आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक्वेरियम रखना एक शानदार हॉबी है और फिश काफी सारे लोगों के लिए अच्छे पैट्स होती हैं। आप जब फिश लेकर आते हैं, तब आप उम्मीद करते हैं कि उन्हें सीधे टैंक में डाल दें और उन्हें मूव न करें। हालांकि, अगर आप इन्हें रिलोकेट कर रहे हैं, तो उन्हें छोड़कर जाने की जरूरत नहीं है। आप अपनी फिश को सही कंटेनर में रखकर और जितना हो सके, उतनी जल्दी उन्हें टैंक में डालकर, उन्हें सेफली अपने साथ में लेकर जा सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 4:

ट्रेवलिंग से पहले ही अपनी फिश की सेफ़्टी सुनिश्चित करना (Ensuring Your Fish’s Safety Prior to Traveling)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ठीक कुछ पेट्स के विपरीत, आप अपनी फिश टैंक या फिश बाउल को अपनी कार में रखकर और सीधे चलना शुरू नहीं कर सकते हैं। बल्कि, आप पहले उन्हें लेकर जाने के तरीके का पता कर सकते हैं। ज़्यादातर फिश यात्रा के दौरान करीब 48 घंटे तक सर्वाइव कर सकती हैं, लेकिन इसके भी आगे शायद आप उनके सर्वाइव नहीं कर पाने के रिस्क को भी बढ़ा सकते हैं। [१]
    • आप जब रात के लिए रुकें, तब जरूरी है कि आप अपनी फिश को भी अपने साथ में ले जाएँ। उन्हें कार या ट्रेलर्स में बिना निगरानी के मत छोड़ दें।
    • अगर आपको अपनी फिश के साथ में हवाई सफर करना है, तो पहले एयरलाइन को कांटैक्ट करके पता कर लें कि फिश को ट्रांसपोर्ट करने के लिए उनकी रिक्वायर्मेंट्स क्या हैं।
  2. एक्वेरियम को मूव करने और ट्रांसपोर्ट करने से पहले एक्वेरियम के थोड़े पानी को एक्वेरियम के थोड़े पानी को बदलना जरूरी होता है। ये इस बात की पुष्टि करने में मदद करता है कि टैंक में मौजूद पानी साफ है। एक्वेरियम को ट्रांसपोर्ट करने के पहले 5 दिनों तक एक्वेरियम में मौजूद 20 परसेंट पानी को डेली बदलते जाएँ। [२]
  3. मूव करने से एक से दो दिन पहले अपनी फिश को फीड करने से बचें: जब आप ट्रेवल करें, तब आप नहीं चाहेंगे कि उनका पानी उतना भी गंदा न हो जाए, जितना वो सहन न कर सकें। फिश करीब एक हफ्ते तक बिना खाए रह सकती हैं, इसलिए मूव करते समय ये ठीक रहेंगी। उन्हें ट्रांसपोर्ट करने से 24 से 48 घंटे पहले खाना न दें। [३]
  4. फिश को पैक करने के लिए जितना हो सके, उतना आखिरी पल तक इंतज़ार करें: आपको जाने के लिए तैयार होने के पहले तक अपनी फिश को पैक नहीं करना चाहिए। इन्हें पैक करने और ट्रांसपोर्ट करने के लिए इंतज़ार करते रहने के लिए नहीं छोड़ दिया जाना चाहिए। आपको आपकी फिश को ट्रांसपोर्ट करने के लिए जितना हो सके उतना कम से कम समय देना चाहिए। [४]
    • इसके साथ ही डेस्टिनेशन तक पहुँचने के बाद भी आपको जितना हो सके, उतना जल्दी उन्हें अनपैक करने का भी प्लान करना चाहिए। इन्हें आपके द्वारा अनपैक किए जाने वाली सबसे पहली चीज होना चाहिए।
  5. फिश ऐसे पैट्स नहीं होते हैं, जिन्हें आसानी से ट्रांसपोर्ट किया जा सके। आपको इन्हें अपने साथ छुट्टियाँ मनाने नहीं ले जाना चाहिए या न ही उन्हें मजे के लिए अपनी गाड़ी में घुमाने के लिए ले जाना चाहिए। फिश बेहद नाजुक होती हैं, जिसका मतलब कि इन्हें केवल तभी ट्रांसपोर्ट करना चाहिए, जब बेहद जरूरी हो, जैसे कि जब आप कहीं मूव कर रहे हों। [५]
विधि 2
विधि 2 का 4:

ट्रांसपोर्टेशन के लिए एक कंटेनर को चुनना (Choosing a Container for Transportation)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी फिश को ट्रांसपोर्ट करने का एक तरीका ये है कि आप उन्हें प्लास्टिक के बैग में रखें। प्लास्टिक फिश बैग को आप पैट स्टोर से खरीद सकते हैं। बैग को एक्वेरियम से करीब एक-तिहाई भाग तक पूरा भरें। फिर, एक बैग में एक फिश डालें। एक ही बैग में कई सारी फिश न रखें। [६]
    • दूसरे बैग को पहले बैग पर रखें, ताकि ये एक्सट्रा प्रोटेक्टेड रहे। ये बैग के लीक होने के मामले में मदद करता है।
    • बैग को सिक्योर करने के लिए रबर बैंड यूज करें, ताकि फिश और पानी बाहर न निकल सके।
    • अगर आप फिश को एक घंटे से ज्यादा समय के लिए बैग में रखने वाले हैं, तो अपने लोकल पैट स्टोर से बैग में डालने के लिए थोड़ी प्योर एक्सट्रा ऑक्सीज़न मांग लें।
  2. एक पाँच लीटर की बाल्टी में एक ही कंटेनर में कई सारी फिश को ट्रांसपोर्ट करने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। सुनिश्चित करें कि आप एक नई बाल्टी ही ले रहे हैं और ऐसी किसी बाल्टी का यूज न करें, जिसमें अंदर केमिकल्स मौजूद हों। बाल्टी में शायद केमिकल्स के अवशेष हो सकते हैं, जो आपकी फिश को खत्म कर सकता या उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है। सुनिश्चित करें कि आप आपकी बाल्टी को एक टाइट ढक्कन से कवर कर रहे हैं। [७]
    • बाल्टी को अपने टैंक के पानी से भरें।
  3. अपनी फिश को ट्रांसपोर्ट करने का एक और तरीका है कि आप उन्हें एक अच्छे ढक्कन वाले मजबूत कंटेनर में ट्रांसपोर्ट कर सकते हैं। कंटेनर में टैंक का पानी भरें। ध्यान से लिड को अच्छी तरह से सिक्योर करें, ताकि आपकी फिश बाहर न आ सकें और न ही पानी लीक हो सके। [८]
    • ये तीखे या नुकीले फिन या पंखों वाली फिश के लिए या फिर जो प्लास्टिक बैग से बाहर आ सकती हैं, उन फिश के लिए सेफ होगा।
  4. अगर एक्वेरियम बहुत छोटा है, तो उसे ही ट्रांसपोर्ट करें: छोटे टैंक को उसमें फिश और पानी के साथ में ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है। बड़े टैंक को एक यूनिट की तरह कभी नहीं लेकर जाना चाहिए। अगर आप पानी और फिश के साथ में एक्वेरियम को मूव कर रहे हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप उसमें से सारी चीजों को हटा देते हैं। सारे पत्थरों, डेकोरेशन और फिल्टर को निकाल लें। ये निकल सकते हैं और शायद आपकी फिश को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। साथ ही आपको थोड़ा पानी भी निकाल लेना चाहिए। ये पानी के गिरने के रिस्क को कम करने में मदद करता है, साथ ही आपकी फिश को भी उछलने के लिए कम जगह देता है। [९]
    • हालांकि, यहाँ तक कि छोटे टैंक को भी कहीं ले जाना मुश्किल होता है। ये बहुत हैवी होते हैं, लेकिन साथ ही बहुत नाजुक भी होते हैं। अगर आप से टैंक गिर जाता और ये टूट जाता है, तो आप आपकी सारी फिश को खो देंगे।
    • ऐसे टैंक, जिन्हें उनमें पानी के साथ में मूव किया जाता है, उनके चटकने या टूटने की संभावना कम ही रहती है।
  5. अपनी फिश को एक इंसुलेटेड, सिक्योर कंटेनर में ट्रांसपोर्ट करें: अगर आप आपकी फिश को एक बैग या छोटे कंटेनर में रख रहे हैं, तो आपको उन्हें एक सिक्योर केरियर के साथ में पैक कर देना चाहिए। फिश बैग और कंटेनर या दूसरे फिश बैग के बीच में बबल रैप रखें। सुनिश्चित करें कि ये इतने मजबूत होना चाहिए कि ये कहीं और न जाएँ। ये आपकी फ़िश के लिए नुकसान पहुंचा सकता है। [१०]
