आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपने बारिश के दौरान आपकी कार की विंडो को खुला छोड़ दिया है या फिर आप पूल से आने के बाद अपने गीले बाथ सूट को कार में ही छोड़कर भूल गए हैं, तो फिर आपकी कार को अंदर से डीह्यूमिडिफ़ाई करने या सुखाने की जरूरत पड़ेगी। सुखाने की प्रक्रिया से इसके साथ ही आप गाड़ी के अंदर सीलन वाली महक और फफूंदी को भी जमने से रोक लेंगे! अगर गाड़ी में पहले ही फफूंदी की ग्रोथ शुरू चुकी है, तो फिर पहले फफूंदी की सफाई करें और अंदर मौजूद गीलेपन को भी सुखाने की कोशिश करें। फिर कार में मौजूद लीक बगैरह की जांच करके और गीलापन छोड़ने वाली चीजों को तुरंत हटाकर आगे जाकर भी कभी फफूंदी की ग्रोथ होने से रोकने की पुष्टि कर लें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपनी गीली कार को सुखाना (Drying out Your Wet Car)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक ड्राई/वेट वैक्यूम (wet/dry vac) से ज़्यादातर पानी को सुखा लें: अगर आपकी कार अंदर से पूरी गीली है या फिर अंदर काफी सारा पानी रुका है, तो फिर आपको पहले उस पानी को बाहर निकालना शुरू करना होगा। [१] एक्सट्रा पानी को निकालने के लिए एक ड्राई/वेट वैक्यूम का इस्तेमाल करें। वैक्यूम के ऊपरी भाग को निकालें और ड्राई फिल्टर को हटाएँ। [२] फिर वैक्यूम का प्लग लगाएँ और उससे अंदर का पानी सोखना शुरू करें!
    • अगर आपके पास में एक ड्राई/वेट वैक्यूम नहीं है, तो आप एक हार्डवेयर रिटेलर से या फिर एक अप्लायन्स रेंटल सेंटर से इसे किराए पर ले सकते हैं।
  2. फ्लोर मैट्स को हटाएँ और उन्हें धूप में बाहर टांग दें: सारे कार्पेट बाहर निकालें और उन्हें सूखने के लिए धूप में रखें। एक ड्राई/वेट वैक्यूम का इस्तेमाल करके, मैट्स के नीचे जमे सारे पानी को वैक्यूम से निकाल लें। मैट्स को रातभर के लिए बाहर ही रहने दें। सुबह देखने पर अगर ये अभी भी गीले हैं, तो उन पर थोड़ा और वैक्यूम चलाएँ। [३]
  3. अपनी सीट पर जमे पानी को सोखने के लिए बाथ टॉवल का इस्तेमाल करें: अपहोल्स्ट्री (कुशन वाले इंटीरियर) पर कई सारे मोटे टॉवल रखें। ऐसा करने से ज़्यादातर पानी सुख जाएगा। कुछ घंटे में चेक करके गीली टॉवल को हटाते जाएँ और उनकी जगह पर नए टॉवल बिछा दें। सोने जाने से पहले टॉवल्स को हटा लें। [४]
  4. अगर हो सके, तो सारे दरवाजों को कम से कम 8 से 12 घंटे के खुला और फैन चालू रखें। कई सारे बड़े-बड़े फैन को कार के इंटीरियर के सामने रखकर चालू करें। खासतौर से सीट के ऊपर फोकस करें। कम से कम 8 घंटे के लिए या फिर पूरी रातभर के लिए फैन को उनकी सबसे तेज स्पीड पर चालू रखें। [५]
  5. बची हुई नमी को सोखने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें: अगर आपने कार को जल्दी से सुखा लिया है, तो अब आपको उसमें फफूंदी या सीलन वाली बदबू को जमने से रोकने की कोशिश करना है। ऐसे में, सीट और मैट्स के ऊपर पूरे में थोड़ा बेकिंग सोडा फैलाएँ। इसे 24 घंटे के लिए रहने दें और फिर इसे एक ड्राई/वेट वैक्यूम से वैक्यूम कर लें। [६]
    • बेकिंग सोडा को लगभग सभी तरह के कार के इंटीरियर्स के ऊपर इस्तेमाल किया जा सकता है, जिसमें लेदर भी शामिल है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

