आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

विंडशील्ड पर धूल, कीड़े और दूसरे तरह के कचरे के कण बगैरह बड़ी तेजी से जमा हो सकते हैं। एक गंदी विंडशील्ड गाड़ी चलाते समय आपके व्यू में रुकावट डाल सकती है और आपकी कार को भी गंदा दिखा सकती है। अच्छी बात ये है कि ऐसे कई तरह के प्रॉडक्ट और टेक्निक हैं, जो आपकी विंडशील्ड को साफ और स्ट्रीक-फ्री (एक भी धारी के बिना) बनाने में मदद करेंगे। अपनी गाड़ी की विंडशील्ड को साफ रखना अपनी गाड़ी को आपके और रोड पर आने वाले दूसरे ड्राइवर्स के लिए सेफ रखने का एक आसान, लेकिन फिर भी जरूरी तरीका है।

विधि 1
विधि 1 का 5:

विंडशील्ड के बाहर के भाग को साफ करना (Cleaning the Outside of the Windshield)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. किसी भी ग्लास क्लीनर को स्प्रे करने के पहले, सुनिश्चित करें कि इनके नीचे के एरिया को भी साफ किया जा रहा है। पूरी क्लीनिंग प्रोसेस के दौरान, इन्हें "ऊपर" की पोजीशन में ही रहने दें।
  2. आधे विंडशील्ड को पतले किए ग्लास क्लीनर से स्प्रे करें: आप चाहें तो पहले बाएँ या दाएँ साइड पर स्प्रे करने का चुन सकते हैं। इस तरह से स्प्रे करें कि आप उस हिस्से के व्यापक संभावित क्षेत्र को कवर कर रहे हैं, जिसे आप पहले पोंछने का इरादा रखते हैं। क्लीनर के दो या तीन स्प्रे काफी होते हैं। अगर आपकी विंडशील्ड बहुत बड़ी है, तो जरूरत के अनुसार ग्लास क्लीनर के चार या पाँच स्प्रे का यूज करें।
    • ग्लास क्लीनर को हमेशा पानी के साथ में जरूर पतला करें, जैसे कि 4 लीटर पानी के लिए 30 ml ग्लास क्लीनर मिलाएँ।
  3. स्ट्रेट वर्टिकल वाइप्स की मदद से ग्लास को पोंछकर साफ कर लें: विंडशील्ड को साफ करने के लिए एक माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। कपड़े को पकड़ें और अपनी आर्म को विंडशील्ड के अपर सेंटर पर बढ़ाएँ और अपनी विंडशील्ड की सेंट्रल वर्टिकल लाइन के साथ में इसे स्ट्रेट नीचे लेकर आएँ। अपने हाथों को टॉप पर वापस लेकर जाएँ, लेकिन हल्का सा विंडशील्ड के उस साइड पर रखें, जहां आप खड़े हैं। ठीक पहले वाली लाइन के पेरेलल एक और वर्टिकल लाइन पोंछें। विंडशील्ड के आप जिस साइड पर लोकेटेड हैं, उसके करीब जाते हुए, विंडशील्ड को तब तक इसी तरह से पोंछते रहना जारी रखें, जब तक कि ये पूरी साफ नहीं हो जाती।
    • अगर आपको विंडशील्ड के सेंट्रल एरिया को साफ करने के लिए उस तक पहुँचने के लिए गाड़ी सामने के भाग पर झुकने में मुश्किल हो रही है, तो थोड़ी ऊंचाई पाने के लिए एक स्टूल या ऊंची चीज का इस्तेमाल करें।
  4. स्ट्रेट हॉरिजॉन्टल वाइप्स के साथ पोंछकर ग्लास को साफ करें: जब आपने वर्टिकली ओरिएंटेड़ वाइप डाउन को पूरा कर लिया हो, फिर एक हॉरिजॉन्टली ओरिएंटेड़ वाइप डाउन शुरू करें। एक बार फिर से विंडशील्ड के अपर सेंटर से शुरुआत करके, माइक्रोफाइबर टॉवल को स्ट्रेट बाहर विंडशील्ड की उस किनार की ओर लेकर आएँ, जहां आप खड़े हैं। फिर, उसी किनार पर, पहली रो के ठीक नीचे एक और दूसरी, पेरेलल रो वाइप करें। इसी तरह से तब तक आगे बढ़ें, जब तक कि आपके द्वारा चुनी हुई आधी विंडशील्ड पूरी तरह से साफ न हो जाए।
  5. जैसे ही विंडशील्ड की एक साइड पूरी हो जाए, इसी प्रोसेस को दूसरे आधे भाग को साफ करने के लिए दोहराएँ। जैसे, अगर आपने गाड़ी के राइट साइड पर हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल लाइन के साथ में शुरुआत की है, तो क्लीनिंग प्रोसेस को पूरा करने के लिए लेफ्ट साइड पर बढ़ जाएँ। ऐसा करने से सुनिश्चित हो जाएगा कि विंडशील्ड पूरी साफ हो गई है।
    • अगर आपको किसी एक स्पॉट पर एक बार से ज्यादा जाने की जरूरत है, तो उसे पीछे और सामने के मोशन में स्ट्रेट पोंछते जाएँ। [1]
    • अगर आप सरफेस को बफ़ कर रहे हैं, तो सर्कुलर मोशन में न साफ करें। इस एक्शन की वजह से स्ट्रीक्स रह जाएंगी।
  6. भले ही पहले वाइप डाउन को विंडशील्ड पर से ग्लास क्लीनर को साफ करने और एक्सट्रा गंदगी को हटाने के लिए किया गया था, विंडशील्ड को बफ़ करने से आपके हाथ सर्कुलर मोशन को मूव करता है। ग्लास क्लीनर को साफ करने के लिए आपने जिस टॉवल का इस्तेमाल किया था, उसे साफ टॉवल से बदल दें। [2] आपके विंडशील्ड के साइज के आधार पर, आपको कई साफ माइक्रोफाइबर टॉवल की जरूरत पड़ेगी। अपने हाथ को विंडशील्ड की सरफेस पर टाइट सर्कुलर मोशन में मूव करें। गाड़ी के एक साइड पर स्टार्ट करें, फिर विंडशील्ड की पूरी सरफेस के क्लीन होने की पुष्टि करने के लिए दूसरे साइड पर बढ़ें।
    • आपकी विंडशील्ड को एकदम ताजे-ताजे हीरे की तरह चमकना चाहिए।
विधि 2
विधि 2 का 5:

अपने विंडशील्ड के इंटीरियर साइड को साफ करना (Cleaning the Interior Side of Your Windshield)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [3] ऐसा करने से डैश पर इसे टपकने से रोका जा सकेगा। अपनी टॉवल के जल्दी से खत्म होने से बचने के लिए आप चाहें तो उन्हीं टॉवल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिन्हें आपने बफ़ करने के लिए और विंडशील्ड के बाहरी भाग को साफ करने के लिए यूज किया था।
  2. [4] आधे विंडशील्ड पर क्लीनर के कुछ एक्सट्रा स्प्रे करें। पैसेंजर के साइड के अपर राइट साइड से शुरुआत करके, लेफ्ट (ड्राईवर के) साइड तक बढ़ते हुए, स्क्रब पैड को विंडशील्ड पर नीचे पेरेलल रो में मूव करें। आपको ड्राईवर की साइड पर ग्लास क्लीनर लगाने के पहले विंडशील्ड के पहले भाग को साफ करने के बाद में रुकने की जरूरत पड़ेगी।
    • सफाई करते समय स्टीरिंग व्हील पर टकराने या झुकने से बचने के लिए पैसेंजर सीट पर ही रहें या फिर पैसेंजर के साइड डोर से कार पर झुकें।
    • विंडशील्ड के अंदर के भाग को साफ करने के लिए पानी का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि इसकी वजह से स्ट्रीक्स बचे रह जाएंगे।
    • अगर आपकी गाड़ी में लेदर या विनाइल इंटीरियर है, तो समय के साथ विंडशील्ड पर एक ऑयली बिल्ड अप जमा रह सकता है। इस मामले में, खासतौर से ऑयली बिल्डअप को हटाने के लिए डिजाइन किए प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करें।
  3. ड्राईवर की साइड को इसी तरह से स्क्रब करना जारी रखें: ठीक जैसे आपने विंडशील्ड की पैसेंजर साइड के लिए किया था, वैसे ही जब तक कि इंटीरियर विंडशील्ड स्क्रब होकर साफ नहीं हो जाती, तब तक इसी तरह से स्क्रब पैड को टॉप से बॉटम पर मूव करें। जब आपका काम पूरा हो जाए, फिर किसी भी क्लीनिंग लिक्विड के न छूटे होने की पुष्टि के लिए विंडशील्ड की पूरी सरफेस पर जाने के लिए एक सूखी माइक्रोफाइबर टॉवल का इस्तेमाल करें। अपने हाथ को विंडशील्ड की पूरी सरफेस पर एक छोटे, टाइट सर्कल में मूव करें।
विधि 3
विधि 3 का 5:

अपनी विंडशील्ड क्लीनिंग को ओर्गेनाइज़ करना (Organizing Your Windshield Cleaning)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. [5] अमोनिया वाले ग्लास क्लीनर का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि ये टिंटेड विंडो को डैमेज पहुंचा सकता है। लगभग सभी हाउसहोल्ड ग्लास क्लीनर में अमोनिया होता है। अगर आपकी विंडो टिंटेड है, तो एक ऐसे ग्लास क्लीनर की तलाश करें, जिसे “safe for tinted windows” की तरह लेबल किया गया हो। [6]
    • सादा पानी एक अच्छा विंडशील्ड क्लीनर होता है। हालांकि, इसमें वो सभी कम्पाउण्ड नहीं होते हैं, जो एक कमर्शियल ग्लास क्लीनर में होते हैं और कभी कभी ये कम प्रभावी भी होते हैं। अगर आप पानी को एक ग्लास क्लीनर की तरह यूज करना चाहते हैं, तो आपको आपकी विंडशील्ड के स्क्रब होकर साफ होने की पुष्टि करने के लिए इसे माइक्रोफाइबर टॉवल के साथ में यूज करना चाहिए।
    • एक बात का ध्यान रखें कि अमोनिया कई तरह के मटेरियल के लिए बहुत नुकसानदेह होता है। अमोनिया हैल्थ के लिए भी नुकसानदेह होता है, इसलिए इसे अपनी कार के इंटीरियर के लिए इस्तेमाल करते समय सावधान रहें।
  2. [7] विंडशील्ड को साफ करना, अपनी गाड़ी को साफ या डिटेलिंग करते समय सबसे आखिर में किया जाना चाहिए। अगर आप वेक्स या पॉलिश लगा रहे हैं या अपनी गाड़ी को फिर से पेंट कर रहे हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि आप आपकी विंडशील्ड को साफ करने के पहले ऐसा कर लेते हैं। नहीं तो, आप शायद विंडशील्ड के पहले ही साफ होने के बाद, उस पर थोड़ा सा पॉलिश या अनचाही चीजों को लगा देंगे। अगर आप कार की इंटीरियर विंडो को साफ कर रहे हैं, तो अपनी विंडशील्ड को अंदर से साफ करने के पहले ऐसा कर लें, ताकि आप क्लीनिंग एजेंट को अपनी क्लीन विंडशील्ड पर पहुँचने से रोक सकें। [8]
  3. अपनी विंडशील्ड को साफ करने के लिए एक सही जगह चुनें: [9] अगर आपकी गाड़ी बाहर धूप में पार्क है, आपका ग्लास क्लीनर शायद उसे स्क्रब करने के पहले ही एवेपोरेट हो जाएगा। विंडशील्ड क्लीनिंग शुरू करने के पहले अपनी कार को एक छाँव वाले पेड़ के नीचे या अपने गैरेज में पार्क करें।
  4. विंडशील्ड को साफ करने के लिए एक साफ टॉवल को चुनें: अपनी विंडशील्ड को साफ करने के लिए एक हाइ क्वालिटी माइक्रोफाइबर टॉवल को लें। सुनिश्चित करें कि इसका वजन कम से कम 300 GSM है। ये टॉवल इनके वजन से आठ गुना ज्यादा पानी रोक सकती हैं और ये आपकी विंडशील्ड की स्मूद फिनिश पर भी जेंटल होती हैं। इसके अलावा, ये आपकी विंडशील्ड से जुड़े पार्टिकुलेट में इलेक्ट्रोस्टैटिक आकर्षण उत्पन्न करके खरोंच को रोकते हैं। ये कचरा इसलिए आपके विंडशील्ड पर ड्रैग होकर जाने की बजाय, उस पर से उठ जाएगा। [10] माइक्रोफाइबर टॉवल आपके लोकल ऑटो स्टोर पर आसानी से मिल जाते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 5:

अपने वाइपर से ग्लास विंडशील्ड को साफ करना (Cleaning a Glass Windshield With Your Wipers)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विंडशील्ड वाइपर लीवर एक लंबा, स्ट्रेट या एंगल लीवर होता है, जो स्टीरिंग कॉलम के सामने लोकेटेड होता है। अगर आपको वाइपर लीवर को लोकेट करने में मुश्किल हो रही है, तो अपनी गाड़ी की मेंटेनेंस गाइड को कंसल्ट करें या अपनी गाड़ी के मेनूफेक्चरर को कांटैक्ट करें।
  2. जब आप विंडशील्ड वाइपर को स्ट्रेट पीछे और स्टीरिंग कॉलम से दूर खींचें, विंडशील्ड वाइपर फ्लुइड की दो पेरेलल स्ट्रीम को विंडशील्ड पर बाहर जाना चाहिए। [11] अगर आपका विंडशील्ड वाइपर फ्लुइड विंडशील्ड वाइपर लीवर को खींचने के बाद भी बाहर नहीं आता है, या अगर ये केवल एक वीक स्ट्रीम में आता है, तो अपने हुड को ओपन करके और वाइपर फ्लुइड टैंक को लोकेट करके लेवल को चेक करें। जरूरत के अनुसार इसे फिर से भरें।
    • अगर आपका विंडशील्ड वाइपर काम नहीं करता है, अपने ऑटोमोबाइल को आपके लोकल कार रिपेयर शॉप पर ले जाएँ और उन्हें नए वाइपर्स के साथ में फिट करा लें। आप चाहें तो खुद से एक सही विंडशील्ड वाइपर पाने की कोशिश भी कर सकते हैं, लेकिन एक सही लेंथ पाने के लिए सुनिश्चित करें कि आप अपनी गाड़ी की मेंटेनेंस गाइड को चेक कर लेते हैं।
  3. जब आपको लगे कि विंडशील्ड ने काफी वाइपर फ्लुइड रिसीव कर लिया है और विंडशील्ड वाइपर से काफी स्क्रब किया जा चुका है, क्लीनिंग प्रोसेस को रोकने के लिए लीवर को रिलीज कर दें। अगर आपका विंडशील्ड वाइपर फ्लुइड पीछे स्ट्रीक्स या निशान छोड़ देता है, तो मौजूदा सप्लाई के खत्म होने के बाद उसे एक दूसरी वेराइटी से भरने के बारे में सोचें। वैकल्पिक रूप से, आप वाइपर के नए पेयर को भी खरीद सकते हैं। अपनी गाड़ी के बारे में सलाह पाने के लिए अपने लोकल ऑटो केयर शॉप के स्टाफ से कंसल्ट कर लें।
    • विंडशील्ड वाइपर ब्लेड्स को हर 2 या 3 साल में रेगुलरली चेंज किया जाना चाहिए।
    • अगर वाइपर ब्लेड पर थोड़ा भी बिल्ड अप मौजूद है, तो ब्लेड को रबिंग अल्कोहल या मिनरल स्पिरिट्स से पोंछकर देखें।
विधि 5
विधि 5 का 5:

डिटेलिंग क्ले से मिट्टी को साफ करना (Removing Grime With Detailing Clay)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिटेलिंग क्ले के एक 100 ग्राम से 120 ग्राम के बार को लें: डिटेलिंग क्ले (या ग्लास क्लीनिंग क्ले) एक इलास्टिक कम्पाउण्ड है, जो दरारों में भरी गंदगी और धूल को पकड़ लेता है और उसे बाहर निकाल लेता है। [12] अगर आपकी कार की विंडशील्ड पर कोई डिंग हैं, तो उनमें गंदगी जमा हो सकती है। फिर चाहे उस पर कोई भी विजिबल इंडेंटेशन न हों, फ़ाइन पर्टिकुलेट मैटर, जो आपकी विंडशील्ड की सरफेस पर चिपक जाते हैं, को डिटेलिंग क्ले की मदद से साफ किया जा सकता है। आपके लोकल ऑटो केयर शॉप से डिटेलिंग क्ले खरीद लाएँ।
    • हर एक डिटेलिंग क्ले पर इस्तेमाल करने की स्पेसिफिक डाइरैक्शन होती है। पैकेज को आराम से पढ़ लें और डाइरैक्शन को फॉलो करें।
  2. फिर, विंडशील्ड पर ऑटोमोटिव लुब्रिकेंट लगाएँ। ये लिक्विड कोंबिनेशन क्ले को विंडशील्ड की सरफेस के ऊपर से ग्लाइड होने में मदद करेगा। आपको इनकी कितनी मात्रा की जरूरत पड़ेगी, ये आपकी गाड़ी के साइज पर डिपेंड करेगा। एक बस के लिए एक छोटी कार के मुक़ाबले ज्यादा पानी और लुब्रिकेंट की जरूरत पड़ेगी।
  3. इसे इस तरह से पकड़ें, जैसे आप साबुन की बार को पकड़ते हैं। अपनी मिडिल और इंडेक्स फिंगर को क्ले पर रखें, आपके अंगूठे को एक साइड पर रखें और बची हुई उँगलियों को अपोजिट साइड पर रखें। डिटेलिंग क्ले को आपके द्वारा विंडशील्ड पर लगाए लुब्रिकेंट/पानी पर से मूव करें। क्ले को सामने और पीछे स्मूदली पूरे गीले ग्लास पर से ग्लाइड होना चाहिए। [13]
  4. विंडशील्ड पर से पूरे में जाएँ और क्ले को इसके सेंटर में रखें। क्ले को विंडशील्ड के सेंटर बॉटम पर ठीक उसी जगह पर रखा रहना चाहिए, जहां पर ये हुड से मिलती है।
  5. डिटेलिंग क्ले को विंडशील्ड के बेस से टॉप पर वहाँ तक ले जाएँ, जहां ये रूफ से मिलती है। जब आप एक वर्टिकल लाइन कंप्लीट कर लें, क्ले को विंडशील्ड के बॉटम में फिर से रखें, लेकिन इस लोकेशन को आपके जरा सा नजदीक रहना चाहिए। विंडशील्ड से रूफ़ तक एक दूसरी वर्टिकल लाइन बनाएँ। दूसरी लाइन को पहली वाली लाइन के पेरेलल रहना चाहिए। क्ले को विंडशील्ड की सरफेस पर, धीरे-धीरे आपके नजदीक बढ़ते हुए, एक स्ट्रेट, वर्टिकल लाइन में ड्रैग करते रहना जारी रखें।
  6. जब आपको विंडशील्ड के ऊपर क्ले का मोशन धीमा होते या रुकते समझ आए, आपको पता चल जाएगा कि आपको विंडशील्ड पर थोड़ी धूल या गंदगी मिली है। [14]
  7. गाड़ी की दूसरी साइड पर जाएँ और प्रोसेस को रिपीट करें: [15] क्ले को विंडशील्ड के बॉटम सेंटर पर रखकर एक बार फिर से दोबारा स्टार्ट करें। क्ले को गाड़ी की रूफ़ या छत की तरफ एक स्ट्रेट वर्टिकल लाइन में मूव करते जाएँ। एक वर्टिकल लाइन को पूरा करने के बाद, क्ले को वापस विंडशील्ड के बेस पर नीचे लेकर आएँ। इसे आप से जरा से नजदीक एक पॉइंट पर रखें, लेकिन ठीक उस लोकेशन के सामने रखें, जहां से आपने क्ले को पहले ओरिजनली मूव किया था। क्ले को विंडशील्ड की लेंथ पर स्ट्रेट वर्टिकल लाइन में, ठीक इसी तरह से धीरे धीरे आपके नजदीक लेकर आते हुए मूव करते रहना जारी रखें।
  8. [16] एक माइक्रोफाइबर टॉवल को एक हाथ में लें और उसे विंडशील्ड पर एक ब्रॉड, सर्कुलर मोशन में मूव करें। ये उस एक्सट्रा क्ले को हटा देगा, जो अभी भी चिपकी हुई है। आप चाहें तो एक ही हाथ का इस्तेमाल कर सकते हैं या एक दूसरे हाथ का, विंडशील्ड के दो अलग अलग आधे भाग पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

सलाह

  • धैर्य रखें और उस पर कोई भी स्मज या निशान नहीं बनने की पुष्टि करने के लिए आराम से काम करें।
  • अगर आपके पास में एक माइक्रोफाइबर टॉवल नहीं है, तो न्यूज़पेपर भी ठीक ऐसे ही काम करेगा। इंक एक सॉल्वेन्ट की तरह काम करेगी और गीले पेपर से पीछे कोई भी लिंट नहीं छूटा रह जाएगा।

संबंधित लेखों

ड्राइव करें मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार
कार चालू करें (Start a Car)
एक लॉक हुई स्टीरिंग व्हील (steering wheel) को ठीक करें
अपने कार के इंटीरियर को साफ करें (Clean the Interior of Your Car)
पार्किंग लॉट में कार पार्क करें (Park in a Parking Lot)
कार की बैटरी को चार्ज करें (Charge a Car Battery)
बैटरी के करोडेड (corroded) टर्मिनल को साफ करें
अपने फ्यूल पंप को चेक करें
कार में स्पार्क प्लग्स चेंज करें (Change Spark Plugs in a Car)
कार की हेडलाइट्स एडजस्ट करें
गीले हुए कार के इंटीरियर को सुखाएँ (Dehumidify a Car)
लीकेज का पता लगाने और उसे ठीक करने के लिए गाड़ी के एसी सिस्टम में डाई एड करें (Add Dye to an AC System)
कार की लेदर की सीट की मरम्मत करें (Repair Leather Car Seats)
गाड़ी की हैडलाइट्स चालू करें (Turn On Headlights)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,९९६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?