आर्टिकल डाउनलोड करें
आर्टिकल डाउनलोड करें
यह विकीहाउ लेख आपको गूगल क्रोम मोबाइल ब्राउज़र पर आने वाले पॉप-अप्स पर रोक लगाना सिखाएगा, साथ ही ऐडब्लॉक (AdBlock) और ऐडब्लॉक प्लस एक्स्टेन्शन (Adblock Plus extensions) के जरिये गूगल क्रोम डेस्कटॉप ब्राउज़र पर विज्ञापन पर रोक लगाना सिखाएगा। आप गूगल क्रोम मोबाइल ब्राउज़र के साथ में आने वाले विज्ञापनों पर रोक नहीं लगा सकते।
चरण
विधि 1
विधि 1 का 3:
डेस्कटॉप पर ऐडब्लॉक का इस्तेमाल करना (On Desktop Using AdBlock)
-
गूगल क्रोम खोलें: यह लाल, पीले और नीले रंग का एक गोलाकार आइकॉन होगा।
-
ऐडब्लॉक की साईट पर जाइये: ऐंसा करने के लिए क्रोम के एड्रेस बार में https://getadblock.com/ दर्ज करें।
-
GET ADBLOCK NOW पर क्लिक करें: यह बटन पेज के एकदम बीच में होगी। ऐंसा करते ही आप अपनी ब्राउज़र के अनुसार एक्स्टेन्शन इंस्टॉलेशन पेज पर पहुँच जाएँगे।
-
पूछे जाने पर Add extension क्लिक करें: ऐडब्लॉक एक्स्टेन्शन के इंस्टॉल होने के बाद क्रोम खुद ही पेज को रिफ्रेश कर देगा।
-
ऐडब्लॉक आइकॉन पर क्लिक करें: यह क्रोम विंडो के ऊपरी-दांये तरफ, एक लाल रंग के बॉक्स में रुकने का संकेत लिए सफेद हाँथ होगा।
-
Options क्लिक करें: यह ऐड ब्लॉक ड्रॉप-डाउन मेन्यू में बीच में नजर आएगी।
-
FILTER LISTS टैब पर क्लिक करें: यह पेज में सबसे ऊपर दिखाई देगा।
-
"Acceptable Ads" बॉक्स को अनचैक करें: यह विकल्प FILTER LISTS पेज में ऊपर नजर आएगा। ऐंसा करने से आपके ऐडब्लॉक द्वारा ब्लॉक की जाने वाली ऐड्स की संख्या बढ़ जाएंगी।
- यदि यह बॉक्स पहले से ही अनचैक हुआ है, तो फिर आप कुछ न करें और इसे ऐंसा ही रहने दें।
-
एडिशनल ऐड ब्लॉकिंग विकल्प को चैक करें: और भी ऐड ब्लॉकिंग में आपके लिए ये विकल्प होंगे:
- Adblock Warning Removal list - यह आपकी वेबसाइट पर ऐडब्लॉक इस्तेमाल करने के बारे में आने वाली चेतावनी को हटा देगा।
- Antisocial filter list - यह फेसबुक “लाइक (Like)” बटन के साथ अन्य मीडिया बटन्स को भी हटा देगा।
- EasyPrivacy - यह ब्लॉक ट्रैकिंग कर आपकी प्राइवेसी की सुरक्षा में मदद करेगा।
- Fanboy's Annoyances - यह वेब पर मौजूद छोटी-छोटी परेशानियों को हटा देगा।
- Malware protection - ऐंसी साइट्स को ब्लॉक कर देगा, जो मैलवेयर के लिए जानी जाती हैं।
-
ऐडब्लॉक टैब को बंद कर दें: अब आपका गूगल क्रोम ब्राउज़र लगभग पूरी तरह से विज्ञापन मुक्त हो जाएगा।
-
गूगल क्रोम खोलें: यह लाल, पीले और नीले रंग का एक गोलाकार आइकॉन होगा।
-
ऐडब्लॉक प्लस की साईट पर जाइये: ऐंसा करने के लिए क्रोम के एड्रेस बार में https://adblockplus.org/ लिखें।
- आपको ये बता दें, कि ऐडब्लॉक एक्सटेंशन का ऐडब्लॉक से कोई लेना-देना नहीं है।
-
Agree and Install पर क्लिक करें: यह पेज के दांये तरफ एक हरे रंग का बटन होगा। ऐंसा करते ही आप अपनी ब्राउज़र के अनुसार एक्स्टेन्शन इंस्टॉलेशन पेज पर पहुँच जाएँगे।