आपकी कार से फफूंदी को हटाना (Cleaning Mildew out of Your Car)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर हो सके, तो सूरज की धूप और बाहर चलने वाली हवा का पूरा फायदा उठाएँ। ये अंदर मौजूद बचे हुए उस गीलेपन को भी सुखाने में मदद करेगा, जिसकी वजह से शायद आपकी कार में फफूंदी जम सकती थी। इसके साथ ही आपको अपने मैट्स को भी धूप में सुखा लेना चाहिए। [७]
  2. सफाई करते समय प्रोटेक्टिव मास्क और ग्लव्स पहनें: क्योंकि आपका सामना यहाँ पर फफूंदी से होने वाला है, इसलिए अच्छा होगा कि आप खुद को पहले से प्रोटेक्ट करके आगे बढ़ें। मास्क और लेटेक्स ग्लव्स पहनें। अपनी कार को अच्छी तरह से साफ करने के बाद, अपने हाथों को अच्छी तरह से धोएँ और अपने कपड़े चेंज कर लें। [८]
  3. फफूंदी अक्सर स्टोरेज एरिया में या फिर कार के फ्लोर में बढ़ा करती है। स्पेयर टायर कम्पार्टमेंट को चेक करें, फिर सारे मैट्स के नीचे चेक करें। ट्रंक चेक करना न भूलें। एक बार फिल्टर के नीचे मौजूद किसी भी के गीले एरिया को महसूस करके भी चेक करने की कोशिश करें कि कहीं आपका एयर कंडीशनर लीक तो नहीं हो रहा है। [९]
    • मैट्स को बाहर निकालें और उन्हें सूखने के लिए धूप में रखें।
  4. जैसे ही आपको फफूंदी वाले स्पॉट्स मिल जाएँ, फिर एक नायलॉन ब्रश के जरिए उन्हें हटाने की कोशिश करें। [१०] आपको जरा भी साबुन या पानी नहीं इस्तेमाल करना है, क्योंकि ये चीजें फफूंदी की समस्या को और भी ज्यादा बदतर बना सकती हैं। [११] बस जब तक कि आपकी कार की सर्फ़ेस से सारी फफूंदी निकल नहीं जाती, तब तक उसे रगड़ते रहें। फिर बाकी के मोल्ड के कणों को वैक्यूम करके हटा लें।
    • अगर मोल्ड ने निशान छोड़े हैं, तो एक कार्पेट या अपहोल्स्ट्री स्टेन रिमूवर का इस्तेमाल करें। बॉटल के ऊपर दिए गए इन्सट्रक्शन को फॉलो करें।
    • अगर आप लेदर की सफाई कर रहे हैं, तो उसे स्क्रेच करने से बचने के लिए आपको एक सॉफ्ट-ब्रिसल ब्रश का इस्तेमाल करना पड़ेगा।
  5. एक स्प्रे बॉटल में व्हाइट डिस्टिल्ड विनेगर भरें। इसे सीट पर और मैट्स या कार्पेट के बाकी के सभी प्रभावित एरिया पर स्प्रे करें। ये मोल्ड को खत्म कर देगा। इसे 10 मिनट के लिए वहीं पर सोखने के लिए छोड़ दें। [१२]
    • विनेगर को लेदर और कपड़े के इंटीरियर्स पर इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपको इस बात की चिंता है कि ये आपकी कार को डैमेज कर देगा, तो फिर पहले इंटीरियर के एक छोटे से हिस्से पर जरा सा विनेगर लगाकर और उसे 10 मिनट के लिए लगा रहने देकर एक बार चेक कर लें।
  6. पूरी कार को एक ड्राई/वेट वैक्यूम से वैक्यूम करें: एक ड्राई/वेट वैक्यूम को पूरे कार के इंटीरियर के ऊपर चलाएँ। विनेगर को और बचे हुए जरा से भी गीलेपन को वैक्यूम करें। जहां पर आपको मोल्ड दिखी है, उन हिस्सों के ऊपर खास ध्यान दें। [१३]
  7. कार की सर्फ़ेस पर एक एंटी-मोल्ड सलुशन से स्प्रे करें: अपने लोकल हार्डवेयर स्टोर जाएँ और वहाँ पर एक एंटी-मोल्ड पाउडर (anti-mold powder) की तलाश करें। इसे सीट, फ्लोर, कार्पेट और मैट्स पर स्प्रे करें। ये फफूंदी के बचे हुए कणों को भी खत्म कर देगा। इसे करीब 5 मिनट के लिए लगा रहने दें, फिर इसे वैक्यूम करके निकालें। [१४]
  8. बेकिंग सोडा बची हुई नमी को सोख लेगा। इसे करीब 12 घंटे के लिए या रातभर के लिए कार की सर्फ़ेस पर लगा रहने दें। फिर एक ड्राई/वेट वैक्यूम का इस्तेमाल करके इसे वैक्यूम करें। मैट्स को फिर से बिछाएँ और अपनी फफूंदी से मुक्त हो चुकी कार का इस्तेमाल करें! [१५]
विधि 3
विधि 3 का 3:

फफूंदी और मोल्ड की ग्रोथ को रोकना (Preventing Mildew and Mold Growth)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी कार में बेकिंग सोडा से भरे एक कंटेनर को रखें, ताकि वो कार के अंदर की नमी को सोखते रहे: एक छोटे से कंटेनर में बेकिंग सोडा भरें। लगातार नमी सोखते रहने के लिए इसे अपनी कार के फ्लोर पर रखें। कंटेनर को हर कुछ दिनों के अंदर चेक करते रहें और बेकिंग सोडा के गीले होने पर उसे चेंज करके दूसरा रख दें। [१६]
  2. कार के ऊपर से पानी डालते समय, किसी से आपकी कार में अंदर बैठने का कहें। अगर जरा सा भी पानी डोर, विंडो, सन और मून रूफ से या फिर फ्लोर से भी भी अंदर जा रहा होगा, तो वो अंदर से इसे देख पाएगा। अगर कार में लीक हैं, तो फिर एक रिपेयर शॉप पर जाकर, जितना हो सके उतनी जल्दी इसे ठीक कराएं। [१७]
  3. अपनी कार में गीले कपड़े, टॉवल या यहाँ तक कि पानी से भरा एक कप भी छोड़ना आपके कार की अंदर की हवा को नम कर सकता है। इसकी वजह से भी अंदर मोल्ड की ग्रोथ होना शुरू हो सकती है और फिर से उसमें सीलन वाली बदबू आने लग सकती है! अपनी कार को सूखा ही रखने के लिए, जब आप कार से निकलें, तब उसमें मौजूद गीलेपन के सोर्स को हटा दें। [१८]
  4. अगर आपकी कार अंदर से गीली है, तो उसे तुरंत सुखा लें। कार्पेट को वैक्यूम करें और विंडो और डोर को रातभर के लिए खुला छोड़ दें। थोड़ा बेकिंग सोडा फैलाएँ। नमी को हटाने की तुरंत कोशिश आगे जाकर आपको कार की अंदर तक की सफाई करने की मशक्कत से बचा लेगा। [१९]
  5. सारे ट्रेश को हटाएँ। इंटीरियर की हार्ड सर्फ़ेस को पोंछें। मैट्स और सीट को वैक्यूम करें। सीट पर मौजूद किसी भी निशान या गंदगी को हटाने के लिए एक अपहोल्स्ट्री क्लीनर (upholstery cleaner) का इस्तेमाल करें और फिर इन्हें दोबारा वैक्यूम करें। [२०]
    • अगर आपकी कार की सीट लेदर की हैं, तो उन्हें साफ करने के लिए सैडल सोप (saddle soap) का इस्तेमाल करें।

सलाह

  • ड्राई/वेट वैक्यूम को हर तरह के कार के इंटीरियर के ऊपर इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपको अपनी कार के इंटीरियर पर स्क्रेच पड़ने की चिंता है, तो लेदर पर वैक्यूम करते समय, वैक्यूम अटेचमेंट के ऊपर ज्यादा प्रैशर न डालें।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ड्राई/वेट वैक्यूम
  • मोटे बाथ टॉवल
  • स्टैंडिंग फैन
  • बेकिंग सोडा
  • नायलॉन या सॉफ्ट-ब्रिसल ब्रश
  • व्हाइट डिस्टिल्ड विनेगर (White distilled vinegar)
  • स्प्रे बॉटल
  • कार्पेट या अपहोल्स्ट्री स्टेन रिमूवर (Carpet or upholstery stain remover)
  • एंटी-मोल्ड पाउडर (Anti-mold powder)
  • छोटा कंटेनर
  • लेदर इंटीरियर के लिए सैडल सोप

संबंधित लेखों

ड्राइव करें मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार
कार चालू करें (Start a Car)
एक लॉक हुई स्टीरिंग व्हील (steering wheel) को ठीक करें
अपने कार के इंटीरियर को साफ करें (Clean the Interior of Your Car)
ग्लास विंडशील्ड को साफ करें (Clean a Glass Windshield)
पार्किंग लॉट में कार पार्क करें (Park in a Parking Lot)
कार की बैटरी को चार्ज करें (Charge a Car Battery)
बैटरी के करोडेड (corroded) टर्मिनल को साफ करें
कार में स्पार्क प्लग्स चेंज करें (Change Spark Plugs in a Car)
अपने फ्यूल पंप को चेक करें
लीकेज का पता लगाने और उसे ठीक करने के लिए गाड़ी के एसी सिस्टम में डाई एड करें (Add Dye to an AC System)
कार की लेदर की सीट की मरम्मत करें (Repair Leather Car Seats)
कार की हेडलाइट्स एडजस्ट करें
गाड़ी की हैडलाइट्स चालू करें (Turn On Headlights)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,०२६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?