आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

किसी भी डिजाइन में अलग-अलग कलर एड करना, उसे खूबसूरत और इंट्रेस्टिंग बनाने का एक अच्छा तरीका होता है और ये काम काफी आसान भी है। अगर आपको क्रोशिये (Crocheting) के बेसिक्स नहीं मालूम, तो आगे कोई डिजाइन बनाना शुरू करने से पहले आपको उन्हें सीखना होगा। फिर, बस आप जिस भी पैटर्न को बनाना चाहते हैं, उसे बनाएँ और जहां भी आप चाहें, वहाँ के ऊन का कलर बदलें। आप बेसिक क्रोशिए स्टिच (फंदे) करके भी ऐसा कर सकते हैं, या फिर बेसिक स्टिच वाले इन्सट्रक्शन को अपनाकर, डबल या ट्रिपल स्टिच भी कर सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक लाइन के आखिर में कलर बदलना (Changing Colors at the End of the Row)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसके पहले कि आप क्रोशिए करना शुरू करें, उन सभी कलर्स को पहले से चुनकर रखें, जिन्हें आप आपके डिजाइन में एड करना चाहते हैं और डिसाइड करें कि आप इन कलर को कहाँ से शुरू करना चाहते हैं। कुछ पैटर्न में खुद ही आपको समझ आ सकता है कि कहाँ से कौन सा कलर चेंज होने वाला है, लेकिन अगर आप बिना पैटर्न के क्रोशिए कर रहे हैं, तो बस डिसाइड करें कि आप आपके डिजाइन में कहाँ पर और कितना कलर चाहते हैं।
    • अच्छा होगा अगर आप काम करने से पहले ही डिसाइड कर लें कि आप आपके पैटर्न में कितनी लाइन और चैन रखना चाहते हैं। जैसे, अगर आप एक डिश क्लॉथ बनाना चाहते हैं, तो आपको 28 स्टिचेस के साथ में 28 लाइन बनाना पड़ेंगी। फिर, आपको डिसाइड करना होगा कि आप हर एक कलर की कितनी लाइन रखना चाहते हैं।
  2. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    अपने पहले कलर को लें और अपनी पहली चैन बनाएँ और फिर सिंगल क्रोशिए से तब तक अपनी लाइन बनाएँ, जब तक कि आपको आपके उस चाहे हुए कलर का एक साइज नहीं मिल जाता। अपने पैटर्न को तैयार करने के लिए बेसिक क्रोशिए के स्टेप्स को फॉलो करें। या, अगर आप किसी खास पैटर्न को फॉलो कर रहे हैं, तो तब तक उसी पैटर्न को बनाएँ, जब तक कि आप उस पॉइंट पर नहीं पहुँच जाते, जहां से आप दूसरे कलर को एड करना चाहते हैं। सबसे आखिरी स्टिच पर, अपने सिंगल क्रोशिए को पूरा न करें। अपने हुक को अपनी चैन में फंसाएँ, ऊपर से ऊन डालें और दो लूप्स बनाने के लिए हुक को उसमें से खींचें।
    • इस समय आपके पास में आपके हुक के आसपास दो लूप्स रहेंगे। जब आप कलर्स को बदलें, तब इन लूप्स को अपने हुक पर ही छोड़ दें।
    • ये स्पेसिफिक इन्सट्रक्शन सिंगल क्रोशिए के लिए हैं, जो कि क्रोशिए करने का सबसे बेसिक, कॉमन स्टिच तरीका होता है। हालांकि, इसमें यूज होने वाली टेक्निक को सभी टाइप के टांकों के लिए यूज किया जा सकता है, इसलिए आप इन्सट्रक्शन को फॉलो कर सकते हैं और उन्हें आपके द्वारा यूज किए जा रहे स्टिच के टाइप में बदल सकते हैं।
  3. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    आप जिस ऊन के साथ काम कर रहे हैं, उसे नीचे रखें, लेकिन क्रोशिए हुक को अभी भी उसी में अंदर रहने दें। फिर, अगला कलर लें और उसे फ़ोल्ड के एक साइड पर आखिर में ऊन के आखिर में कुछ पाँच या और इंच का ऊन छोड़कर आधे में मोड़ें। फिर अपने हुक को आपके द्वारा अभी बनाए लूप में से डालें और हुक के लूप में से दूसरे कलर के ऊन को खींचें। [१]
