आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

सुबह उठकर अपने दांतों को ब्रश करने के लिए मुँह को खोलना और आपकी जीभ पर सफेद रंग की परत को जमा देखना आपको थोड़ा हैरान कर सकता है। जीभ उस समय सफेद होती है, जब आपकी जीभ पर मौजूद उभार में सूजन आए और उनके बीच में डैड सेल्स, बैक्टीरिया और गंदगी जमा हो जाती है। भले ही ये आपको देखने पर गंदगी जैसी लग सकती है, लेकिन असल में ये कोई इतना भी ज्यादा गंभीर मामला नहीं है और समय के साथ ये खुद ही ठीक भी हो जाता है। ऐसे कुछ आसान तरीके हैं, जिनकी मदद से आप इसे जल्दी से साफ कर सकते हैं और इसके पीछे किसी गंभीर समस्या का हाथ न होने की भी पुष्टि कर सकते हैं। [१]

विधि 1
विधि 1 का 3:

मेडिकल देखरेख की जरूरत के मामले को समझना (Knowing When To Seek Medical Attention)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको इसके साथ में ऐसे कोई दूसरे लक्षण भी नजर आ रहे हैं, जो किसी और बड़ी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करते हैं, तो अपने डॉक्टर या डेन्टिस्ट को कॉल करें: चेक किए जाने लायक दूसरे लक्षणों में ये शामिल हैं: [2]
    • जीभ में दर्द
    • डिहाइड्रेशन
    • बुखार
    • कई हफ्ते के बाद भी न जाने वाली जीभ की सफेदी
  2. सफेद जीभ और जियोग्राफिक टंग (geographic tongue) के बीच के अंतर को जानें: आमतौर पर ये दोनों की कंडीशन सीरियस नहीं होती हैं।
    • जियोग्राफिक टंग तब होती है, जब आपको एक ऐसा स्मूद घाव या चोट जैसा होता है, जो आपके जीभ के उभार वाले एरिया के घिसने के जैसा दिखाई देता है।
    • तीखे स्वाद वाले फूड्स (मसालेदार, खट्टे, नमकीन) से आपको दर्द हो सकता है।
  3. ओरल थ्रश एक यीस्ट इन्फेक्शन है, जो कि जीभ की सफेदी के पीछे की एक आम वजह होता है। अक्सर एंटीबायोटिक्स लेने के बाद लोगों को ये होते हैं और इन्हें बहुत आसानी से ठीक किया जा सकता है।
    • आपकी जीभ पर भी शायद जलन जैसा अहसास होता रहेगा और आपके मुँह के कोने की त्वचा पर शायद दरार होगी और दर्दभरी हो गई होगी।
    • ओरल थ्रश को रिंज (नाइस्टेटिन) या पिल्स के साथ एंटीफंगल मेडिसिन्स से प्रभावी रूप से ठीक किया जा सकता है। प्रिस्क्रिप्शन के अनुसार दवाई के कोर्स को पूरा लेने का ध्यान रखें।
    • प्रोबायोटिक सप्लिमेंट्स लेना या प्रोबायोटिक योगर्ट खाना आपके मुँह में मौजूद बैक्टीरिया के बैलेंस को रिस्टोर करने में मदद कर सकता है।
    • एंटीफंगल गुणों वाले मसालों का इस्तेमाल करें। इनमें लहसुन, ओरेगानो, दालचीनी, सागे और लौंग शामिल हैं।
    • योगर्ट के अलावा, बाकी के दूसरे यीस्ट वाले फूड आइटम्स जैसे कि डेयरी, अल्कोहल और चीनी का सेवन करने से बचें। भरपूर नट्स या ड्राय फ्रूट्स, होल ग्रेन और भरपूर विटामिन C वाली हेल्दी डाइट का सेवन करें।
  4. उन सभी सीरियस कंडीशन के बारे में जानें, जिनकी भी वजह से जीभ में सफेद परत जमा हो सकती है, लेकिन घबराएँ नहीं: जीभ की सफेदी के ज़्यादातर मामले हार्मलेस होते हैं और ये खुद ही ठीक भी हो जाते हैं। हालांकि, अगर आपको लगता है कि आपको शायद कोई और गंभीर बीमारी हो सकती है, तो डॉक्टर को दिखाएँ। इसके पीछे की वजह इतनी सारी हो सकती हैं, जिन्हें आप खुद से डाइग्नोज नहीं कर पाएंगे। [3] [4]
    • ल्यूकोप्लाकिया (Leukoplakia) या श्वेतशल्कता, ये एक कंडीशन है, जिसमें सेल्स और प्रोटीन के जरूरत से ज्यादा प्रॉडक्शन की वजह से आपकी जीभ पर सफेद धब्बे आ जाते हैं। ये आमतौर पर खतरनाक नहीं होती है, लेकिन फिर भी एक बार आपको आपके डॉक्टर को दिखा के कन्फर्म कर लेना चाहिए कि ये कैंसर वाली तो नहीं है।
    • ओरल लाइकेन प्लेनस (Oral lichen planus) एक इम्यून कंडीशन है और इसके साथ में आपको दर्द या जलन भी महसूस हो सकती है।
    • सिफलिस (Syphilis) एक सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिसीज है, जिसके बढ़ने की वजह से भी जीभ के ऊपर एक सफेद रंग की परत जैसी जमना शुरू हो जाती है। अगर आपको लगता है कि आपको भी शायद ये हो सकती है, तो क्योंकि सिफलिस बीमारी को पेनिसिलीन (penicillin) से ठीक किया जा सकता है, इसलिए अपने डॉक्टर को दिखा लें।
    • मुँह या जीभ का कैंसर
    • एचआईवी/एड्स (HIV/AIDS)
विधि 2
विधि 2 का 3:

