आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अपने फिश टैंक में सही मात्रा में फिश रखना, कोई साइंस की कला से कम नहीं है। आमतौर पर, लक्ष्य तो टैंक में भीड़ किए बिना, जितनी हो सकें, उतनी ज्यादा फिश को रखने का रहता है। इस लिमिट का पता लगाने के लिए आपकी तरफ से भी कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। लेकिन, बस जरा सी रिसर्च से, आप भी पता लगाना सीख जाएंगे कि आप किसी एक फिश टैंक में एक समय पर कितनी फिश रख सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

अपने टैंक की होल्डिंग केपेसिटी का पता लगाना (Determining Your Tank’s Holding Capacity)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसका स्टैंडर्ड मेजरमेंट लीटर में होता है। आपको अपने टैंक को खरीदते समय ही समझ आ जाना चाहिए कि ये कितना बड़ा है। लेकिन अगर आप इसके साइज को नहीं जानते हैं (या आपको याद नहीं है), तो फिर आप खुद भी थोड़ी गुणा-भाग करके इसका पता लगा सकते हैं।
    • आपका टैंक कितने लीटर का है, ये जानने के लिए टैंक की लंबाई, चौड़ाई और हाइट को सेंटीमीटर में मापें और उन्हें एक-साथ मल्टीप्लाय करें, फिर उन्हें 1000 से डिवाइड करें। ये नंबर आमतौर पर असली वैल्यू के लगभग बराबर ही रहेगा, लेकिन शायद ये ग्लास की मोटाई, सब्सट्रेट, डेकोरेशन बगैरह की वजह से थोड़ा कम होगा।
  2. टैंक में कितनी फिश फिट आ सकती हैं, इसके लिए पानी के लेवल को जितना हो सके, उतना सही रखने की कोशिश करें। अगर पानी का लेवल बहुत कम हो जाता है, तो आपका टैंक शायद ज्यादा फिश नहीं रख पाएगा। आमतौर पर, आपको पानी के लेवल को अपने टैंक के पानी के फिल्टर की लिप से करीब एक इंच ऊपर रखना चाहिए। [१]

    सलाह: याद रखें कि पानी का डिस्प्लेस्मेंट भी यहाँ एक अहम भूमिका अदा करता है। अगर आपके टैंक में बहुत ज्यादा डेकोरेशन है, तो आप शायद अपने इस टैंक में उतनी फिश नहीं रख पाएंगे, जितनी आप शायद इसी साइज के किसी दूसरे, कम डेकोरेशन वाले टैंक में रख सकते थे।

  3. एक आम नियम ये है कि आपको प्रति चार लीटर पानी में एक इंच फिश को रखने का नियम अपनाना है: हालांकि, ये हमेशा सही नहीं होता है, एक दस इंच की फिश एक 40 लीटर के टैंक में नहीं रह सकती है। [२]
    • ये गाइडलाइन छोटी फिश, जैसे कि टेट्रा, रेनबोफिश, प्लेटीज बगैरह के लिए ठीक साबित होता है।
    • आप आपके टैंक में जिस तरह की फिश को रखना चाहते हैं, उन्हीं के लिए रिसर्च करें।
  4. क्योंकि पानी का सर्फ़ेस ही वो जगह है, जहां पर गैस का एक्सचेंज होता है, जो आपकी फिश को जीवित रहने में मदद करता है, इसलिए जरूरी है कि आप फिश रखते समय इस बात को भी ध्यान में लेकर चलें। एक बड़े सर्फ़ेस एरिया का मतलब कि उसमें टैंक में मौजूद फिश के लिए ज्यादा ऑक्सीज़न एक्सचेंज होगा।
    • इसी सर्फ़ेस एरिया वाला एक लंबा टैंक एक छोटे टैंक की तरह होगा, जो ज्यादा फिश को नहीं रख पाएगा, फिर चाहे टेक्निक्ली इसमें ज्यादा पानी भी क्यों न भरता हो।
    • आमतौर पर ये अपने टैंक में रखे जाने वाली फिश की मात्रा का निर्धारण करते समय अपनाए जाने वाला एक बेहतर नियम है, क्योंकि इसमें केवल फिश को रहने के लिए एक्वेरियम में जगह के अलावा, उसकी ऑक्सीज़न की जरूरत को भी ध्यान में रखा गया है।
विधि 2
विधि 2 का 3:

एक-साथ रखे जाने योग्य फिश के प्रकार का निर्धारण करना (Determining What Kinds of Fish to House Together)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्या आप कई सारी छोटी छोटी फिश रखना चाहते हैं? अगर हाँ, तो फिर मिनोज (minnows) या टेट्रा रखने के बारे में सोचें। एक थोड़ा कम अग्रेसिव कम्यूनिटी, कुछ बड़ी फिश के साथ? अगर हाँ तो एंजलफिश या अफ्रीकन चिकलिड्स रखने के बारे में सोचें। या शायद ऑस्कर के जैसी एक बड़ी फिश? आपको क्या पसंद है, इसका पता लगाएँ, फिर उनकी कंपेटिबिलिटी और मैक्सिमम साइज के बारे में जरा रिसर्च करें। [३]
    • कुछ फिश दूसरों के मुक़ाबले थोड़ा ज्यादा अग्रेसिव होती हैं और उन्हें अपने लिए ज्यादा स्पेस की जरूरत पड़ती है, जबकि दूसरी फिश ज्यादा फिश के साथ में अच्छी तरह से रहती हैं। अपने फिश टैंक में फिश रखने से पहले एक बार अच्छी तरह से इनकी वेराइटी के बारे में रिसर्च कर लें।
  2. छोटी फिश (तीन इंच के अंदर) के लिए, प्रति चार लीटर पानी में एक बड़ी फिश ठीक होगी। हालांकि, बड़ी फिश के लिए, आपके लिए ये डिसाइड कर पाना ज्यादा मुश्किल होगा कि कितनी फिश रखी जाएँ। ऐसा मानकर चलते हुए कि आपके पास में कोई भी बहुत बहुत ज्यादा बड़ी नहीं है या न वो आपके द्वारा रखे जाने वाली फिश के लिए खतरनाक है, प्रति 7.5 लीटर पानी के लिए एक इंच के साथ में शुरुआत करें और फिर देखें आपका टैंक कैसा दिखता है।
    • आपको टॉप, मिडिल और बॉटम में फिश की मात्रा के बीच में एक बैलेंस रखना होगा। इसका मतलब देखना कि आपके द्वारा चुनी हुई फिश आमतौर पर तैरती हैं या नहीं। जैसे, प्लेकोस्टोमस (Plecostomus) आमतौर पर बॉटम में रहना पसंद करती हैं, जबकि हैचिटफिश को ऊपर रहना अच्छा लगता है।

    सलाह: ये न भूलें कि आपकी फिश बड़ी भी होगी।

  3. अपनी फिश की विशेष जरूरतों के बारे में रिसर्च करें: आप आपके टैंक में जिस भी तरह की फिश को रखना चाहते हैं, हमेशा उनकी अलग-अलग विशेषताओं के बारे में रिसर्च करें। कई के लिए उनके टैंक में कई अलग-अलग चीजों के पूरे किए जाने की जरूरत होती है।
    • कुछ फिश बहुत गंदगी फैलाने वाली होती हैं, तो कुछ बहुत अग्रेसिव होती हैं, कुछ रात में एक्टिव होती हैं। इन अंतर का पता लगाने के लिए, अलग-अलग सोर्स पर उपलब्ध इन्फोर्मेशन को देखें।
  4. अलग-अलग तरह की फिश की ऑक्सीज़न की जरूरत भी अलग होती है। फुल-बॉडी फिश, जैसे कि गोल्डफिश, टेट्रा जैसी पतली बॉडी वाली फिश के मुक़ाबले ज्यादा ऑक्सीज़न लेती हैं। अगर आप आपके टैंक में ज़्यादातर बड़ी फिश रख रहे हैं, तो इन्हें शायद टैंक में खास छोटी फिश रखने के मुक़ाबले ज्यादा ऑक्सीज़न की (और इसलिए टैंक में ज्यादा स्पेस की) जरूरत होगी। [४]
    • अपने पानी को ऑक्सीजनेट करने के लिए, उसमें एयर स्टोन्स और एक फिल्टर लगाएँ।
    • फिश के बढ़ने पर उन्हें लगने वाली ऑक्सीज़न की सही मात्रा का पता लगाने के लिए, स्टॉकिंग मेजरमेंट्स में टैंक में मौजूद फिश के एडल्ट साइज/वजन को ध्यान में रखा जाना चाहिए। इसलिए, अगर आप आपकी फिश को कम उम्र में खरीदकर लाते हैं, तो सुनिश्चित कर लें कि आप आपके टैंक में रखी जाने वाली फिश की मात्रा का पता लगाने के लिए, पहले से ही उनके बढ़ने (और एडल्ट साइज फिश को कितने ऑक्सीज़न की जरूरत पड़ेगी) का भी ध्यान रख रहे हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

