आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको सिखाता है कि अपने डेस्कटॉप ब्राउजर पर फ्लैश प्लेयर (Flash Player) को कैसे एनेबल करना है। जब आप एक वेबसाइट खोलते हैं, तो फ्लैश बेस्ड कंटेंट जैसे कि वीडियो और ग्राफिक्स को फ्लैश प्लेयर चलाता है। आप गूगल क्रोम (Google Chrome), माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge), इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer), और सफारी (Safari) के सेटिंग मेनू में फ्लैश प्लेयर को इनेबल कर सकते हैं लेकिन अगर आप फ्लैश कंटेंट को फायरफॉक्स में देखना चाहते हैं तो आपको एडोब फ्लैश प्लेयर डाउनलोड करना होगा।

एडोब फ्लैश प्लेयर का सपोर्ट दिसम्बर 2020 में खत्म होने वाला है। उसके बाद फ्लैश प्लेयर का उपयोग करना संभव नहीं होगा।

विधि 1
विधि 1 का 5:

गूगल क्रोम पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. क्रोम ऐप के आइकॉन पर डबल क्लिक करें जो लाल, पीले, हरे, और नीले गोले जैसा दिखता है।
  2. पर क्लिक करें: यह विंडो के ऊपरी-दाएं कोने में है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखेगा।
  3. पर क्लिक करेंः आपको यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में मिलेगा। ऐसा करने से नई टैब में ड्रॉप-डाउन मेनू खुलता है।
  4. यह ऑप्शन पेज में बहुत नीचे है। अतिरिक्त ऑप्शन इससे नीचे दिखेंगे।
  5. यह "Privacy and security" ऑप्शनों की लिस्ट में सबसे नीचे है।
  6. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन पेज के बीच में है।
  7. यह पेज के ऊपरी-दायीं तरफ है ऐसा करने से स्विच नीला हो जाता है, जो बताता है कि फ्लैश कंटेंट अब पहले पूछे जाने के आधार पर उपलब्ध होगा।
    • अगर स्विच पहले से नीला है, तो क्रोम में फ्लैश प्लेयर इनेबल है।
    • क्रोम में फ्लैश कंटेंट को ऑटोमैटिक रूप से चलना इनेबल करने का कोई तरीका नहीं है।
  8. यदि आप फ्लैश को उस साइट के लिए इनेबल करना चाहते हैं जिसे आपने पहले ब्लॉक किया था, इसे करने के लिए निम्न चीजें करें:
    • "Block" लिस्ट में उस साइट को खोजें जिसके लिए फ्लैश प्लेयर उपयोग करना चाहते हैं।
    • पर क्लिक करें।
    • Remove पर क्लिक करें।
  9. चूँकि क्रोम फ्लैश कंटेंट को ऑटोमैटिक रूप से नहीं चलाता है, तो आपको फ्लैश कंटेंट की विंडो में Click to enable Flash (या उसी जैसी) लिंक को फिर भी क्लिक करना पड़ेगा और फिर पूछे जाने पर फ्लैश कंटेंट को चलाने के लिए Allow पर क्लिक करें।
    • अगर आप Adobe Flash Player का लिंक देखते हैं, तो इस पर क्लिक करने से Enable Flash आइकन को क्लिक करने जैसा काम करेगा।
विधि 2
विधि 2 का 5:

फायरफॉक्स (Firefox) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. फायरफॉक्स ऐप आइकन पर क्लिक या डबल-क्लिक करें, जो नीले ग्लोब पर नारंगी लोमड़ी जैसा दिखता है।
  2. फायरफॉक्स एड्रेस बार में https://get.adobe.com/flashplayer/ पर जाएँ।
    • यह जरूरी है कि आप एडोब फ्लैश प्लेयर को किसी और ब्राउज़र की बजाय फायरफॉक्स में डाउनलोड करें।
  3. यह आपके फ़्लैश प्लेयर को किसी अनचाहे प्रोग्राम को कम्प्यूटर में इंस्टॉल करने से रोकेगा।
  4. पर क्लिक करें: यह पेज के निचले-दाएँ तरफ पीला बटन है।
  5. ऐसा करने से एडोब फ्लैश प्लेयर सेटअप फाइल आपके कंप्यूटर पर डाउनलोड करता है।
    • अपने फायरफॉक्स डाउनलोड सेटिंग्स के आधार पर, आप इस स्टेप को छोड़ सकते हैं।
  6. फायरफॉक्स के डाउनलोड का पूरा होने के बाद बंद करें: यह बहुत महत्वपूर्ण है: यदि आप फायरफॉक्स ओपन होने के साथ फ्लैश प्लेयर इंस्टॉल करते हैं, तो फ्लैश प्लेयर प्लगइन फायरफॉक्स में इंस्टॉल नहीं होगा और आप फ्लैश प्लेयर इंस्टॉल होने के बावजूद अपने फायरफॉक्स ब्राउजर में फ्लैश कंटेंट का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
  7. डाउनलोड की गई सेटअप फ़ाइल को डबल-क्लिक करें, फिर फ्लैश प्लेयर को इंस्टॉल करने के लिए ऑन-स्क्रीन संकेतों का पालन करें। फ्लैश प्लेयर के इंस्टॉल हो जाने पर, आपको Finish पर क्लिक करने को बताया जाता है।
  8. खुली हुई ब्राउज़र विंडो को बंद करें, तब फायरफॉक्स को फिर से ओपन करें: सुनिश्चित करें कि यह आप एडोब फ्लैश प्लेयर के इंस्टॉलेशन के पूरा होने के बाद करते हैं।
  9. पर क्लिक करें: यह फायरफॉक्स विंडो के ऊपरी-दाएँ कोने में है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देगा।
  10. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन ड्रॉप-डाउन मेनू में हैI ऐसा करने से अपने फायरफॉक्स के ऐड-ओन की लिस्ट खुल जाती है।
  11. टैब पर क्लिक करें: यह पेज के बाएँ तरफ है।
  12. "Shockwave Flash" हैडिंग में से "Ask to Activate" ड्रॉप-डाउन बॉक्स को क्लिक करें, फिर ड्रॉप-डाउन मेनू में Always Activate पर क्लिक करें।
    • यदि आप फायरफॉक्स को फ्लैश चलाने से पहले अनुमति माँगना चाहते हैं तो इस चरण को छोड़ दें।
  13. अगर आपने फ्लैश प्लेयर के ऑटोमैटिक उपयोग को इनेबल किया है, तो फ्लैश कंटेंट वाले पेज को खोलने पर कंटेंट अपने आप चलने लगेगा।
    • अगर आपने अपने ब्राउजर के फ्लैश प्लेयर को "Ask to Activate" पर सेट किया है, तो फायरफॉक्स के पूछने पर आपको फ्लैश कंटेंट और फिर Allow पर क्लिक करने की जरूरत पड़ेगी।
विधि 3
विधि 3 का 5:

माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. माइक्रोसॉफ्ट एज के ऐप आइकन पर क्लिक या डबल-क्लिक करें, जो नीले बैकग्राउंड पर सफेद "e" या गहरे-नीले "e" जैसा दिखता है।
  2. पर क्लिक करें: यह एज विंडो के ऊपरी-दाएं कोने में है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखेगा।
  3. पर क्लिक करें: आपको इसमें एक ड्रॉप-डाउन मेनू मिलेगा
  4. यह ऑप्शन सेटिंग मेनू के बॉटम में है।
  5. आपको यह एडवांस्ड मेनू के टॉप के पास मिलेगा। स्विच नीला हो जाएगा जो बताता है कि माइक्रोसॉफ्ट एज में अब फ्लैश प्लेयर एक्टिव है।
    • अगर यह स्विच पहले से नीला है, तो एडोब फ्लैश प्लेयर इनेबल है।
    • माइक्रोसॉफ्ट एज (Microsoft Edge) ऑटोमैटिक रूप से फ्लैश कंटेंट को लोड करेगा और दिखाएगा, इसलिए आपको कंटेंट के चलने से पहले अनुमति नहीं देनी चाहिए।
विधि 4
विधि 4 का 5:

इंटरनेट एक्स्प्लोरर (Internet Explorer) पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इंटरनेट एक्सप्लोरर ऐप आइकन पर क्लिक या डबल-क्लिक करें, जो चारों ओर पीले बैंड वाले नीले "e" जैसा दिखता है।
  2. इंटरनेट एक्स्प्लोरर के ऊपरी-दाएं कोने में गियर के शेप वाले आइकन को क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखेगा।
  3. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के टॉप पर है ऐसा करने से नई विंडो खुल जाती है
  4. टैब पर क्लिक करें: यह विंडो के ऊपरी-बाएँ तरफ है
  5. यह ऑप्शन विंडो के निचले-बाएँ तरफ है। एक ड्रॉप-डाउन मेनू खुल जाएगा।
  6. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू में है।
  7. सेलेक्ट करें: विंडो के बीच में तब तक स्क्रॉल करें जब तक कि आप Shockwave Flash Object नहीं देखते हैं, फिर इसे सेलेक्ट करने के लिए एक बार क्लिक करें।
  8. पर क्लिक करें: आपको यह ऑप्शन विंडो के निचले-बाएँ तरफ मिलेगा। यह फ़्लैश प्लेयर को टर्न ओन कर देता है।
    • अगर बटन यहाँ Disable बताता है, तो इंटरनेट एक्सप्लोरर में फ्लैश प्लेयर पहले से ही इनेबल है।
  9. पर क्लिक करें: यह विंडो के निचले-दाएं कोने में है। ऐसा करने से आपके बदलाव सेव हो जाते हैं और विंडो बंद हो जाती है; और अब इंटरनेट एक्सप्लोरर को फ्लैश कंटेंट दिखाना चाहिए।
    • इंटरनेट एक्सप्लोरर ऑटोमैटिक रूप से फ्लैश कंटेंट को लोड करेगा और दिखाएगा, इसलिए आपको कंटेंट के चलने से पहले अनुमति नहीं देनी चाहिए।
विधि 5
विधि 5 का 5:

सफारी पर

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. सफारी ऐप आइकन को क्लिक करें, जो आपके मैक के डॉक पर एक नीले कॉम्पास जैसा दिखता है।
  2. पर क्लिक करें: यह स्क्रीन के ऊपरी-बाएँ कोने में है। ड्रॉप-डाउन मेनू दिखेगा।
  3. पर क्लिक करें: यह ऑप्शन Safari ड्रॉप-डाउन मेनू में है ऐसा करने से एक नयी विंडो खुलती है।
  4. टैब पर क्लिक करें: यह विंडो के टॉप पर है।
  5. टैब पर क्लिक करें: यह ऑप्शन विंडो के निचले-बाएँ तरफ "Plug-ins" सेक्शन में है।
  6. यह विंडो के निचले-बाएँ तरफ है। ड्रॉप-डाउन मेनू दिखेगा।
  7. पर क्लिक करें: यह ड्रॉपडाउन मेनू में है। ऐसा करने से "Adobe Flash Player" विंडों में लिस्ट नहीं किए गए पेजों पर फ्लैश कंटेंट के लिए फ्लैश प्लेयर को इनेबल कर देता है।
    • इस समय सफारी फ्लैश कंटेंट को ऑटोमैटिक रूप से लोड कर देगी, इसलिए इसके चलने से पहले आपको इसे अनुमति नहीं देनी पड़ेगी
  8. बेवसाइट को ओपन करने के लिए एडोब फ्लैश प्लेयर को इनेबल करें: अगर आप किसी वेबसाइट की मुख्य विंडो के बगल में "Off" शब्द देखते हैं, तो ड्रॉप-डाउन बॉक्स में "Off" पर क्लिक करें, फिर बाद के मेनू में On पर क्लिक करें [१]

सलाह

  • आउटडेट होने पर, अभी भी कुछ वेबसाईट फ्लैश कंटेंट को लोड करती हैं।
  • फ्लैश को इनेबल करने के बाद, आपको अपने ब्राउजर पर फ्लैश कंटेंट वाले पेजों को देखने के लिए अपने ब्राउजर को रिफ्रेश या रिस्टार्ट करना पड़ सकताहै।

चेतावनी

  • फ्लैश कंटेंट आपके कंप्यूटर में मैलवेयर डालने के लिए उपयोग किया जा सकता है फ्लैश कंटेंट देखते समय सुरक्षित ब्राउजर (e.g., क्रोम, फायरफॉक्स, या सफारी) उपयोग किया जा सकता है।
  • यह स्कूल में न करें एडमिनिस्ट्रेटर सोचेगा कि आप स्कूल के कंप्यूटर का दुरुपयोग कर रहे हैं और स्कूल में पकड़े जाने पर आपको सजा हो सकती है।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ९७० बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?