आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या कभी किसी और की कार की हेडलाइट्स से आपकी आँखें चौंधिया गयीं हैं, या आपने देखा हो की आपकी खुद की कार की हेडलाइट्स सामने की सड़क पर सही से रौशनी नहीं कर रही हैं? अगर आपको सड़क के बगल में लगे पेड़ पौधे दिख रहे हैं, और आगे से आने वाले ड्राईवर आप पर बार बार तेज़ बीम फैंक रहे हैं या अपना हॉर्न बजा रहे हैं तो हो सकता है की आपकी हेडलाइट्स ठीक से नहीं लगी हैं और बाकि ड्राईवर को परेशान कर रही हैं | कुछ नाप ले कर और स्क्रूड्राइवर की मदद से आप उन्हें आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं |

  1. सबसे पहले अपनी कार की डिक्की में अगर कोई अधिक सामान है तो हटा दें | इसके इलावा, ये सुनिश्चित करें की सभी टायर में मोजूद प्रेशर निर्माता के सुझावित स्तर पर है | अगर हो सके तो किसी से ड्राईवर की सीट में बैठने को कहें, और ये भी कोशिश करें की गैस का टैंक सिर्फ आधा भरा हो | इसके साथ, ये भी जांच लें की हेडलाइट ऐम एडजस्टमेंट व्हील (headlight aim adjustment wheel ) अगर है तो वो जीरो स्तर पर हो | [१]
  2. Watermark wikiHow to कार की हेडलाइट्स एडजस्ट करें
    धरती के लेवल पर अपनी कार को किसी दीवार या गेराज के दरवाज़े से 10 से 15 फीट (3.0 to 4.6 मीटर) पार्क करें, और ये ध्यान दें की कार का आगे का हिस्सा दीवार की तरफ मुंह किये हो | इस काम के लिए पेव्ड पार्किंग लॉट (Paved parking lot) या लेवल ड्राइववे (level driveway) उत्तम रहता है | [२]
    • अपनी कार को चारों कोनों पर कुछ बार उछालें ताकि उसके शॉक्स एक लेवल पर आ जायें |
    • दोनों हेडलाइट्स से धरती तक का फासला नापें ताकि ये पता चल सके की सस्पेंशन लेवल पर है की नहीं |
  3. Watermark wikiHow to कार की हेडलाइट्स एडजस्ट करें
    अपनी फौग लाइट्स या हाई बीम का इस समय प्रयोग नहीं करें | हेडलाइट बीम्स की हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल सेण्टर लाइन्स को मास्किंग टेप से मार्क करते हुए दीवार या गेराज के दरवाज़े पर दो T’s बना दें | [३]
  4. Watermark wikiHow to कार की हेडलाइट्स एडजस्ट करें
    दोनों मार्क की गयी सेण्टर लाइन्स के बीच एक कारपेंटरस (carpenters level) लेवल रख कर देखें की क्या वह एक स्तर पर है | अगर वो एक स्तर पर नहीं हैं, तो एक टेप मेज़र की मदद से देखें की नीचे वाला निशान कितने नीचे है और दूसरी सेण्टर लाइन के मार्क की भी उसी ऊँचाई पर ले आयें | इन सेण्टर लाइन्स को किसी भी हाल में फर्श से 3.5 फीट (1.1 मीटर) से ज्यादा ऊपर नहीं होना चाहिए | [४]
  5. Watermark wikiHow to कार की हेडलाइट्स एडजस्ट करें
