आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप जानते हैं कि कछुए 55 मिलियन से अधिक वर्षों से ग्रह पर हैं? वे पृथ्वी पर सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले जानवरों में से कुछ हैं - कुछ कछुए 150 साल से अधिक जीवित रहने के लिए जाने जाते हैं! [१] ये बहुत करामाती पालतू जानवर होते हैं और इन्हें देखना और इनकी देखभाल करना बहुत मजेदार होता है। हालांकि, क्योंकि ये इतने लंबे समय से धरती पर हैं, इनके पास में अपनी पसंद और नापसंद को चुनने का और अपनी पर्सनल केयर की जरूरतों की लिस्ट को तैयार करने के लिए भरपूर समय रहा था। इसका मतलब कि कछुए को पालने का सोचना, आपकी सोच से भी ज्यादा बड़ा कमिटमेंट होता है और अपने कछुए को हेल्दी और स्ट्रॉंग बनाए रखने की पुष्टि करने के लिए आपको समय और पूरी डेडिकेशन की जरूरत होती है। अगर आप भी इस अद्भुत जीव की देखभाल करना सीखना चाहते हैं, तो नीचे दिए पहले स्टेप से पढ़ना शुरू करें।

विधि 1
विधि 1 का 5:

अपने कछुए को चुनना (Choosing Your Tortoise)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कछुए कई तरह की वेराइटी में आया करते हैं और बात जब अपने कछुए को चुनने की आए, तब आपके कछुए के लुक से लेकर, आपका कछुआ किस तरह के माहौल को पसंद करता है और इस शैल में अंदर रहने वाले प्राणी को खरीदने के ऊपर कितने पैसे खर्च करना चाहते हैं, तक ऐसी कुछ बातें हैं, जिन्हें आपको ध्यान में रखने की जरूरत पड़ेगी। आप चाहे किसी भी टाइप के कछुए को चुनें, जैसे ही आप आपके कछुए की किस्म की देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध हो जाते हैं, फिर वो आपके परिवार के लिए एक बहुत अद्भुत पालतू जानवर बनकर रहने वाला है। कछुओं की कुछ बहुत सामान्य नस्लों में सल्केटा (Sulcata), लेपर्ड (Leopard) रेडफुट (Redfoot), येलोफूट (Yellowfoot), ग्रीक (Greek), रशियन (Russian), हरमेन (Hermanns), और इंडियन स्टार (Indian Star) के नाम शामिल हैं। यहाँ पर अपने कछुए को चुनने के लिए जानने के लायक कुछ बातें दी गई हैं: [२]
    • आप जिस कछुए को अपने घर में लेकर आते हैं, भले वो शायद शुरुआत में छोटा और क्यूट होता है, लेकिन कछुओं की कुछ नस्लें 5 से 10 साल की देखभाल के बाद दो फीट से भी ज्यादा लंबाई तक बढ़ सकती हैं। अगर आप लंबे समय तक इसे पालने के लिए तैयार हैं, तो कोशिश करें कि आप उन्हें उनके दिखने के तरीके को ही आधार बनाकर चुनने की कोशिश में न उलझे रहें, और ध्यान दें कि कौन सी प्रजाति आपकी लाइफ़स्टाइल के लिए, आपकी फाइनेंशियल इनकम, आपके माहौल के साथ और साथ में आप किस किस्म की जरूरतों को पूरा कर पाएंगे, के हिसाब से फिट बैठता है।
