आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

कॉर्न (गोखरू) को हेलोमास (helomas) भी कहा जाता है जिसमे आमतौर पर पैर के पंजों की किसी ख़ास जगह की स्किन मोटी हो जाती है | अपने प्रोटेक्शन के लिए स्किन का मोटा होना काफी नेचुरल बात है जो आमतौर पर शंकु के रूप में पैर के पंजों पर वैक्स वाले उभार के रूप में होती है और पैर पर बहुत ज्यादा प्रेशर पड़ने के कारण बनती है | पैर की असामान्यता, असमान हड्डी, गलत-फिटिंग वाले फुटवियर और चलने के गलत ढंग के कारण बनने वाले ये कॉर्न कई बार काफी पीड़ादायक भी हो सकते हैं | [१] अच्छी बात यह है कि कॉर्न कैप (जैसे कॉर्न प्लास्टर) के सही इस्तेमाल से आसानी से, सुरक्षित रूप से और असरदार तरीके से कॉर्न जैसी स्किन ग्रोथ को हटाया जा सकता है |

विधि 1
विधि 1 का 2:

कॉर्न कैप का सही इस्तेमाल करें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. प्रभावित एरिया को अच्छी तरह से धोने और सुखाने से कॉर्न कैप को वहां आसानी से चिपकने में मदद मिलती है | बिना किसी थोड कनेक्शन के कॉर्न कैप की स्ट्रिप अपनी जगह से फिसल सकती है जिससे असर कम हो सकता है या फिर स्ट्रिप हेल्दी स्किन के सम्पर्क में आ सकती है |
  2. बेंडेड के समान ही इसमें भी रबर के बेस के विपरीत चिपकने वाले सेक्शन को दबाया जाता है जिससे यह सुनिश्चित हो जाए कि इसे लगाने से पहले यह कहीं और न चिपके | रबर के बेस को चिपकने वाले हिस्से से पूरी तरह से अलग होने के बाद नष्ट कर दें | [२]
  3. इसे नीचे की ओर मजबूती से प्रेस करें और चिपकने वाले हिस्से को स्किन की ओर रखें | [३] यह सर्किल मेडिकेटिड होता है जिसमे अधिकतर सैलिसिलिक एसिड होता है जो स्किन के कॉर्न वाले हिस्से को गला देता है | [४] कॉर्न कैप के अंदर का जेल सीधे कॉर्न की स्किन के अंदर प्रवेश कर जाता है और संभवतः किनारों पर भी क्योंकि इसके किनारों पर भी कॉर्न का हिस्सा पनप सकता है |
    • कॉर्न कैप को अपनी सही जगह पर बनाये रखने के लिए किनारों पर अलग एड्हेसिव स्ट्रिप का इस्तेमाल करें |
    • अगर कॉर्न कैप को पैर के अंगूठे पर लगाना हो तो अंगूठे के चारों ओर की सारी जगह पर एड्हेसिव वाले हिस्से को लपेटें | [५]
    • जूते या अन्य किसी चीज़ से रगड़ने या स्पर्श होने से कॉर्न के आस-पास की जगह पर होने वाले दर्द को स्पंजी रिंग कम कर देती है | [६]
  4. आमतौर पर कॉर्न कैप को हर दो दिन में फिर से लगा लेना चाहिए | [७] हालाँकि यह भी हो सकता है कि जब तक कॉर्न ख़त्म न हो जाए या ज्यादा से ज्यादा दो सप्ताह तक कॉर्न प्लास्टर लगाने पड़ सकते हैं | [८]
    • कॉर्न कैप को विशेषरूप से निर्देशों के अनुसार ही लगायें | अगर इसका बहुत ज्यादा या गलत तरीके से इस्तेमाल किया जाता है तो अवांछित रूप से स्किन में ज्यादा अवशोषण हो जाता है | [९]
  5. एलर्जिक रिएक्शन में शामिल हैं; स्किन में रेडनेस, खुजली या रेशेज़ लेकिन ये स्किन तक ही सीमित नहीं होते | खुजली और परेशानी दोनों ही माइल्ड से लेकर सीवियर हो सकते हैं | [१०] अगर उत्तेजना बनी रहती है या सीवियर हो जाती है तो आपको सैलिसिलिक एसिड टॉक्सिसिटी के समान लक्षण अनुभव हो सकते हैं | [११]
  6. अगर कॉर्न कैप से कोई लाभ न हो तो डॉक्टर से सम्पर्क करें: अगर कॉर्न पीड़ायुक्त हो, बार-बार होता हो और कॉर्न पेंट से कोई असर न दिख रहा हो तो किसी जनरल फिजिशियन, पोडियार्टिस्ट या डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह लें | वे सम्बंधित हड्डी की असामान्यता का पता लगाने के लिए आपको X-ray कराने का आदेश दे सकते हैं और जरूरत पड़ने पर ओर्थोपेडिक्स के पास रिफर कर सकते हैं | [१३]
विधि 2
विधि 2 का 2:

कॉर्न कैप्स स्टोर करके रखें

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [१४] सही तरह से इस्तेमाल करने पर यह प्रोडक्ट पूरी तरह से सौम्य होता है लेकिन इसमें मौजूद सैलिसिलिक एसिड बच्चों के लिए खतरनाक हो सकता है | इसे चेहरे की स्किन पर लगाने से केमिकल बर्न और खाने के कारण उल्टी, मितली और कान से सम्बंधित परेशनियाँ भी हो सकती हैं | [१५]
  2. इसे 30 डिग्री सेल्सियस/86 डिग्री फेरेंहाइट तापमान पर स्टोर करें: इस तापमान से ज्यादा पर सोत्र करने से प्रोडक्ट की प्रभावशीलता कम हो जाती है | इसकी रिंग पर मौजूद चिपकने वाला पदार्थ संभवतः फिसल सकता है और सैलिसिलिक एसिड डायरेक्टली कॉर्न के ऊपर कंसन्ट्रेटेड नहीं हो पायेगा | [१६]
    • यह भी ध्यान रखें कि प्रोडक्ट को डायरेक्ट सनलाइट या बहुत ज्यादा नमी में स्टोर न करें | [१७]
  3. प्रोडक्ट को एक्सपायरी डेट के बाद इस्तेमाल करने से बचें: हीट के कारण होने वाली गिरावट के समान ही ऐज-बेस्ड डीग्रेडेशन भी प्रोडक्ट का असर कम कर देता है | एडेहसिव (Adhesive) की कमी से आरामदायक स्थित के लिए कॉर्न कैप में पाई जाने वाली फोम की रिंग अपनी उस सॉफ्ट, स्पंजी टेक्सचर को खो देती है जो रगद से बचाने में काम आता है और कॉर्न के कारण होने वाले दर्द को कम करने में मदद करता है | [१८] [१९]

चेतावनी

  • जिन लोगों को कोई गंभीर रक्तसंचरण की बीमारी हो, उन्हें डॉक्टर से सलाह ले लेनी चाहिए |
  • यह केवल एक्सटर्नल यूज़ के लिए है |
  • अगर स्किन फट जाए तो इसे इस्तेमाल न करें |
  • डायबिटीज के मरीजों को कॉर्न कैप्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए |

संबंधित लेखों

एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५६,०४२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?