    • अगर आपके पास में एक इंसुलेटेड कंटेनर है, तो अपनी फिश को उसी में ट्रांसपोर्ट करने के बारे में सोचें। एक पिकनिक कूलर या स्टायरोफ़ोम भी इसके लिए सही रहेगा।
  6. आप आपकी फिश के लिए किस कंटेनर को चुनते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, आपको एक इतना बड़ा कंटेनर ही चुनना चाहिए, जिसमें वो तैर सकें। इन्हें बहुत ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं होती है, लेकिन इन्हें कम्फ़र्टेबल रहना चाहिए। आपको ये भी सुनिश्चित करना चाहिए कि कंटेनर इतना बड़ा हो कि पानी में फिश के लिए भरपूर ऑक्सीज़न रहे। [११]
    • आपको कंटेनर को केवल एक-तिहाई तक ही पूरा भरना चहाई। बाकी के कंटेनर में ऑक्सीज़न के लिए खाली जगह रहना चाहिए।
  7. अगर आपके एक्वेरियम में बड़े पौधे हैं, तो आपको उन्हें टैंक के पानी से भरे प्लास्टिक बैग में रख देना चाहिए। ये माहौल को ठीक उनके टैंक के माहौल की ही तरह महसूस हो और पौधे में अच्छे, जरूरी बैक्टीरिया को जिंदा रखने में मदद करे। [१२]
विधि 3
विधि 3 का 4:

ट्रेवलिंग के दौरान अपनी फिश को सेफ रखना (Keeping Your Fish Safe While Traveling)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको आपकी फ़िह को टैंक के पानी में ही रखने की जरूरत पड़ेगी, न कि नल के पानी में। अपने ट्रांसपोर्ट कंटेनर में टैंक के ऊपर का पानी भरें। ये पानी सबसे ज्यादा साफ होता है। अगर आप नीचे से पानी लेते हैं, तो आप छोटे कंटेनर में वेस्ट या कचरा भी डाल रहे होंगे और साथ ही उसमें वो संभावित बैक्टीरिया भी एड कर देंगे, जो बॉटम में सेटल हो चुकी है। [१३]
  2. आपको आपकी फिश के फेवरिट पत्थरों या पौधों को बाल्टी या कंटेनर में साथ में नहीं डालना चाहिए। बाल्टी में केवल पानी और फिश के अलावा और कुछ नहीं रहना चाहिए। कोई भी एक्सट्रा आइटम शायद यहाँ-वहाँ जा सकता है और आपकी फिश को भी नुकसान पहुंचा सकता है। [१४]
  3. फिश को उनके नॉर्मल वॉटर टेम्परेचर में रखना जरूरी होता है। पानी के टेम्परेचर में आया कोई भी बदलाव, आपकी फिश को बीमार कर सकता है। अपनी फिश के पानी को उनके नॉर्मल एक्वेरियम के पानी के टेम्परेचर के जितना ही रहना चाहिए। इसका मतलब किस आपको उन्हें आपकी गाड़ी के ऐसे भाग के साथ में ट्रांसपोर्ट करना चाहिए, जहां आप एयर कंडीशनर या हीटर यूज कर सकें। [१५]
    • आप चाहें तो ट्रांसपोर्टेशन कंटेनर में एक इंसुलेशन भी यूज कर सकते हैं। ये टेम्परेचर को रेगुलेट करने में मदद कर सकता है।
    • फिश के टेम्परेचर को चेक करके देखें कि ये कहीं बहुत ज्यादा गरम या बहुत ठंडा तो नहीं हो गया है।
  4. फिश को एक डार्क जगह में रखकर ट्रांसपोर्ट करना, उन्हें बहुत ज्यादा स्ट्रेस से बचाने में मदद कर कटा है। फिश एक्टिव होती हैं और जब भी बाहर उजाला होता है, तब उठ जाती हैं। रात में, ये कम एक्टिव रहती हैं। अगर दिन के दौरान आपके कंटेनर में कभी भी उजाला पहुंचता है, तो कंटेनर के ऊपर कुछ रखकर उन तक उजाला पहुँचने से रोकें। [१६]
    • जैसे, आप कंटेनर पर शीट या एक कपड़ा रख सकते हैं।
  5. ट्रेवल करना आपकी फिश के लिए बहुत स्ट्रेसफुल होता है, इसलिए आपको ऐसा कुछ भी करने से बचना चाहिए, जिसकी वजह से उन्हें और ज्यादा स्ट्रेस हो। अपनी फिश को फीड करने के लिए बैग या कंटेनर को खोलने से न घबराएँ। ये उनके एलिमिनेशन की इच्छा को कम करने में भी मदद कर सकता है, जो यात्रा के दौरान पानी को गंदा कर सकता है। [१७]