  2. आपको एक ऐसे सेलर से अपना कछुआ खरीदना चाहिए, जिसकी आप रिस्पेक्ट करते हैं, जिसकी सक्सेसफुल सेल करने की एक हिस्ट्री रही है और जो आपको आपके कछुए को हेल्दी कंडीशन में देने का वादा कर सके। किसी रेप्टाइल शो या सेल से अपने कछुए को खरीदने से बचें, क्योंकि ऐसे में आपके कछुए को खरीदने के बाद उसके सेलर के साथ कांटैक्ट में रहने की उम्मीद नहीं होगी, इसलिए ऐसा कोई तरीका नहीं रह जाएगा, जिससे आप उसके साथ मिलकर अपने कछुए की सही देखभाल कर रहे होने की पुष्टि कर सकें।
    • एक अच्छी कस्टमर सर्विस वाले सेलर की तलाश करें, फिर चाहे आप पेट स्टोर जा रहे हैं या फिर अपने कछुए को ऑनलाइन खरीद रहे हैं। अगर आपका सेलर कहता है कि कछुए को खरीदने के बाद आप उसे आसानी से कांटैक्ट कर सकते हैं, तो फिर उम्मीद तो यही है कि आप एक सही खरीदी कर रहे हैं।
    • ध्यान रखें कि कछुए की कुछ नस्लों को, खासतौर से भूमध्यसागरीय नस्लों (Mediterranean breeds) को कानूनी तौर पर घर में पालने की इजाजत नहीं मिलती है। अगर आपके द्वारा खरीदे जा रहे कछुए के साथ भी ऐसा ही है, तो फिर पहले सुनिश्चित कर लें कि आपके सेलर के पास में C.I.T.E.S. (Convention on International Trade in Endangered Species) का एक सर्टिफिकेट है। [३]
  3. सुनिश्चित करें कि आप आपके कछुए को लंबे समय तक रखने के लिए तैयार हैं: अगर आप आपके कछुए को केवल एक से दो साल तक ही अपने साथ रखना चाहते हैं, तो फिर ये आपके लिए एक सही पालतू जानवर नहीं होगा। ये 30~100 साल के बीच तक जिंदा रह सकते हैं, जिसका मतलब कि आपका पैट आप से भी ज्यादा लंबी उम्र जीने वाला है। इसकी वजह से आपको घबराने की जरूरत नहीं है; बस इतना ध्यान रखें कि आप केवल तभी कछुए को अपने पालतू जानवर की तरह पालें, जब आप एक स्थिर वातावरण में रहते हों और आप किसी ऐसे को जानते हों, जो आपके कहीं जाने पर आपके कछुए की देखभाल कर सके।
    • आपको पूरे 50 साल तक किसी एक ही जगह पर सेटल होने की जरूरत नहीं है, लेकिन आपको आपके परिवार में आने वाले इस नए सदस्य की देखभाल करने के लिए आने वाले कई सालों के लिए तैयार रहने की जरूरत होगी।
विधि 2
विधि 2 का 5:

अपने कछुए का पोषण करना और संभालना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आपके कछुए को किस तरह के फूड की जरूरत होती है, ये काफी हद तक आपके चुने हुए कछुए की नस्ल के ऊपर निर्भर करेगा। जरूरी है कि आप आपके कछुए को जहां से खरीदा है, आप उसके सेलर से कछुए की जरूरी डाइट के बारे में पूछ लें। आमतौर पर, ज़्यादातर कछुए मिक्स हरी पत्तेदार सब्जियाँ, जैसे कि "स्प्रिंग मिक्स" खाया करते हैं, जिसे आप किसी भी ग्रॉसरी स्टोर पर पा सकते हैं। कछुए जब बच्चे होते हैं, तब क्योंकि उनके छोटे से जबड़े को ठोस खाने को तोड़ने में मुश्किल होती है, इसलिए उन्हें नरम या क्रिस्पी फूड्स देने की जरूरत होती है। कछुए ब्रोकली, हरी बीन्स या केल (kale) जैसी लगभग सभी तरह की सब्जियाँ खा सकते हैं, खासतौर से अगर आप उन्हें मिक्स्ड ग्रीन्स के साथ में मिलाकर देते हैं, लेकिन फिर भी आपके लिए आपके पास मौजूद कछुए की नस्ल का पता रखना भी जरूरी होता है।
