आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

आप बड़ी आसानी से अपने बालों के कलर को हल्के से लेकर कुछ एकदम हटके रंग में बदल सकते हैं, बस अपने ग्रे या सफेद बालों को कवर करें या फिर हाइलाइट एड करें या ब्लू, पर्पल, हॉट पिंक या दूसरे कलर्स के कोंबिनेशन का इस्तेमाल करके देखें। अपने बालों को ब्लीच करने से उनमें से उनका नेचुरल कलर निकल जाएगा, जिसके बाद आपके बाल एक नए रंग में रंगने के लिए तैयार हो जाएंगे। ये शायद एक लंबी प्रक्रिया हो सकती है, जिसमें आपके पूरे ध्यान की जरूरत होती है, इसलिए इस काम को करने के लिए एक ऐसा टाइम चुनें, जब आप ज्यादा थके न हों और आप आपके द्वारा चाहे हुए रिजल्ट्स को पाने की ओर ध्यान दे सकें।

विधि 1
विधि 1 का 6:

स्टोर से खरीदे बॉक्स डाई का इस्तेमाल करना (Using Store-Bought Box Dye)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तय करें कि आप आपके बालों को किस कलर में डाई करना चाहते हैं: अपने बालों को ब्लीच करने के बाद, आपको ये तय करना है कि आप अपने बालों में कौन सा रंग चाहते हैं। ब्लीचिंग प्रोसेस में आपके बालों की स्ट्रेंड्स की क्यूटिकल लेयर बिगड़ चुकी होगी, जो हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड (हेयर ब्लीच का एक जरूरी इंग्रेडिएंट) को बालों की स्ट्रेंड के अंदर तक जाने देता और उनके कलर को बाहर निकालने देता है। अपने बालों के नेचुरल कलर और आपने ब्लीच को कितने समय के लिए लगाए रखा था, के आधार पर, आपके बाल शायद पीले, सफेद या लाल जैसे होंगे। आपके बाल अब कलर को सोखने के लिए तैयार हैं और ये अब कलर को ब्लीच नहीं किए बालों की अपेक्षा ज्यादा तेजी से और ज्यादा गहराई से ले सकेंगे। आप अपने बालों को ब्राउन, ब्लैक, रेड ब्लोंड के शेड्स जैसे नेचुरल कलर में डाई करने का भी चुन सकते हैं। आप चाहें तो चेरी रेड, ब्लू, पर्पल, पिंक और इसी तरह के दूसरे रंगों को भी चुन सकते हैं। नेचुरल कलर इफ़ेक्ट्स के लिए, अपने खुद के नेचुरल कलर के 1 से 3 शेड्स के अंदर ही रहें।
    • ब्लीच करने के बाद अपने बालों के बेस कलर के बारे में और साथ में आप जिस बेस कलर की डाई का इस्तेमाल करने वाले हैं, उसके बारे में एक बार सोचें। ये शायद एक-दूसरे से अलग रह सकते हैं और आपको एक गलत कलर भी दे सकते हैं। अगर आपके ब्लीच किए बाल हल्के से पीले हैं और डाई में एक ब्लू बेस कलर है, तो आपके बाल आखिर में ग्रीन जैसे रह जाएंगे। हालांकि, वॉयलेट बेस कलर वाली डाई का इस्तेमाल करके आपके बालों के पीलेपन को कम किया जा सकता है, जिससे आपको बेहतर रिजल्ट्स मिल सकते हैं। एक सही शेड चुनने के लिए हेयर कलर व्हील का इस्तेमाल करें। [१] डाई के बेस कलर का पता लगाने के लिए, डाई मेनुफ़ेक्चरर वैबसाइट को चेक करके, उसमें एक "पैलेट लिस्ट (palette list)" या फिर इसी तरह के दूसरे शब्दों को देखने की कोशिश करें, जिसमें कलर्स को वार्म, न्यूट्रल और कूल शेड्स में अलग-अलग बांटकर रखा जाता है। आप चाहें तो किसी ब्यूटी सप्लाई स्टोर से हेयर डाई किट के अलग-अलग कम्पोनेंट्स खरीद सकते हैं। इन सभी प्रॉडक्ट पर उनके पैकेज के ऊपर ही उनके बेस कलर (जैसे कि ब्लू, ब्लू-वॉयलेट, वॉयलेट-रेड, रेड बगैरह) को दर्शाया गया होता है। [२] हेयर डाई के कलर पैलेट के ऊपर ध्यान देकर आप अपने बालों में एक गलत कलर के डाई का इस्तेमाल करने से बच जाएंगे।
