आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

खाना तो कोई भी बना सकता है। यह दिवस के समापन की एक आरामदेह और फलदायक विधि है, और आवश्यक नहीं है कि यह पेचीदा हो ही। उबला चावल अनेक विभिन्न क्षेत्रीय पाक-शैलियों का एक बहु-उपयोगी प्रमुख भोज्य है। यह किसी भी भोजन का महत्वपूर्ण भाग होता है और यदि आप कुछ आधारभूत नियमों का पालन करें, तो बनाने में भी सरल होता है। शुरू करने से पहले चरण 1 देखिये।

सामग्री

  • एक कप सूखा चावल
  • एक बड़ा चम्मच तेल
  • 2 कप पानी
विधि 1
विधि 1 का 2:

चावल पकाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. याद रखिए कि उबाल कर चावल बनाने के लिए माप होती है “एक भाग चावल, दो भाग तरल”। तो यदि आप एक कप सूखा चावल लेते हैं तो आपको दो कप तरल लेना चाहिए। एक कप चावल, दो लोगों के खाने के लिए काफी होगा। यदि आप उससे अधिक लोगों के लिए पका रहे हैं तो उसी के अनुसार चावल और पानी की मात्रा बढ़ा लीजिये। सुनिश्चित करिए कि भगौना इतना बड़ा हो कि उसमें चावल और जो भी तरल आप प्रयोग कर रहे हों, पूरा समा जाये।
    • हालांकि आप कैसा भगौना इस्तेमाल करते हैं इसका कोई महत्व नहीं है परंतु आप निश्चय ही ऐसा बर्तन प्रयोग करना चाहेंगे जिस पर ढक्कन लगाया जा सके।
  2. Watermark wikiHow to चावल उबाल कर पकाएँ
    एक बड़ा चम्मच जैतून का, मूँगफली का या कोई भी अन्य तेल डालिए। यदि आप अधिक चावल बना रहे हों तो थोड़ा अधिक डालिए।
  3. Watermark wikiHow to चावल उबाल कर पकाएँ
    बर्नर को मध्यम पर जलाइए और तेल को थोड़ा गरम करिए, तब बर्तन में चावल डालिए। सबको मिलाइये ताकि चावल पूरी तरह से तेल में लिपट जाये। इस स्थिति में, चावल पारभासी दिखने लगेगा।
    • यदि आप सूखा, कुरकुरा चावल चाहते हों तो उसे तेल में थोड़ा अधिक समय तक पकाइए या भूनिए।
  4. Watermark wikiHow to चावल उबाल कर पकाएँ
    लगभग एक मिनट के बाद वह पारभासी से पक्के सफ़ेद रंग का हो जाएगा।
  5. Watermark wikiHow to चावल उबाल कर पकाएँ
    पानी डालिए और धीरे ऐसे चलाइये कि पूरा चावल पानी में डूब जाये। फिर कभी कभी, तब तक चलाते रहिए, जब तक कि पानी में उबाल न आ जाये।
  6. Watermark wikiHow to चावल उबाल कर पकाएँ
    जब चावल में उबाल आ जाये, तब आंच को बिलकुल धीमा कर दीजिये। गैस बर्नर का डायल जितना कम हो सकता है, उतना कम करके, चावल को ढक दीजिये।
  7. ढक्कन हटाये बगैर, उसको 15-20 मिनट तक, धीमी आंच पर पकने दीजिये। इससे अधिक समय देने से तली के चावलों के जल जाने का खतरा रहता है। सुनिश्चित करिए कि आप ढक्कन हटाएँ नहीं! यह बिन्दु अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यही “भाप से पकाने” का चरण है।
  8. Watermark wikiHow to चावल उबाल कर पकाएँ
    धीमी आंच पर पकाने के बाद बर्नर को पूरी तरह से बंद कर दीजिये। ढक्कन बंद रखे रखे ही बर्तन को किनारे रखिए। उसको तब तक वैसे ही रख सकते हैं, जब तक आप उसका उपयोग करने को तैयार नहीं हो जाते हैं, मगर उसको कम से कम 30 मिनट तक भाप से पकने दीजिये।
  9. उबले हुये चावलों का आनंद लीजिये!
विधि 2
विधि 2 का 2:

उसको और भी बेहतर बनाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. राइस कुकर से तो सदैव चावल बढ़िया ही पकेगा। यदि आप अक्सर चावल खाना चाहते हैं तो एक राइस कुकर खरीद ही डालिए। इससे आपका जीवन कहीं अधिक सरल हो जाएगा।
  2. अलग अलग व्यंजनों के लिए अलग अलग प्रकार के चावल उपयुक्त होते हैं। आप चावल का उपयोग किस व्यंजन में करना चाहते हैं, इसी पर यह निर्भर होगा कि आप कौन सा चावल खरीदेंगे। अलग अलग प्रकार के चावलों का सूखापन या चिपचिपाहट, उनका स्वाद, और उनमें मिलने वाले पोषक तत्व फर्क होते हैं।
    • जैसे कि, बासमती से सूखा चावल बनता है, जबकि जैस्मिन उससे कहीं अधिक चिपचिपा होगा।
  3. यदि आप उसको बहुत चिपचिपा नहीं कर देना चाहते हैं, तब पकाने से पहले चावल को धोइए। इससे थोड़ा स्टार्च हट जाएगा और चावल खिला खिला बनेगा।
  4. पकाने से पूर्व चावल को गुनगुने पानी में भिगोने से पके चावल की बनावट और खिलापन बहुत बढ़ जाएगा। चावल को गुनगुने पानी में पूरा डूब कर भीगने दीजिये।
  5. लंबे दानों वाले चावल के लिए, चावल के प्रत्येक कप के लिए 1 ½ कप पानी की आवश्यकता होती है। ब्राउन चावल के लिए कम से कम दो कप या उससे भी अधिक चाहिए, मगर छोटे दाने के सफ़ेद चावल के लिए, पहली बार में ही सही बनाने के लिए, मानक से थोड़ा कम ही आवश्यक होता है। नया चावल कैसे पकता है, यह देखने के उपरांत पानी की माप का समायोजन करिए।
  6. Watermark wikiHow to चावल उबाल कर पकाएँ
    इससे पहले कि चावल को भाप लगाने के लिए आप ढक्कन लगाएँ, स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें कुछ मसाले डालिए और तब मिलाइए। बढ़िया मसाले हो सकते हैं, थोड़ा सा अजवायन वाला नमक, लहसुन, करी पाउडर या फुरिकेक (furikake)।

सलाह

  • यदि आप वही अनुपात रखते हैं तब आप किसी भी तरल का उपयोग कर सकते हैं। चिकेन का शोरबा बढ़िया विकल्प हो सकता है। आप चाहें तो, तरल में थोड़ी सी सफ़ेद वाइन भी डाल सकते हैं।
  • पकाने की खूबी यही है कि आप अपने स्वादानुसार जो भी चीज़ चाहें, उसे डाल या निकाल सकते हैं। सीज़निंग तेल, या भुने हुये तिलों का तेल भी अच्छे होते हैं और सुस्वादु भी। आप चाहें तो लहसुन, प्याज़ या अन्य मसाले भी डाल सकते हैं। याद रखने की मुख्य बात यह है कि, आपको इन सभी को शुरुआत में, भुने हुये चावलों में तरल डालने से पहले ही डालना है।

चेतावनी

  • जब आप चावल को तेल में भूनें, तब आपको ध्यान से उसे देखते रहना है। इस स्थिति में वह बहुत आसानी से जल सकता है। यदि वह भूरा होते हुये लगता है तो, पकने की प्रक्रिया रोकने की सर्वश्रेष्ठ विधि है भगौने को आंच पर से हटा लेना। यह एक सीधी सादी प्रक्रिया है जो कि याद रखने में आसान है और अत्यंत प्रभावशाली भी।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • ढक्कन के साथ भगौना
  • लकड़ी का चमचा
  • स्टोव
  • मापने के लिए बर्तन

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २३,५३३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?