लाइफ़स्टाइल में बदलाव करना (Making Lifestyle Changes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिहाइड्रेशन और सूखा मुँह भी जीभ को सफेद कर सकता है। हमेशा हाइड्रेटेड बने रहकर, आप खुद को इस परेशानी से बचा सकते हैं।
    • आपको दिनभर में कितने पानी की जरूरत होगी, ये आपके शरीर के वजन, एक्टिविटी लेवल्स और आप जहां रहते हैं, वहाँ के क्लाइमेट या मौसम के अनुसार अलग हो सकता है। रेगुलरली पानी पीते रहने का ध्यान रखें। प्यास का अहसास होने का मतलब कि आप पहले से ही डिहाइड्रेट हो चुके हैं।
    • साथ ही अपने डिहाइड्रेशन के दूसरे लक्षणों के ऊपर भी नजर रखें, जैसे कि कम बार यूरिन जाना, डार्क यूरिन आना, थकान या सिरदर्द।
  2. स्मोकिंग करना बंद करें : स्मोकिंग की वजह से आपकी जीभ के उभारों में सूजन आ सकती है, जिसकी वजह से गंदगी और डैड सेल्स के लिए इनके बीच में जमा होना और भी ज्यादा आसान बन जाएगा। ये बैक्टीरिया को बढ़ने के लिए एक बहुत अच्छा माहौल बन जाता है।
    • स्मोक में ऐसे केमिकल्स भी होते हैं, जो आपके मुँह के टिशू के अनहेल्दी होते हैं।
  3. बहुत ज्यादा ड्रिंकिंग की वजह से भी आपके जीभ के ऊपर के उभारों में सूजन आ सकती है।
    • अल्कोहल पीने से भी ज्यादा डिहाइड्रेशन होने का खतरा रहता है, जो भी जीभ के सफेद होने के पीछे की एक दूसरी वजह है।
  4. ये आपके मुँह में मौजूद बैक्टीरिया की मात्रा को कम करने में मदद करेगा।
    • हर बार खाना खाने के बाद अपने दांतों और जीभ को अच्छी तरह से ब्रश करें।
    • सोने जाने के पहले अपने दांतों और जीभ को ब्रश करें।
    • डेली एक एंटीसेप्टिक माउथवॉश का इस्तेमाल करें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