    • अपने बचपन के फोटो को देखें। इससे आपको ये तय करने में मदद मिलेगी कि कोई खास कलर आपके बालों के ऊपर किस प्रकार से रिएक्ट करेगा। अगर आपके बालों का रंग वार्म (हनी ब्लोंड या फिर इसी तरह से) रहा था, आपके बाल अब एक वार्म कलर के लिए हुए रिएक्ट करेंगे। इसी तरह से, अगर आपके बालों का रंग कूल (ऐश ब्लोंड, ब्रुनेट) था, तो अब आप जब अपने बालों को डैक करेंगे, तब उनमें कूल अंडरटोंस नजर आएंगी। [३]
    • एक कलर को चुनते समय अपने वर्क एनवायरनमेंट का भी ध्यान रखना न भूलें; कई सारे वर्कप्लेसेस या ऑफिस में ब्राइट, अननेचुरल हेयर कलर को अनप्रोफेशनल माना जाता है।
  2. तय करें कि आप अपने बालों पर कितने समय तक कलर को रखना चाहते हैं: ऐसे कई तरह के स्टोर से खरीदे डाई मौजूद हैं, जिनमें परमानेंट, सेमी-परमानेंट और कलर रिंज (color rinses) शामिल हैं। ये सभी आपके बालों के ऊपर अलग-अलग टाइम तक बने रहते हैं। इन्हें ब्यूटी सप्लाई स्टोर से, मेडिकल स्टोर से, ग्रॉसरी स्टोर से और बिग बाजार जैसे बॉक्स स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
    • परमानेंट डाई ज्यादा लंबे समय तक टिकी रहती हैं और इनसे नेचुरल दिखने वाले कलर मिलते हैं। इनसे बहुत स्ट्रॉंग या ड्रामेटिक कलर्स भी बन सकते हैं। हालांकि, क्योंकि ये बहुत स्ट्रॉंग होती है, इसलिए ये आपके बालों को नुकसान पहुंचा सकती हैं, ऐसा इसलिए, क्योंकि डाई करते समय इन्हें काफी लंबे समय के लिए अपने बालों में रखना जरूरी होता है।
    • डेमी-परमानेंट (Demi-permanent) डाई, परमानेंट डाई से एक कदम पीछे होती हैं और ये करीब 20 से 25 वॉश तक टिकी रहती हैं। ये आपके बालों को 1 से 2 शेड डार्क तक डाई कर सकते हैं और साथ में हाइलाइट्स भी एड कर सकते हैं।
    • यहाँ तक कि कम समय तक टिकने वाली हेयर कलर डाई भी उपलब्ध है।
    • सेमी-परमानेंट (Semi-permanent) डाई टेम्पररी हैं और ये आमतौर पर करीब 10 बार शैम्पू करने तक रहती हैं। इन्हें पहले से मिक्स करने की जरूरत नहीं होती और इन्हें सीधे बॉक्स से ही निकालकर इस्तेमाल किया जा सकता है। ये डाई, खासतौर से हवा और शैम्पू के सामने आने की वजह से धीरे-धीरे फेड हो जाती हैं। इनमें आमतौर पर अमोनिया या पैरॉक्‍साइड नहीं होता है और इसलिए ये नाजुक या पहले से ही डैमेज बालों पर इस्तेमाल करने के लिए ठीक रहती है।
    • टेम्पररी हेयर डाई टच अप के लिए और अलग-अलग तरह के हेयर कलर के साथ एक्सपरिमेंट करने के लिए ठीक रहती है। इनमें रिंज, मूज, स्प्रे, चॉक और हेयर कलर क्रेयोन शामिल हैं। ये बालों की स्ट्रेंड को कलर करने की बजाय, आमतौर पर आपके बालों को कोट कर देती है। जिसकी वजह से ये डाई कुछ 1 से 3 बार धोने पर ही निकल जाती है। [४] [५] टेम्पररी डाई के फेड होने के बाद आपको अपने बालों में एक अजीब, अनचाहा कलर नजर आएगा। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने बालों को ब्लीच करते हैं और टेम्पररी ब्लू डाई का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो ब्लू के फेड होने के बाद आपको अपने बालों में हरा रंग नजर आएगा।
