आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप जिस लड़के को पसंद करते हैं, क्या उसने आपको मैसेज करना बंद कर दिया है और आपको समझ नहीं आ रहा है कि उसे वापिस मैसेज करने से पहले आपको कितने समय इंतज़ार करना चाहिए? या फिर आप एक अच्छे लड़के के साथ डेट पर गई हैं और आपको समझ नहीं आ रहा है कि बाद में उसे मैसेज करने के लिए आपको कितने समय इंतज़ार करना चाहिए। दोनों ही तरह से, किसी लड़के को मैसेज करने का इंतज़ार करने में किसी को जरा भी मजा नहीं आता। अच्छी बात ये है कि आपको हमेशा के लिए उसका इंतज़ार नहीं करते रहने की जरूरत नहीं है। जिस लड़के को आप पसंद करती हैं, उसे मैसेज करने से पहले आपको कितने समय तक इंतज़ार करना चाहिए, साथ में उसे मैसेज करते समय आपको क्या कहना चाहिए, ये सब जानने के लिए आगे पढ़ते जाएँ।

ये गाइड हमारे डेटिंग कोच John Keegan के इंटरव्यू पर आधारित है। (How Many Days Should I Wait to Text Him? Here's What Dating Experts Say)

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक ऐसे लड़के को टेक्स्ट करने से पहले कितने दिन इंतजार करना चाहिए, जो कोई रिप्लाई नहीं दे रहा है या आप से कांटैक्ट नहीं कर रहा है

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक दिन (या अगर हो सके, तो एक हफ्ते) का समय देकर देखें: बस इसलिए, क्योंकि किसी लड़के ने अभी तक आप से बात नहीं की है, इसका मतलब ये नहीं हो जाता कि वो इन्टरेस्टेड नहीं – वो अभी भी आप में रुचि रख सकता है! भले ही उसके मैसेज करने का इंतज़ार करना मुश्किल लग सकता है, लेकिन हो सकता है कि आपका क्रश बिजी हो और उस समय वो आपके मैसेज का जवाब देने की स्थिति में न हो। उसके जवाब देने के लिए 2 से 3 दिन या एक हफ्ते तक इंतज़ार करने से संभावना है कि उसे ये समझने का मौका मिलेगा कि वो आखिर क्या खो रहा है।
    • अगर आपने एक हफ्ते से ज्यादा इंतज़ार कर लिया है और अभी तक आपको उससे कोई जवाब नहीं मिला है, तो फिर आपके मूव ऑन करने का समय आ गया है। मानते हैं कि जब कोई लड़का आपके साथ ऐसा व्यवहार करता है, तब बहुत बुरा लगता है, लेकिन दुनिया में ऐसे और भी लोग मौजूद हैं, जो आपको डिजर्व करते हैं! आप किसी ऐसे व्यक्ति को पाना डिजर्व करती हैं, जो आपको और उस पर दिए आपके समय की सराहना करता हो।
    • अगर आप उस लड़के के साथ डेट पर गई थीं, और यदि उसके साथ आपने अच्छा टाइम स्पेंड किया है, तो अगले दिन उसे टेक्स्ट करके ये बता दें ताकि उसे ये समझ आए कि आप अभी भी उसमें रुचि रखती हैं। आपने शायद "3 दिन इंतज़ार के नियम" के बारे में सुना होगा, लेकिन इसकी वजह से ऐसा लगने लगता है, जैसे आप उसकी फीलिंग के साथ खेल रही हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