- इस बटन पर आपके ब्राउज़र का नाम भी होगा।
-
पूछे जाने पर Add extension क्लिक करें: यह विकल्प एक्स्टेन्शन विंडो के ऊपरी-दांये तरफ होगा। ऐडब्लॉक प्लस आपके ब्राउज़र पर इंस्टॉल होना शुरू हो जाएगा।
- ऐडब्लॉक प्लस एक्स्टेन्शन के इंस्टॉल होने के बाद क्रोम खुद ही पेज को रिफ्रेश कर देगा।
-
ऐडब्लॉक प्लस आइकॉन पर क्लिक करें: यह क्रोम विंडो के ऊपरी-दांये तरफ, एक लाल रंग के रुकने के संकेत के साथ सफेद रंग में "ABP" लिखा हुआ एक निशान होगा।
-
Options पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेन्यू में ABP आइकॉन के नीचे होगा।
-
"Allow some non-intrusive advertising" बॉक्स को अनचैक करें: यह पेज में एकदम नीचे होगा। यह विकल्प कुछ विज्ञापनों को दिखने देगा, तो इस पर चैक करके आप, ज्यादा से ज्यादा विज्ञापनों को ब्लॉक कर देंगे।
- यदि यह बॉक्स पहले से ही अनचैक होगा, तो इसका मतलब ऐडब्लॉक प्लस आपके पेज पर आने वाली घुसपैठी विज्ञापन को रोक रहा है।
- यदि आपको यह विकल्प नजर नहीं आ रहा है, तो एक बार आपके Filter lists टैब विकल्प पर होने की पुष्टि कर लें।
-
ऐडब्लॉक प्लस टैब को बंद कर दें: अब आपका गूगल क्रोम ब्राउज़र लगभग पूरी तरह से विज्ञापन मुक्त हो जाएगा।
-
गूगल क्रोम खोलें: यह लाल, पीले और नीले रंग का एक गोलाकार आइकॉन होगा। हालाँकि आप गूगल क्रोम मोबाइल ब्राउज़र के साथ में आने वाले विज्ञापनों पर रोक नहीं लगा सकते, लेकिन आप पॉप-अप्स को सामने आने से और इनके द्वारा अपनी स्क्रीन को पूरा ढंकने से जरुर रोक सकते हैं।
-
⋮ पर टैप करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-दांये कोने में होगा। ऐंसा करते ही एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू सामने आएगा।
-
Settings पर टैप करें: यह विकल्प आपको ड्रॉप-डाउन मेन्यू में नीचे नजर आएगा।
-
Content Settings (आईफोन) या Site settings (एंड्राइड) पर टैप करें: यह पेज पर नीचे ही कहीं नजर आएगा।
-
Block Pop-ups (आईफोन) या Pop-ups (एंड्राइड) पर टैप करें: यह विकल्प आपको स्क्रीन के सबसे ऊपर (आईफोन) या स्क्रीन पर सबसे नीचे (एंड्राइड) नजर आएगा।
-
"Block Pop-ups" या "Pop-ups" के सामने मौजूद स्विच को दांयी ओर "On" स्थिति में स्लाइड करें: ऐंसा करने से गूगल क्रोम सारे पॉप-अप्स विज्ञापन को ब्लॉक कर देगा।
- यदि यह स्विच पहले से ही "On" स्थिति में होगा, तो इसका मतलब गूगल क्रोम पॉप-अप्स पर रोक लगा रहा है।
सलाह
- आप ऐडब्लॉक और ऐडब्लॉक प्लस दोनों पर ही उनके एक्स्टेन्शन मेन्यू के जरिये, किसी एक तरह के विज्ञापन को रोकने के लिए एक कस्टम फिल्टर (जैसे कि, sidebar ads on Facebook) भी तैयार कर सकते हैं।
चेतावनी
- ऐडब्लॉकर इस्तेमाल करने पर आप कुछ साइट्स को एक्सेस नहीं कर पाएँगे। इन साइट्स को एक्सेस करने के लिए आपको इन्हें वाइटलिस्ट (आने की अनुमति प्रदान) करना होगा।