  3. एक डीप-कंडीशनर से अपने बालों को पहले से कंडीशन करें: अपने ब्लीच किए बालों को डाई करने के एक या दो दिन पहले, एक डीप कंडीशनर का इस्तेमाल करने से आपके बालों को नमी मिलेगी, जो कि ब्लीच करने की वजह से शायद डैमेज हो चुके होंगे। कम महंगे (करीब Rs.400 से Rs.600) से लेकर (Rs.2000 के ऊपर) तक के ज्यादा महंगे, नेचुरल, DIY जैसे कई तरह के डीप कंडीशनर उपलब्ध हैं। अपना खुद का एक डीप कंडीशनर बनाने के भी कई तरीके मौजूद हैं, जिनमें आमतौर पर उनके बेस के लिए फूड्स का इस्तेमाल इस्तेमाल किया जाता है। केले, अवोकाडो, मेयोनीज़, योगर्ट, अंडे, नारियल के तेल या दूसरे फूड्स का इस्तेमाल करके डीप कंडीशनर बनाने की रेसिपी पाने के लिए ऑनलाइन “डीप कंडीशनर रेसिपी (deep conditioner recipes)” की तलाश करें। [६] यह कदम आपके बालों की नमी और इलास्टिसिटी को बढ़ाकर, इन्हें नेचुरल शेप में वापस आने की क्षमता को बढ़ाकर, डाई करने के बाद उनके बेहद शुष्क और भंगुर होने के रिस्क को कम करने में मदद करेगा। आपको अपने बालों को ब्लीच करने के पहले प्री-कंडीशन करना होगा, लेकिन अगर नहीं किया है, तो भी आपको अपने बालों को फिर से डाई करने के पहले उन पर डीप कंडीशनर का इस्तेमाल कर लेना चाहिए। [७]
  4. प्रोटीन फिलर आपके बालों में मौजूद गैप्स को भरने में मदद करेगा, जिससे कि कलर और भी ज्यादा समान रूप से लग सके और ये आपके बालों में फिर से कलर एड करने में भी मदद करेगा। प्रोटीन फिलर को हेयर डाई में भी एड किया जा सकता है। प्रोटीन फिलर को सीधे अपने बालों पर लगाने के लिए, अपनी हथेली पर इसकी बहुत जरा सी मात्रा लें और उसे अपने पूरे बालों पर फैलाएँ। आपको डाई लगाने के पहले इसे धोने की जरूरत नहीं है। वैकल्पिक रूप से, आप प्रोटीन फिलर की बहुत थोड़ी सी मात्रा को मिलाकर (अगर आप बहुत ज्यादा एड कर लेंगे, तो आपकी हेयर डाई बहुत ज्यादा पतली हो जाएगी और जिसकी वजह से ये बहुत मेसी या गंदी हो जाएगी) इसे अपने हेयर डाई में एड करें।
    • अपने बालों के कलर को एडजस्ट करने में मदद के लिए, प्रोटीन फिलर एड करें। उदाहरण के लिए, अगर आप अपने बालों को ब्लीच ब्लोंड से वार्म ब्राउन कलर में डाई करना चाहते हैं, तो आपको अपने हेयर कलर के लिए सभी तीनों प्राइमरी कलर्स (रेड, यलो, ब्लू) की जरूरत होगी। जैसे कि आपके ब्लीच किए ब्लोंड हेयर, पीला कलर देते हैं। ऐश टोन के ब्राउन कलर के बाल, जिनमें ब्लू अंडरटोन्स हैं, उनके साथ रेड प्रोटीन फिलर का इस्तेमाल करें। ये सभी मिलकर, एक सही कलर देंगे। [८]
  5. ये स्टेप शायद थोड़ा समय लेने वाला लग सकता है, खासकर जब आप अपने बालों को डाई करने की शुरुआत ही करना चाहते हैं। लेकिन इसे करना इसलिए जरूरी होता है, क्योंकि अगर आपको डाई के किसी इंग्रेडिएंट से एलर्जी हुई, तो ये आपको आगे जाकर सीरियस स्किन रैश (या इससे भी बदतर कुछ) से आपको बचा लेगा। एक पैच एलर्जी टेस्ट को करने के लिए, डाई की बहुत जरा सी मात्रा को अपने कान के पीछे की स्किन पर लगाएँ। उसे 24 से 48 घंटे के लिए वहीं पर लगा रहने दें और फिर उस जगह पर रैश, खुजली या फिर जलन जैसे किसी एलर्जिक रिएक्शन की जांच करें। हालांकि, अगर आपको एक एलर्जिक रिएक्शन हुई, तो फिर आपको एक दूसरे ब्रांड को ट्राई करके देखना चाहिए। बस उस नई ब्रांड को भी एलर्जिक रिएक्शन के लिए चेक करना न भूलें।
  6. केमिकल-बेस्ड हेयर डाई की वजह से असल में आपकी त्वचा पर और स्किन पर दाग लग सकता है, इसलिए खुद को अच्छी तरह से ढंकने का ध्यान रखें। ग्लव्स पहनें और एक पुराने टॉवल से अपने कपड़ों को ढँक लें। अपनी हेयरलाइन और नेकलाइन पर पेट्रोलियम जेली लगाकर, वहाँ पर डाई के निशान पड़ने से रोकें। [९] डाई को अपनी त्वचा, काउंटरटॉप और फर्श से डाई के निशान को हटाने के लिए अपने करीब एक अल्कोहल-बेस्ड फेशियल टोनर रखें।
  7. अगर आपने परमानेंट डाई खरीदा है, तो आपको एक सही कलर पाने के लिए कलर को डेवलपर के साथ में मिक्स करना होगा। कलर के बॉक्स पर दिए इन्सट्रक्शन को सही तरीके से फॉलो करना न भूलें।