    • आपके कछुए के हेल्दी और स्ट्रॉंग बढ़ रहे होने की पुष्टि के लिए, उसे सप्लिमेंट्स की जरूरत होती है। सप्लिमेंट्स में कैल्शियम और कुछ विटामिन A रहना चाहिए, और अगर आपके कछुए को UV लाइट के बिना, घर के अंदर रखा जा रहा है, तो विटामिन D3 भी देना चाहिए।
    • कुछ कछुए डेंडेलाइन की पत्तियाँ (dandelion leaves), सिलेरी (celery), लेटस (lettuce) और कभी-कभी फल भी खाना पसंद करते हैं।
  2. जरूरी है कि आपके कछुए को हाइड्रेटेड और हेल्दी रखने के लिए उसे भरपूर पानी दिया जाए। आप बस एक उथली सी ट्रे या सॉसर में पानी भर सकते हैं और उसे फर्श पर इस तरह से रख सकते हैं, ताकि आपका कछुआ उसे पलट न सके। इसे इतना उथला होना चाहिए कि आपका कछुआ आसानी से उसमें अंदर जा सके और पूरी तरह से डूबे बिना उसके सिर को पानी में डाल सके। [४]
    • पानी को डेली बदलें। आपके कछुए के लिए उसका पानी का अपना कटोरा रहना चाहिए, फिर चाहे ये आउटडोर हो या फिर इंडोर।
  3. कछुए को कभी भी गिराएँ नहीं; अगर उसकी शैल टूट जाती है, तो वो इन्फेक्शन की वजह से मर भी सकता है। भले आप आपके इस प्यारे पालतू जानवर को पकड़ने के लिए बहुत एक्साइटेड हो रहे होंगे, लेकिन आपको अभी खुद को या फिर किसी और को भी उसे संभालने से रोकने की कोशिश करना चाहिए। ये आपके इस प्यारे से पालतू जानवर के लिए स्ट्रेसफुल हो स्स्क्ता है।
    • अगर आसपास छोटे बच्चे मौजूद हैं, तो उन्हें समझा दें कि अच्छा होगा, अगर वो कछुए को केवल दूर से देखकर ही खुश रहें और केवल तभी उसे टच करें, जब देखभाल के समय ऐसा करने की जरूरत हो।
  4. अपने बेबी कछुए को हफ्ते में कुछ बार पानी में रखें: कछुए के लिए हाइड्रेटेड रहना जरूरी होता है, खासतौर से तब, जब वो यंग होता है। जब आप अपने कछुए को पहली बार घर लेकर आएँ, तब आपको उसे हफ्ते में कुछ बार, उसके सिर को पानी से ऊपर रखने की पुष्टि करते हुए, पानी में रखना चाहिए, ताकि उसे पूरा हाइड्रेटेड फील हो सके। आमतौर पर, कछुए के अच्छी तरह से सोखने के बाद, कछुआ तुरंत उसे पीना शुरू कर देगा। ये हर चीज के सही तरीके से चल रहे होने का एक संकेत होगा। याद रखें कि बात जब अपने कछुए को पानी में रखने की आए, तब इसमें ज्यादा के मायने हमेशा ज्यादा नहीं होते हैं। हर अगले दिन रखना भी ठीक रहेगा। पानी के टेम्परेचर को बच्चे के नहाने के पानी के टेम्परेचर के बराबर होना चाहिए।
  5. आमतौर पर, आपको आपके कछुए के लिए एक बाहरी शेल्टर देना चाहिए। कुछ लोगों को लगता है कि कछुए को घर के अंदर रखना अमानवीय होता है। अगर आप सच में अपने घर में एक कछुआ रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, तो आपको उसके लिए एक आउटडोर शेल्टर तैयार करने की जरूरत होगी, बशर्ते ये एक छोटा कछुआ या फिर ऐसी कोई नस्ल न हो, जो घर के अंदर भी रह सकती है। अगर आप कछुए किए केवल एक इंडोर नस्ल को ही रखने को लेकर कमिटेड हैं, तो फिर एक ऐसी नस्ल के बारे में रिसर्च करें और चुनें, जो इस तरह के माहौल में रह सके। [५]