सफेद परत को निकालना (Removing the White Coating)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसा करने से आपकी जीभ के उभार और धारियों के बीच में फंसी हुई डैड सेल्स, बैक्टीरिया और गंदगी लूज हो जाएंगी।
    • ऐसा आप टूथपेस्ट के साथ या इसके बिना भी कर सकते हैं, लेकिन टूथपेस्ट इस्तेमाल करने से एक फायदा ये जरूर मिलेगा कि आपकी साँसें बेहतर हो जाएंगी।
    • बहुत ज़ोर से भी न घिसें, कि आप आपकी जीभ को ही इरिटेट कर दें। इसमें आपको दर्द नहीं होना चाहिए!
  2. एक टंग स्क्रेपर (tongue scraper) से अपनी जीभ को आराम से स्क्रेप करें या कुरेदें: आपके टूथब्रश के पीछे भी एक टंग स्क्रेपर हो सकता है।
    • अपनी जीभ को आगे से लेकर पीछे तक, अच्छी तरह से, लेकिन आराम से साफ करें। इतना भी आगे तक न पहुँच जाएँ कि आपको अनकम्फ़र्टेबल फील होने लगे।
    • अगर इसमें दर्द होता है, तो समझ जाएँ कि आप कुछ ज्यादा ही ज़ोर से दबा रहे हैं। आपको ऐसा कोई खुला घाव नहीं बनाना है, जिसकी वजह से आपको इन्फेक्शन होने का खतरा और बढ़ जाए।
  3. अपने मुँह को अच्छी तरह से पानी से धोएँ या कुल्ला करें: ऐसा करने से डैड सेल्स, बैक्टीरिया और गंदगी पानी के साथ बाहर निकल जाएंगी।
    • क्योंकि सूखे मुँह की वजह से जीभ सफेद हो सकती है, इसलिए ये भी इसे ठीक करने में मदद कर सकता है।
  4. एक स्ट्रॉंग एंटीसेप्टिक माउथवॉश या नमक के घोल से अपने मुँह को डिसिन्फेक्ट करें: भले ही इनका अच्छा स्वाद नहीं होता, लेकिन ये बढ़ रहे कुछ बैक्टीरिया को तो जरूर खत्म कर सकते हैं।
    • नमक के पानी का घोल बनाने के लिए, एक कप गुनगुने पानी में 1/4 –1/2 चम्मच नमक घोलें। [5]
    • बेस्ट रिजल्ट्स के लिए, अपने माउथवॉश या नमक के घोल को मुँह में ही रखें और उसे दो मिनट तक मुँह में ही घुमाते रहें। स्ट्रॉंग वाले से आपको थोड़ी सी जलन महसूस हो सकती है।
    • अपने सिर को पीछे झुकाएँ और करीब एक मिनट तक कुल्ला करें। फिर इस मिश्रण को निगले बिना, बाहर थूक दें। ये उन बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करेगा, जो शायद आपके गले में काफी अंदर तक चले गए हैं, कि जिसे स्क्रेप करके या ब्रश की मदद से भी नहीं निकाला जा सकता।
    • अगर जरूरत पड़े, तो आप आपके डेन्टिस्ट से प्रिस्क्रिप्शन-स्ट्रेंथ माउथवॉश भी पा सकते हैं।
  5. हालांकि, इसे साइंटिफिकली तो टेस्ट नहीं किया गया है, लेकिन लोगों की मानें तो उनके हिसाब से उन्हें इससे हेल्प मिलती है।
    • नींबू के रस और हल्दी का एक पेस्ट बना लें और एक टूथब्रश से उसे अपनी जीभ पर स्क्रब करें। हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और नींबू का रस डैड स्किन को साथ में घोलने में और बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करेगा।
    • बेकिंग सोडा और नींबू के रस का एक पेस्ट बनाएँ और उसे अपनी जीभ पर रगड़ें। बेकिंग सोडा आपकी जीभ को एक्सफोलिएट करने में मदद करेगा।

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,३९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?