आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आम तौर पर, क्रोम का इस्तेमाल किसी भी अन्य धातु पर चमकीली या प्रोटेक्टिव कोटिंग (protective coating) के लिए किया जाता है, और क्रोम के नीचे वाली धातु ही जंग लगने के लिए जिम्मेदार होती है। घरेलू उपकरणों को घिसने और चमकाने से जंग छुड़ाने का काम बहुत आसानी से हो सकता है, परंतु यदि जंग बहुत बड़े क्षेत्र में लगी हो और अधिकांश क्रोम पपड़ी बन कर झड़ चुका हो, तब बाद में कुछ गंभीर रख-रखाव की ज़रूरत पड़ेगी।

विधि 1
विधि 1 का 4:

अल्युमीनियम फॉयल (Aluminium Foil) इस्तेमाल करके जंग छुड़ाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्रोम से जंग छुड़ाने के आसान, सस्ते तरीके के लिए अल्युमीनियम फॉयल इस्तेमाल करिए: अल्युमीनियम की, जंग से, रासायनिक प्रतिक्रिया होती है, जिससे ऐसा पदार्थ बनता है जो आसानी से घिस या पोंछ कर हटाया जा सकता है। चूंकि अल्युमीनियम अधिकांश धातुओं से मुलायम होती है, उससे क्रोम या उसके नीचे वाली धातु पर खरोंच नहीं पड़ेगी।
  2. क्रोम पर से जंग छुड़ाने से पहले साबुन वाले पानी का इस्तेमाल करके धातु पर से गंदगी वगैरह साफ़ करिए और अगर कार के पेंट किए हुये भाग को साफ़ कर रहे हों, तब कार साफ़ करने वाले साबुन का इस्तेमाल करिए। इससे आपको जंग लगे हिस्से पहचानने में आसानी होगी।
    • यदि सतहें बहुत गंदी या बहुत जंग लगी हों, तब, जैसा नीचे दिया गया, उसके अनुसार सिरके या किसी हल्के एसिड (acid) का, और उसके बाद अल्युमीनियम का इस्तेमाल करिए।
  3. यूँ तो आप किसी भी पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं, मगर खारा पानी सबसे बढ़िया होता है क्योंकि एलेक्ट्रोलाइट्स (electrolytes) और साल्ट्स (salts) रासायनिक प्रक्रिया की गति बढ़ाने में मदद करते हैं। जंग वाली जगह पर काम करने लायक आकार की अल्युमीनियम की स्ट्रिप्स (strips) काट लीजिये।
  4. अल्युमीनियम फॉयल को जंग के धब्बों पर आगे-पीछे रगड़िए। आपको बहुत ताकत लगाने की ज़रूरत नहीं है, हालाँकि जहां जंग अधिक लगी होगी वहाँ कुछ अधिक बल लगाना पड़ सकता है और वहाँ घिसना भी अधिक समय तक पड़ सकता है।
    • जब भी वह सूख जाये तब अल्युमीनियम फॉयल को फिर से पानी में भिगोइए।
    • अगर आप बहुत गड्ढों वाली सतह पर काम कर रहे हों, तब अल्युमीनियम के टुकड़े की गोली बना लीजिये। इससे जो किनारे बनेंगे, उनसे धातु को चिकना करने और गड्ढों में जमी हुई जंग को वास्तव में साफ़ करने में सहायता मिलेगी।
  5. जब जंग की धूल काफ़ी जमा हो जाए, तब रुकिए और किसी कपड़े या तौलिये से उसे साफ़ कर दीजिये। इस तरह से आप देख सकेंगे कि कितनी जंग बच गई है और तब उसे अल्युमीनियम से घिसते रह सकते हैं।
  6. पूरी जंग साफ़ करने के बाद, सतह को कपड़े से पोंछ दीजिये ताकि नीचे वाली चमकदार धातु सामने आ जाए।
  7. क्रोम की सतह पर पानी के धब्बे साफ़ दिखते हैं और उनके कारण नीचे वाली धातु पर और भी जंग लग सकती है। सतह को सुखाने के लिए या तो पेपर टॉवल (paper towel) का इस्तेमाल करिए या उस पर हवा ब्लो (blow) करिए। अगर ज़रूरी हो, तो नुकसान की मरम्मत करने के लिए, और अधिक जंग लगने से बचाने वाले फॉलो अप केयर (follow-up care) सेक्शन का संदर्भ भी लीजिये।
    • और अधिक जंग लगने से बचाने के लिए साफ़ किए गए क्रोम पर पॉलिश का एक कोट (coat) या वैक्स (wax) लगाइए।
विधि 2
विधि 2 का 4:

हल्के एसिड के इस्तेमाल से जंग छुड़ाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कोला, नीबू का रस, या कोई भी अन्य घरेलू हल्के एसिड का इस्तेमाल करिए: जंग छुड़ाने के लिए किसी भी ऐसे कोला या सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसमें फॉसफोरिक एसिड हो। नीबू का रस और सिरका भी इस्तेमाल किया जा सकता है। आस-पास की धातु के कुछ खास नुकसान के बिना इन हल्के एसिडों से जंग को छुड़ाया जा सकता है।
    • डायट कोला में शक्कर नहीं होती, इसलिए उसका इस्तेमाल करने से उतनी चिपचिपाहट नहीं होगी। हालाँकि, शक्कर के कारण एसिड जंग पर चिपकता अधिक है।
    • कठोर और कन्सेण्ट्रेटेड (concentrated) एसिडों का इस्तेमाल मत ही करिए, क्योंकि वे नीचे वाली धातु को खा जाएँगे और उसे कमजोर बना देंगे। अगर ये घरेलू एसिड काम न करें तब फिर से फॉसफोरिक एसिड से कोशिश करके देखिये, मगर एक पंखा चला लीजिये, ताकि हानिकारक धुआँ आपके चेहरे पर न आए।
  2. इससे पहले कि आप क्रोम से जंग छुड़ाना शुरू करें, अच्छा यह होगा कि आप सुनिश्चित कर लें कि उस पर से सभी गंदगी और कचरा हटा दिया गया है। इससे आपको जंग अच्छी तरह से दिखेगी और आप उसे छुड़ाने के लिए, उस तक आसानी से पहुँच भी सकेंगे। कार की पेंट की हुई सतहों को साफ़ करने के लिए, कार धोने वाले साबुन का इस्तेमाल करिए, और क्रोम की अन्य चीजों के लिए सामान्य साबुन के पानी का इस्तेमाल करिए।
  3. अच्छा तो यह होगा कि जंग छुड़ाने के 15 मिनट पहले उस वस्तु को भिगो दिया जाए। परंतु, यदि आप वस्तु को पहले से भिगो नहीं सकते हैं, तब उस सतह के ऊपर हल्का एसिड डाल दीजिये।
  4. घुली हुई जंग को छुड़ाने के लिए आपको एक खुरदुरे स्पंज या बर्तन साफ़ करने वाले कोमल स्क्रबर (scrubber) की ज़रूरत पड़ सकती है। जिन स्क्रबर्स को काँच के बर्तन साफ़ करने के लिए बनाया गया होता है, उनसे क्रोम पर खरोंच के निशान पड़ने की संभावना सबसे कम होगी। अधिक जंग को छुड़ाने के लिए अल्युमीनियम फॉयल या स्क्रबिंग पैड से घिसिए।
  5. बचे हुये अवशेषों को साफ़ करने के लिए, सुरक्षित साबुन का इस्तेमाल करिए: अगर आप कार को साफ़ कर रहे हों, तब जंग और एसिड के बचे हुये अवशेषों को साफ़ करने के लिए, कार धोने वाले साबुन का इस्तेमाल करिए। कार की सतह पर बर्तन धोने वाले साबुन का इस्तेमाल मत करिएगा, क्योंकि उससे पेंट उतर सकता है। बिना पेंट वाली सतहों को, साधारण साबुन वाले पानी से साफ़ किया जा सकता है।
  6. पेपर टॉवल से नमी सुखाइए ताकि और जंग लगने का खतरा कम से कम हो सके। अगर जंग से काफी नुकसान हो ही चुका हो, तब फॉलोअप केयर वाले सेक्शन को देखिये।
    • भविष्य में जंग लगने से बचाने के लिए पॉलिश या वैक्स की एक कोट लगाइए।
विधि 3
विधि 3 का 4:

तेल या क्रोम पॉलिश का इस्तेमाल करके जंग छुड़ाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सबसे जल्दी छुड़ाने के लिए क्रोम पॉलिश का या पैसे बचाने के लिए तेल का इस्तेमाल करिए: क्रोम पॉलिश जंग छुड़ाने का सबसे महंगा तरीका है, मगर एक गुणी उत्पाद से जंग छुड़ाना जल्दी और आसान हो जाता है। उसकी जगह WD40, CLR, या CRC का इस्तेमाल हो सकता है, जो कि आम तौर पर सस्ते विकल्प होते हैं।
  2. इससे पहले कि आप क्रोम पर से जंग छुड़ाने का प्रयास करें, अच्छा यह होगा कि उस पर से गंदगी वगैरह साफ़ कर दी जाए। इससे जंग को देख पाना और उसे छुड़ाने के लिए वहाँ तक पहुँच पाना आसान हो जाता है।
    • अगर गंदगी इतनी जमी हो कि उसको छुड़ाना कठिन हो, तब आप क्रोम की सतह को साफ़ करने के लिए सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। सिरका बहुत ही हल्का एसिड होता है इसलिए उससे जंग छुड़ाने की प्रक्रिया में भी सहायता मिलती है।
  3. सफ़ाई करने वाले सामान को जंग वाले क्षेत्र पर लगाइए और सुनिश्चित करिए कि उसे सभी जगह अच्छी तरह से फैला दिया जाए ताकि सतह पर खरोंच न लग सके।
  4. ब्रास वुल (brass wool) या फ़ाइन स्टील वुल (fine steel wool) पर तेल या क्रोम पॉलिश लगाइए: इस काम के लिए ब्रास वुल या ब्रास वायर ब्रश सबसे बढ़िया होता है, क्योंकि उससे बड़े खरोंच पड़ने की संभावना नहीं होती है। अगर आपको ब्रास वुल नहीं मिल पाये, तो अगर सबसे महीन स्टील वुल उपलब्ध हो, उसका ही इस्तेमाल करिए। उस पर अतिरिक्त क्रोम पॉलिश लगाने से खरोंच लगने से बचा जा सकता है।
  5. कोमलता से गोलाई में घुमाते हुये रगड़िए, मगर यह ध्यान रहे कि सतह हर समय गीली ही रहे। घिसते समय ज़ोर मत लगाइए, अन्यथा आप सतह को नुकसान पहुंचा देंगे।
    • अगर वह जगह सूख जाए तब वहाँ अवश्य ही अधिक तेल या क्रोम पॉलिश लगाइए। सूखे क्रोम पर मेटल (metal) वुल से घिसने से सतह पर खरोंच लगेगी और नुकसान पहुँच सकता है।
  6. जगह को पानी से धो कर धातु की पॉलिश को धो दीजिये।
  7. अगर क्रोम की सतह से जंग के धब्बे पूरी तरह से साफ़ नहीं हुए हैं तब अतिरिक्त क्रोम पॉलिश का इस्तेमाल करके इसी तरीके से उन धब्बों को छुड़ाइए।
  8. क्रोम की सतह पर पानी के धब्बे बहुत आसानी से दिखते हैं इसलिए क्रोम सतह को चमकदार बनाने के लिए सबसे अच्छा यही होगा, कि उसे बिलकुल सुखा लिया जाए।
    • जंग को फिर से लगने से बचाने के लिए क्रोम पर एक कोट पॉलिश या वैक्स (wax) लगा दीजिये।
    • अगर अतिरिक्त परवाह करने की ज़रूरत हो, तब नीचे वाले सेक्शन में दिये गए फॉलोअप को देखिये।
विधि 4
विधि 4 का 4:

जंग छुड़ाने के बाद क्रोम की मरम्मत और सुरक्षा

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर जंग केवल सुई की नोक जैसी बिंदियों के रूप में दिख रही हो, तब सतह को साफ़ करके तौलिये से सुखाने से ही क्रोम की चमक वापस लाने का काम चल सकता है।
  2. पॉलिश या वैक्स का इस्तेमाल करके धातु की रक्षा करिए: और अधिक नुकसान से बचाने के लिए क्रोम पर वैक्स या पॉलिश लगाइए। उत्पाद जिस काम के लिए हों उन्हें उसी काम में लाइये, जैसे कि कार वैक्स को क्रोम-प्लेट किए हुये वाहनों के लिए इस्तेमाल करिए।
    • आम तौर पर, पहले वैक्स लगाई जाती है, घिस कर उसे सूखने को छोड़ दिया जाता है, और फिर उस पर एक दूसरी लेयर (layer) लगा कर उसे फिर से घिसा जाता है।
  3. इससे क्रोम पर एक बढ़िया चमक आएगी, मगर जंग से बचाव का स्तर इस पर निर्भर करेगा कि पेंट किस ब्रांड (brand) का है और उसे कितनी अच्छी तरह से लगाया गया है। काम के लिए उचित पेंट ही चुनिये, खास तौर पर ऑटोमोटिव पेंट, और यथा-संभव जितनी बराबरी से हो सके उतनी बराबरी से उसे वहाँ लगाइए जहां जंग से नुकसान हुआ हो। सूखने के बाद, ध्यान से, बिना पेंट किए हुये क्षेत्र को बचाते हुए, एक महीन 1200 ग्रिट वाले रेगमाल से घिस कर सतह को समतल बना लीजिये।
  4. यह एक महँगा विकल्प है, और इसे उन्हीं कारों में किया जाता है जिनमें जंग से बड़ा नुकसान हुआ होता है। अगर आप अपनी कार पर फिर से क्रोम करना चाहते हैं, तब किसी ऐसे मिस्त्री को काम दीजिये जो क्रोम प्लेटिंग सेवा देता हो। और अगर आपकी हिम्मत बहुत बढ़ गई हो, तब आप चीज़ों पर घर में ही क्रोम प्लेटिंग कर सकते हैं, विशेषकर तब जबकि वे छोटी हों।

सलाह

  • आम तौर से, चीज़ों को, जंग से बचाने के लिए क्रोम प्लेट किया जाता है। आम तौर पर जंग तभी लगती है जब क्रोम वहाँ से झड़ जाता है, और नीचे वाला लोहा या स्टील जंग से होने वाली हानि के लिए सामने आ जाता है। गंभीर मामलों में, जंग आस-पास के क्षेत्रों में फैल सकती है और उसके कारण क्रोम की कोटिंग के नीचे बुलबुले पड़ सकते हैं।
  • अगर सतह गीली होगी तो जंग जल्दी ही वापस लग जाएगी, इसलिए सुनिश्चित करिए कि जब भी सतह गीली हो तब आप उसे अच्छी तरह से सुखा लें। सतह के सूखने के बाद उस पर क्रोम पॉलिश की एक लेयर लगाइए। इससे नई जंग लगने से बचाव होगा।

चेतावनी

  • सैंडब्लास्टिंग (Sandblasting) या ग्राइंडिंग (grinding) की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि उससे नीचे वाली धातु को नुकसान हो सकता है।
  • कुछ कारों में क्रोम की जगह पर, क्रोम का नहीं, परंतु प्लास्टिक या पेंट का इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि ये तरीके जंग पर तो काम करते हैं, मगर क्रोम पर नहीं, अगर आपकी कर पर किसी अनजाने पदार्थ का लेप लगाया गया है तब उसका जो प्रभाव होगा उसके बारे में कहा नहीं जा सकता।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • स्टील वुल (Steel wool)
  • हल्का पेनीट्रेटिंग (penetrating) तेल या क्रोम पॉलिश
  • कोला, नीबू का रस, या सिरका
  • अल्युमीनियम फॉयल
  • पोंछने वाला कपड़ा

संबंधित लेखों

चेसिस तथा इंजन नंबर खोजें
मोटरसाइकल चलाएं (नौसिखिये)
चेक इंजन लाइट को रीसेट करें (Check Engine Light ko reset karne ka tarika)
अपनी कार के एयर कंडीशन के नहीं काम करने की वजह पता करें
कार की ख़त्म हुई बैटरी को चार्ज करें (Car Ki Dead Battery Ko Kaise Charge Kare)
गियर रेशियो (ratio) पता करें
रेडिएटर (radiator) को फ्लश करें
हेडलाइट क्लीनर से धुंधली पड़ चुकी हेडलाइट साफ़ करें
कार का टायर बदलें (Change a Tire)
कार पर लगे स्प्रे पेंट के दाग को निकालें (Get Spray Paint off a Car)
लीक (leak) करने वाले रेडिएटर को सील (seal) करें
कार चलाएं (Drive a Car)
स्प्रे पेंट से कार पेंट करें (Paint a Car with a Spray Can)
किसी अल्टरनेटर को चेक करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,४७४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?