अपने टैंक को मेंटेन रखना (Maintaining Your Tank)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपको ज्यादा गंदगी फैलाने वाली फिश या बड़ी फिश के लिए ज्यादा फिल्टरेशन की जरूरत पड़ेगी, लेकिन आप जितना बड़ा फिल्टर ला सकें, उतना ही ज्यादा उपयोगी रहेगा। फिल्टरेशन सिस्टम टैंक को साफ रखने में मदद करता है और साथ ही पानी की शुद्धता को भी मेंटेन रखता है, ताकि आपको फिश अपने टैंक में जीवित रह पाएँ।
    • कुछ फिश जैसे कि हैचिटफिश (hatchetfish) या बेट्टा फिश को धीरे मूव होने वाले फिल्टर की जरूरत होती है। वहीं लोचेस (loaches), गोल्डफिश और ऑस्कर को पॉवरफुल फिल्टर की जरूरत होती है।

    सलाह: आपके टैंक के साइज के लिए रिकमेंड किए गए फिल्टर को पाएँ और उससे एक या दो साइज बड़ा फिल्टर लाएँ, खासतौर से तब, जब आप अपने टैंक में रखे जाने वाली फिश की संख्या में काफी बढ़त कर रहे हों।

  2. अपनी फिश को ओवर फीड करने की वजह से टैंक ज्यादा गंदा होता है और उसे मेंटेन करना मुश्किल बन जाता है। इसकी वजह से आखिर में आपके टैंक में सुरक्षित रूप से जीवित रहने वाली फिश की मात्रा भी धीरे धीरे घटती जाती है। [५]
    • आमतौर पर, आपको आपकी फिश को हर दिन उसकी आँख के बराबर मात्रा में ही एक सर्विंग फीड करना चाहिए। आप चाहें तो अपनी फिश को इतना ही दो बार भी फीड करा सकते हैं, लेकिन दोनों ही मेथड को ट्राई करके देखा गया है और आमतौर पर एक बार फीड कराने से फिश ज्यादा हेल्दी पाई गई हैं।
    • ओवरफीडिंग की वजह से अमोनिया और नाइट्रेट लेवल हाइ हो जाते हैं, बीमारियाँ, डाइजेशन में गड़बड़ी और पानी गंदा हो जाता है।
  3. एक गंदा टैंक आपकी फिश को कई तरीके से परेशानी पहुंचा सकता है। ये आपकी फिश को बीमार, अनकम्फ़र्टेबल कर सकता है या शायद वो मर भी सकती है। आपका टैंक जितना ज्यादा गंदा होगा, ये ऑक्सीज़न और फिल्टरेशन में कमी की वजह से तनी ही कम फिश को सपोर्ट करेगा। आपको अपने फिश टैंक को नॉर्मली हफ्ते में एक बार साफ करना चाहिए, फिर चाहे उसमें एक अच्छा फिल्टरेशन सिस्टम ही क्यों न हो।। [६]
    • फिश टैंक को साफ करने के इन्सट्रक्शन के लिए ऑनलाइन सर्च करें।

सलाह

  • फिश टैंक के साइज के हिसाब से बड़ी नहीं होती हैं, इसलिए जब कहा जाए कि एक 1 इंच की प्लेकोस 24 इंच तक बढ़ सकती है – तो इस पर विश्वास करें!
  • टैंक के लिए फिश लेकर आने से पहले, एक लिस्ट बनाएँ और आप जिन भी फिश को शामिल करना चाहते हैं, उस पर रिसर्च करें।

चेतावनी

  • ओवरस्टॉकिंग क वजह से न्यूट्रीशन में कमी, अग्रेशन, बीमारी और खराब पानी की क्वालिटी की समस्या आती है। फिर चाहे आपने पैट स्टोर में भी ऐसा क्यों न देखा हो, लेकिन आप ऐसा करने से बचें।
  • कुछ फिश दूसरों के मुक़ाबले ज्यादा गंदा करती हैं, जो भी आपके टैंक में रखे जाने वाली फिश की संख्या को सीमित कर सकता है।
  • कई फिश काफी बड़ी हो जाती हैं; ऐसी कोई भी फिश न खरीदें, जिसके बारे में आपको कुछ भी जानकारी नहीं।

संबंधित लेखों

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १०,६५० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?