आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

पैनकेक पूरी दुनिया में मौजूद कई सारी संस्कृतियों में एक मशहूर पकवान है, जो कि एक तरह की समतल ब्रेड या साधारण केक है, जो मीठा हो सकता है और नहीं भी | पैनकेक की रेसिपी स्थान और संस्कृति के हिसाब से अलग अलग हो सकती है, पर सब में आधार खाद्य सामग्री-आटा, अंडे और दूध, होते ही हैं | कुछ देशों में, जैसे अमरीका और कनाडा में, पैनकेक नाश्ते में परोसे जाते हैं, वही कुछ अन्य देशों में, जैसे कि यूरोप के देशों में, पैनकेक खाने के बाद एक मीठे पकवान के तौर पर खाए जाते हैं, नाश्ते में भी खाये जाते हैं और यहाँ तक कि मुख्य भोजन के साथ एक अतिरिक्त भोजन के तौर पर भी | अपनी पसंद के अनुसार, लोग इनका अलग -अलग तरीकों से आनंद उठाते हैं, जैसे कि-सादे, मक्खन और मीठे घोल (सिरप) के साथ, ऊपर से बूरा छिड़क कर या फलों के भरवे के साथ या चीज़ के साथ या बस चीनी और नींबू रस छिड़क कर भी | तो संस्कृति और परम्परायें कोई भी हो, पैनकेक पूरी दुनिया में मिलते हैं और हर जगह लोग इनका लुफ़्त उठाते हैं |

कुछ देशों में लोग व्रत से ठीक एक दिन पहले पैनकेक खाते हैं, क्योंकि इनमें चीनी, वसा और आटा होता है, जो कि व्रत के दौरान खाना मना होता है |

' नीचे दी गयी खाद्य विधि से आप 10 इंच (25 सेंटीमीटर) आकार के करीब 8 पैनकेक (आकार के हिसाब से, थोड़े कम या ज्यादा) बना सकते हैं | आप मेहमानों की संख्या के हिसाब से खाद्य सामग्री की मात्रा को कम-ज्यादा सकते हैं |'

सामग्री

  • 2 कप (510 ग्राम) मैदा
  • 2 या 3 अंडे
  • 1 1/2 कप (350 मिलीलीटर) दूध
  • 1/2 छोटी चम्मच बेकिंग पाउडर
  • 2 बड़ी चम्मच मक्खन या सब्जी तेल
  • 5 बड़ी चम्मच चीनी
  • 1/2 छोटी चम्मच वनिला सत्व (वैकल्पिक)
  • एक चुटकी नमक
विधि 1
विधि 1 का 2:

पैनकेक की रेसिपी

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बनायें पैनकेक (Pancakes Recipe)
    अण्डों को एक कटोरी में तोड़ें और मुलायम होने तक मिलायें: अब सूखी सामाग्री डालें (बेकिंग सोडा भी, अगर आप फूलने वाला आटा इस्तेमाल कर रहे हैं) | इस कदम पर मिश्रण को मिलायें नहीं  !
  2. Watermark wikiHow to बनायें पैनकेक (Pancakes Recipe)
    एक माइक्रोवेव सुरक्षित कटोरी में मक्खन को पिघलाएं: यह निश्चित कर लें कि मक्खन पूरी तरह से पिघल जाये; तो करीब एक मिनट के लिए पिघलायें |
  3. Watermark wikiHow to बनायें पैनकेक (Pancakes Recipe)
    धीरे-धीरे मिलायें, और सूखी सामाग्री के कुछ छोटे हिस्सों को मिश्रण में ऐसे ही छोड़ दें | आप को इस मिश्रण को मिला कर बिल्कुल मुलायम नहीं करना है | अगर मिश्रण मुलायम होगा, तो पैनकेक कड़े और समतल बनेंगे, न कि फुले हुए |
  4. Watermark wikiHow to बनायें पैनकेक (Pancakes Recipe)
    अगर आप के चूल्हे में "पैनकेक" की सेटिंग है तो उसे इस्तेमाल करें | पैन पर एक नॉन-स्टिक स्प्रे का इस्तेमाल करें, या हल्का सा मक्खन लगायें, ताकि पैनकेक पैन से चिपके नहीं |
  5. Watermark wikiHow to बनायें पैनकेक (Pancakes Recipe)
    अगर पानी पैन में चटकते हुए 'नाचने' या उछलने लगे, तो इसका मतलब कि पैन मिश्रण डालने के लिए तैयार है |
  6. Watermark wikiHow to बनायें पैनकेक (Pancakes Recipe)
    एक बड़ी चम्मच के किनारे या एक जग से, तीन बड़ी चम्मच से लेकर 1/4 कप घोल, तलने वाले चिकने पैन या गर्म समतल तवे पर डालें: आप इस कदम पर घोल की जितनी मात्रा डालेंगे, आप के पैनकेक का अंतिम आकार उसी के हिसाब से होगा | बेहतर है कि आप शुरुआत में थोड़ा घोल डालें और फिर धीरे-धीरे और ज्यादा घोल डाल कर अपने पैनकेक का आकार बढ़ायें |
  7. Watermark wikiHow to बनायें पैनकेक (Pancakes Recipe)
    इस घोल को करीब 2 मिनट तक पकने दें या जब तक कि पैनकेक सुनहरे रंग के न हो जायें: आप को पैनकेक के किनारे पर बुलबुले बनते और फूटते हुए नज़र आयेंगे | जब घोल के किनारे पर बुलबुले फूटें और और वहाँ पर एक छेद बन जाये, जो कि तुरंत न भरे, तो आप आराम से पैनकेक को पलट दें |
  8. Watermark wikiHow to बनायें पैनकेक (Pancakes Recipe)
    पैनकेक को दूसरी तरफ से भी सुनहरा होने तक पकायें और फिर उतार लें: आप को ज्यादा पका हुआ या गहरे रंग का पैनकेक चाहिये ? तो पैनकेक को ऊपर दिए गये तरीके के अनुसार दोनों तरफ से 30-30 सेकंड के लिए और पकायें, जब तक कि आपको अपने स्वादानुसार पैनकेक न मिल जाये |
  9. Watermark wikiHow to बनायें पैनकेक (Pancakes Recipe)
    पैनकेक में एक अलग और मज़ेदार स्वाद के लिए आप उसमें मक्खन, पीनट बटर (मूंगफली का मक्खन), सिरप (मीठा घोल), जैली, चॉकलेट चिप्स (दाने), बिस्कुट, टॉफ़ी के टुकड़े या फल डाल सकते हैं | तो इसके विकल्प असीमित हैं | आपके द्वारा बनाये गये ये पैनकेक निश्चित तौर पर बहुत ही स्वादिष्ट होंगे |
विधि 2
विधि 2 का 2:

कुछ अलग पैनकेक

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. Watermark wikiHow to बनायें पैनकेक (Pancakes Recipe)
    पैनकेक में एक रंग-बिरंगा बदलाव लाना चाहते हैं ? तो आपको इन्द्रधनुषी पैनकेक ज़रूर बनाने चाहिये ! ये बनाने में आसान और मज़ेदार हैं और बनते भी जल्दी हैं | सुन्दर रंगों की वज़ह से, बच्चों को ये प्यारें 'इन्द्रधनुषी' पैनकेक ख़ास तौर पर पसंद आते हैं |
  2. Watermark wikiHow to बनायें पैनकेक (Pancakes Recipe)
    सबसे बेहतरीन पैनकेक में से एक पैनकेक है, फूले हुए स्वादिष्ट पैनकेक, जो कि किसी तकिये जैसे लगते हैं | आप इन्हें मेपल (एक पेड़ जिसके तने से मीठा घोल निकलता है) सिरप या और किसी दूसरे स्वादिष्ट सिरप के साथ खाइयें और आपका दिल खुश हो जायेगा !
  3. फ्रूट पैनकेक में आपके पास काफी विकल्प हैं और इन्हें नाश्ते में शामिल कर के आप अपने नाश्ते को और ज्यादा पौष्टिक बना सकते हैं | आप ब्लूबेरी पैनकेक, सेब पैनकेक या फिर नाशपति पैनकेक भी बना सकते हैं | तो आज ही बनाना शुरू करें और फिर जानियें कि कौन सा फ्रूट पैनकेक आपको सबसे ज्यादा पसंद हैं !
  4. बाज़ार में मिलने वाले पैनकेक मिश्रण से पैनकेक बनायें: अगर आप थके हुए हैं या आप शुरुआत से पूरा घोल तैयार नहीं करना चाहते हैं, तो आप बाज़ार में मिलने वाला पैनकेक का इंस्टेंट मिश्रण ले सकते हैं और पैकेट पर लिखे निर्देशानुसार घोल को तैयार कर के स्वादिष्ट पैनकेक बना सकते हैं, जिनका स्वाद, बिल्कुल घर में बने पैनकेक जैसा होता है |
  5. कभी कभी आप घर में उपलब्ध चीजों से भी बहुत स्वादिष्ट व्यंजन बना सकते हैं, जैसे कि हम यहाँ पर लस्सी का इस्तेमाल कर के लस्सी पैनकेक बना रहे हैं | लस्सी पैनकेक बहुत ही कम समय में तैयार हो जाते हैं और इन्हें सुबह के वक़्त, जल्दी-जल्दी ऑफिस या स्कूल जाते वक़्त भी रास्ते में खाया जा सकता है | आप इन पैनकेक को तुरंत बनायें और अपनी इच्छानुसार टॉपिंग डाल कर खायें |
  6. 6
    सामान्य पैनकेक बनायें: जब आप पैनकेक जैसा स्वादिष्ट पकवान बना रहे हो, तो आपको हमेशा बहुत सारी सामग्री इस्तेमाल करने की ज़रुरत नहीं हैं | आप सरलता से बनने वाले सामान्य पैनकेक बना कर भी सबको खुश कर सकते हैं |
  7. ये दिखने में प्यारें, बनाने में आसान और खाने में बेहद स्वादिष्ट होते हैं | अगर आप के बच्चे कार्टून देखने के बेहद शौकीन हैं, तो वे मिक्की माउस पैनकेक को ज़रूर पसंद करेंगे !

