आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

एक बेसिक फ्रेंच चोटी (French braid) , एक बहुत सिम्पल और एलिगेण्ट हेयरस्टाइल होती है। आप जब एक सिंगल फ्रेंच चोटी बनाना सीख लें, फिर आप एक अलग तरह की स्टाइल बनाने के लिए दो फ्रेंच चोटी बनाना शुरू कर सकती हैं। दो फ्रेंच चोटी में आपको पोनीटेल चोटी (ponytail braid), से लेकर पिगटेल्स (pigtails), हाफ पोनीटेल्स (half ponytails) और यहाँ तक कि जूड़े तक बनाने के ऑप्शन मिल जाते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

फ्रेंच चोटी पिगटेल्स बनाना (Creating French Braid Pigtails)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों को ब्रश करके और फिर बीच से बांटते हुए शुरुआत करें। सुनिश्चित करें कि ये पार्ट पूरी नीचे नेप (वो हिस्सा जहां पर बाल जाकर गर्दन से मिलते हैं) तक जाना चाहिए। बालों के दो सेक्शन को खींचकर अपने कंधे के ऊपर लें आएँ, जैसे कि आप अपने बालों को पिगटेल्स में बांधने वाले हैं।
    • आपके बालों के पार्ट को एक पूरी सीधी लाइन में नहीं किया जाना चाहिए। आप चाहें तो एक चिक बोहेमियन स्टाइल (chic bohemian style) के लिए एक मेसी, अजीब या असमान पार्ट भी कर सकती हैं। एक जिग-जेग पार्ट आपकी स्टाइल में एक फंक या थोड़ी चंचलता एड कर देगा।
  2. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    शुरुआत करने के लिए एक साइड चुनें। अपनी हेयरलाइन से बालों का एक छोटा सा सेक्शन, करीब .5 inches (1.3 cm) लें। अपनी उंगली से इस सेक्शन को बाकी के बालों से अलग कर लें। [1] इस सेक्शन को तीन स्ट्रेंड्स में डिवाइड करें। फाउंडेशन चोटी को पहले एक स्टैंडर्ड चोटी के साथ में बनाना शुरू करें। राइट साइड वाली स्ट्रेंड को लें और उसे मिडिल स्ट्रेंड के ऊपर से क्रॉस करें। फिर लेफ्ट साइड वाली स्ट्रेंड को नई बीच वाली स्ट्रेंड के ऊपर से क्रॉस करें।
    • आपको बाकी के दूसरे, लूज साइड को एक हेयर बैंड से बांधने की जरूरत पड़ेगी। ये इन्हें गलती से आपके द्वारा चोटी में डाले जा रहे बालों से अलग रखने में मदद करेगी।
    • ये फाउंडेशन चोटी सिर के एक साइड पर रहेगी। क्योंकि आप फ्रेंच चोटी पिगटेल्स बना रही हैं, तो आप इसे अपने सिर के दोनों सिर पर बनाएँगी। ये चोटियाँ ठीक आपके कान और पार्ट के बीच में रहेंगी।
    • अगर आपको लूज चोटियाँ पसंद हैं, तो आप एक बड़े सेक्शन के साथ में शुरुआत कर सकती हैं।
    • अगर आपके बाल बहुत मोटे या घने हैं, तो आपको बड़े-बड़े सेक्शन में शुरुआत करने की जरूरत होगी।
  3. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    दाएँ साइड की स्ट्रेंड में लूज बालों के छोटे सेक्शन को एड करें। बीच वाली स्ट्रेंड को दाएँ तरफ खींचते समय राइट स्ट्रेंड को मिडिल स्ट्रेंड के ऊपर से क्रॉस करें। लेफ्ट स्ट्रेंड में लूज बालों के एक छोटे सेक्शन को एड करें। बीच वाली स्ट्रेंड को बाएँ तरफ खींचते हुए बाएँ साइड की स्ट्रेंड को नई बीच वाली स्ट्रेंड के ऊपर से क्रॉस करें।
    • अपने हाथों को सिर के करीब ही रखें, ताकि चोटी टाइट बनी रहे। [2]
