PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप विभिन्न प्रकार के अनेक दवाइयों का सेवन करते हैं तो आपके लिये उन दवाओं को अलग-अलग पहचानना बहुत मुश्किल हो सकता है। कभी कभार आपको घर में पड़ी हुई कोई गोली मिल सकती है जो पहचान में नहीं आ पाये। ऐसी किसी भी परिस्थिति में किसी भी कारण से यदि आपको दवा की गोली को पहचानना पड़े तो आपके पास बहुत से विकल्प हैं जिन्हें आप आज़मा सकते हैं। तथापि, इनमें से कोई भी तरीका पूर्णतया निश्चयात्मक नहीं है। इस तरह से मिली हुई किसी भी दवा की गोली को खाने से पहले किसी डाक्टर या फार्मासिस्ट को दिखा लें।

विधि 1
विधि 1 का 3:

गोली का परीक्षण करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. गोली पर उपस्थित लिखावट या इम्प्रिंटिंग (imprinting) को देखें: गोली को पहचानने का सबसे आसान और पहला तरीका उसपर उपस्थित लिखावट या इम्प्रिंटिंग को देखना होता है।
    • बहुत सी गोलियों पर छोटा सा उत्कीर्णन (inscription) होता है जो अंकों, अक्षरों या उन दोनों के संयोजन से बना हो सकता है। आमतौर पर इनका प्रयोग गोलियों की पहचान के लिये किया जाता है। उदाहरण के लिये, यदि एक व्यक्ति गोलियों को डिब्बी में रखता है और गोलियां एक जैसे रंग, आकृति और साइज़ की हों तो भी वह गोलियों पर किए गए उत्कीर्णन की सहायता से आसानी से बता सकता है कि कौन सी गोली कौन सी है। [१]
    • यदि आपकी दृष्टि खराब हो तो उत्कीर्णन को पढ़ना भी मुश्किल ही होगा। ऐसे में आपको रीडिंग ग्लास या मैग्निफाइंग लेंस का प्रयोग करना पड़ सकता है। अन्यथा आप किसी अन्य से पढ़वा सकते हैं। [२]
  2. दवा की गोलियां विभिन्न रंगों में आती हैं। ऐसे में यदि उत्कीर्णन न भी हो तो गोली को इस तरह की विशिष्टता से पह्चाना जा सकता है।
    • गोलियां कई तरह के रंगों में आती हैं जैसे नीला, सफेद और भूरा आदि। केवल रंग ही मत नोट करें बल्कि उनके विशिष्ट वर्ण या सूक्ष्म अंतर (hue or shade) को भी देखें। जितनी अधिक विशिष्ट सूचना आपके पास उपलब्ध होगी, गोली को पह्चानने में आपको उतनी ही आसानी होगी। [३]
  3. रंग के अतितिक्त, गोली के आकृति और आकार को भी नोट करना चाहिये।
    • गोलियां विभिन्न आकृतियों में आती हैं। वे गोल, लम्बाकार, किडनी जैसी, बो-टाई जैसी या अन्य बहुत से आकृतियों के जैसी हो सकती हैं। यदि आप ज्यामिती (geometry) से परिचित नही हैं तो अपने आपको विभिन्न प्रकार की ज्यामितीय आकृतियों से परिचित कराइये। उदाहरण के लिये, षड्भुजाकार (Hexagon) एक ऐसी आकृति को इंगित करता है जिसमें छः समान भुजायें होती हैं। उसी तरह अष्टभुजाकार (Octagon), आठ समान भुजाओं वाली आकृति को कहा जाता है। जब आप किसी फार्मासिस्ट से बात करते हैं या गोलियों के डेटाबेस का प्रयोग करते हैं तब आपको इस तरीके से भी गोलियों की पहचान करने की आवश्यकता पड़ सकती है। [४]
    • गोली के आकार को भी नोट करें। गोली छोटी, बड़ी या मध्यम आकार की भी हो सकती है। गोली किस प्रकार की है, यह पहचानने के लिये आपको गोली के आकार के बारे में भी थोड़ी बहुत जानकारी रखने की जरूरत पड़ेगी। [५]
विधि 2
विधि 2 का 3:

गोली के डेटाबेस का प्रयोग करना

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एन.एल.एम. पिल-बाक्स एक ऐसा ऑन-लाइन श्रोत है जिसकी सहायता से आप विभिन्न घटकों के आधार पर गोलियों की पहचान कर सकते हैं। अन्य आन-लाइन डेटाबेस की तुलना में यह अधिक मददगार हो सकता है क्योंकि यह कुछ अधिक मानदण्डों के बारे में जानकारी मांगता है। [६]
    • एन एल एम पिल-बाक्स आकृति, रंग और आकार के बारे में पूछता है। यह विशिष्ट माप को मिलिमीटर में पूछता है इसलिये सुनिश्चित करें कि आपके पास किसी ना किसी प्रकार का मापक उपलब्ध है। [७]
    • अन्य साइट्स की तरह यह भी आपको उन सभी गोलियों का फोटो सहित कैटेलाग उप्लब्ध करायेगा जो आपके दिये गये विवरण से मेल खाते होंगे। [८]
  2. एफ डी ए का पूरा नाम फूड ऐण्ड ड्रग ऐडमिनिस्ट्रेशन है और इसका कार्य खाद्य, पेय तथा दवाओं के उत्पादन पर निगरानी रखते हुए जन-स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। एफ डी ए भी अनजान गोलियों को पहचानने में सहायता दे सकता है।
    • उपरोक्तानुसार, गोली का सम्पूर्ण उपलब्ध विवरण एफ डी ए को ई-मेल द्वारा भेजें। [९]
    • उपलब्ध विवरण के आधार पर एफ डी ए आपकी सहायता करेगा। यदि विवरण पर्याप्त नहीं हुआ तो आपसे और अधिक सूचना मांगी जा सकती है।
  3. किसी फार्मेसी के वेबसाइट के माध्यम से पिल आइडेंटिफायर (pill identifier) का प्रयोग करें: बहुत सी फार्मेसी कम्पनियों के पास पिल आइडेंटिफायर आन-लाइन उप्लब्ध होता है।
    • सामान्यतया, कोई भी डेटाबेस सबसे पहले आपसे गोली पर उपस्थित किसी भी निशान (markings) के बारे में पूछेगा। यहीं पर आपको उत्कीर्णन को देखना होता है। कोई भी उत्कीर्णन न होने की स्थिति में, आपसे अन्य विवरण जैसे रंग, आकृति और आकार के बारे में पूछा जायेगा। [१०]
    • विभिन्न प्रकार के गोलियों का एक फोटो वाला कैटेलाग आपको उपलब्ध करा दिया जायेगा। आप इसका प्रयोग पायी गयी गोली की पहचान के लिये कर सकते हैं। [११]
    • उस फार्मेसी, जहाँ से आप हमेशा दवायें खरीदते हैं, के माध्यम से गोली की पहचान आसानी से की जा सकती है क्योंकि आपके द्वारा ली जाने वाली सम्भावित गोलियों का विवरण उनके डेटाबेस में उपलब्ध होता है। [१२]
  4. Drugs.com एक फार्मास्युटिकल वेबसाइट है जिसमें दी पिल विज़र्ड (the Pill Wizard) नामक एक फीचर होता है जो विभिन्न घटकों के आधार पर गोली की पहचान करने में आपकी मदद कर सकता है।
    • बहुत से फार्मेसी-वेबसाइट की भांति ही, दी पिल विज़र्ड भी आपसे उत्कीर्णन, यदि कोई हो, तथा गोली की आकृति और रंग के बारे में पूछता है। इन विवरणों को भरने के बाद जब आप “खोजिये” पर क्लिक करते हैं तो आपके समक्ष सम्भावित गोलियों का एक फोटो सहित कैटेलाग़ आ जायेगा। [१३]
  5. आवश्यकता पड़ने पर विष नियंत्रण ईकाई को फोन करें: यदि आपने कोई गोली खा लिया है और आपको ठीक से पता नहीं हैं कि आपने क्या खाया है तो आप विष नियंत्रण ईकाई (poison control) को फोन लगायें। वे 24x7 खुले रहते हैं। यदि गोली लेने के बाद आपको सांस लेने में तकलीफ हो रही हो, हृदय गति तेज़ हो गयी हो या अन्य किसी प्रकार की स्वास्थ्य सम्बंधी असहजता का अनुभव हो रहा हो तो 108 पर फोन लगायें। [१४]
विधि 3
विधि 3 का 3:

अन्य तरीके आजमायें

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने फार्मासिस्ट या डाक्टर के पुष्टि के बिना कभी कोई गोली मत खायें: यदि आप सोचते हैं कि आपने गोली की पहचान सफलता पूर्वक कर ली है तो भी उसे खाने से पहले अपने फार्मासिस्ट या डाक्टर से पुष्टि करवा लें कि उस गोली को खाना आपके लिये सुरक्षित है। गोली की पहचान सही-सही हो जाने के बावजूद यह सम्भव है कि गोली एक्स्पायर हो चुकी हो या फिर उसके साथ कोई छेड़-छाड़ हो चुकी हो।
  2. यदि आप आनलाइन डेटाबेस का प्रयोग करके भी गोली की पहचान नहीं कर पा रहे हों तो आप अपने दवाओं के कैबिनेट की जांच करें। उसमें उपस्थित गोलियों से इस पायी गयी गोली का मिलान करें। यदि आपके पास इंटेरनेट कनेक्शन न हो या ऑनलाइन मिलान का प्रयास भी असफल हो गया हो तो सम्भवतया, गोली को पहचानने का यह सबसे त्वरित और आसान रास्ता हो। [१५]
  3. यदि आपकी गोली, कैबिनेट में उपस्थित किसी भी गोली से मेल न खाये तो, किसी फार्मेसी में जायें। एक फार्मासिस्ट आपकी गोली को पहचान सकता है और आपको यह भी बता सकता है कि उसे आप द्वारा लेना सुरक्षित है या फिर आपको उसे फेंक देना चाहिये। [१६]
  4. गोली की पहचान न हो पाने पर उसे उचित तरीके से निपटा दें: यदि आप गोली की पहचान नहीं कर पा रहे हैं तो उसे फेंक देना ही सबसे अच्छा होगा। इस बात पर निर्भर करते हुए कि आपने गोली को कहाँ पाया था, हो सकता है कि वह एक गैरकानूनी दवा हो और या फिर आपके लिये हानिकारक हो।
    • जिन चीजों को आप फेंकने वाले हैं उन्ही में इसको भी मिला दें और उसके बाद उन सभी को उचित तरीके से कूड़ेदान में डाल दें। [१७]
    • कुछ दवाओं को दवा संग्रह के दिनों में ले जाकर सबसे अच्छा निपटाया जाता है, जहां पुलिस विभाग या सरकारी इमारतें अवांछित दवा को फेंकने के लिए डिब्बे प्रदान करती हैं। FDA वेबसाइट पर और अधिक जानकारी यहाँ प्राप्त करें।
    • कई फार्मेसी भी ड्रग डिस्पोसेबल सर्विस प्रोवाइड करती हैं।

चेतावनी

  • यदि गोली का विवरण, डेटाबेस में नहीं मिलता है तो सम्भवतया वह एक गैरकानूनी दवा हो सकता है।
  • गोली का ब्रैन्ड नाम तथा जेनेरिक फार्म देखने में सावधानी बरतें। बहुत से फार्मेसी, दवाओं का जेनेरिक फार्म ही देते है।
  • एक बार गोली के मिल जाने पर उसे बहुत बार ना छुएं। ऐसा करने से गोली पर का उत्कीर्णन मिट सकता है, घुलने से उसकी आकृति बदल सकती है और आपकी त्वचा में अवशोषित होकर हानि पहुंचा सकती है।

संबंधित लेखों

एक कंडोम का प्रयोग करें
सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड से ओरल सेक्स (oral sex) के बारे में बात करें
रोमांटिक मसाज (massage) करें
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
अपनी बोरिंग सेक्स लाइफ को रोमांचक बनायें
काम वासना पर विजय पायें
पता करें, कि कोई लड़का आपको सिर्फ सेक्स के लिए इस्तेमाल कर रहा है
अपने ब्लड ग्रूप का पता लगाएँ
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १९,५७६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?