    • ध्यान रखें कि आप लूप को दूसरे कलर में नहीं बांध रहे हैं। आपको केवल इसे आधे में मोड़ना है, ताकि ये आपके पहले कलर के लूप में से स्लाइड होकर जाए। जब आप दूसरे कलर को पहले कलर में से खींचे, तब ये पक्का करने के लिए कि आप ऊन को ढीला नहीं कर रहे हैं, आपको लूज वाले सिरे को पकड़े रखना होगा।
  4. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    अब जैसे कि दोनों कलर अटेच हो चुके हैं, पहले कलर के ऊन की जुड़ी हुई स्ट्रेंड को काटकर अलग करें। तकरीबन चार इंच लंबा ऊन छोड़ते हुए, बुने हुए हिस्से में जुड़े हुए पहले कलर के ऊन को काटें। फिर, आपने जिस ऊन की स्ट्रेंड को अभी काट है, उसे थोड़ा सा खींचकर दूसरे कलर के ऊन को उसकी जगह पर टाइट रखें। [२]
    • आपको शायद ऊन के पहले कलर के एक सिरे के साथ में, दूसरे कलर के ऊन के एक सिरे को खींचकर भी दूसरे कलर को एडजस्ट करने की जरूरत पड़ेगी। आपके बुने हिस्से से जुड़े हुए पहले वाले कलर के ऊन के सिरे को लें। फिर, दूसरे कलर के ऊन के सिरे को पकड़ें और दोनों ही स्ट्रेंड्स को एक-साथ खींचें। इस तरह से आपको ऊन को एडजस्ट करने में मदद मिलेगी, ताकि दोनों सिरे अब एक ही लंबाई के हो जाएंगे।
  5. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    ऊन को पहले अपने हुक के नीचे और फिर उसके ऊपर रखें और उसे अपने हुक के लूप में से खींचें। इस समय पर, आप आपके क्रोशिए को हमेशा की तरह यूज करेंगे, लूज स्ट्रेंड्स के ऊपर सिंगल क्रोशिए करना और फिर जब तक कि आप आपके चाहे हुए साइज तक नहीं पहुँच जाते, तब तक लाइन और चैन बनाते रहना।
  6. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    पहले कलर और दूसरे कलर के ऊन को लें, जिसे आपने अभी खींचकर अपने क्रोशिए को एडजस्ट और टाइट किया है, उन्हें अपने काम के पीछे, सबसे ऊपर की लाइन के पीछे के भाग पर रखें। अब, अपने किए काम को पलटें और इन दोनों ही कलर के ऊपर सिंगल क्रोशिए करें। अपने हुक को दूसरे चैन के ऊपर रखें। फिर, अपने वर्किंग यार्न (ऊन के ढेर से जुड़ा दूसरा कलर वाला ऊन) को पकड़ें और उसे हुक के ऊपर रखें। फिर, दूसरे कलर को लूप में से खींचें। [३]
  7. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    अब स्ट्रेंड्स के सिक्योर होने तक उन्हें क्रोशिए करें: आप जब स्टिचेस बनाएँ, तब ऊन की सिंगल स्ट्रेंड्स आपके काम में क्रोशिए होती जाएगी। अब जब तक कि आपको आपका ऊन सिक्योर महसूस नहीं हो जाता, तब तक स्ट्रेंड्स के ऊपर से कम से कम छह से आठ सिंगल क्रोशिए करके, स्टिचेस क्रोशिए करते जाएँ। फिर, लास्ट सिंगल क्रोशिए के आखिर में मौजूद ऊन के सिरे को काटकर अलग करें। [४]
  8. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    अब आप पूरी तरह से दूसरे कलर के ऊन के साथ में काम करेंगे। अब जब तक कि आप अपने डिजाइन में दूसरे कलर के चाहे हुए साइज तक नहीं पहुँच जाते, तब तक दूसरे कलर के ऊन को क्रोशिए करना जारी रखें। इस समय पर, आप वापस पहले कलर के ऊन को फिर से एड कर सकते हैं, दूसरा कोई कलर एड कर सकते हैं या फिर आप जिस कलर को बुन रहे हैं, उसी को बुनना जारी रख सकते हैं। अगर आप फिर से कलर बदलने वाले हैं, तो बस फिर से पहले कलर के बाद दूसरा कलर एड करने वाले पिछले स्टेप्स को दोहराएँ। ये बहुत आसान है!
