आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आपने देखा कि आपकी फिश एक्वेरियम में उसके साइड से, तिरछा होकर फ्लोट कर रही है या तैर रही है, या फिर वो उछलकर टैंक से बाहर आ गई है। भले ही ऐसे में आपकी पहली प्रतिक्रिया उसका दुख मनाने और उसके शरीर को डिस्पोज़ करने की हो सकती है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि आपकी फिश मरी ही न हो। आप अपनी फिश के कुछ महत्वपूर्ण संकेतों की जाँच करके ये जान सकते हैं, कि आपके सामने एक मरी या मरने वाली फिश है और फिर उन दूसरे कारणों के बारे में भी सोच सकते हैं, जिसकी वजह से फिश केवल मरी हुई लग रही है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

आपकी फिश के जरूरी संकेतों को चेक करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फिश को अपनी एक्वेरियम नेट में लेकर आने की कोशिश करें: जब आप नेट को अपनी फिश के शरीर के पास रखें, तब उसके स्ट्रगल करने के संकेतों के ऊपर ध्यान दें। अगर आपकी फिश केवल सो रही होगी, तो वो जाग जाएगी और फिर नेट से बचने के लिए हिलना शुरू कर देगी। अगर वो ऐसा नहीं करती है, तो फिर शायद या तो वो मर चुकी है या फिर बहुत ज्यादा बीमार है।
  2. ज़्यादातर प्रजातियों के गिल्स (गलफड़े) की तरफ ध्यान दें। अगर वो हिल नहीं रहे हैं, तो फिश साँस नहीं ले रही है। बीटा (Bettas) और लैबरिन्थ (labyrinth) फिश उनके मुँह से साँस लेती हैं। अगर आपकी फिश भी इसी फैमिली से है, तो उनके शरीर को ऊपर और नीचे के मूवमेंट के लिए देखें। [१]
  3. उसकी आँखों को पूरा अच्छे से देखें। अगर वो अंदर को धँस चुकी हैं, तो आपकी फिश मर चुकी है या फिर मरने ही वाली है। उसकी भरी हुई प्युपिल्स पर नजर डालें, जो भी ज़्यादातर एक्वेरियम फिश के मरने के लक्षण होते हैं। [२]
    • अगर आपकी फिश एक पफरफिश (pufferfish), वॉलआइ (walleye), रैबिट फिश (rabbit fish) या फिर स्कोर्पियनफिश (scorpionfish) है, तो कभी-कभी आइ क्लाउड होना असल में नॉर्मल होता है। हालांकि, अगर ऐसा कई दिनों तक होते रहता है, तो फिर आपको आपके वेट (vet) से इसके बारे में कंसल्ट कर लेना चाहिए। [३]
  4. फिश के स्केल्स (फिश की स्किन को प्रोटेक्ट करने वाली प्लेट्स) की जांच करें: अगर आपकी फिश टैंक से जंप करके बाहर आ गई हो, तब ऐसा करें। जब आप बॉडी को उठाएँ, तब स्किन पर आई दरार के ऊपर ध्यान दें। शरीर को छूकर महसूस करें, अगर वो सूखे हों। ये सभी संकेत केवल एक मरी हुई फिश में ही नजर आते हैं। [४]
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक मर रही या मर चुकी फिश को संभालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उसके खाने में मुश्किल या फिर टैंक के ऊपर तैरने के बाद डूब रहे होने जैसे संकेतों के ऊपर ध्यान दें। ये देख पाना बहुत मुश्किल होता है, लेकिन आपको आपकी फिश को बाकी के दूसरे साथी एनिमल्स की तरह ही ट्रीट करना चाहिए। एक्वेरियम के साइड में बैठ जाएँ। अगर आप हमेशा अपनी फिश से बात करते हैं, तो अभी भी ऐसा ही करें।
  2. अपनी मौत से जूझ रही फिश को इंसानियत के साथ जाने दें: लौंग का तेल (Clove oil) बहुत संतोषजनक होता है और ये अपनी मौत से जूझ रही फिश की पीड़ा को खत्म करने का सबसे ज्यादा मानवीय तरीका होता है। आप इस ऑइल को ज़्यादातर सभी मेडिकल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। अपनी मरने वाली फिश को 1 लीटर पानी में रखें। पानी में 400 mg लौंग का तेल डालें। 10 मिनट के अंदर, फिश ऑक्सीज़न को खो देगी और शांति के साथ मर जाएगी। [५]
  3. अगर आप ऐसा कर सकें, तो मरी हुई फिश को टैंक से बाहर निकाल लें: मरी हुई फिश को बाहर निकालने के लिए एक एक्वेरियम नेट का यूज करें। अगर आप उसके शरीर को नहीं पा सकते हैं, तो परेशान न हों। उसका शरीर किसी दूसरी फिश को कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा और वो खुद ही डिकम्पोज़ भी हो जाएगा।
    • फिश पैरासाइट्स (Fish parasites) और दूसरी बीमारियों को किसी एक जीते-जागते होस्ट की जरूरत होती है। अगर आपको ऐसा लगता है कि आपकी फिश बीमारी से मरी है, तो शायद टैंक में मौजूद दूसरी फिश भी उसी बीमारी से इंफेक्ट हो चुकी होंगी। उनमें भी लक्षणों की ओर नजर डालें। अगर वो बीमार नहीं दिख रही हैं या कुछ दिनों के बाद भी उनमें कोई लक्षण नहीं दिख रहे हैं, तो फिर समझ जाएँ कि वो बीमारियों से लड़ने के हिसाब से काफी स्ट्रॉंग हैं। [६]
  4. एक मरी हुई फिश को उसके नॉन-नेटिव हैबीटेंट (गैर-देशी निवास स्थान) में फ्लश करने से नेटिव मरीन लाइफ (देशी समुद्री जीवन) को नुकसान पहुंच सकता है। मरी हुई फिश को कचरे में डिस्पोज़ कर दें या फिर उन्हें बाहर कहीं दफना दें। अगर फिश बहुत बड़ी है, तो उसे दफन करना ही सबसे अच्छा ऑप्शन होगा। अपने लोकल लॉं में चेक करें कि वो आपको पेट फिश को दफनाने की इजाजत देता है या नहीं। [७]
विधि 3
विधि 3 का 3:

दूसरी संभावित परेशानियों के बारे में आंकलन करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कब्ज की वजह से फिश उनके साइड पर फ्लोट करना शुरू कर देती हैं। छिलके उतरे हुए मटर (किसी भी किस्म के) में भरपूर फाइबर होते हैं, जो उन्हें दोबारा रेगुलर बना देते हैं। अगर आपकी फिश का पिछले कुछ दिनों से बोवेल मूवमेंट (bowel movement) नहीं हुआ है, तो उन्हें हर रोज दो से तीन फ्रेश मटर या फिर नेचुरल टेम्परेचर पर लाए फ़्रोजन मटर खिलाएँ। उन्हें मेश कर लें या फिर चंक्स को एक्वेरियम के बॉटम में फ्लोट होने दें। [८]
    • केन वाली मटर को अवॉइड करें, क्योंकि इनमें सोडियम और ऐसे मसाले होते हैं, जो आपकी फिश को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
    • मटर को सॉफ्ट कर लें। आप मटर को एक मिनट के लिए फिल्टर किए पानी में स्टोव के ऊपर रखकर ऐसा कर सकते हैं। उन्हें पेन से उतारने के बाद, कुछ देर के लिए ठंडा होने दें। माइक्रोवेव यूज न करें, क्योंकि ये उनके जरूरी न्यूट्रीएंट्स को खराब कर सकता है।
    • स्किन को अपनी उँगलियों की मदद से छीलकर निकाल लें। सबसे पहले अपने हाथों को धोना मत भूलें!
    • मटर को छोटे पीस में काट लें। सबसे पहले, अगर छीलने के दौरान वो खुद से ही नहीं टूटी हैं, तो उन्हें दो आधे हिस्सों में काट लें। फिर, उन्हें क्वार्टर्स में काट लें। अगर आपकी फिश छोटी है, तो इन पीस को और भी छोटा काटें।
  2. अगर जरूरत पड़े, तो उन्हें फीड करने की मात्रा को कम कर दें: अगर आपकी फिश को कब्ज नहीं है, तो फिर हो सकता है कि उसने जरूरत से ज्यादा खा लिया हो। जरूरत से ज्यादा खाने की वजह से फिश का पेट फूल जाता है और इसकी वजह से वो उनके साइड पर फ्लोट करने के लिए मजबूर हो जाती हैं। अगर आपकी फिश का अभी एक बोवेल मूवमेंट हुआ है, तो फिर उन्हें तीन से चार दिनों तक कुछ भी फीड न करें। [९]
  3. जब फिश सोती है, तब वो हिलना बंद कर देती है। उदाहरण के लिए, एक बीटा और गोल्डफिश टैंक के बॉटम पर रेस्ट करके सोती हैं। आपकी फिश के सोने के तरीके के बारे में जानकारी पाने के लिए ऑनलाइन सर्च करें और फिश की देखभाल वाली बुक्स पढ़ें। [१०]
    • किसी वेट्रनेरी (veterinary) वेबसाइट पर या आपके लोकल वेट ऑफिस से इस इन्फोर्मेशन के बारे में सर्च करें। जानकारी वाली बुक्स पढ़ने के लिए अपनी पब्लिक लाइब्रेरी या पेट स्टोर जाएँ। अगर आपको स्कॉलरी डेटाबेस पर एक्सेस है, तो फिर वेट्रनेरी जर्नल्स में मौजूद आर्टिकल्स की तलाश करें।
    • कुछ फिश को केवल आपको परेशान करने के लिए भी मरने का नाटक करना अच्छा लगता है। इसलिए डबल-चेक करना मत भूलें।
  4. टैप वॉटर से आने वाले पानी में मौजूद क्लोरीन, क्लोरऐमीन (chloramine) और हैवी मेटल्स फिश को बीमार कर देते हैं और उसे मार तक सकते हैं। एक्वेरियम में वॉटर कंडीशनर को, उसकी पैकेजिंग पर दिए हुए इन्सट्रक्शन्स के अनुसार मिला लें। वॉटर कंडीशनर को आप आपके लोकल पैट स्टोर से खरीद सकते हैं। [११]
    • अपने टैंक में वॉटर कंडीशनर एड करने के पहले उसके पानी में क्लोरीन, क्लोरऐमीन और हैवी मेटल्स की जांच करें। आप आपके लोकल पैट स्टोर से एक टेस्टिंग किट खरीद सकते हैं। कुछ भी गड़बड़ होने से बचने के लिए पैकेज पर दिए हुए इन्सट्रक्शन्स को बहुत ध्यान से फॉलो करें।
    • वैकल्पिक रूप से, आप आपके लोकल ग्रोसरी स्टोर से डिस्टिल्ड वॉटर खरीद सकते हैं और टैप वॉटर की जगह पर उसे ही यूज कर सकते हैं।
  5. अगर आपने अभी हाल ही में पानी बदला है, तो फिर पानी में अचानक से आने वाले बदलाव से भी आपकी फिश को झटका पहुँच सकता है। एक्वेरियम थर्मामीटर से पानी का टेम्परेचर चेक करें। अगर ये टेम्परेचर आपकी फिश के लिए आइडियल रिकमेंड की जाने वाली रेंज से ज्यादा या कम है, तो फिर एक्वेरियम हीटर के थर्मोस्टेट को एडजस्ट करें। [१२]
    • टेम्परेचर के नॉर्मल होने के बाद अपनी फिश को चेक करें कि वो उसके नोर्म बिहेवियर में वापस आ चुकी है।
    • आगे जाकर, इस तरह से टेम्परेचर या pH में अचानक से किसी भी तरह के बदलाव को होने से रोकने के लिए, हमेशा रेगुलर थोड़ा पानी ही बदला करें।
    • अगर आपको बहुत ज्यादा पानी बदलना है, तो ऐसा करने के पहले अपनी फिश को निकाल लें। अपनी फिश को (और उनके पानी को) एक प्लास्टिक बैग में रखें और फिर उस बैग को पानी में डालकर, धीरे-धीरे उन्हें नए टेम्परेचर में लेकर आएँ।