    • आप चाहें तो अपने कछुए को ठंड के दिनों में इंडोर रखकर और गर्मियों में उसे बाहर निकलने देकर, दोनों ही तरीके अपना सकते हैं। अपने कछुए को हेल्दी और खुश रखने के लिए आपको दोनों ही टाइप के घरों को तैयार रखना चाहिए।
    • अपने कछुए की देखभाल करने के सही तरीके को जानने के लिए नीचे दिए सेक्शन को पढ़ें, फिर चाहे वो आउटडोर नस्ल हो या फिर इंडोर।
विधि 3
विधि 3 का 5:

इंडोर शेल्टर में कछुए की देखभाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप आपके कछुए को इंडोर रखना चाहते हैं, तो फिर आपको एक बार सोचना होगा कि आप की तरह का एंक्लोजर या बाड़ा चाहते हैं, फिर चाहे वो ग्लास एक्वेरियम हो या फिर एक टेरारियम। बस इतना ध्यान रखें कि आपके बेबी कछुए के लिए कम से कम 3 फीट जगह रहना चाहिए। 40 से 75 लीटर का एक टैंक एक बेबी कछुए के लिए ठीक रहेगा, लेकिन ये बहुत जल्दी ही बढ़ जाएगा और फिर आपको आपके कछुए के लिए भरपूर जगह मिल रहे होने की पुष्टि करना होगी।
    • आप एक ग्लास यूज कर सकते हैं, लेकिन कछुआ बार-बार ग्लास के क्लियर होने की वजह से उससे बाहर निकलने की कोशिश करते रहकर फ्रस्ट्रेट हो जाते हैं। आप चाहें तो उसे कनफ्यूज होने से रोकने के लिए टैंक के बाहर टेप पेपर लगा सकते हैं।
    • आप चाहें तो बेबी कछुए के लिए एक प्लास्टिक स्वेटर बॉक्स (plastic sweater box) का या सिरेमिक मिक्सिंग टब का यूज भी कर सकते हैं। इनमें आपके कछुए के लिए फॉग वाली साइड्स भी रहेंगी, जो आपके कछुए को ग्लास के बराबर परेशान नहीं करेंगी।
    • इन एंक्लोजर को ऊंचा होना चाहिए, ताकि कछुआ भागने न पाए।
  2. अपने इंडोर या घर के अंदर रहने वाले कछुए को भरपूर लाइट्स प्रोवाइड करें: अगर आपका कछुआ आउटडोर है, तो आपको उसे भरपूर लाइट मिलने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन अगर आपका पालतू कछुआ इंडोर रहने वाला है, तो आपको सुनिश्चित करना होगा कि उसे हेल्दी रहने के लिए भरपूर रौशनी और उसके साथ विटामिन D मिल रही है। अपने कछुए के लिए सही रौशनी की तलाश करते समय ध्यान में रखने लायक कुछ बातें दी गई हैं: [६]
    • आपको या तो हीटिंग के लिए 100W पावर वाले एक डेस्क लैम्प का और उसे धूप सेंकने देने के लिए दूसरी UV लाइट का इस्तेमाल करना चाहिए या फिर अपने कछुए को गर्माहट और UV लाइट दोनों ही देने के लिए एक अकेले मर्करी-वेपर (mercury-vapor) लैम्प का यूज करें।
    • लैम्प के टेम्परेचर को 30–35 °C (86–95 °F) के बीच रहना चाहिए, लेकिन ये नस्ल के अनुसार बदल भी सकता है।
    • लैम्प की पोजीशन को सही तरीके से रखने की पुष्टि कर लें, ताकि कछुआ उसके घर या एक्वेरियम के अंदर अलग-अलग जगह पर गर्माहट को भी ले सके और जरूरत पड़ने पर ठंडा भी हो सके।
    • अपने कछुए को गर्माहट और UV लाइट देना, न केवल उसकी लाइफ या उसकी हैल्थ के लिए जरूरी होगा, बल्कि ये आपके प्यारे जानवर को खुश करने में भी मददगार रहेगा। उन्हें लाइट में रहना बहुत अच्छा लगता है!