    अपनी कार को दीवार या गेराज के दरवाज़े से ठीक 25 फीट (7.6 मीटर) पीछे ले लें: दूरी का अंदाज़ा खुद से नहीं लगायें! एक टेप मेज़र की मदद से ये देख लें की आप दीवार से शै दूरी पर हैं | हेडलाइट्स बंद कर दें | हेडलाइट्स के पास से उसकी ट्रिम रिंग (Trim ring) हटा दें और एडजस्टिंग स्क्रूज़ ढूँढें | ये स्क्रूज अक्सर हेडलाइट के बगल में होते हैं, हांलाकि कुछ निर्माता इन स्क्रूज को इंजन कम्पार्टमेंट में, हेडलाइट्स के पीछे लगाते हैं | हॉरिजॉन्टल और वर्टीकल एडजस्टर को मार्क किया जाना चाहिए | [५]
    • ओनर्स मैन्युअल (owners manual) में लिखे निर्देशों का पालन करें-कुछ निर्माता सही से एडजस्ट करने के लिए अलग अलग दूरी का सुझाव देते हैं | उदाहरण के तौर पर, कुछ मॉडल के लिए टोयोटा 10 फीट (3.0 मीटर), पोंटिअक जीटीओ (Pontiac GTO) 15 फीट (4.6 मीटर), और क्रिसलर (Chrysler) 3 फीट (0.9 मीटर) का सुझाव देते हैं | इसी कारण से, ये ज़रूरी है की आप ओनर्स मैन्युअल की जांच करें और निर्देशों का पालन करें |
    • एक स्क्रू हेडलाइट के ऊपर होगा जिससे वो वर्टिकली एडजस्ट होगी और एक और स्क्रू हेडलाइट के बगल में होगा जिससे वो हॉरिजॉन्टली एडजस्ट होगी | वैसे कुछ कारों में स्क्रू के बजाय एडजस्टमेंट बोल्ट भी हो सकते हैं |
  6. Watermark wikiHow to कार की हेडलाइट्स एडजस्ट करें
    जब एक हेडलाइट को एडजस्ट और टेस्ट कर रहे हों तो दूसरी पर स्वेटशर्ट या कोई और वस्तु रख दें, क्योंकि हलकी भी रौशनी में फर्क से दोनों को अलग पहचान पाना मुश्किल हो सकता है | जब आप एडजस्टमेंट कर रहे हों तो किसी सहायक से ड्राईवर की सीट में बैठने को कहें | जब आप एडजस्टमेंट कर रहे हैं वो लाइट ऑन या ऑफ करके आपको बता सकता है की आप सही जा रहे हैं | [६]
  7. वर्टीकल फील्ड को एडजस्ट करने के लिए ऊपर वाले स्क्रू को घुमाएं: क्लॉकवाइज हेडलाइट्टस को टर्न करने से लाइट ऊपर हो जाएँगी जबकि, काउंटरक्लॉकवाइज जाने से लाइट नीचे आ सकती है | [७]
    • हेडलाइटस को एडजस्ट करने के बाद उन्हें ऑन करें और दीवार पर पड़ रही छाया पर नज़र डालें | सबसे तेज़ पड़ रही बीम का ऊपर हिस्सा आपके द्वारा बनाये गए टेप की लाइन के बराबर या उसके ठीक नीचे होना चाहिए |
  8. Watermark wikiHow to कार की हेडलाइट्स एडजस्ट करें
    साइड के स्क्रूज या बोल्ट्स को घुमा कर हॉरिजॉन्टल फील्ड को एडजस्ट करें: अब आप वही चीज़ राईट लेफ्ट एडजस्टमेंट के साथ करेंगे | सबसे तेज़ पड़ रही बीम का अधिकतर हिस्सा वर्टीकल लाइफ के राईट में होना चाहिए (या फिर लेफ्ट में अगर आप सड़क की लेफ्ट साइड पर कार चलाते हैं) |
  9. Watermark wikiHow to कार की हेडलाइट्स एडजस्ट करें
    अपनी कार को टेस्ट ड्राइव पर ले जा कर देखें की हेडलाइट सही से एडजस्ट हो गयी है | अगर ज़रूरी लगे तो ऊपर लिखे चरणों को दोहरा कर फिर से एडजस्ट करें |