सलाह

  • ज्यादा मीठे पैनकेक बनाने के लिए आप घोल में थोड़ा सा वनिला सत्व मिला सकते हैं |
  • अगर आप फूलने वाला आटा इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आप को अपने घोल में नमक और बेकिंग पाउडर डालने की ज़रुरत नहीं हैं | इस आटे में पहले से ही ये दोनों चीजें होती हैं |
  • अगर आप पैनकेक को अभी खाने नहीं जा रहे हैं, तो आप उन्हें एक थाली पर रख कर एक टिश्यू से ढक दें |
  • आप अपने पैनकेक में एक चॉकलेट डाल कर उसे और मीठा और स्वादिष्ट बना सकते हैं |
  • आप पतले पैनकेक बना कर उन्हें सैंडविच की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और उनके बीच में चीज़, जैम, चॉकलेट, फल या टॉफ़ी भर कर एक स्वादिष्ट स्नैक्स के तौर पर खा सकते हैं |
  • जब पैन पर पैनकेक तैयार हो रहा हो, तो आप उस पर दालचीनी डाल सकते हैं | पकने के बाद आप उसे मोड़ कर एक स्वादिष्ट "रोल" के तौर पर परोस सकते हैं |
  • अगर आप पैनकेक को बहुत ज्यादा मीठा बनाना चाहते हैं, तो आप उसमें सिरप और काफी सारी चीनी डाल सकते हैं, या फिर आप चाहे तो उसमें चॉकलेट और शहद भी डाल सकते हैं |
  • आप चीनी की जगह 'शुगर फ्री' इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप थोड़े अलग स्वाद के लिए पैनकेक में इंस्टेंट कॉफ़ी भी डाल सकते हैं |
  • आप खाद्य सामग्री को पैनकेक के ऊपर टॉपिंग की तरह डालने की बजाये, सीधे पैनकेक के घोल में भी सामग्री डाल सकते हैं | नीचे कुछ विकल्प दिए गये हैं:
    • चॉकलेट (दूध वाली या कड़वी) चिप्स इस्तेमाल करें |
    • आप घोल में स्ट्रॉबेरी, केला, ब्लूबेरी या चेरी जैसे फलों के छोटे टुकड़े भी डाल सकते हैं |
    • अगर आप माँसाहारी है, तो आप पैनकेक के घोल में माँस के टुकड़े, थोड़ी सी कदुकस चीज़, आपके पसंदीदा मेवें या दालचीनी जैसे मसालें डाल कर पैनकेक बना सकते हैं |
  • चूँकि पैनकेक बहुत सारी अलग अलग संस्कृतियों में बनाया जाता है, तो इसको बनाने के तरीके भी अलग अलग हैं | आप नीचे दिए गये तरीकों से भी पैनकेक बना सकते हैं:
    • थोड़े हट के पैनकेक बनाने के लिए, आप दूध के साथ बियर या सोडा मिला कर भी पैनकेक का घोल तैयार कर सकते हैं | अगर आप बेकिंग पाउडर इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं, तो इन्हें इस्तेमाल करने से आपके पैनकेक और भी अच्छी तरह से फूलेंगे |
    • तरल सामग्री (दूध, सोडा, बियर) और ठोस सामग्री (आटा) के बीच का अनुपात ही यह तय करेगा कि पैनकेक पतले (नान जैसे) बनेंगे या मोटे (अमरीकी पैनकेक जैसे) बनेंगे | तो आप प्रयोग कर के अपने स्वादानुसार पैनकेक तैयार कर सकते हैं |
    • अगर आप नहीं चाहते कि पैनकेक पैन से चिपके, तो आप मक्खन की जगह सूरजमुखी का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं | यह तेल ज्यादा तापमान पर भी जलता नहीं है और इसलिये पैनकेक बनाने के लिए ज्यादा उपयुक्त है |
    • अगर आप ज्यादा फुले हुए पैनकेक बनाना चाहते हैं, तो आप घोल के तरल हिस्से के लिए पानी के साथ वनिला आइसक्रीम या फ्रूट दही मिला सकते हैं |
  • कम कैलोरी के पैनकेक बनायें-जिनमें न के बराबर कैलोरी हो: इसके लिए आप घोल में प्रोटीन पाउडर और अण्डों की सफ़ेदी का इस्तेमाल कर सकते हैं | मिठास के लिए आप चीनी की जगह, "शुगरफ्री" इस्तेमाल कर सकते हैं और निश्चित तौर पर आपको ये पैनकेक बहुत पसंद आयेंगे |
  • पैनकेक को थाली पर जोर से दबाने पर वे फूल सकते हैं |
  • सुन्दर और स्वादिष्ट पैनकेक बनाने के लिए आप उन पर व्हिप्पेद क्रीम, सिरप (स्ट्रॉबेरी सिरप, चॉकलेट सिरप, मेपल सिरप) और किसी भी तरह के फल के टुकड़े डाल सकते हैं |
  • पैनकेक जले नहीं, इसके लिए बेहतर है कि आप चूल्हे के पास ही खड़े रहें |
  • पैनकेक को गीली तरफ पलटने से पहले आप उस पर कुछ चॉकलेट चिप्स डाल कर उसे और ज्यादा स्वादिष्ट बना सकते हैं |
  • रचनात्मक बनें | पैनकेक में अपने अनुसार बदलाव कर आप ज्यादा ख़ास और बढ़िया पैनकेक बना सकते हैं |
  • अगर आप बढ़िया सुनहरे रंग के पैनकेक बनाना चाहते हैं, तो आप घोल डालने के बाद उसे एक मिनट तक पकने दें और फिर पलटें |
  • पैनकेक में मिठास लाने के लिए आप चॉकलेट चिप्स डाल सकते हैं !
  • आप के पैनकेक हमेशा उत्तम बनें, इसके लिए आप उन्हें बनाने के दौरान उन पर नज़र रखें |

चेतावनी

  • पैनकेक बनाने के दौरान उन्हें दबायें नहीं, इससे वे अच्छी तरह से फूलते नहीं हैं |
  • पैनकेक को एक के ऊपर एक न रखें, ऐसा करने से उनमें भाप एकत्र हो जायेगी और वे नम हो जायेंगे |

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • मिलाने के लिए कटोरियाँ
  • फेंटने के लिए एक व्हिस्क
  • समतल तवा या टेफ़लोन (नॉन-स्टिक पैन)
  • समतल चम्मच
  • बड़ी चम्मच
  • तरल नापने वाला गिलास या कप

रेफरेन्स

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २९,६१७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?