उसे टेक्स्ट करते समय आपको क्या कहना चाहिए (What should you say when you text him?)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप चाहें तो एकदम नई बातचीत शुरू कर सकती हैं या फिर रिमाइन्डर के रूप में ऐसी कोई बात शुरू कर सकती हैं, जिसके बारे में आपने पिछली बार चर्चा की थी। अगर आप सच में उसका ध्यान पाना चाहती हैं, तो उसके साथ वापिस जुडने के लिए कोई ऐसी बात करें, जिसमें उसकी रुचि है। इस तरह से, आप उस पर ज्यादा ज़ोर डालते हुए अभी भी फनी और क्यूट लगेंगी।
    • “हाय 😊 तुम्हारा अब तक का दिन कैसा गया? मेरा बस अभी शुरू हुआ, लेकिन मैं बता सकती हूँ कि अब ये बहुत बिजी होने वाला है।”
    • “उम्मीद है कि तुम्हारे पिछले कुछ दिन बहुत अच्छे बीते होंगे! तुमने क्या किया? मैंने वो बुक पढ़ी, जिसके बारे में मैंने तुम्हें बताया था और OMG वो बहुत अच्छी थी!”
    • “हाय! काफी समय से मैं तुम्हारे बारे में सोच रही थी 🥰 तुम कैसे हो?”
    • अगर आप उसे फर्स्ट डेट के बाद टेक्स्ट कर रही हैं, तो फिर “हाय 🙂 लास्ट नाइट बहुत मजेदार थी! चलो जल्दी फिर से मिलते हैं!” या “हाय! मुझे तुम्हारे साथ जाना और तुम्हारे बारे में जानना अच्छा लगा 😊 तुम कैसे हो?”
  2. किसी लड़के पर आपको इग्नोर करने या आपके मैसेज को पढ़कर छोड़ने का दोष डालने की बजाय, उसे आपके साथ बातचीत में शामिल करने के लिए, अपने मैसेज को हल्का-फुल्का रखें। अगर आप पॉज़िटिव टॉपिक के ऊपर बात करते हैं, तो लड़कों के इस पर रिस्पोंड करने की संभावना ज्यादा रहती है, इसलिए अगर आप उसे दिखाती हैं कि आपको उसके खोने का डर या चिंता नहीं है, तो वो आप से बात करने की कोशिश करेंगे।
  3. ऐसे दिखाएँ जैसे आप उससे बात करने को एक्साइटेड हैं: अगर आप चाहती हैं कि कोई लड़का आपके पीछे आए, तो इससे ऐसा लग सकता है, जैसे आप उसकी फीलिंग के साथ गेम खेल रही हैं। चूंकि वो पहले ही आप से जरा दूर हो गया है, इसलिए आपके भी ऐसा करने से उसे केवल यही लगेगा कि आप उससे दूर ही जाना चाहती हैं। आपके मैसेज को पॉइंट करने वाली कुछ इमोजी और एक्सक्लैमेशन का इस्तेमाल करके, उसे दिखाएँ कि आप उत्सुक हैं और उसके साथ आपने अच्छा समय बिताया।
    • “हाय! 😊 मुझे उम्मीद है आपका दिन अच्छा गुजर रहा होगा! मैं आप से फिर से मिलने तक इंतज़ार नहीं कर सकती!”
    • “हाय! आप कैसे हैं? मैं बस यही सोच रही थी कि हमारी अगली डेट पर हमें क्या करना चाहिए 😉”
  4. उसे केवल एक मैसेज भेजें और उसके जवाब देने का इंतज़ार करें: एकदम से कई सारे मैसेज भेजने से ऐसा लग सकता है कि आप बहुत ज्यादा दबाव बना रही हैं और ये उसे परेशान कर सकता है। उसे एक मैसेज भेजने के बाद, अपने फोन को साइड में रख दें और अपने मन को अपने मैसेज पर से हटाने के लिए, कुछ और करने में बिजी हो जाएँ।
    • अगर वो अभी भी आपके मैसेज पर जवाब नहीं देता है, तो फिर आपको मूव ऑन करना और किसी ऐसे व्यक्ति से बात करना चाहिए, जो सच में आपको पसंद करता है।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अगर कोई लड़का आपको पसंद करता होगा, तो वो आपको कितनी बार टेक्स्ट करेगा?

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आमतौर पर लड़के अगर आप में रुचि रखते होंगे, तो वो हफ्ते में कुछ बार मैसेज करेंगे: जब कोई लड़का आपको और ज्यादा जानना चाहता होगा, तब वो डेट के बीच में आप से कुछ बार कांटैक्ट करने की कोशिश करेगा, ताकि वो आपके बारे में बेहतर तरीके से जान सके। वो अभी भी अपनी लाइफ में बढ़ रहा है और बिजी होगा, इसलिए शायद वो हमेशा आपको मैसेज नहीं कर पाएगा, लेकिन वो आपके संपर्क में रहना चाहेगा, ताकि आपको ये बात पता चले कि वो अभी तक आगे नहीं बढ़ा है।
    • ज़्यादातर समय, अगर कोई लड़का आपको पसंद करता होगा, केवल तभी वो पहले आपको कांटैक्ट करेगा, लेकिन इसकी वजह से आपको अपने कदमों को नहीं रोकना है और चाहते हुए भी उसे मैसेज करने से और खुद को उससे बात करने से नहीं रोकना है।
    • अगर वो सच में आपको पसंद करता है, तो आप उसकी ओर से हर दिन कम से कम एक मैसेज पाने की उम्मीद कर सकती हैं। [1]

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ६०४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?