    • हर बार जब भी आप बालों को स्ट्रेंड में एड करें, तब हर बार एक-बराबर मात्रा में बालों को मिलाने का ध्यान रखें। ऐसा करने से आपकी चोटी असमान दिखने की बजाय, एकदम साफ और एक जैसी रहेंगी।
  4. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    जब आप अपने सिर पर नीचे तक बढ़ते जाएँ, तब बालों की फ्रेंच चोटी बनाते रहें। आप हेयरलाइन से सामने की ओर और पार्ट से पीछे की तरफ बालों को खींचना जारी रखेंगी। हर बार, जब भी आप एक नई लेयर एड करें, तब हॉरिजॉन्टल लाइन में एड किए जा रहे बालों को अलग करते जाएँ। [3]
    • जब आपके पास में चोटी में एड करने के लायक बाल नहीं रह जाएँ, उसके बाद से 3-स्ट्रेंड वाली बेसिक चोटी बनाना जारी रखें।
    • चोटी बनाते समय अपनी चोटी को टाइट रखने की पुष्टि करें। ऐसा सेक्शन को एक-दूसरे से दूर खींचकर किया जा सकता है।
    • अगर आप अपने बालों को चोटी कर रही हैं, तो अपनी दोनों आर्म्स को अपने सिर के ऊपर रखने की बजाय, अपने एक ही साइड पर रखें, क्योंकि ऐसा करना आपके लिए ज्यादा आसान रहेगा।
  5. आप जब अपने बालों की चाही हुई लंबाई तक पहुँच जाएँ, फिर अपने बालों को हेयर टाई या रबर में बांध लें। आप चाहें तो हेयर क्लिप्स, रिबन या दूसरी एक्सेसरीज का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
  6. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    अपने सिर के दूसरे साइड पर, बालों पर स्टेप 2 से 5 तक दोहराएँ। दोनों ही चोटियों को एक जैसा दिखना चाहिए। इन दोनों को ठीक एक ही जगह पर रोकने की पुष्टि करें और दोनों साइड के लिए मैच करती हुई हेयर टाई का यूज करें।
    • अगर आप अपनी चोटियों को सीधे पूरा नीचे तक गूथने की बजाय फ्रेंच ब्रेड पिगटेल्स के लिए स्टाइल बदलना चाहती हैं, तो अपने गर्दन की नेप पर रुक जाएँ। फ्रेंच ब्रेड को एक हेयर टाई से सिक्योर करें। आपके कंधे के ऊपर लटकने वाले बाल लूज होंगे, इसलिए आप चाहें तो इन स्ट्रेंड्स को स्ट्रेट या कर्ल कर सकती हैं।
    • दो फ्रेंच ब्रेड पिगटेल्स के लिए जूड़ा बनाना एक और दूसरी वैकल्पिक स्टाइल है। अपनी फ्रेंच चोटी को पूरा करने के बाद, चोटी के नीचे के हिस्से को अपने सिर पर चारों ओर लपेटकर एक जूड़े में दबा लें। बॉबी पिन से सिक्योर करें। दूसरे साइड पर भी ऐसे ही दूसरी चोटी को एक जूड़े की तरह पिन करके ऐसा ही दोहराएँ। जूड़े को अपनी जगह पर रोकने के लिए जितनी हो सकें, उतबी बॉबी पिन का इस्तेमाल करें। [4]
विधि 2
विधि 2 का 3:

दो साइड फ्रेंच चोटी बनाना (Creating Two Side French Braids)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों को ब्रश या कंघी करने के बाद, उन्हें बीच में पार्ट कर लें। इस पार्ट को केवल हेयरलाइन से लेकर आपके सिर के क्राउन (सिर के सबसे ऊपरी हिस्से) तक ही जाना चाहिए।
  2. शुरुआत करने के लिए एक साइड चुनें। अपने चेहरे के करीब से बालों का एक छोटा सा सेक्शन लें और इस सेक्शन को अपने बाकी के बालों से अलग कर लें। इसे तीन बराबर स्ट्रेंड्स में बांटें। फाउंडेशन ब्रेड्स को ट्रेडीशनल चोटी के साथ बनाएँ - दाएँ साइड की स्ट्रेंड को बीच वाली स्ट्रेंड के ऊपर से लाएँ और फिर बाएँ स्ट्रेंड को मिडिल के ऊपर से क्रॉस करें।