  9. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    आप जब आपके चाहे हुए साइज को पूरा बना लें, फिर आपको आपके बचे हुए ऊन के सिरे के साथ में कुछ करना होगा। हुक को अपने लास्ट स्टिच में से अंदर डालकर, ऊपर से ऊन डालकर और फिर दो लूप में से उसे खींचकर, अपने आखिरी के सिंगल क्रोशिए को पूरा करें। फिर, अपने वर्किंग यार्न (जिस धागे को बुना जा रहा है) को काटें, आखिर में केवल 4 से 5 इंच के सिरे को बचा रहने दें। ऊपर से ऊन डालें और ऊन को हुक के साथ अपने लास्ट लूप में से खींचें। उसे टाइट खींचें और अपने लूज बचे सिरों को अपने डिजाइन में ही बुनें। [५]
    • अपने लूज सिरों को अपने डिजाइन में से बुनने के लिए, अपने हुक को लास्ट स्टिच में रखें, लूज यार्न के साथ, ऊपर से ऊन डालें और फिर इसे स्टिच में से खींच लें। जब तक कि आप आपके आधे ऊन को बुन नहीं लेते, तब तक ठीक ऐसा ही हर एक लूप के साथ में करते जाएँ। फिर, आप जिस डाइरैक्शन से आए हैं, उसी में वापस जाएँ, अपने हुक को उस स्टिच में डालें, जिसे आपने अभी यूज किया है और अपने ऊन को शुरुआत की तरफ बुन लें।
विधि 2
विधि 2 का 3:

लाइन के बीच में कलर चेंज करना (Changing Colors in the Middle of the Row)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी लाइन को जितना चाहते हैं, उतनी लंबाई तक क्रोशिए करें: अपने क्रोशिए प्रोजेक्ट की ठीक वैसे ही शुरुआत करें, जैसे आप नॉर्मली एक कलर के साथ में करते हैं। आप जितनी चाहते हैं, उतनी लाइन बुनें। फिर, जब आपको वो जगह मिल जाए, जहां से आप अपने अगले कलर को शुरू करना चाहते हैं, क्रोशिए करना बंद कर दें। आप चाहें तो किसी भी लाइन के बीच में भी, सिरे की ओर या फिर लाइन की शुरुआत की ओर भी आपके नए कलर को शुरू कर सकते हैं। ये पूरी तरह से आपकी ही पसंद के ऊपर है।
  2. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    जैसे कि आप नॉर्मली करते हैं, अपने क्रोशिए हुक को लें और उसे अपने हुक के ऊपर मौजूद पहले कलर ऊन के साथ अगले स्टिच में डालें। फिर, आप अभी जिस ऊन के साथ में काम कर रहे हैं, उसे हुक के चारों ओर लपेटें और उसे हमेशा की तरह स्टिच (अपने हुक में मौजूद पहले लूप) में से खींच लें। अपने ऊन को जाने दें। [६]
  3. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    आखिरी बार में ऊन को ऊपर लाते समय आप उसमें अपने नए कलर के ऊन को एड करेंगे। पिछले ऊन वाले लूप को हुक पर छोड़ते हुए, अपने दूसरे कलर के ऊन को अपने हुक के ऊपर लपेटें। फिर, आपके हुक पर पहले से मौजूद लूप में से इसे खींचें। जब आप इसे खींच लें, उसके बाद, नए ऊन को पीछे खींचकर उसे टाइट और एडजस्ट करें। [७]
  4. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    नॉर्मल जैसे करते हैं, अभी भी वैसे ही क्रोशिए करें: इस समय पर आप अपने दूसरे कलर के ऊन के ऊपर काम कर रहे होंगे। अब जब तक कि आप अपने डिजाइन के उस पॉइंट तक नहीं पहुँच जाते, जहां आप फिर से कलर बदलना चाहते हैं, तब तक उस ऊन को अपने प्रोजेक्ट में क्रोशिए करते रहें। फिर, ठीक इसी तरह से फिर से कल बदलें।