सलाह

  • हेडलाइट्स को एडजस्ट करने के बाद कार को रॉक (rock) करें और फिर उसे दीवार या गेराज के दरवाज़े के साथ फिर जांचें | कुछ कार के ओनर मैनुअल्स ऐसा हेडलाइट एडजस्टमेंट करने के बाद करने की सलाह देते हैं | अगर ज़रूरी लगे तो फिर एडजस्ट करें |
  • हेडलाइट के ऊपर एक छोटा सा लेवल ढूँढें | कुछ कार के निर्माता इन छोटे लेवल को हेडलाइट्स को एडजस्ट करने के लिए ही लगाते हैं | Acura और Honda दो ऐसी कंपनी हैं जो ऐसे बिल्ट इन लेवल को शामिल करती हैं | इससे कारपेंटर लेवल की ज़रुरत ख़त्म हो जाती है |
  • अगर आपके राज्य में हेडलाइट एलाइनमेंट टेस्ट होता है, तो ये देख लें, की आप उसके सभी नियमों का पालन कर लें |
  • अपनी कार की हेडलाइट्स को हर 12 महीने में जांच लें की उसके हेडलाइट्स सही अलाइन हैं की नहीं |

चेतावनी

  • गलत अलाइन हेडलाइट्स ना सिर्फ आपको बल्कि अन्य ड्राईवरज़ को भी मुश्किल में डाल सकती हैं, क्योंकि अगर हेडलाइट्स थोड़ी भी ऊपर हों तो दूसरे की आँखें कुछ पल के लिय बंद हो जाती हैं |
  • अगर आप खुद से हेडलाइटस एडजस्ट नहीं कर सकते हैं तो अपनी कार को मैकेनिक के पास ले जाएँ, खास तौर से अगर आपकी हेडलाइट्स को वाकई एडजस्ट करने की ज़रुरत है |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • फिलिप्स स्क्रूड्राइवर या सॉकेट
  • मास्किंग टेप
  • टेप मेज़र
  • कारपेंटरस लेवल (अगर ज़रुरत हो)

वीडियो

संबंधित लेखों

ड्राइव करें मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कार
कार चालू करें (Start a Car)
एक लॉक हुई स्टीरिंग व्हील (steering wheel) को ठीक करें
अपने कार के इंटीरियर को साफ करें (Clean the Interior of Your Car)
ग्लास विंडशील्ड को साफ करें (Clean a Glass Windshield)
पार्किंग लॉट में कार पार्क करें (Park in a Parking Lot)
कार की बैटरी को चार्ज करें (Charge a Car Battery)
कार में स्पार्क प्लग्स चेंज करें (Change Spark Plugs in a Car)
बैटरी के करोडेड (corroded) टर्मिनल को साफ करें
अपने फ्यूल पंप को चेक करें
लीकेज का पता लगाने और उसे ठीक करने के लिए गाड़ी के एसी सिस्टम में डाई एड करें (Add Dye to an AC System)
गीले हुए कार के इंटीरियर को सुखाएँ (Dehumidify a Car)
कार की लेदर की सीट की मरम्मत करें (Repair Leather Car Seats)
गाड़ी की हैडलाइट्स चालू करें (Turn On Headlights)

विकीहाउ के बारे में

आर्टिकल समरी (Summary) X

अपनी कार की हेडलाइट्स को एडजस्ट करने के लिए, सबसे पहले कार को समतल जगह पर खड़ा करें और कार का अगला हिस्सा सपाट दीवार की ओर करें। कार में मौजूद किसी भी भारी चीज़ को बाहर निकाल दें और इस बात को सुनिश्चित करें कि कार के चारों टायरों में बराबर हवा मौजूद हो। अब लो-बीम (low beam) हेडलाइट्स को ऑन करके, जितना मुमकिन हो, कार को दीवार के क़रीब लेकर जाएं। दीवार की जिस जगह पर लो-बीम लाइट टकरा रही है उस जगह को चिन्हित करने के लिए, हर एक लो-बीम लाइट के सेंटर से होरिज़ोंटल (horizontal) और वर्टिकल (vertical) टेप चिपकाएं। अब कार को दीवार से 25 फीट यानी 7 ½ मीटर, पीछे की ओर लेकर जाएं। कुछ गाड़ियों को इससे कम या अधिक दूरी पर ले जाने की आवश्यकता पड़ सकती है। सही दूरी सुनिश्चित करने के लिए अपनी कार के इंस्ट्रक्शन मैनुअल (instruction manual) को पढ़ें। कार की एक हेडलाइट के आगे अवरोधक लगाएं और देखें कि कार की दूसरी हेडलाइट का फोकस (focus) दीवार पर कहां पड़ रहा है। कार की हेडलाइट के फोकस का सेंटर पॉइंट होरिज़ोंटल टेप पर या इसके नीचे होना चाहिए, जबकि सेंटर प्वाइंट को वर्टिकल टेप के दाएं ओर होना चाहिए। अगर ऐसा ना हो, तो हेडलाइट हाउसिंग (headlight housing) के ऊपर मौजूद एडजेस्टर को तब तक एडजेस्ट करें, जब तक कि लो-बीम का फोकस सही जगह पर सेट न हो जाए। अब यही प्रक्रिया दूसरी हेडलाइट को एडजस्ट करने के लिए दोहराएं। हालाँकि, हर गाड़ी की हेडलाइट को एडजस्ट करने का तरीका अलग होता है, इसलिए हेडलाइट एडजस्ट करते समय हमेशा अपनी कार के इंस्ट्रक्शन मैनुअल का सहारा लें। हमारे सहायक लेखक जो खुद एक मैकेनिक हैं द्वारा कई दूसरी टिप्स जैसे कि, कार को स्टार्ट करने से पहले कैसे कार के लेवल (level) में होने को सुनिश्चित करें, को जानने के लिए, आर्टिकल को आगे पढ़ें!

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,७६७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?