    • ये चोटियाँ, ऐसी छोटी स्ट्रेंड्स रहेंगी, जो आपके सिर के पीछे घूमकर बीच में आकर मिलेंगी। आपको अपने पूरे बालों को स्ट्रेंड में लेकर चोटी करने की जरूरत नहीं होगी।
    • दो लंबी या बड़ी चोटियाँ बनाना ठीक इसी स्टाइल को बनाने का एक और दूसरा ऑल्टर्नेट तरीका होता है। ऐसा करने से आपकी स्टाइल को एक हल्का सा अलग लुक मिल जाएगा। ठीक इन्हीं स्टेप्स को फॉलो करें, लेकिन थोड़े और बाल एड करें। बड़ी चोटियाँ, छोटी चोटियों के मुक़ाबले ज्यादा नीचे की ओर एंगल होंगी, जिसका मतलब कि ये सिर के बीच में मिलने की बजाय, ठीक आपके क्राउन के नीचे मिलेंगी। [5]
    • जब आप चोटी बनाना शुरू करें, तब चोटी को अपने चेहरे से दूर, अपने सिर के पीछे की ओर एंगल करें। इन्हें नीचे की ओर एंगल न करें।
  3. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    दाएँ स्ट्रेंड में बालों के एक और छोटे सेक्शन को एड करें, फिर बड़ी स्ट्रेंड को मिडिल वाली स्ट्रेंड के ऊपर से क्रॉस करें। बाएँ स्ट्रेंड में बालों के एक छोटे से सेक्शन को एड करें, फिर अब बनी बड़ी स्ट्रेंड को नई मिडिल स्ट्रेंड के ऊपर से क्रॉस करें। अपने सिर के पूरे कर्व के साथ में ठीक ऐसा ही करते रहें।
    • जैसे ही आप सिर के मिडिल सेक्शन तक पहुँच जाते हैं, चोटी बनाना बंद कर दें। इसे एक क्लिप या हेयर क्लिप से सिक्योर करें।
  4. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    बालों के दूसरे साइड पर स्टेप 2 और 3 को दोहराएँ। दो स्ट्रेंड्स को आपके सिर के पीछे, बीच में मिलना चाहिए। इन दोनों को लगभग ठीक एक जैसे साइज में रहना चाहिए।
    • इन चोटियों से ब्रेडेड हाफ-पोनीटेल बनती है। आपके ज़्यादातर बाल इसमें लूज रहेंगे।
  5. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    अपनी हाफ पोनीटेल की साइड से क्लिप्स या हेयर टाई को निकालें। इन दोनों स्ट्रेंड्स को एक-साथ एड करें। [6]
  6. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    अपने सिर की दो फ्रेंच ब्रेड के साथ में, अब आप उन्हें जैसे चाहें, वैसा स्टाइल कर सकती हैं। आप अपनी हाफ पोनीटेल को एक क्लिप से सिक्योर कर सकते हैं या फिर हेयर टाई से इनसे एक स्टाइलिश हेयर-डू या जूड़ा बना सके हैं। आप चाहें तो अपने बालों से एक पोनीटेल भी बना सकते हैं। अगर आप एक सोफिस्टिकेटेड स्टाइल चाहती हैं, तो पोनीटेल को एक जूड़े में लपेट सकती हैं और फिर बॉबी पिन से उन्हें सिक्योर कर सकती हैं।
    • अगर आप एक पोनीटेल या जूड़ा बनाना चाहती हैं, तो दो फ्रेंच चोटी ठीक पोनीटेल या जूड़े के ऊपर आएंगी।
    • आप चाहें तो दो चोटियों को एक सिंगल, 3 स्ट्रेंड वाली चोटी में भी जॉइन कर सकती हैं, जो आपके पीछे जाएगी। ऐसा करने के लिए, अपने बाएँ साइड की चोटी के बाएँ और बीच वाले सेक्शन को मिलाकर एक लेफ्ट स्ट्रेंड तैयार कर लें, अपनी बाईं चोटी के दाएँ सेक्शन को और दाईं चोटी के बाएँ सेक्शन को मिलाकर एक मिडिल स्ट्रेंड में ले आएँ और अपनी दाईं चोटी के मिडिल और राइट सेक्शन को एक 2 दाएँ सेक्शन में मिलाएँ। फिर, एक ट्रेडीशनल 3-स्ट्रेंड चोटी बनाना जारी रखें।
विधि 3
विधि 3 का 3:

दो फ्रेंच चोटी क्राउन बनाना (Creating a Two French Braid Crown)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने बालों को ब्रश करें और फिर बीच से बांट लें। सुनिश्चित करें कि ये पार्ट पूरी नीचे नेप (वो हिस्सा जहां पर बाल जाकर गर्दन से मिलते हैं) तक जाना चाहिए।
    • एक हेयर टाई की मदद से बालों के एक साइड को सिक्योर कर लें। ये आपके रेडी होने से पहले आपके बालों को बीच में आने से रोके रखेगा।
    • एक ऑल्टरनेटिव स्टाइल की तरह, आप चाहें तो दो अलग-अलग साइज की चोटी बनाने के लिए अपने बालों को एक ही साइड पर पार्ट कर सकती हैं या फिर आप एक सॉफ्ट, मेसी पार्ट भी बना सकती हैं।
  2. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    अपने बालों को गर्दन की बेस पर इकट्ठा करें। बालों को तीन सेक्शन में डिवाइड करें। दाएँ स्ट्रेंड को बीच वाले सेक्शन के नीचे से क्रॉस करें, फिर बाएँ स्ट्रेंड को मिडिल वाले के नीचे से क्रॉस करें। ऐसा करने से एक एंकर चोटी (anchor braid) बन सकती है।
    • एक ऑल्टरनेटिव की तरह, आप चाहें तो अपने बालों को पिगटेल्स में फ्रेंच ब्रेड की तरह गूँथकर एक ब्रेडेड क्राउन तैयार कर सकती हैं, फिर इन्हें ऊपर और अपने सिर के चारों ओर लपेट सकते हैं। सिरों को नीचे दबाएँ और चोटी को अपने स्केल्प में पिन करें।
  3. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    अपने बालों के एक सेक्शन को दाएँ स्ट्रेंड में एड करें, फिर मिडिल स्ट्रेंड के नीचे से क्रॉस करें। बालों के सेक्शन को लेफ्ट स्ट्रेंड में एड करें, फिर इसे मिडिल स्ट्रेंड के नीचे से क्रॉस करें। आपको अपने सिर के साथ में, ऊपर की तरफ चोटी गूंथना चाहिए।
    • एक डच चोटी (Dutch braid) को एक इनवर्टेड फ्रेंच चोटी (inverted French braid) या रिवर्स फ्रेंच चोटी (reverse French braid) भी बोला जाता है। बालों को एक स्टैंडर्ड फ्रेंच चोटी में ऊपर से गूँथने की बजाय, अंदर से गूँथा जाता है।
    • ये चोटी सिर के ऊपर से लेकर नीचे की बजाय, नीचे से लेकर ऊपर तक बनाई जाती है।
    • शुरुआत करने से पहले आपको अपने बालों को पहले ही ऊपर की डाइरैक्शन में कंघी करना होगा, ताकि ये पहले से ही सही डाइरैक्शन में रहें।
  4. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    क्योंकि ये एक क्राउन चोटी है, इसलिए चोटी आपके सिर के कर्व के साथ में आगे बढ़ेगी। बाहरी स्ट्रेंड में बाल एड करके और अंदर से क्रॉस करके अपने बालों पर डच चोटी बनाना जारी रखें।
    • ध्यान रखें कि स्ट्रेंड्स में एड किए जाने वाले, हर बार एक-समान रहने चाहिए। ये बालों की चोटी को गड़बड़ या असमान बनाने की बजाय, एक-जैसा बनाएगा।
  5. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    जब आप हेयरलाइन के सेंटर पार्ट तक पहुँच जाएँ, तब एक प्लेट चोटी बनाना शुरू कर दें: आपके बालों के सामने वाला सेंटर पार्ट ही वो जगह होगा, जहां से आप उस साइड में और बाल एड करना बंद कर देंगे। इस समय पर, डच ब्रेड बनाना बंद कर दें और प्लेटिंग स्विच करें। यहाँ से साइड को पूरा करने के लिए एक सिम्पल 3 स्ट्रेंड चोटी बनाएँ।
    • अगर आपके बाल पार्ट पर रुक जाते हैं, तो वहाँ पर एक रबर से बांध दें। क्योंकि ये स्टाइल लंबे बालों पर सबसे अच्छी लगती है, इसलिए ये चोटियाँ शायद आपके माथे के करीब कहीं पर खत्म होंगी।