  6. अगर आपने फिश को बाल्टी में ट्रांसपोर्ट किया है, तो आप उन्हें और पानी को सीधे टैंक में डाल सकते हैं। साथ ही आपको उन्हें टैंक से बाल्टी में डालने के लिए एक नेट का भी इस्तेमाल करना चाहिए। [१८]
    • अगर आपने अपनी फिश को बैग में ट्रांसपोर्ट किया है, तो बैग को पानी के ऊपर रखें और उन्हें तैरने दें। ये बैग में मौजूद पानी के टेम्परेचर को रेगुलेट करने में मदद करता है। जब दोनों के पानी का टेम्परेचर एक जैसा हो जाता है, तब आप फिश को टैंक में डाल सकते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

टैंक का ध्यान रखना (Taking Care of the Tank)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. जब आप फिश और पौधों को अच्छी तरह से रख लें, फिर टैंक के 80 परसेंट पानी को एक फिश-सेफ बाल्टी में या बैग में रखें। इस पानी को टैंक के ऊपर से लिया जाना चाहिए, न कि नीचे के भाग से। ये आपके साथ में टैंक के बेकार पानी को एड होने से रोक देता है। [१९]
  2. अगर आपने आपके टैंक में पत्थर या और कोई डेकोरेशन एड की है, तो उन्हें भी टैंक से लिए पानी के साथ भरे पानी में एड कर लें। ये इन चीजों में बढ़ी हुई फायदेमंद बैक्टीरिया को बचाए रखने में मदद करेगा। [२०]
    • इन चीजों को टैंक में न ट्रांसपोर्ट करें। इन चीजों के साथ में लेकर जाने की वजह से टैंक में दरार आ सकती है।
  3. आप आपके फिल्टर मीडिया को किस तरह से ट्रांसपोर्ट करते हैं, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप कितनी दूर जा रहे हैं। कम दूरी पर जाने के लिए, जहां टैंक को लंबे समय के लिए नहीं अलग रखा जाता है, फिल्टर मीडिया को एक साफ, केमिकल फ्री, सील होने वाले कंटेनर में रखें। इसे साफ न करें। [२१]
    • लंबी यात्रा के लिए, आप फिल्टर को साफ कर सकते हैं और डेस्टिनेशन पर पहुँचने पर इसे फिर से लगा सकते हैं। आपको शायद इसे फेंकना और एक नया भी खरीदने के बारे में भी सोचने की जरूरत पड़ेगी।
  4. जब आप अपनी डेस्टिनेशन पर पहुँचें, तब आपको आपके टैंक को फिर से पहले की ही तरह लगा लेना चाहिए। डेकोरेशन और पत्थर को टैंक में रखें और फिर टैंक के बचे हुए पानी को उसमें भरें। सारे फिल्टर, हीटर और पंप को बदलें। फिर, लाइव प्लांट्स को वापस एक्वेरियम में रख दें। [२२]

संबंधित लेखों

कछुए की देखभाल करें (Care for a Tortoise)
अपने खरगोश की उम्र पता करें
बताएँ कि आपकी फिश बच्चे देने वाली है
पता करें कि आप एक फिश टैंक में कितनी फिश रख सकते हैं (Know How Many Fish You Can Place in a Fish Tank)
जानें, कि आपकी फिश मर चुकी है (Tell if Your Fish Is Dead)
एक बिल्ली पालें
पपी को पौटी ट्रेन करें (Potty Train a Puppy)
बताएँ कि क्या गोल्डफिश प्रेगनेंट है (Tell if a Goldfish Is Pregnant)
कछुए को सहलाएँ (Pet a Turtle)
मरती हुई बेट्टा फिश को बचाएँ (Save a Dying Betta Fish)
बेट्टा मछली को खाना खिलायें (Feed a Betta Fish)
एक्वेरीयम में स्नेल (घोंघा) से पीछा छुड़ाएँ
अपनी बेट्टा फिश के टैंक का पानी बदलें (Change Your Betta Fish Water)
नियोन टेट्रा फिश को ब्रीड करें (Breed Neon Tetras)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?