  3. अपने कछुए के लिए प्रोपर सब्सट्रेट (substrate) या परत रखें: ये परत आपके कछुए के आसपास के फर्श को कवर करेगी और आपके कछुए की हैल्थ और सेफ़्टी के लिए इसे सही कम्पोज़ीशन में रखने की जरूरत होगी। सबसे जरूरी बात ये है कि आपका कछुआ चाहे इंडोर हो या आउटडोर, बस आपको सुनिश्चित करना है कि उसे बहुत ज्यादा भी नमी नहीं मिल रही है, नहीं तो आपका कछुआ एक छोटी सी खरोच लगने पर भी कई तरह के इन्फेक्शन्स की चपेट में आ जाएगा। ये परत आपके पास मौजूद कछुए की नस्ल के ऊपर निर्भर करती है। यहाँ पर आपके लिए ध्यान में रखने के लायक कुछ बातें दी गई हैं: [7]
    • अगर आपके कछुए को ज्यादा नमी या ज्यादा ह्यूमिडिटी की जरूरत है, तो फिर आपके सब्सट्रेट को नमी रोकने लायक भी होना चाहिए। इसमें नारियल के छिलके (coir), स्पैगनम मॉस (sphagnum moss) या काई या पीट मॉस (peat moss) जैसी चीजें शामिल होनी चाहिए।
    • अगर आपके कछुए को ज्यादा सूखे क्लाइमेट की जरूरत होती है, तो आपके सब्सट्रेट में नारियल के सूखे छिलके, घास के टुकड़े शामिल होना चाहिए।
    • इस परत में रेत इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि कछुए शायद उसे खा सकते हैं और खुद को बहुत बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं।
    • जब आपका कछुआ आउटडोर है, तो सब्सट्रेट ज्यादा कोई मायने नहीं रखता, क्योंकि नेचुरल वातावरण भी उसके लिए काफी रहेगा। आप चाहें तो थोड़ी और बेहतर स्टिमुलेशन के लिए वहाँ पर थोड़ी पीट मॉस एड कर सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि आप सब्सट्रेट में ऐसा कुछ यूज नहीं कर रहे हैं, जिसमें केमिकल्स या पेस्टिसाइड्स हों।
विधि 4
विधि 4 का 5:

अपने कछुए की आउटडोर देखभाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने कछुए की सुरक्षा के लिए एक बेरियर तैयार करें: नॉर्मल टेम्परेचर में अपने कछुए को बाहर रखना ठीक रहता है। हालांकि, आप आपके कछुए को बाहर उसकी मर्जी के अनुसार, वो जैसा चाहे वैसा भी तो करने नहीं दे सकते हैं। बल्कि, आपको एक ऐसा बेरियर तैयार करना होगा, जिसमें से वो भाग न सके, ताकि वो अपनी सीमा के अंदर ही रहे। आप चाहें तो एक-साथ जुड़े कंक्रीट ईंटों का या फिर पेंट की ही या फिर सील की हुई लकड़ी की दीवार का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    • आपका कछुआ शायद खुद को दबाने की या फिर अपने घर के कोनों में खुदाई कर सकता है, ताकि वो वहाँ पर आराम से और सुरक्षित रह सके। अगर आपका कछुआ अंदर छिप जाता है, तो आप आपके कछुए को सेफ रखने के लिए बेरियर के सर्फ़ेस के नीचे एक वायर मैश एड कर सकते हैं।
    • कछुआ असल में सर्दियों में ज्यादा ठीक नहीं रहता है, इसलिए अगर आप सर्दियों के दिन में 60°F/15°C के नीचे तक पहुँचने वाले एरिया में रहते हैं, तो उसे सारा दिन बाहर रखने की बजाय, आपको उसे कुछ समय के लिए अंदर ले आना चाहिए। अगर आप बहुत गरम क्लाइमेट में रहते हैं और अपने कछुए को बाहर ही रखना चाहते हैं, तो ये बहुत आसान रहेगा, लेकिन हमेशा शेड जरूर तैयार रखें, खासतौर से नमी वाले एरिया या पानी के सोर्स के ऊपर।
