PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि एक विंडोज कम्प्यूटर या मैक कम्प्यूटर के साथ-साथ एक आईफोन, आईपैड, या एंड्रॉइड मोबाइल डिवाइस पर इमेजेस को एक जगह से कॉपी करके उन्हे दूसरी जगह पर पेस्ट कैसे करना है। किसी की पिक्चर्स को परमिशन के बिना यूज करने पर कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन हो सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

विंडोज पर (On Windows)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस इमेज को सेलेक्ट करें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं:
    • Images: विंडोज की ज्यादातर एप्लीकेशन्स में, आप जिस पिक्चर को चाहते हैं उस पर एकबार क्लिक करके इसे सेलेक्ट कर सकते हैं।
    • Image Files: आप जिस इमेज फ़ाइल को कॉपी और पेस्ट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
    • आप Ctrl दबाये रखकर और जिसे आप सेलेक्ट करना चाहते हैं उस पर क्लिक करके कई फ़ाइल्स को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  2. अगर आप ट्रैकपैड यूज कर रहे हैं, आपके कम्प्यूटर की सेटिंग्स के अनुसार आप राइट-क्लिक करने के लिए या तो दो उंगलियों को यूज करके ट्रैकपैड को क्लिक करें या ट्रैकपैड के सबसे-दाएँ तरफ एक उंगली से टैप करें।
  3. या Copy Image पर क्लिक करें: इमेज या फाइल आपके कम्प्यूटर के क्लिपबोर्ड (एक प्रकार का टेम्परेरी स्टोरेज) पर कॉपी हो जाएगी।
    • इसकी बजाय Ctrl + C दबाएँ: कई एप्लीकेशन्स में, आप मेनू बार में Edit पर भी क्लिक कर सकते हैं, फिर Copy पर क्लिक करें।
  4. उस डॉक्युमेंट या फील्ड पर राइट-क्लिक करें जहाँ आप इमेज को इन्सर्ट करना चाहते हैं।
    • फाइल्स के लिए, उस फोल्डर पर क्लिक करें जहाँ आप उन्हें रखना चाहते हैं।
  5. पर क्लिक करें: इमेज डॉक्युमेंट या फ़ील्ड में उस जगह इन्सर्ट हो जाएगी जहाँ आप कर्सर रखते हैं।
    • इसकी बजाय Ctrl + V दबाएँ: कई एप्लीकेशन्स में, आप मेनू बार में Edit पर भी क्लिक कर सकते हैं, फिर Paste पर क्लिक करें।
विधि 2
विधि 2 का 4:

मैक पर (On Mac)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस इमेज को सेलेक्ट करें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं:
    • Images: मैक की ज्यादातर एप्लीकेशन्स में, आप जिस पिक्चर को चाहते हैं उस पर एकबार क्लिक करके इसे सेलेक्ट कर सकते हैं।
    • Image Files: अपने कम्प्यूटर पर उस फ़ाइल को सेलेक्ट करें जिसे आप कॉपी और पेस्ट करना चाहते हैं, या ⌘ को दबाए रखकर फ़ाइल्स के ग्रुप को क्लिक करके, आप कई फ़ाइल्स को सेलेक्ट कर सकते हैं।
  2. पर क्लिक करें: आपके कम्प्यूटर पर इमेज या फाइल क्लिपबोर्ड (एक प्रकार का टेम्परेरी स्टोरेज) पर कॉपी हो जाएगी।
    • इसकी बजाय + C दबाएँ: आप माउस या ट्रैकपैड पर राइट-क्लिक भी कर सकते हैं। अगर आपके पास राइट-क्लिक फ़ंक्शन नहीं है, तो Control को दबाने के साथ मैक पर क्लिक करें, फिर पॉप-अप मेनू में Copy पर क्लिक करें।
  3. उस डॉक्युमेंट या फ़ील्ड पर क्लिक करें जहाँ आप इमेज को इन्सर्ट करना चाहते हैं।
    • फाइल्स के लिए, उस फोल्डर पर क्लिक करें जहाँ आप उन्हें रखना चाहते हैं।
  4. पर क्लिक करें: डॉक्युमेंट या फ़ील्ड में इमेज उस जगह इन्सर्ट हो जाएगी जहाँ आप कर्सर रखते हैं।
    • इसकी बजाय + V दबाएँ। आप माउस या ट्रैकपैड पर राइट-क्लिक भी कर सकते हैं। अगर आपके पास राइट-क्लिक फ़ंक्शन नहीं है, तो Control को दबाने के साथ मैक पर क्लिक करें, फिर पॉप-अप मेनू में Paste पर क्लिक करें।
विधि 3
विधि 3 का 4:

आईफोन या आईपैड पर (On iPhone or iPad)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस इमेज को सेलेक्ट करें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं: ऐसा करने के लिए, पिक्चर पर तब तक टैप करें जब तक एक मेनू नहीं आ जाता है।
  2. पर टैप करें: इमेज आपकी डिवाइस के क्लिपबोर्ड (टेम्परेरी स्टोरेज) पर कॉपी हो जाएगी।
  3. उस डॉक्युमेंट या फ़ील्ड पर देर तक टैप करें जहाँ आप इमेज को इन्सर्ट करना चाहते हैं।
    • अगर यह दूसरी ऐप है जिसमें से आप कॉपी कर रहे हैं, तो दूसरी ऐप को ओपन करें।
  4. पर टैप करें: इमेज डॉक्युमेंट या फ़ील्ड में उस जगह इन्सर्ट हो जाएगी जहाँ आप कर्सर रखते हैं।
विधि 4
विधि 4 का 4:

ऐंड्रॉइड पर (On Android)

PDF download आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. उस इमेज को सेलेक्ट करें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं: ऐसा करने के लिए, पिक्चर पर तब तक टैप करें जब तक एक मेनू नहीं आ जाता है।
  2. पर टैप करें: इमेज आपकी डिवाइस के क्लिपबोर्ड (टेम्परेरी स्टोरेज) पर कॉपी हो जाएगी।
  3. उस डॉक्युमेंट या फ़ील्ड पर देर तक टैप करें जहाँ आप इमेज को इन्सर्ट करना चाहते हैं।
    • अगर यह दूसरी ऐप है जिसमें से आप कॉपी कर रहे हैं, तो दूसरी ऐप को ओपन करें।
  4. पर टैप करें: इमेज डॉक्युमेंट या फ़ील्ड में उस जगह इन्सर्ट हो जाएगी जहाँ आप कर्सर रखते हैं।

सलाह

  • आपके द्वारा ऑनलाइन मिली इमेजेस को अपने ख़ुद के काम के लिए यूज़ करने से कॉपीराइट का उल्लंघन हो सकता है।
  • सुनिश्चित करें कि आप अपने द्वारा यूज़ की गई किसी भी इमेज को ठीक से क्रेडिट देते हैं।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ४,०६२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?