    • अगर आप फिर से पहले वाले ही कलर के ऊन के साथ काम करना चाहते हैं, तो अपने ऊन को "साथ" में लेकर चलें। इसके लिए ऊन के कलर को बताए अनुसार बदलें, लेकिन अपने पिछले वाले ऊन की स्ट्रेंड को उस लूप से दूर रखें, जिस पर आप काम कर रहे हैं। फिर, जब आप नए ऊन से क्रोशिए करें, तब आपका पुराना ऊन को आपके डिजाइन के साथ चलते जाएगा, क्योंकि ये आप जिस लूप पर काम कर रहे हैं, उस लूप के दूसरे साइड पर रहेगा। आप जब अपने पिछले कलर को फिर से यूज करना चाहें, तब ये आपके साथ ही रहेगा, जिससे ये प्रोसेस आपके लिए और भी आसान हो जाएगी। [८]
विधि 3
विधि 3 का 3:

क्रोशिए करने के बेसिक्स को समझना (Knowing the Basics of Crocheting)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्रोशिए करने के लिए आपको एक क्रोशिए हुक और ऊन की जरूरत पड़ेगी। आप इन दोनों ही चीजों को आपके लोकल क्राफ्ट स्टोर से या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। आप जब शुरुआत ही कर रहे हों, उस समय एक 100 परसेंट एक्रिलिक यार्न यूज करने लायक सबसे अच्छे टाइप का ऊन होता है। साइज H (5 मिलीमीटर) में एल्यूमिनियम क्रोशिए हुक शुरुआत करते समय यूज करने लायक सबसे अच्छे टाइप का हुक होता है। अगर आप क्रोशिए करने में एक्सपर्ट हैं, तो फिर आपके पास जो भी सप्लाई पहले से हैं, उन्हीं का इस्तेमाल करें।
  2. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    हुक को अपने दाएँ हाथ में पकड़ें और ऊन को अपनी उँगलियों के ऊपर से ले जाते हुए अपनी बाईं इंडेक्स फिंगर में लपेटें, और फिर उसे क्लॉकवाइज़ डाइरैक्शन में लपेटकर लूप बनाएँ। जब ऊन आपकी उँगलियों के ऊपर फिर से ऊपर (वहीं पर, जहां से आपने इसे लपेटना शुरू किया था) पहुँच जाए, उसे लूप के ऊपर रखें। फिर, आपकी उंगली पर मौजूद ऊन को ऊन के पीस के ऊपर रखें और फिर ऊन के उस पीस को लूप में से डालते हुए, ऊपर की ओर खींचें।
    • अपने हुक को अपने दाएँ हाथ में (फिर चाहे आप बाएँ हाथ का यूज करने वाले ही क्यों न हों) पकड़ें और अपने अंगूठे और इंडेक्स फिंगर को अपने क्रोशिए हुक के फ्लेट वाले हिस्से पर रखें।
  3. हुक को लूप में से डालें और फिर अपने ऊन के लूज सिरे को लें और उसे तब तक खींचे, जब तक कि लूप क्रोशिए हुक के चारों ओर टाइट नहीं खिंच जाता।
  4. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    हुक को अपने दाएँ हाथ में पकड़कर, ऊन को पकड़ें और उसे अपनी लेफ्ट इंडेक्स फिंगर के ऊपर रखें। फिर, अपने अंगूठे और मिडिल फिंगर को लें और ऊनें अपने हुक के चारों ओर के ऊन के नॉट में रखें। क्रोशिए करते समय नॉट को सिक्योर करने के लिए, उसे पकड़े रखें। फिर, अपने क्रोशिए हुक को अपने बाएँ हाथ के नीचे और फिर ऊपर ले जाएँ। हुक से ऊन को पकड़ें और ऊन को उसमें से खींच लें। ऐसा करने से आपकी पहली चैन बन जाती है।
  5. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    एक सिम्पल क्रोशिए के पैटर्न में आप पूरी 21 चैन बनाएँगे। अपने हुक को ऊन के नीचे से और फिर ऊन के ऊपर रखते हुए, पिछले स्टेप को दोहराते रहें। फिर, हुक से ऊन को फंसा लें और हुक के साथ उसे ऊन में से निकालें। पूरी 21 चैन तैयार हो जाने तक ऐसा ही करें।
    • क्रोशिए करते समय जरूरी है कि आप आपके द्वारा बनाई जा रही चैन की गिनती याद रखें। आपको अपने क्रोशिए के फंदे को एक-समान रखना होगा और अगर आप गिनती भूल जाते हैं, तो आपके लिए अगले चैन के ऊपर काम करना और उन्हें एक ही लंबाई का रखना मुश्किल हो जाएगा।