  2. आपको आपके कछुए को सेफ फील कराने के लिए और साथ में गर्मी, बारिश या दूसरे एलीमेंट्स से बचाने के लिए एक तरह की छत या शेल्टर तैयार करना होगी। आपको अपने कछुए को ज्यादा गरम होने से रोकने के लिए उसे अच्छा और गरम भी रखना पड़ेगा। आपको आपके कछुए के लिए एक ऐसी झोपड़ी तैयार कर देना चाहिए, जहां पर आपका कछुआ सो सके और मौसम में आने वाले बदलावों से बचकर रह सके। आप लकड़ी से इसे बना सकते हैं और उसे थोड़ी मिट्टी से ढँक सकते हैं, साथ में अगर जरूरत पड़े, तो ठंडे मौसम में हीटिंग एलीमेंट से भी ढँक सकते हैं।
    • सबसे पहले, एक बड़ा गड्ढा खोद लें। आप फर्श के नीचे प्लायवुड बेरियर भी रख सकते हैं।
    • अपने कछुए को छिपने के लिए ऊपर एक जगह बनाएँ।
    • छत को मिट्टी और धूल से ढँक लें।
  3. आपको आपके आउटडोर रहने वाले कछुए के लिए भरपूर पौधों की व्यवस्था करना होगी, ताकि वो उन्हें खा सके और सारा दिन सिक्योर फील कर सके। अपने कछुए की डाइट को देखकर पता लगाने की कोशिश करें कि कौन सा पौधा जहरीला है और कौन सा नहीं। आमतौर पर, काफी सारे कछुए डेंडेलियन जैसी चौड़ी पत्ती वाले वीड्स, घास बगैरह को खा लेते हैं।
    • लाइव प्लांट्स मिट्टी में मौजूद अमोनिया और नाइट्रेट्स को कंट्रोल करने में भी मदद कर सकता है, जो इंडोर एंक्लोज़र के अंदर की सब्सट्रेट को बदलने की आवश्यकता को कम कर देगा।
  4. अपने कछुए के लिए स्टिमुलेशन या एक्साइटमेंट प्रोवाइड करें: आपके कछुए को एक्टिव और बिजी रखने के लिए उसके आसपास का माहौल एक्साइटिंग रहना चाहिए। आप आपके कछुए को छिपने में मदद करने के लिए घास का ढेर रख सकते हैं, साथ में थोड़ी शेड भी रख सकते हैं। आप आपके कछुए को थोड़ी प्राइवेसी देने के लिए कुछ बोल्डर्स भी रख सकते हैं, बस वो ज्यादा भी गहरे या ढलान वाले नहीं होने चाहिए। आप चाहें तो शेड के लिए और उसके आसपास के माहौल को अच्छा दिखाने के लिए कुछ छोटे पेड़ भी लगा सकते हैं।
विधि 5
विधि 5 का 5:

अपने कछुए को हेल्दी रखना (Keeping Your Tortoise Healthy)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आप आपके कछुए को बाहर रख रहे हैं, तो आपको उसे बिल्ली के जैसे, बाकी के शिकारी जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए कुछ सावधानियाँ बरतना होगी। अगर आपके पास में डॉग है, तो उसे कभी भी आपके कछुए के करीब न आने दें; फिर चाहे एक कितना भी अच्छा डॉग क्यों न हो, वो भी बिना किसी चेतावनी के कछुए पर हमला कर सकता है। वैसे तो अपने कछुए को पंछियों, डॉग या दूसरे शिकारी जानवरों से पूरी तरह से सुरक्षित रखना मुमकिन नहीं होता, लेकिन कोशिश करें कि आप उसे ज़्यादातर छाँव देकर और अपने कछुए को छिपने के लिए अच्छी जगह देकर, साथ में उसके एंक्लोज़र को पूरा बंद रखकर और बाहर के माहौल की हलचल के ऊपर नजर रखकर अपने कछुए की सुरक्षा का ध्यान जरूर रख सकते हैं। [8]
