान कई कारणों से सेंसिटिव हो सकता है | कान में एलर्जी या मौसम बदलने के कारण कान छूने पर दर्द हो सकता है | अगर आपके कान में कीड़ा है तो आपको दर्द, सूजन, खून आना या तीखी आवाज़ सुनाई देने जैसे अनुभव हो सकते हैं | आपको कीड़े के काटने जैसी फीलिंग भी हो सकती हैं | [२] आपको बहरापन या चक्कर आने का अनुभव हो सकता है |
  2. हालाँकि कान में कीड़ा होना काफी डरावना अनुभव है लेकिन इस सिचुएशन में शांत रहना ही सबसे अच्छा होता है | बहुत ज्यादा सक्रिय रहने से कीड़ा कान में लम्बे समय तक बना रह सकता है या कान के परदे या सेंसिटिव इनर इयर को डैमेज कर सकता है |
  3. आपको कान में कीड़े को पीसना नहीं है और न ही दुर्घटनावश अपने कान को डैमेज होने देना है | कान में कई सारी नर्व एंडिंग होती हैं | आप कॉटन स्वाब या ट्वीजर्स जैसी चीज़ों के उपयोग से इन नर्व को डैमेज कर सकते हैं | [३]
  4. अगर कीड़ा आपके कान के परदे में चारों ओर रेंग रहा हो तो इसे हटाने के लिए डॉक्टर को दिखाएँ | किसी से अपने कान में फ़्लैशलाइट से या मैग्नीफाइंग गिलास से कीड़े पर नज़र रखने के लिए कहें और कीड़े को पहचानें | इससे कीड़े की लोकेशन का पता लगने के साथ ही कीड़े की प्रजाति का पता भी लग सकता है |
  5. कीड़ा निकालने के सेटअप के लिए, आपको एक कम्फ़र्टेबल पोजीशन में बैठना चाहिए | इसके लिए किसी ऐसी जगह पर आरामदायक कंडीशन में बैठें जहाँ आप अपने सिर को एक साइड में झुका सकें जिससे आप या आपका दोस्त आसानी से कान को पकड सकें | इसके लिए आप आराम से एक साइड में करवट लेकर लेट सकते हैं जिसमे आपका कान छत की ओर हो |
विधि 2
विधि 2 का 3:

कीड़ा बाहर निकालें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कान से कीड़ा बाहर निकालने का एक रास्ता यह है कि आप ग्रेविटी का उपयोग करें | अपने कान को जमीन की ओर झुकाएं | कान के बाहरी हिस्से (इयर पिन्ना) को पकड़ें और उसे थोडा झुकाएं | [४] अगर कीड़ा कान की कैनाल में ज्यदा अंदर न गया हो तो वो अपने आप बाहर गिर सकता है |
  2. अगर कीड़ा जिन्दा है और वो इयर कैनाल के ज्यादा अंदर तक नहीं गया है तो उसे अपने आप बाहर आने दे सकते हैं | अगर आप शांति से बैठे रहें और कोई भी चीज़ (जैसे अंगुलियाँ) कान से दूर रखें तो चांसेस हैं कि कीड़ा खुद बाहर आने का रास्ता खोज लेगा |
  3. एक ड्रॉपर या एक बल्ब सिरिंज को गर्म पानी से भरकर कान को फ्लश करें: अपने सिर को सीधा पकड़ें और आउटर इयर को खींचकर इयर कैनाल को स्ट्रेच करें | अपने कान में गर्म पानी की एक सतत धारा डालें | अपने सिर को साइड में झुकाएं जिससे कान से सारी चीज़ें ड्रेन होकर बाहर आ जाएँ | [५] अगर आपको लगता है कि कान का पर्दा फट चुका है तो एडिशनल डैमेज से बचने के लिए कान को इर्रेगेट न करें |
  4. कीड़े को मारने के लिए मिनरल ऑइल का इस्तेमाल करें: कीड़े को मारने के लिए कान के अंदर एक या दो बूँद मिनरल, बाबी या ऑलिव ऑइल डालें | इससे कीड़े के काटने से बचाव हो सकेगा या कीड़े के काटने या स्क्रेच करने से इयरड्रम या कान का पर्दा डैमेज होने से बच जायेगा | [६]
  5. डॉक्टर कीड़े को निकालने के लिए एक स्पेशल सक्शन डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं जिसे आमतौर पर कान का मैल या इयर वैक्स निकालने में उपयोग किया जाता है | इस प्रोसीजर को खुद करना खतरनाक साबित हो सकता है इसलिए अपने कान का कीड़ा निकलवाने के लिए इमरजेंसी रूम या किसी प्रोफेशनल की क्लिनिक पर जाएँ |
विधि 3
विधि 3 का 3:

कीड़ा निकलने के बाद कान की रिकवरी होने दें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ध्यान रखें कि आपको कान से पूरा कीड़ा बाहर निकालना होगा | अगर आप कीड़े का कोई भी हिस्सा कान में छोड़ देते हैं तो इससे कान के इन्फेक्शन जैसी अन्य परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं | आप जिस चीज़ से कीड़ा कान से बाहर निकालें उसे सावधानीपूर्वक अच्छी तरह से देख लें |
  2. एक जीवित जंतु को कान से बाहर निकालने एक स्ट्रेसफुल प्रोसीजर होती है | कान में फ्लशिंग या सक्शनिंग करने से मिडिल इयर में दबाव पड़ने के कारण थोड़े चक्कर आ सकते हैं | इस प्रोसीजर के लगभग एक दिन बाद तक बहुत जल्दी खड़े होने और तनावपूर्ण एक्सरसाइज करने से बचें |
  3. कीड़े पूरी तरह से कान से बाहर निकलने से पहले ही कान को डैमेज कर सकते हैं [७] | इयर इन्फेक्शन के चिन्हों में शामिल हैं- सूजन, चक्कर, बहरापन, फीवर और दर्द | [८]
  4. अगर सभी इंसेक्ट्स निकालने के लिए या उनसे होने वाले इन्फेक्शन के लिए चिंतित हैं तो डॉक्टर से अपॉइंटमेंट लें | वे आपको डायग्नोस्टिक्स के फॉलोअप के लिए ऑटोलेरिन्जियोलोजिस्ट (इयर स्पेशलिस्ट) के पास रेफर कर सकते हैं |

चेतावनी

  • कभी भी इन्सेक्ट को ट्वीजर, बोबी पिन्स, कॉटन स्वाब या अन्य किसी चीज़ से निकालने की कोशिश न करें | इससे कीड़ा कान की नाली में और गहराई में जा सकता है जिससे उसे निकालना ज्यादा मुश्किल हो जायेगा | इससे इयरड्रम या कान का पर्दा डैमेज हो सकता है और सुनने की शक्ति हमेशा के लिए ख़त्म हो सकती है |

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३५,९२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?