चेतावनी

  • जब तक कि आपको भरोसा न हो जाए कि फिश मर चुकी है, तब तक अपनी फिश को पानी से बाहर न निकालें। ज़्यादातर प्रजातियाँ ज्यादा समय तक पानी के बाहर सरवाइव नहीं कर पाती हैं।

संबंधित लेखों

कछुए की देखभाल करें (Care for a Tortoise)
अपने खरगोश की उम्र पता करें
बताएँ कि आपकी फिश बच्चे देने वाली है
पता करें कि आप एक फिश टैंक में कितनी फिश रख सकते हैं (Know How Many Fish You Can Place in a Fish Tank)
एक बिल्ली पालें
पपी को पौटी ट्रेन करें (Potty Train a Puppy)
फिश को एक से दूसरी जगह ले जाएँ (Transport Fish)
बताएँ कि क्या गोल्डफिश प्रेगनेंट है (Tell if a Goldfish Is Pregnant)
कछुए को सहलाएँ (Pet a Turtle)
मरती हुई बेट्टा फिश को बचाएँ (Save a Dying Betta Fish)
बेट्टा मछली को खाना खिलायें (Feed a Betta Fish)
एक्वेरीयम में स्नेल (घोंघा) से पीछा छुड़ाएँ
अपनी बेट्टा फिश के टैंक का पानी बदलें (Change Your Betta Fish Water)
नियोन टेट्रा फिश को ब्रीड करें (Breed Neon Tetras)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ११,५२१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?