    • कुछ लोग सलाह देते हैं कि आपको आपके कछुए को शिकारी जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए, उसके घर के चारों तरफ एक वायर मैश लगाकर रखना चाहिए।
  2. अगर आपका कछुआ अपनी आँखें बंद करने लगे, तो उसे हेल्दी रखने में उसकी मदद करें: कई लोग मानते हैं कि अगर कछुआ उसकी आँखों को बंद रखना शुरू कर देता है, तो इसका मतलब उसकी आँखों में कोई गड़बड़ है। असल में, ये बहुत मुश्किल से कभी कुछ गंभीर होता है। अगर एक कछुआ उसकी आँखों को बंद रखता है, तो उसे थोड़े से पानी में रखें और अगर अंदर रखा है, तो उसके शेल्टर को ढँककर माहौल को थोड़ा और बना दें। अगर एक काफी समय से बनी रहने वाली प्रॉब्लम है, तो ये किसी तरह के इन्फेक्शन का संकेत हो सकता है, लेकिन ये आमतौर पर बाहरी होता है, तो जब तक कि वो अपनी आँखों को खोलना शुरू नहीं कर देता, तब तक डेली 1 से 2 बार उसकी आँखों पर पानी और नमक का घोल लगाएँ, फिर हर अगले दिन उसे विटामिन A के सोर्स की तरह पालक खिलाएँ, इसके पीछे की सबसे आम वजह विटामिन A की कमी और डिहाइड्रेशन होती है। अगर घरेलू इलाज के एक हफ्ते बाद तक भी ये लक्षण बने रहते हैं, तो एक ऐसे वेट्रनेरीयन के पास ले जाएँ, जो रेप्टाइल जीवों के बारे में जानकारी रखता हो।
  3. अपने कछुए की बेसिक जरूरतों को पूरा करके, उसे एक्टिव रहने में मदद करें: भले ही बेबी कछुए के लिए दिन में ज़्यादातर समय सोते रहना नॉर्मल होता है, अगर आपका कछुआ जरा भी एक्टिव नहीं है, तो आपको परेशानी की जड़ तक पहुँचने के लिए ट्रबलशूटिंग शुरू कर देना चाहिए। यहाँ पर आपके कछुए के एक्टिव रहने के पीछे की कुछ वजह दी गई हैं:
    • इसके पीछे की सबसे आम वजह ये हो सकती है कि शायद आपका कछुआ बहुत ठंड में हो। सुनिश्चित करें कि उसका एंक्लोज़र बाकी के माहौल से एक ज्यादा गरम माहौल में रखा है।
    • अगर आपका कछुआ इंडोर है, तो सुनिश्चित करें कि उसे नॉर्मली ठीक लाइट मिल रही है। तेज रौशनी उसे एक्टिव रखने में मदद करती है।
    • आपके बेबी कछुए को दिनभर के दौरान रेगुलर सोकिंग (या पानी में रखने) मिलने की पुष्टि कर लें। आपके कछुए के एक्टिव नहीं होने की पीछे की एक वजह ये भी हो सकती है कि शायद वो सही तरीके से हाइड्रेटेड न हो।
    • उसे ज्यादा हाथ में मत लें, क्योंकि स्ट्रेस की वजह से भी वो कम एक्टिव हो सकता है।
    • आपके कछुए को बैलेंस्ड डाइट मिलने की पुष्टि करें: एक बार चेक करके पता कर लें कि आप उसे हरी सब्जियों और/या सप्लिमेंट्स के साथ आपके कछुए को उसकी जरूरत की हर एक चीज दे रहे हैं।
  4. अगर आपके कछुए की शैल नरम हो जाती है, तो ये शायद उसे सही लाइट और कैल्शियम नहीं मिलने की वजह से हो सकता है। ये बाहर रहने वाले कछुए के लिए मुश्किल से होने वाली एक कंडीशन है, लेकिन क्योंकि इंडोर रहने वाले कछुओं के लिए भरपूर रौशनी तक पहुँच पाना मुश्किल होता है, इसलिए ये इंडोर रहने वाले कछुओं को भी हो सकती है। अगर आपके इंडोर कछुए की शैल नरम हो गई है, तो सुनिश्चित करें कि उसे कम से कम 8-10" UV लाइट सोर्स में है और लाइट को फ्रेश और एक्टिव रखने के लिए उसे कम से कम 9 से 12 महीने के बाद बदलते रहा करें।
