आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यदि आप अपने घर पर या किसी छोटे से बिजनेस नेटवर्क के लिए ज्यादा कंप्यूटर या डिवाइस जोड़ना चाहते हैं, लेकिन आपके पास ज्यादा पोर्ट्स (Ports) मौजूद नहीं है, तो ऐंसे में एक दूसरे राऊटर (Router) को जोड़ने के बारे में सोचें। इसके अलावा, क्षमता को बढ़ाने, वायरलेस सिग्नल को बढ़ाने के लिए, वाई-फाई के साथ “अँधेरे” एरिया (जैसे बेसमेंट या मजबूत दीवारों वाले कमरे) पर भी एक दूसरा राऊटर जोड़ सकते हैं। आइये देखते हैं, अपने घर या छोटे बिजनेस नेटवर्क के लिए कैसे एक दूसरा राऊटर लगाया जाए।

भाग 1
भाग 1 का 4:

सामग्री एकत्रित करना (Gather Your Equipment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. आप जिन राऊटर के साथ काम करने जा रहे हैं, पहले उनकी पहचान करें: अब इस गाइड के लिए हम, इंटरनेट से जुड़े राऊटर को “राऊटर 1” और नए राऊटर को “राऊटर 2” कहेंगे।
  2. राऊटर को सेट करने के लिए आपको एक कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी, जो उन्हें ईथरनेट (Ethernet) केबल या वाई-फाई के जरिये जोड़ सके। आपके कंप्यूटर पर कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल है, यह कोई मायने नहीं रखता।
    • यदि आप राऊटर जोड़ने के लिए वाई-फाई का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो दोनों राऊटर की SSID और पासकी (passkey) को नोट करके रख लें। दोनों राऊटर को वाई-फाई के जरिये जोड़ने के लिए, आपको इनकी जरूरत पड़ेगी।
  3. दोनों ही डिवाइस के लिए ईथरनेट केबल (“नेटवर्क केबल” भी कह सकते हैं) मौजूद रखें: यदि आपने कंप्यूटर और अन्य डिवाइस को नेटवर्क से बिना वाई-फाई के जोड़ने का सोचा है, तो आपको हर एक डिवाइस के लिए ईथरनेट केबल की जरूरत पड़ेगी।
    • जैसे कि, आपको राऊटर 2 को राऊटर 1 से जोड़ने के लिए, एक ईथरनेट केबल की जरूरत पड़ेगी।
    • यदि आप नेटवर्क से, और दो अतिरिक्त कंप्यूटर जोड़ना चाह रहे हैं, तो हर एक डिवाइस के लिए अतिरिक्त ईथरनेट केबल (बस यदि आप उन्हें वाई-फाई के जरिये ना जोड़ना चाह रहे हों) तैयार रखें।
  4. इस बात की पुष्टि कर लें, कि आपके पास दो राऊटर लगाने के लिए, पर्याप्त पॉवर आउटलेट्स और अन्य डिवाइस मौजूद हैं।
  5. अब आप नेटवर्क की उपकरणों के साथ वायरिंग शुरू करने वाले हैं, तो पहले सभी को बंद कर दें।
भाग 2
भाग 2 का 4:

राऊटर 1 सेटअप करना (Set Up Router 1)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. राऊटर 1 के WAN पोर्ट से, हाई स्पीड मॉडेम के WAN/Internet पोर्ट पर ईथरनेट केबल लगाएँ: [१] यदि राऊटर 1 आपके हाई स्पीड मॉडेम की ही तरह डबल होता है, तो आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
    • हो सकता है कि WAN पोर्ट की जगह “Internet” लिखा हो।
  2. राऊटर 1 के LAN पोर्ट से कंप्यूटर के ईथरनेट पोर्ट तक एक ईथरनेट केबल लगाएँ।
    • यदि आपने कंप्यूटर को राऊटर से, वायरलेस जोड़ने का सोचा है, तो ऐंसा करने के लिए आपके राऊटर के इंस्ट्रक्शन का इस्तेमाल करें।
  3. दोनों को ही पूरी तरह से शुरू होने के लिए, कुछ पलों का इंतजार करें।
  4. आपको राऊटर 1 के एडमिन इंटरफ़ेस से जुड़ने के लिए वेब ब्राउज़र की जरूरत पड़ेगी।
  5. अपने वेब ब्राउज़र पर राऊटर के एडमिन इंटरफ़ेस को लेकर आएँ: [२] अब आप जिस वेब एड्रेस से जुड़ेंगे, वही आपके राऊटर का आईपी एड्रेस होगा। यह एड्रेस राऊटर में ही कहीं पर प्रिंट होगा।
    • कुछ बहुत ही आम राऊटर ब्रांड के डिफ़ॉल्ट आईपी एड्रेस कुछ इस तरह हैं:
      • 2Wire: 192.168.1.1, 192.168.0.1, 192.168.1.254, 10.0.0.138
      • Apple: 10.0.0.1
      • Belkin: 192.168.1.1, 192.168.2.1, 10.0.0.2, 10.1.1.1
      • Dlink: 192.168.1.1, 192.168.0.1, 192.168.0.101, 192.168.0.30, 192.168.0.50, 192.168.15.1, 192.168.254.254, 192.168.1.254, 192.168.0.10, 192.168.15.1, 10.0.0.1, 10.0.0.2, 10.1.1.1, 10.90.90.90,
      • Netgear: 192.168.0.1, 192.168.0.227 [३]
  6. राऊटर के यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल कर लॉगिन करें: इस तरह की जानकारी, जैसे कि आईपी एड्रेस, को राऊटर 1 पर लिखा हुआ पाया जा सकता है।
    • यदि आपके राऊटर पर कोई भी यूजरनेम और पासवर्ड की जोड़ी मौजूद नहीं है, तो इंटरनेट पर “default router password for [राऊटर के ब्रांड का नाम लिखें]” खोजें।
    • यदि आप सही पासवर्ड इस्तेमाल करने के बाद भी नहीं जुड़ पा रहे हैं, तो राऊटर को इसकी डिफ़ॉल्ट सेटिंग पर रीसेट कर दें, इसके लिए एक पेपरक्लिप के छोर को इसके “reset” पोर्ट पर लगाएँ। [४]
  7. [५] यह राऊटर 1 के लिए नेटवर्क में मौजूद सारे आईपी एड्रेस असाइन करने की अनुमति देगा।
    • अलग-अलग तरह के राऊटर पर, अलग-अलग जगह पर DHCP सेटिंग मौजूद होती है, लेकिन आप इन्हें ज्यादातर “Network settings” या “LAN settings” के नीचे से पा सकते हैं।
    • ज्यादातर समय, DHCP सर्वर बाय डिफ़ॉल्ट चालू रहता है।
  8. आप इंटरनेट से जुड़ पा रहे हैं, या नहीं, जाँचने के लिए कोई भी एक वेबसाइट (जैसे, https://www.wikihow.com ) पर जाएँ। इस बात का ध्यान रखें, कि आपके द्वारा किये गये इस फिजिकल कनेक्शन में, राऊटर 1 पर एक LAN पोर्ट खुला है।
  9. राऊटर 1 और कंप्यूटर के बीच से ईथरनेट केबल निकाल दें: बाकी सारी चीज़ें जुड़ी रह सकती हैं।
भाग 3
भाग 3 का 4:

राऊटर 2 का सेटअप (Set Up Router 2)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अब आप उसी सबनेट पर राऊटर 2 को दूसरे राऊटर की तरह सेट करेंगे। इसका मतलब, नेटवर्क पर मौजूद सारी डिवाइस एक-दूसरे को एक्सेस कर सकेंगी।
  2. राऊटर 2 के LAN पोर्ट से कंप्यूटर तक ईथरनेट केबल लगाएँ। [६]
  3. फिर बिल्कुल उसी तरह, जिस तरह आपने राऊटर 1 के एडमिनिस्ट्रेटर पर लॉगिन किया था, अभी भी बिल्कुल उसी तरह राऊटर 2 के लिए लॉगिन करें। सारी जानकारियों का इस्तेमाल करके राऊटर के एडमिन इंटरफ़ेस पर लॉगिन करें। आईपी एड्रेस की जाँच करें; ज्यादातर राऊटर में यह बाय डिफ़ॉल्ट 192.168.0.1, 192.168.1.1, या 10.0.0.1 होता है।
  4. [७] आप आईपी एड्रेस असाइन करने के लिए, पहले से ही राऊटर 1 का इस्तेमाल कर रहे हैं। DHCP सेटिंग्स (जैसा आपने अभी राऊटर 1 के लिए किया था) को लोकेट करें और DHCP सर्वर को “Off” पर स्विच कर दें।
  5. अभी तक तो यही अनुमान है, कि राऊटर 1 और राऊटर 2, दोनों के एक समान ही डिफ़ॉल्ट आईपी एड्रेस हैं। उन्हें बदलना पड़ेगा।
    • राऊटर एडमिन वेबसाइट में “LAN” या “Local Network” लिखा हुआ, ढूंढें: वहाँ पर एक फॉर्म होगा, जिसमें तत्कालीन आईपी एड्रेस (जिसे आपने अपने वेब ब्राउज़र पर जोड़ा था) होगा।
    • पहले से मौजूद आईपी एड्रेस की जगह पर नया आईपी एड्रेस लिखें। यह नया आईपी एड्रेस, राऊटर 1 की ही तरह सबनेट पर होना चाहिए, इसका मतलब यह है, कि आईपी एड्रेस के पहले तीन नंबर (चार में से) का सेट, राऊटर 1 की ही तरह होना चाहिए। यह आईपी एड्रेस, हाल में मौजूद किसी और डिवाइस से भी मेल नहीं खाना चाहिए।
    • मान लीजिये, यदि राऊटर 1 का आईपी एड्रेस 192.168.0.1 है, तो राऊटर 2 का आईपी एड्रेस 192.168.0.100 हो सकता है। अब जैसे कि, नेटवर्क पर सिर्फ कंप्यूटर ही एक अकेली दूसरी डिवाइस है, तो संभावना है, कि यहाँ पर आईपी एड्रेस एक-दूसरे से मेल खाते हों।
  6. राऊटर 1 के द्वारा पहचाने जाने के लिए, राऊटर 2 का वाई-फाई नेम और पासकी (passkey) तैयार करें: [८] यदि राऊटर 2 एक वायरलेस राऊटर नहीं है, तो इस भाग को लेकर परेशान ना हों। यदि यह वायरलेस है, तो इसे भी राऊटर 1 ही की तरह एक समान SSID (वाई-फाई एक्सेस पॉइंट का नाम) और पासकी (passkey) असाइन करें।
    • आपको ये सेटिंग “Wireless” या “Wi-Fi setup” लिखे हुए मेन्यू के अंतर्गत मिल जाना चाहिए।
    • यदि आप राऊटर 1 की SSID और पासकी को लेकर असमंजस में हैं, तो एक बार देखें, यह आपकी डिवाइस पर प्रिंटेड होगी।
भाग 4
भाग 4 का 4:

अपने नेटवर्क को ऑनलाइन लाएँ (Bring Your Network Online)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अब जबकि राऊटर 2 पूरी तरह से सेटअप हो चुका है, तो इसे रीस्टार्ट करना सही रहेगा, अभी के लिए, इसे चालू रहने देने के बजाय, इसका पॉवर प्लग हटा दें।
  2. राऊटर 1 के LAN पोर्ट को राऊटर 2 के पहले LAN पोर्ट से जोड़ लें: ध्यान रखें कि आप इसे WAN पोर्ट (ये दोनों एक जैसे ही दिखते हैं) से नहीं जोड़ रहे हैं।
  3. अब जब राऊटर फिर से चालू होगा, तो इस पर आपके द्वारा दिया हुआ आईपी एड्रेस भी नजर आएगा। जब तक राऊटर 1 पर इंटरनेट एक्सेस रहेगा, राऊटर 2 भी तभी तक ऑनलाइन रहेगा।
  4. किसी भी राऊटर पर LAN पोर्ट्स खोलने के लिए, अन्य कंप्यूटर या डिवाइस को वायरलेस या ईथरनेट केबल के जरिये जोड़ें: राऊटर 1 का DHCP सर्वर, अब खुद से उसी सबनेट पर हर एक डिवाइस को अपना आईपी एड्रेस असाइन कर देगा। अब अपने इस बढ़े हुए नेटवर्क का आनंद उठाएँ!

सलाह

  • मदद माँगने में कभी ना घबराएँ। आपकी मदद के लिए यहाँ पर ऐंसे बहुत सारे फोरम मौजूद हैं और यदि आप चाहें तो किसी नेटवर्किंग से जुड़े कर्मचारी को भी अपने लिए लगा सकते हैं।
  • अपने मॉडेम, राऊटर और सारे कनेक्टेड कंप्यूटर का आईपी एड्रेस लिखकर रख लें। इससे आपको बाद में कभी भी कनेक्शन को लेकर होने वाली समस्याओं का हल पाने में आसानी होगी।
  • अतिरिक्त सुरक्षा के लिए, एक तीसरे (NAT) राऊटर के बारे में सोचें। यदि आप एक और तीसरे राऊटर (राऊटर 3) को जोड़ते हैं, तो इसके WAN पोर्ट से किसी भी एक राऊटर, राऊटर 1 या राऊटर 2 पर LAN पोर्ट में एक ईथरनेट केबल लगाएँ। फिर, राऊटर 2 पर DHCP एनेबल करें और इसे अपने बाकी के नेटवर्क से अलग ही एक सबनेट प्रदान करें।

चेतावनी

  • यदि आप गेस्ट को अपने वाई-फाई नेटवर्क पर एक्सेस प्रदान करते हैं, तो वो आसानी से आपकी फाइल्स या कनेक्टेड कंप्यूटर पर एक्सेस पा लेंगे, जो कि सुरक्षा की दृष्टि से हानिकारक है।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करें
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,६५७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?