आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने विंडोज या मैक कंप्यूटर स्क्रीन के कंटेंट का स्नैपशॉट कैसे लेना है। विंडोज कंप्यूटर में आमतौर पर कीबोर्ड पर एक "Print Screen" बटन होता है, जो फुल-स्क्रीन स्नैपशॉट्स लेने देता है। मैक यूजर्स के लिए "Print Screen" बटन नहीं होता है, लेकिन इसके बावजूद भी मैक पर स्क्रीनशॉट लेना संभव है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यह आमतौर पर F12 बटन के एक या दो बटन दाएँ, कीबोर्ड की ऊपरी-दाईं तरफ होता है। "Print Screen" बटन पर आमतौर पर "sys req" ("System Requirements") भी लिखा होता है।
    • "Print Screen" बटन "prt sc", "prt scr", "print scr", या कुछ और लेबल किया हो सकता है।
    • अगर "Print Screen" (या इसी जैसा) टेक्स्ट बटन पर किसी दूसरे टेक्स्ट के नीचे लिखा है, तो आपको "Print Screen" बटन को दबाते हुए Fn बटन को होल्ड करना पड़ सकता है। अपने कीबोर्ड की निचली-बाईं तरफ Fn को देखें।
  2. विंडोज लोगो वाला बटन आमतौर पर कीबोर्ड की निचली-बाईं तरफ होता है। "Print Screen" बटन को दबाते हुए विंडोज बटन को दबाए रखने से आपकी पूरी स्क्रीन के कंटेंट का स्नैपशॉट ले लिया जाएगा।
    • विंडोज 8 या उससे पहले वाले सिस्टम में, आप Win बटन को यूज करके स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हैं।
  3. जिस स्क्रीन का आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उस पर जाएँ: जिस पेज का आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उस पर जाएँ। ध्यान रखें कि स्क्रीन का सबकुछ (आपके माउस पॉइंटर को छोड़कर) स्क्रीनशॉट में दिखाई देगा।
  4. बटन को होल्ड करें: ऐसा करने के लिए अपना स्क्रीनशॉट ले लेने तक Win बटन को न छोड़ें।
    • अगर आपने पता कर लिया है कि आपको Fn बटन को भी यूज करना होगा, तो उस बटन को भी दबाएँ।
    • अगर आप विंडोज 8 या उससे पहले वाले सिस्टम पर हैं, तो इस स्टेप को छोड़ दें।
  5. बटन को हल्के से दबाएँ: आपको थोड़े समय के लिए अपने कंप्यूटर की स्क्रीन डिम होती दिखनी चाहिए। इस समय, आप "Print Screen" बटन और विंडोज बटन को छोड़ सकते हैं।
    • अगर स्क्रीन डिम नहीं होती है, तो अगर आपने Fn बटन को यूज नहीं किया था, तो उसे यूज करके प्रयास करें।
    • कभी-कभी जब आप शुरुआत में स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश करते हैं, तो विंडो आपके स्क्रीनशॉट को नहीं समझेगी, इसलिए कुछ बार और प्रयास करें।
  6. कुछ स्क्रीनशॉट लेने के बाद, आपका कंप्यूटर "Pictures" फोल्डर में एक "Screenshots" फोल्डर बना देगा, जिसे Start को ओपन करके, File Explorer को क्लिक करके, और फाइल एक्स्प्लोरर विंडो में बाईं तरफ Pictures टैब को क्लिक करके खोज सकते हैं।
    • अगर आप विंडोज 8 या उससे पहले वाले सिस्टम पर हैं, तो आपका कंप्यूटर स्क्रीनशॉट फोल्डर नहीं बनाएगा। Start (या विंडोज 8 में Search ) को ओपन करें, paint टाइप करें, दिखने पर Paint को क्लिक करें, और Ctrl + V दबाकर अपना स्क्रीनशॉट पेस्ट करें। फिर आप File को क्लिक करके, Save को क्लिक करके, और पॉप-अप विंडो में Save को क्लिक करके स्क्रीनशॉट को सेव कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. और Shift बटन को खोजें: दोनों बटन आपके मैक कीबोर्ड की निचली-बाईं तरफ मिल सकते हैं। मैक पर स्क्रीनशॉट लेने के लिए, एक नंबर बटन को दबाते समय आप इन दोनों बटन को एक साथ दबाएंगे।
  2. जिस स्क्रीन का आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उस पर जाएँ: एक पेज को ओपन करें या एक स्क्रीन पर जाएँ, जिसे आप इमेज फाइल के रूप में सेव करना चाहते हैं।
  3. Command और Shift को होल्ड करें, 3 को टैप करें, और फिर सारे बटन छोड़ दें। आपका मैक कैमरा स्नैपशॉट की आवाज करेगा, और स्क्रीनशॉट की इमेज फाइल आपके कंप्यूटर के डेस्कटॉप पर दिखाई देगी।
  4. अपने माउस कर्सर को क्रॉसहेयर आइकन में बदलने के लिए, Command + Shift + 4 को दबाएँ, फिर जिस एरिया का आप स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं उस पर अपने माउस को क्लिक और ड्रैग करें और माउस को छोड़ दें। [१]
    • अगर आप माउस के क्रॉसहेयर मोड में होने पर स्पेसबार को दबाते हैं, तो वह कैमरा आइकन में बदल जाएगा। आप केवल एक विंडो की फोटो लेने के लिए ओपन विंडो को कैमरा कर्सर से क्लिक कर सकते हैं।
  5. इमेज को परमानेंट फाइल की बजाय क्लिपबोर्ड में सेव करें: इमेज को परमानेंट फाइल की बजाय अस्थायी रूप से क्लिपबोर्ड में सेव करने के लिए, Command और Shift बटन के साथ Control दबाएँ। यह आप को स्क्रीन इमेज को दूसरे एप्लीकेशन, जैसे कि आपको इमेज को एडिट करने देने वाले सॉफ्टवेर में पेस्ट करने देता है।
  6. आपके स्क्रीनशॉट डिफ़ॉल्ट रूप से डेस्कटॉप पर सेव होते हैं। आप एक स्क्रीनशॉट को ओपन करने के लिए उसे डबल-क्लिक कर सकते हैं।

सलाह

  • अगर आप टच बार वाले मैक को यूज कर रहे हैं, तो आप Command + Shift + 6 दबाकर टच बार के कंटेंट का स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।

चेतावनी

  • विंडोज कंप्यूटर पर "Print Screen" बटन "Print Screen" शब्द से काफी अलग दिख सकता है। अगर आपको वह नहीं मिलता है, तो अपने कंप्यूटर की मैन्युअल या ऑनलाइन सपोर्ट की सहायता लें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,५६१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?