आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक क्विक ऑनलाइन सर्च आमतौर पर आपको बता सकती है कि आपकी फ़िश की स्पीसीज़ बच्चे देती है, या यह अंडे देती है। यह आपको बताता है कि क्या आपको उभरे हुए प्रेगनेंट पेट, या टैंक में छोटे जेली-बॉल जैसे अंडों को देखना चाहिए। यदि आप फ़िश के नए बच्चों की उम्मीद करते हैं, तो अपनी खास स्पीसीज़ में जितना संभव हो सके, यह पता लगाने की कोशिश करें, क्योंकि उन्हें स्वयं पालना काफी मुश्किल हो सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 3:

प्रेग्नेन्सी और लाइव बर्थ की पहचान करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस मेथड को बच्चे देने वाली (live-bearing) स्पीसीज़ के लिए यूज करें: गपीज़ (Guppies), मॉलीज़ (mollies), स्वॉर्डटेल (swordtails), और प्लैटीज (platies) सबसे कॉमन बच्चे देने वाली अक्वेरीयम स्पीसीज़ हैं। इन स्पीसीज़ के मेल और फ़ीमेल सेक्स करते हैं, जिसके बाद फ़ीमेल अपनी बॉडी में अंडे बनाती हैं। एक या दो महीने (अधिकांश अक्वेरीयम स्पीसीज़ के लिए) में, अंडे हैच होकर फ़िश बन जाते हैं, और माँ बच्चों को जन्म देती है। [१]
    • आपकी फ़िश की स्पीसीज़ अंडे देने (oviparous) वाली है या बच्चे देने (viviparous) वाली है इसे पता करने के लिए अपनी स्पीसीज़ का नाम ऑनलाइन सर्च करें। [२]
  2. सामान्य तौर पर, बच्चे देने वाली स्पीसीज़ के मेल फ़िश चमकीले या अधिक रंगीन, और उनकी पूँछ के बग़ल में नीचे की तरफ एक संकरा, लंबा एनल फ़िन होता है। फ़ीमेल एक ट्रायऐंग्युलर या फ़ैन की शेप वाले एनल फ़िन के साथ अधिक हल्के कलर की होती हैं। यदि आप उनके लिंग पहचान सकते हैं, तो आप आसानी से बता पाएँगे कि दो फ़िश (आमतौर पर दो मेल या दो फ़ीमेल) लड़ रही हैं, या वे सेक्स कर रही हैं या सेक्स करने की तैयारी (एक मेल और एक फ़ीमेल) कर रही हैं। [३]
    • कुछ स्पीशीज में अंतर बताना अधिक कठिन होता है, और एक्वेरियम स्टोर से किसी एक्सपर्ट की जरूरत पड़ सकती है।
  3. विभिन्न फ़िश स्पीसीज़ जोड़ा बनाने पर, एम्प्लेक्सस और अन्य सेक्स-संबंधित व्यवहारों के दौरान बहुत अलग तरीके से व्यवहार कर सकती हैं। गौरामी जैसी अधिकांश स्पीसीज़ में मेल फ़ीमेल का चारों ओर पीछा करता है, कभी-कभी इससे खरोंच, कट जाना या दूसरे नुक़सान भी हो सकते हैं। डिस्कस जैसी दूसरी फिशेज में मेल और फीमेल एक साथ मिलकर टैंक के एक एरिया की दूसरी फिशेज से रक्षा करते हैं। किसी भी केस में, जब वास्तविक सेक्स होता है, तो इसमें मेल और फीमेल एक-दूसरे को जकड़ सकते हैं, उल्टा हो सकते हैं, एक-दूसरे से झगड़ा, या अधिक छोटी मोटी गतिविधियाँ कर सकते हैं जिन्हें देखना मुश्किल होता है। [४]
  4. फीमेल फिश में पेट के पीछे एक उभार आना शुरू हो जाएगा। आमतौर पर पेट 20–40 दिनों में बढ़कर, या तो बड़ा, राउंड शेप या एक "boxy" शेप का हो जाता है।
    • कुछ स्पीसीज़ जैसे कि बैलून मॉलीज में थोड़ा आगे, गिल्स के ठीक नीचे एक नैचुरल उभार होता है।
    • अधिक वजन वाले मेल में सामने की छाती में एक उभार विकसित हो सकता है। यदि आप दो या तीन दिनों के लिए खाना खिलाना छोड़ देते हैं, तो एक अधिक वजन वाला उभार सिकुड़ सकता है, जबकि एक फीमेल की प्रेग्नेन्सी का उभार नहीं सिकुड़ेगा।
  5. प्रेग्नेंट फीमेल फिश में पीछे की तरफ पेट पर एक "gravid spot" बन जाता है। यह आमतौर पर काला या चमकीला लाल होता है, प्रेग्नेंसी बढ़ने पर ज्यादा बड़ा हो जाता है। [५]
    • कुछ फिश में हमेशा यह स्पॉट होता है, लेकिन फिश के प्रेग्नेंट होने पर यह बढ़कर चमकीला या गहरा हो जाता है।
  6. छोटी फिश, या फ़्राई को पालना, बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है, और आमतौर पर एक अलग टैंक की आवश्यकता होती है जिससे कि अडल्ट या पानी के फिल्टर से उन्हें नुकसान न पहुँचे। यदि आप इसके लिए तैयार नहीं है, तो एक एक्वेरियम स्टोर या एक अनुभवी एक्वेरियम हॉबिस्ट से संपर्क करने का प्रयास करें, जो आपकी मदद करने या आपकी फिश लेने को तैयार हो। यदि आप छोटी फिश की देखभाल करने का निर्णय लेते हैं, तो आप छोटी फिश को पालने के लिए नीचे दिए गए सेक्शन से शुरुआत कर सकते हैं, लेकिन इसके साथ ही अपनी स्पेसिफ़िक फिश स्पीसीज़ के बारे में रिसर्च करने की सलाह दी जाती है। [६]
विधि 2
विधि 2 का 3:

नेस्ट बनाने और अंडा देने की पहचान करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इस मेथड को अंडा देने वाली स्पीशीज के लिए यूज करें: डिस्कस फिश, बीटा, और गौरामी स्पीशीज सहित अधिकांश एक्वेरीयम फिश अंडा देने वाली होती हैं। इन स्पीसीज़ की फ़ीमेल, आमतौर पर फर्श, दीवार या पानी की सतह पर बनाए गए नेस्ट में, सैकड़ों अंडे देती हैं। यदि उसी टैंक में एक मेल है, तो वह स्पीसीज़ के आधार पर अंडों के दिए जाने के बाद या पहले से फ़ीमेल के साथ संभोग करके अंडों को फ़र्टिलायज़ कर सकता है। अंडे अंततः हैच होकर जीवित फिश में बदल जाएंगे। [७]
    • अपनी स्पीसीज़ के नाम के लिए ऑनलाइन देखें कि क्या वह अंडे (oviparous species) देती है, या बच्चों को जन्म (viviparous) देती है।
    • कुछ फिश स्पीसीज़ की फ़ीमेल स्पर्म को अंडे के फ़र्टिलाईज़ेशन के लिए यूज़ करने से पहले महीनों तक स्टोर करने में सक्षम होती हैं, इसलिए कभी-कभी केवल फ़ीमेल वाला एक नया टैंक भी प्रजनन कर सकता है।
  2. कुछ अंडे देने वाली फिश अपने अंडों को सुरक्षित रखने के लिए नेस्टिंग एरिया बनाती हैं। ये छोटे गड्ढे या गिट्टी (ग्रैवल) के टीले की तरह दिख सकते हैं, लेकिन ये हमेशा दिखाई नहीं देते हैं। कुछ गौरामी बुलबुलों से बने नेस्ट बना सकती हैं, जो आमतौर पर पानी की सतह के पास मेल द्वारा बनाए जाते हैं। [८]
  3. इस स्पीसीज़ की कुछ फ़ीमेल में अंडे उभार के रूप में उनके अंदर विकसित होते हैं, लेकिन यह आमतौर पर एक बड़ा बदलाव नहीं है और लंबे समय तक नहीं रहता है। एक बार अंडे दिए जाने पर, अंडे अक्सर जेली की छोटी बॉल की तरह दिखते हैं। ये अक्सर पानी में बिखर जाते हैं, लेकिन कुछ स्पीसीज़ में वे नेस्टिंग एरिया में एक जगह पर लग जाते हैं, या एक्वेरीयम के फर्श या साइड पर चिपक जाते हैं।
    • अधिकांश गौरामी सहित कई अंडे देने वाली फिश भी सेक्स करती हैं। ये अक्सर फुर्तीलापन दिखाती हैं, जो अंडों के इकट्ठा होने पर, कुछ घंटों तक रह सकता है।
  4. छोटी फिश, या फ़्राई की देखभाल करना कठिन हो सकता है, लेकिन फिर भी पता न होने पर भी अंडों को हैच करने से पहले आपके पास कुछ समय होगा। यदि आप खुद फ़्राई को पालने में रुचि रखते हैं, क्योंकि प्रॉसेस स्पीसीज़ के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। यदि आपको कुछ पता नहीं है, तो नई फिश को पालने बेसिक सलाह वाले सेक्शन को देखें, लेकिन यह न मानें कि यह मेथड पूरी तरह से फिश की हर स्पीसीज़ के लिए काम करेगी। [९]
विधि 3
विधि 3 का 3:

नई फिश को पालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आपका टैंक अचानक से छोटी फिश से भर गया है, तो नीचे दिए गए निर्देश आपको बेसिक चीजें, और उपयोगी आपातकालीन कदम सिखा सकते हैं। हालांकि, छोटी फिश, या फ़्राई की देखभाल करना एक वास्तविक चुनौती है, और जितना अधिक आप अपनी स्पीसीज़ के लक्षणों के बारे में जानते हैं, उतना ही बेहतर होता है।
    • किसी खास स्पीसीज पर अधिक जानकारी के लिए, डिस्कस फिश, गौरामी, बीटा और गप्पीस की ब्रीडिंग और पालने के लिए इन गाइड का पालन करें।
    • एक्वेरियम स्टोर के कर्मचारियों से, या एक्वेरियम हॉबिस्ट फ़ोरम पर ऑनलाइन पूछें। यह आमतौर पर एक सामान्य पेट स्टोर से सलाह लेने की तुलना में अधिक उपयोगी है।
  2. यदि आपके पास एक पानी का फिल्टर है जो पानी को खींचता है या एक करेंट बनाता है, तो इसे बंद करें और इसके बजाय एक एक्वेरियम स्टोर से लेकर स्पंज फिल्टर लगाएँ। अन्यथा, करेंट नई फिश को थका सकता है या उन्हें फ़िल्टर में भी खींच सकता है और उन्हें मार सकता है। [१०]
  3. कई फिश ब्रीडर पूरी तरह से नया टैंक सेट अप करते हैं, और इसमें अंडों या बच्चों को ट्रांसफर करते हैं। हालांकि, यदि आप एक अनुभवी एक्वैरियम केयरटेकर नहीं हैं, तो शॉर्ट नोटिस पर एक सुरक्षित, स्टेबल पानी की व्यवस्था बनाना मुश्किल हो सकता है। इसके बजाय, आप फिश को अलग करने के लिए एक एक्वेरियम स्टोर से प्लास्टिक के डिवाइडर नेट को यूज कर सकते हैं। स्पीसीज़ के आधार पर, पेरेंट्स केयरटेकर या शिकारी हो सकते हैं, इसलिए अपनी फिश से मिलती जुलती सलाह के लिए ऑनलाइन देखें। यदि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं, तो तय करें कि माता-पिता के व्यवहार के आधार पर उन्हें कैसे अलग करना है:
    • यदि पेरेंट्स ने अंडे दे दिए हैं और उन्हें दूसरी फिश से सुरक्षित कर लिया है, तो पेरेंट्स को और अंडों को एक तरफ़ और दूसरी फ़िश को दूसरी तरफ अलग करने के लिए नेट का यूज़ करें।
    • यदि माँ ने बच्चे दे दिए हैं, या पानी में अंडे बिखेर दिए दिए हैं, तो सभी अडल्ट फिश को नेट के एक तरफ रखें। छोटी फिश को उनसे छिपने के लिए नेट से पार तैर जाना चाहिए।
  4. आप कभी-कभी एक्वेरियम स्टोर से एक विशेष "fry food" प्रॉडक्ट खरीद सकते हैं, लेकिन अक्सर आपको अन्य विकल्पों में से चुनना पड़ेगा। इन्फ्यूसोरिया, लिक्विड फिश फूड या रोटिफ़र्स आमतौर पर सुरक्षित होते हैं। हालांकि, जैसे-जैसे फिश बढ़ती है, उन्हें एक्स्ट्रा फूड की ज़रूरत हो सकती है जो स्पीसीज़ और साइज़ के आधार पर अलग हो सकते हैं। अपनी फिश की स्पीसीज़ के आधार पर सलाह के लिए एक एक्वेरियम स्टोर कर्मचारी से पूछें।
    • यदि आप एक्वेरियम तक नहीं जा पाते हैं, छोटी फ़्राई को चीजक्लॉथ में से हार्ड बॉइल्ड अंडे का योक खिलाएँ। [११]
  5. योजना बनाएँ कि अडल्ट के रूप में उनकी देखभाल कैसे करना है: यदि आप कुछ फिश को रखने की योजना बनाते हैं तो पहले से एक और टैंक सेट अप करें। अन्यथा, एक निश्चित आयु तक पहुंचने के बाद अपनी यंग फ़िशेज़ को बेचने या बाँटने की व्यवस्था करने के लिए लोकल एक्वेरियम स्टोर्स और एक्वेरियम हॉबीस्ट से पहले ही संपर्क करें।