  6. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    अपने चैन के पहले सेट को तैयार करने के बाद, अपना हुक लें और उसे हुक के सामने की अगली चैन में डालें। आप आपकी चैन के आखिर में रहेंगे, इसलिए इसे इसके ठीक आगे वाली चैन में मत डालें। इसे वहाँ से एक आगे वाली चैन में डालें। हुक के सिरे को चैन में से डालें, फिर अपने वर्किंग यार्न को अपने हुक पर ऊपर रखें और उसे खींचकर एक लूप बना लें।
    • इस स्टेप को सिंगल क्रोशेट (single crochet) बोला जाता है। इस टर्म को याद रखना जरूरी होता है, क्योंकि जब आप क्रोशिए करना जारी रखेंगे, तब आपके लिए डाइरैक्शन को फॉलो करना आसान बनेगा। चैन आपके द्वारा बनाए गए सबसे पहले लूप होते हैं और फिर यहाँ से आप तब तक सिंगल क्रोशेट बनाते रहेंगे, जब तक कि आपको फाइनल क्रोशेट पैटर्न नहीं मिल जाता।
  7. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    इस समय, आपके पास आपके हुक में केवल दो लूप ही रहने चाहिए। अब, ऊन को हुक (ऊन वाले) पर रखें और ऊन को दोनों लूप में से खींचें। फिर, अगले चैन पर जाएँ और ठीक इसी चीज को वहाँ पर भी करें। हुक के सिरे को चैन में फंसाएँ, उसके ऊपर से ऊन डालें और उसे खींचें। फिर ऊपर से ऊन डालें और ऊन को दोनों लूप्स में से खींचें।
    • आप इस स्टेप को तब तक करेंगे, जब तक कि आप 20 सिंगल क्रोशेट नहीं बना लेते, मतलब कि आप आपके ऊन को 20 चैन में से लूप नहीं कर लेते।
  8. Watermark wikiHow to क्रोशिए करते समय अलग अलग कलर के ऊन का इस्तेमाल करें  (Change Colors when Crocheting)
    पिछले स्टेप को तब तक रिपीट करें, जब तक कि आप आपकी सारी चैन की लाइन पूरी नहीं कर लेते। अब, अपने वर्किंग यार्न को हुक के ऊपर रख के और उसे हुक के चारों ओर एक लूप में खींचकर चैन का एक सेट तैयार करें। फिर, अपने डिजाइन को पलटें और पहली चैन को छोड़ दें। हुक को दूसरी चैन में रखें। ऊपर से ऊन डालें और दोनों लूप में से खींचें। अब जब तक कि आप आपकी चैन के ऊपर काम नहीं कर लेते, तब तक ऐसा ही करते रहना जारी रखें।
  9. जब तक आपका काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक इन्हीं स्टेप्स को रिपीट करें: आप हर एक लाइन के लिए 20 सिंगल क्रोशेट और फिर 20 लाइन करेंगे। इन स्टेप्स को रिपीट करें -- अपने हुक को चैन में रखें, ऊन को दोनों लूप से खींचें, पूरी चैन तक ऐसा ही करें, अपने डिजाइन को पलटें और अगली चैन के साथ फिर से स्टार्ट करें -- ऐसा करते हुए पूरी 20 लाइन बनाएँ।
    • अगर आप से गड़बड़ हो जाती है, तो कोई बात नहीं! बस, अपने हुक को ऊन से निकालें और ऊन को खींचकर उसे तब तक खोलते जाएँ, जब तक कि आप आपकी गलती वाली जगह पर नहीं पहुँच जाते। फिर, अपने हुक को वापस ऊन में डालें और क्रोशिए करना शुरू करें।
    • अगर आप पहली बार क्रोशिए कर रहे हैं और आपका काम बहुत अजीब, गड़बड़ सा दिखता है, तो घबराएँ नहीं। क्रोशिए करना एक कला है, जिसमें प्रैक्टिस की जरूरत होती है, इसलिए जब तक आपको ये आने न लगे, तब तक प्रैक्टिस करते रहें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • अलग-अलग कलर के ऊन
  • क्रोशिए हुक (Crochet hook)
  • कैंची (Scissors)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०२७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?