  5. अपने कछुए को संभालने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धो लें, क्योंकि वे साल्मोनेला फैला सकते हैं।
    • न केवल सरीसृपों (reptiles) के लिए, बल्कि आपको अपने पालतू जानवरों को संभालने के बाद हाथ धोना चाहिए।

चेतावनी

  • अपने कछुए को गिराएँ नहीं, क्योंकि उनके शैल के टूटने की वजह से उन्हें जानलेवा इन्फेक्शन हो सकता है।
  • अगर आप आपके कछुए को कैल्शियम सप्लिमेंट्स नहीं देते हैं, तो उसके प्रोपर शैल डेवलपमेंट के लिए उसके फूड में कैल्शियम:फोस्फोरस के अनुपात को समझना ज्यादा जरूरी हो जाता है।
  • उनके ग्रीन में ऑक्सालेट (oxalate) कंटेन्ट की मात्रा के ऊपर ध्यान दें। फिर चाहे आपका कछुआ कैल्शियम के साथ ओक्सेलिक एसिड निगल लेता है, यह कुछ कैल्शियम को डाइजेस्ट कर पाना मुश्किल बना देता है, जो फिर कछुए से यूरिक एसिड के रूप में बाहर निकालता है। किसी हरी सभी में बहुत ज्यादा ऑक्सालेट की वजह से यूरिक एसिड, कछुए के द्वारा बाहर निकाल पाने की मात्रा से तेजी से इकट्ठा होने लग जाता है, जिसकी वजह से कछुआ उगल सकता है, जिसके परिणामस्वरूप ब्लेडर स्टोन हो जाता है। अगर वो हद से ज्यादा ऑक्सालेट कर दे, तो इसकी वजह से कैल्शियम की कमी भी हो सकती है।
  • कुछ कछुए (जैसे कि राशियन) को जंगलों से पकड़ा जाता है। ये उन्हें स्ट्रेस में या ट्रॉमा में डाल सकता है। इसे सपोर्ट न करें! कैद में रहने वाली नस्ल ज्यादा सस्ती और बेहतर होती हैं।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • एक काफी बड़ा एंक्लोजर (enclosure)
  • गर्माहट और UV लाइट छोड़ने वाले लैम्प। (इंडोर एंक्लोज़र के लिए)
  • अच्छे बैलेंस में दिया फूड
  • एंक्लोज़र की ह्यूमिडिटी को बनाए रखने और नीचे के सब्सट्रेट को नम रखने के लिए, कछुए को सोखने/नहाने के लिए पानी।
  • उसके छिपने/सोने के लिए जगह।
  • पानी की एक प्लेट
  • सब्सट्रेट या परत

संबंधित लेखों

अपने खरगोश की उम्र पता करें
बताएँ कि आपकी फिश बच्चे देने वाली है
फिश को एक से दूसरी जगह ले जाएँ (Transport Fish)
पता करें कि आप एक फिश टैंक में कितनी फिश रख सकते हैं (Know How Many Fish You Can Place in a Fish Tank)
जानें, कि आपकी फिश मर चुकी है (Tell if Your Fish Is Dead)
पपी को पौटी ट्रेन करें (Potty Train a Puppy)
एक बिल्ली पालें
मरती हुई बेट्टा फिश को बचाएँ (Save a Dying Betta Fish)
कछुए को सहलाएँ (Pet a Turtle)
बताएँ कि क्या गोल्डफिश प्रेगनेंट है (Tell if a Goldfish Is Pregnant)
बेट्टा मछली को खाना खिलायें (Feed a Betta Fish)
अपनी बेट्टा फिश के टैंक का पानी बदलें (Change Your Betta Fish Water)
एक्वेरीयम में स्नेल (घोंघा) से पीछा छुड़ाएँ
फिश को एक्वेरियम के वातावरण के अनुकूल बनाएँ (Acclimate a Fish)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,०३,५०१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?