सलाह

  • यदि आप नहीं चाहते हैं कि आपकी फिश प्रजनन करे, तो मेल और फ़ीमेल को अलग कर दें। यदि बहुत देर हो चुकी है, तो एक एक्वेरीयम स्टोर फिश को ले सकता है।
  • बच्चे देने वाली फ़ीमेल फिश जन्म देने के चार साइकल तक अपनी बॉडी में स्पर्म को जमा कर सकती है। यदि आपकी फिश प्रेगनेंट हो जाती है, तो बहुत सारे बच्चों की उम्मीद करें।

चेतावनी

  • यदि आपकी फिश मोटी हो रही है, धीमी गति से चल रही है, और एक शानदार उपस्थिति विकसित करती है, तो एक प्रोफेशनल या लोकल पेट स्टोर की सलाह लें। यह एक बीमारी हो सकती है, ना कि प्रेग्नेन्सी।
  • जब तक आपने उचित इंतज़ाम नहीं किया है, सभी नहीं तो अधिकांश बच्चे मर जाएँगे।
  • फिश को कभी भी नैचरल पानी में न छोड़ें, जब तक कि आपने फिश को पहले उसी पानी से नहीं लिया है। अन्यथा, आप अनजाने में संक्रमण पैदा कर सकते हैं जो स्थानीय पर्यावरण को तबाह कर सकता है।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

यदि आप बच्चों को रखना चाहते हैं:

  • छोटा खाली टैंक या एक डिवाइडर नेट
  • एयर पंप और ऐक्सेसरीज़ के साथ छोटा स्पंज फ़िल्टर
  • फ़्राई का फ़ूड
  • बच्चों के टैंक में बड़े होने पर उन्हें रखने के लिए उचित जगह रखें

संबंधित लेखों

कछुए की देखभाल करें (Care for a Tortoise)
अपने खरगोश की उम्र पता करें
पता करें कि आप एक फिश टैंक में कितनी फिश रख सकते हैं (Know How Many Fish You Can Place in a Fish Tank)
जानें, कि आपकी फिश मर चुकी है (Tell if Your Fish Is Dead)
एक बिल्ली पालें
फिश को एक से दूसरी जगह ले जाएँ (Transport Fish)
पपी को पौटी ट्रेन करें (Potty Train a Puppy)
बताएँ कि क्या गोल्डफिश प्रेगनेंट है (Tell if a Goldfish Is Pregnant)
कछुए को सहलाएँ (Pet a Turtle)
मरती हुई बेट्टा फिश को बचाएँ (Save a Dying Betta Fish)
बेट्टा मछली को खाना खिलायें (Feed a Betta Fish)
एक्वेरीयम में स्नेल (घोंघा) से पीछा छुड़ाएँ
अपनी बेट्टा फिश के टैंक का पानी बदलें (Change Your Betta Fish Water)
नियोन टेट्रा फिश को ब्रीड करें (Breed Neon Tetras)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३९,००१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?