आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आजकल ज़्यादातर केजुअल रिलेशनशिप डेटिंग एप्स पर और टेक्स्ट मैसेज के जरिए शुरू होते हैं और फ़ोटोज़ सेंड करना, अपने बीच में मामले को आगे बढ़ाने का एक मजेदार तरीका हो सकता है। यदि आप किसी विशेष महिला से फोटो लेना चाहते हैं, तो इसे पाने के लिए जरूरी है कि आप सब कुछ एक स्टाइलिश और सम्मानजनक बनाकर रखें। इस गाइड में स्पष्ट बातचीत, सही टाइमिंग और थोड़े से धैर्य के साथ टेक्स्ट मैसेज में किसी लड़की की फ़ोटोज़ पाने के बारे में कुछ सुझाव दिए गए हैं। (How to Get Pics from a Girl over Text: 12 Tips to Ask a Girl for Photos)

विधि 1
विधि 1 का 12:

उससे सहमति मांगें (Ask for her consent)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके द्वारा एक साथ किए जाने वाले किसी भी काम के लिए सहमति महत्वपूर्ण है, भले ही वह टेक्स्ट के ऊपर ही क्यों न हो: उससे पूछें कि उसे टेक्स्ट पर थोड़े इंटीमेट मैसेज करने में-विशेषतौर पर फ़ोटोज़ भेजने में, कोई परेशानी तो नहीं है। [१] सुनिश्चित करें कि आप जानते हैं कि वो किसमें कम्फ़र्टेबल है और रिश्ते के लिए वो किस गति से आगे बढ़ना चाहती है; इस तरह से; आपको पता चल जाएगा कि क्या अपनी पिक्चर्स सेंड करना, उसे अच्छा लगता है या नहीं।
    • एक शुरुआती पिक्चर के लिए, आप ऐसा मैसेज कर सकते हैं, "सेल्फी भेजने के बारे में तुम्हारा क्या ख्याल है? मैं तुम्हारा चेहरा देखना चाहता हूँ और मैं तुम्हें अपनी पिक्चर्स भी भेजना चाहता हूँ।"
    • अधिक इंटीमेट फ़ोटो के लिए स्वीकृति मांगते समय, आप कह सकते हैं, “हाय, कुछ समय से मैं तुम्हारे बारे में बहुत सोच रहा हूँ। क्या तुम मेरे साथ थोड़ा बोल्ड, सेक्सी पिक्चर्स शेयर करने में कम्फ़र्टेबल हो?”
    • यदि आप दोनों एक-दूसरे से नहीं मिले हैं या अभी तक अच्छी तरह से नहीं जानते हैं, तो उससे फ्लर्टी (या न्यूड) फोटो मांगने से उसे गलत संकेत मिल सकता है। इसके बजाय, पूछें कि क्या वो उसके फेवरिट आउटफिट पहने हुए अपनी एक प्यारी सी सेल्फी आपको भेजने में कम्फ़र्टेबल है।
विधि 2
विधि 2 का 12:

उसके बारे में जानें (Get to know her)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक लड़की शायद आपको तब तक फोटो नहीं भेजेगी, जब तक कि वह आपके साथ कम्फ़र्टेबल न हो जाए: आप उसे ईमानदारी से जानने की कोशिश करके, अपने साथ उसे कम्फ़र्टेबल फील करा सकते हैं। इसलिए उससे उसके बारे में सवाल पूछें और जब वो आप से बात करे, तब ध्यान से सुनें। आप जैसे हैं, वैसे ही रहें, और ध्यान रखें कि जब वो पूछे, तब आप भी अपने बारे में उसके साथ डिटेल्स शेयर करें; किसी को जानने के लिए जरूरी है कि आपको उसके बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ अपने बारे में भी शेयर करना चाहिए। [२]
    • उससे मजेदार सवाल पूछें, जैसे कि "तुम्हारा अपने आप को ट्रीट करने का फेवरिट तरीका क्या है?" आप चाहें तो फ्यूचर के लिए उसके जवाब का एक नोट भी तैयार कर सकते हैं।
    • उससे एक फनी, थोड़ा कम रोमांटिक पिक्चर शेयर करने के लिए कहें। "तुम्हारे कैमरा में तुम्हारी सबसे अजीब फोटो कौन सी है?" इसके साथ ही आप भी अपनी अजीब फोटो शेयर करने को तैयार हो जाएँ!
    • उससे उन चीजों के बारे में पूछें, जो उसके लिए इंपोर्टेण्ट हैं। "लाइफ में तुम्हारा सबसे बड़ा लक्ष्य या आकांक्षा क्या है?"
विधि 3
विधि 3 का 12:

उसे बहुत सारे कॉम्प्लिमेंट दें (Give her lots of compliments)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इससे पहले कि आप उसकी फोटो मांगें, उसे विशेष और चाहा हुआ महसूस कराएं: उसे टेक्स्ट के माध्यम से फोटो भेजने में अधिक कम्फ़र्टेबल महसूस कराने का एक और तरीका है कि आप उसकी तारीफ करें। अगर वह खुश हो जाती है और जानती है कि आप उसे पसंद करते हैं, तो संभावना है कि वह आपके साथ अपनी तस्वीरें शेयर करने को तैयार हो जाएगी। सुनिश्चित करें कि आपकी तारीफ ईमानदार और विशिष्ट हैं। [३] उदाहरण के लिए, आप कुछ इस तरह लिखकर उसकी तारीफ कर सकते हैं:
    • “तुम्हारी आँखें कितनी खूबसूरत हैं। हर बार जब मैं इन्हें देखता हूँ, मेरा दिन बन जाता है! 😘”
    • “मुझे तुम्हारा काम के प्रति लगाव और इंटेलिजेंस काफी पसंद है। तुम हर काम को करने में बहुत अच्छी हो!”
विधि 4
विधि 4 का 12:

उसके आप में रुचि दिखाने वाले संकेतों की तलाश करें (Look for hints that she’s interested)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी लड़की से पिक्चर पाने के लिए हल्की अप्रोच आजमाना सबसे अच्छा होता है: अगर वो इस तरह की व्यक्ति है, जिसे फ़ोटोज़ सेंड करके फ़्लर्ट करना पसंद आता है, तो शायद वो आप में रुचि होने के कुछ हिंट्स दिखाएगी। ऐसे टेक्स्ट की तलाश करें, जिनमें वो कहती है कि वो अभी बहुत क्यूट नए कपड़े खरीदकर लाई है या फिर वो पहनने के लिए एक ड्रेस चुनने की कोशिश कर रही है। इस तरह के मैसेज शायद इस बात का इशारा दे सकते हैं कि वो थोड़ा फ़्लर्टी फील कर रही है और वो जानना चाहती है कि क्या आप भी ऐसा ही फील करते हैं।
    • यदि वो नए कपड़े ट्राई कर रही है, तो आप उसे "तुम्हारा स्टाइल बहुत अच्छा है! मैं तुम्हारे नए लुक का एक पिक्चर देखना चाहूँगा 👀" के साथ उसे मैसेज कर सकते हैं।
    • यहाँ तक कि यदि वो किसी पैट (pet) के कुछ फनी करने के बारे में भी बताती है, तो ये भी आपके लिए पिक्चर पाने के एक जरिया बन सकता है। ऐसा कुछ कहें, "वाह, क्या मैं उसका एक फोटो देख सकता हूँ!"
विधि 5
विधि 5 का 12:

पिक्चर मांगने के लिए एक सही समय चुनें (Choose a good time to ask her for pics)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उससे ऐसे समय पर पिक्चर की मांग करें, जब वो अकेली हो और बिजी न हो: भले आपको हमेशा तो ये पता नहीं रहेगा कि उसकी लाइफ में क्या चल रहा है, लेकिन आप यहाँ सही समय का पता लगाने के लिए अपने कॉमन सेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर वो दिन के दौरान काम करती है, तो उससे रात में एक फोटो के लिए पूछें, जब आपको मालूम हो कि रात में अब वो अकेली है और सोने की तैयारी में है। [४]
    • हो सकता है कि उसने टेक्स्ट में बताया हो कि वो नहाने जा रही है या फिर सोने जाने वाली है और ये सभी उससे पिक्चर की मांग करने के सबसे सही मौके हैं।
    • उदाहरण के लिए, रात में आप उसे ऐसा मैसेज कर सकते हैं, "हाय, क्या तुम्हारे पास बेडटाइम सेल्फी भेजने का टाइम है? 😉”
    • थोड़ा और इंटीमेट टोन में बातें शुरू करने के लिए, आप ऐसा कह सकते हैं, "मैं सोने जा रहा हूँ और मैं तुम्हें यहाँ अपने साथ इमेजिन करते जा रहा हूँ। क्या तुम फ़ोटोज़ एक्सचेंज करना चाहोगी"
विधि 6
विधि 6 का 12:

पिक्चर मांगते समय क्लासी रहें (Stay classy when you ask)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. चाहे आप एक सिम्पल सेल्फी मांगना चाहते हैं या फिर एक बोल्ड पिक्चर, पोलाइट (polite) रहें: महिलाएं ऐसी रिक्वेस्ट के लिए सकारात्मक जवाब देती हैं, जो उन्हें ईमानदार और सम्मानजनक लगती हैं। सीधे “send nudes” टेक्स्ट या कई सारी पीच इमोजी भेजना उसे जरा भी सम्मानजनक नहीं लगेंगे, खासतौर से तब, जबकि आप दोनों एक-दूसरे को अच्छी तरह से नहीं जानते हैं। आप जो चाहते हैं, उसके बारे में स्पष्ट बताएं, उसका सम्मान करें, और बिना कोई दबाव बनाए उसे दिखाएँ कि आप उसमें रुचि रखते हैं। [५]
    • यदि ये पहली बार है, जब आप उससे पिक्स की मांग कर रहे हैं, तो आप उसे ऐसा टेक्स्ट कर सकते हैं, ""तुम्हारे बारे में जानना बहुत अच्छा रहा है, लेकिन मुझे अच्छा लगेगा अगर इस कन्वर्जेशन में एक चेहरा शामिल कर दिया जाए! क्या तुम मुझे अपनी एक या दो पिक्चर भेजना पसंद करोगी?"
    • यदि आप काफी समय से उस लड़की से नहीं मिले हैं, तो आप ऐसा लिख सकते हैं, "मैं तुम्हारे चेहरे की खूबसूरत स्माइल को काफी याद कर रहा हूँ। मुझे एक सेल्फी भेजो?"
    • अगर आप और भी सेक्सी मैसेज को शेयर करना शुरू करना चाहते हैं (और आपने पक्का कर लिया है कि वो भी इसके लिए तैयार है), तो आप ऐसा टेक्स्ट कर सकते हैं, "मैं तुम्हारे बारे में सोचना बंद नहीं कर पा रहा हूँ। 😳 क्या सेक्सी फ़ोटोज़ शेयर करना चाहोगी?"
विधि 7
विधि 7 का 12:

टेक्स्ट मैसेज से उसका मूड बनाएँ (Turn her on over text)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोई लड़की जब सही मूड में होगी, तब उसके द्वारा पिक्चर भेजे जाने की संभावना ज्यादा रहेगी: अगर आप उस लड़की से थोड़ा और इंटीमेट पिक्चर मांगना चाहते हैं, तो पहले उसके साथ जरा फ़्लर्ट भरी बातचीत में शामिल हों। आप उसके बारे में अपनी एक बहुत यादगार और प्यारभरी मेमोरी या फिर आपकी फेंटसी के बारे में बात करना शुरू कर सकते हैं। [६] प्लेफुल बनने के लिए “gorgeous” या “cutie pie,” जैसे निकनेम्स यूज करें और उसकी रुचि बनाने के लिए उसे सेक्सी कमेन्ट के साथ थोड़ा टीज़ (tease) करें! कुछ फ़्लर्टी उदाहरण में, ये शामिल हो सकते हैं:
    • “लास्ट नाइट मुझे तुम्हारे बारे में एक हॉट ड्रीम आया। क्या मैं तुम्हें उसके बारे में बताऊँ?”
    • “तुम्हारी फेंटसी क्या है? मुझे उसके बारे में बताओ 😜”
विधि 8
विधि 8 का 12:

अगर वो कहे, तो फ़ोटोज़ डिलीट कर दें (Delete the photos if she asks)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फ़ोटोज़ देना, खासतौर पर बोल्ड, सेक्सी पिक्स, लड़कियों के लिए रिस्की हो सकता है: हो सकता है कि वो भी पिक्चर भेजना चाहती हो, लेकिन केवल एक शर्त पर कि पिक्चर्स को देखने के बाद आप उन्हें डिलीट कर देंगे और आपको हमेशा उसकी इस रिक्वेस्ट का सम्मान करना चाहिए। आप चाहें तो उसे बेहतर महसूस कराने के लिए खुद ही आगे बढ़ सकते हैं और उसे खुद फोटो डिलीट करने की बात कह सकते हैं। अगर उसे मालूम होगा कि वो आप पर भरोसा कर सकती है, केवल तब ही वो आगे आपको और फ़ोटोज़ भेजने की तैयार होगी। [७]
    • शायद वो Snapchat जैसे एक एप का इस्तेमाल करने में ज्यादा कम्फ़र्टेबल होगी, जहां पर पिक्चर्स भेजने के कुछ सेकंड के बाद गायब हो जाती हैं।
    • उसे विश्वास दिलाएँ कि यदि वो चाहे तो सेक्सी पिक्चर्स पर से अपने चेहरे को अलग रख सकती है। कुछ लोग, जो अपनी सेक्सी पिक्चर्स सेंड करते हैं, वो खुद को सुरक्षित रखने के लिए फोटो पर से उनके चेहरे को छिपा देते हैं।
विधि 9
विधि 9 का 12:

उसे बताएं कि आपको पिक्चर्स पसंद आई (Let her know that you enjoy the pics)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोई लड़की केवल तभी और पिक्चर्स सेंड करेगी, जब उसे पता होगा कि आपको वो पसंद हैं: उसकी पिक्चर्स मिलने के बाद, बताने के लिए कि आपको पिक्चर्स कितनी पसंद आई, टेक्स्ट मैसेज में लिखकर बताएं, GIF और इमोजी भेजें। फोटो के बारे में आपको क्या पसंद है, इसके बारे में विशिष्ट रहें या अपनी फेवरिट "लव इट" GIF के साथ अपनी उत्तेजना व्यक्त करें। [८] उदाहरण के लिए, आप कुछ ऐसा लिख ​​सकते हैं:
    • “इस फोटो में तुम्हारी स्माइल ने मेरा दिल जीत लिया! तुम बहुत खूबसूरत हो।”
    • “तुम अमेजिंग हो! 😍 इस पिक्चर को भेजने के लिए थैंक्स”
विधि 10
विधि 10 का 12:

पहले आप उसे एक पिक्चर भेजें (Send her a pic first)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. पहले खुद कदम बढ़ाकर ऐसा माहौल बनाएं जहां उसे आपको पिक्चर देने में अनकम्फ़र्टेबल न लगे: यदि वह जानती है कि आप भी ऐसा करने को तैयार हैं तो वह खुलने और आपको एक तस्वीर भेजने में अधिक सहज महसूस करेगी। पहले उसे एक सेल्फी भेजें और उसे प्रतिक्रिया करने दें—हालांकि, चूंकि यह पहली बातचीत है, इसलिए उसे एक सामान्य सेल्फी भेजकर (या थोड़ी फ्लर्टी फोटो, लेकिन कोई नग्नता नहीं) शुरू करें। [९]
    • इससे पहले कि आप उसे अपनी एक तस्वीर भेजें, आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि उसे इसे प्राप्त करने में कोई आपत्ति नहीं है। अगर वो "मना" करती है, तो आप उसे पिक्चर न भेजें!
    • आप कुछ ऐसा लिख ​​सकते हैं, “Hey! मैं हमारे बीच में कुछ तस्वीरों का आदान-प्रदान होते देखना पसंद करूंगा। क्या मैं आपको पहले अपना भेज सकता हूँ?"
विधि 11
विधि 11 का 12:

यदि वो न कहती है, तो उसकी बात को समझें (Be understanding if she says no)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जरूरी नहीं है कि सभी को अपनी पिक्चर भेजने में कोई आपत्ति न लगे: [१०] हो सकता है कि बाद में वो आपके साथ पिक्चर शेयर करने का फैसला कर भी ले, लेकिन उस पर दबाव डालना या नाराज होना, असल में उसे आप से और दूर ले जाएगा। उसकी सीमाओं का सम्मान करें और उसे बताएं कि भले आप उसे और अच्छे से देखना चाहते हैं, लेकिन आप पूरी तरह से समझते हैं कि वो अभी आपके साथ अपनी फ़ोटोज़ शेयर करने में कम्फ़र्टेबल नहीं है।
    • यदि वो न कहती है, तो आप ऐसा कुछ लिखकर जवाब दे सकते हैं, "अरे, कोई बात नहीं! पिक्चर भेजने का कोई दबाव नहीं है। और अगर बाद में कभी भी तुम्हारा मन करे, तो मैं जरूर तुम्हारा खूबसूरत चेहरा देखना चाहूँगा! 😊"
विधि 12
विधि 12 का 12:

धैर्य रखें (Be patient)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिस लड़की को टेक्स्ट कर रहे हैं, हो सकता है कि वो आपको पिक्चर भेजना शुरू करने से पहले कुछ समय इंतज़ार करने का बोले, या फिर फर्स्ट डेट के बाद ही पिक्चर भेजने की बात पर बनी रहे। उसके साथ बात करें, ताकि आप उसकी पसंद और नापसंद के बारे में सब मालूम कर सकें। [११] उसे जानने के साथ थोड़ा समय लें और जब उससे फ़ोटोज़ मांगने की बात आए, तब अपनी गति को थोड़ा धीमा कर दें।
    • उससे बोल्ड पिक्चर्स की मांग करने से पहले, उसकी क्यूट सेल्फी और नॉर्मल पिक्चर्स के साथ शुरुआत करें, जिन्हें शेयर करने में उसे कोई परेशानी नहीं।
    • स्पष्ट कर दें कि आपको कोई जल्दी नहीं है। "मैं निश्चित रूप से तुम्हारी कुछ और पिक्चर्स देखना चाहूँगा, लेकिन केवल तभी, जब तुम इसके लिए तैयार होगी। क्या तुम कभी मुझे सेल्फी भेजना चाहोगी? 😊”

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,४८५ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?