  6. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    चोटी जब पूरी हो जाए, तब हेयर टाई से उसे सिक्योर कर दें। अपने बालों पर होने वाले डैमेज को कम से कम करने के लिए एक ऐसी टाई का इस्तेमाल करें, जो फेब्रिक से कवर हो। एक ऐसी हेयर टाई का इस्तेमाल करें, जो आपके बालों के कलर से मैच करती हो, ताकि वो बालों में मिक्स हो जाए। [7]
  7. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    अपने सिर के कर्व को फॉलो करते हुए, अपने बालों पर पिन लगाएँ: अपने बालों के पीछे के हिस्से को जितना हो सके, उतना अपने सिर के ऊपर लपेटें। बालों को लपेटते समय बॉबी पिन का इस्तेमाल करके इसे अपने सिर पर पिन करते जाएँ। आप जब अपने बालों के सिरे तक पहुँच जाएँ, अपने बालों के सिरे को बालों के नीचे दबाएँ और उसे पिन कर दें।
    • अपनी चोटी के सिरे को अपने कान के पीछे छिपाने की कोशिश करें।
    • अगर आपके बाल काफी ज्यादा लंबे हैं, तो आपको अपने बालों को अपनी गर्दन की नेप पर रोकते हुए, पूरे सिर पर लपेटने की जरूरत पड़ेगी।
  8. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    पहली साइड के विपरीत, आप इस एचोटी को अपने सिर के टॉप पर गूंथना शुरू करेंगी। पार्ट के ऊपर से शुरू करके, अपने सिर पर नीचे तक डच चोटी बनाते हुए स्टेप 2 से 5 तक रिपीट करें। ठीक दूसरी साइड की तरह ही, ये चोटी भी सिर एक ऊपर घूमते हुए जाएगी। ठीक दूसरी साइड की तरह ही, आप जब अपनी हेयरलाइन के पीछे सेंटर पार्ट तक पहुँच जाएंगे, तब आप एक ट्रेडीशनल 3-स्ट्रेंड वाली चोटी बनाना शुरू कर सकेंगे। फिर, आप चोटी को लपेटें और उसे पिन करें।
  9. Watermark wikiHow to दो फ्रेंच चोटी बनाएँ (Do Two French Braids)
    जैसे ही आप दोनों साइड पर रिवर्स फ्रेंच चोटी को बना लें, फिर दोनों चोटियों को अपने सिर के चारों ओर लपेटें। चोटियों को बॉबी पिन से लपेटें। हेयर बैंड को लगाएँ और हेयर बैंड के नीचे के बालों को चोटियों के नीचे दबाएँ। बॉबी पिन से इसे सिक्योर कर लें।

सलाह

  • बेस्ट रिजल्ट्स पाने के लिए, चोटी बनाने के लिए अपने बालों को धोएँ और कंघी की मदद से उलझे हुए बालों को सुलझा लें।
  • अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ऑयली हैं, तो ये चोटियाँ शायद ठीक नहीं बनेंगी।
  • बहुत ज्यादा भी ज़ोर से न खींचें, नहीं तो खींचने की वजह से आपके सिर में दर्द होना शुरू हो जाएगा।
  • अगर आप चोटियों को बहुत ढीला बांधते हैं, तो आपके बाल खुल जाएंगे।
  • अगर आप पहली बार इन चोटियों का बनाना सीख रही हैं, तो आपको सीधे अपने बालों पर इसे बनाना शुरू करने से पहले किसी और के बालों के ऊपर प्रैक्टिस कर लेना चाहिए। वहीं दूसरी ओर, कुछ लोगों को दूसरों की बजाय अपने खुद के बालों पर फ्रेंच चोटी करना ज्यादा आसान लगता है।
  • अगर आप अपने बालों को खोलने पर वेवी या लहर लिए पाना चाहती हैं, तो फिर शॉवर लेने के तुरंत बाद में ऐसा न करें।
  • स्प्रे करें। ऐसा करने से चोटियाँ अपनी जगह पर बनी रहेंगी।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,८१० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?