  8. अपनी गर्दन के नेप से बालों की थोड़ी सी स्ट्रेंड को लें। डाई को स्ट्रेंड पर, जड़ों से लेकर और फिर सिरों की ओर तक जाते हुए लगाएँ। बॉक्स के इन्सट्रक्शन में दिए समय अनुसार (लगभग 20 मिनट) अपने टाइमर को सेट करें। डाई को धोएँ या पोंछें और फिर कलर को एक सफेद टॉवल के सामने चेक करें। ऐसा करने से आप देख सकेंगे कि आपको आपके पूरे सिर के बालों पर ये कलर ठीक लगेगा या नहीं। इसके साथ ही आपने डाई को कितनी देर के लिए अपने बालों पर लगा रहने दिया था, उस समय के ऊपर भी नजर रखना आपके लिए मददगार होगा। [१०]
  9. अपने बालों को चार सेक्शन में बांटें। चौथे वाले सेक्शन पर डाई लगाते समय बाकी के तीन सेक्शन को पिन से पीछे दबाएँ। डाई को अपने हाथों से करीब 1 इंच (2.5 cm) के सेक्शन में, बालों के पूरी तरह से सेचुरेट होने की पुष्टि करते हुए, जड़ों से शुरू करके और सिरों तक जाते हुए लगाएँ। जब आप अपने सारे चारों सेक्शन पर डाई लगा लें, फिर डाई को अपने बालों के ऊपर पूरे में ठीक इसी तरह से लगाएँ, जैसे आप शैम्पू लगाते हैं। अपने बालों पर डाई लगाने से पहले उसके बॉक्स पर दिए इन्सट्रक्शन को पढ़ने की पुष्टि जरूर कर लें।
  10. इसे कितने टाइम तक लगाना है, इसके लिए बॉक्स के ऊपर दिए इन्सट्रक्शन को पढ़ने की पुष्टि जरूर कर लें। आमतौर पर, आप डाई को करीब 20 मिनट या और ज्यादा टाइम के लिए लगाए रखेंगे, जो समय बालों के सेक्शन में डाई लगाते ही शुरू हो जाएगा।
    • कुछ डाई के लिए शायद कलर को ज्यादा प्रभावी ढंग से लगाने में मदद के लिए ड्रायर से गरम करने की भी सलाह दी जाएगी।
  11. बचे हुए डाई को निकालने के लिए अपने बालों को गुनगुने पानी से आराम से धोएँ। जब तक कि पानी साफ बहना शुरू न हो जाए, तब तक बालों को धोते रहें। आपके डाई के साथ में आए कंडीशनर के पैकेट का इस्तेमाल करें, उसे अपने बालों में रगड़ें। बॉक्स के इन्सट्रक्शन पर दिए टाइम के लिए उसे अपने बालों में लगाए रखें और फिर उसे धोकर निकाल दें।
  12. अपने बालों को टॉवल से सुखाएँ या फिर उन्हें नेचुरली सूखने दें: बालों को ब्लो ड्राई करने से आपके बाल और भी ज्यादा रूखे हो जाएंगे और जब बाल पहले से ही इस नाजुक कंडीशन में रहेंगे, तब इससे बालों पर और भी ज्यादा नुकसान पहुंचेगा। अपने बालों के सूखने से पहले अपने नए कलर के बारे में कुछ भी न सोचें। गीले बालों का कलर हमेशा असली कलर से थोड़ा ज्यादा डार्क दिखता है।
  13. पानी, साबुन और गर्माहट आपके बालों के ऊपर डाई की पकड़ को कम कर देगा और इसकी वजह से ये छूट जाएगी। अपने बालों को तीन दिनों के लिए उनके हाल पर छोड़ देने से डाई आपके बालों के क्यूटिकल्स में अंदर तक पहुँच जाएगी, जो कि कलर लगाने की प्रोसेस के दौरान खुल चुके होंगे। [११] अगर, बालों को धोने के बाद, हेयर डाई लगी नहीं रहती है, तो आप एक बार फिर से डाई कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करके आप अपने बालों को और भी ज्यादा डैमेज करने के रिस्क में रहेंगे। अगर आप देखते हैं कि आपके ब्लीच किए बाल कलर को रोक नहीं पा रहे हैं, तो फिर आपको उन्हें प्रोफेशनली ठीक कराने के लिए एक हेयरस्टाइलिस्ट के पास चले जाना चाहिए।
  14. आपके बाल शायद अभी इस ट्रीटमेंट के बाद नाजुक और रूखे रहेंगे और उनकी थोड़ी सी नमी और एलास्टिसिटी को फिर से पाने के लिए आपको उन्हें डीप कंडीशन करने की जरूरत होगी। हफ्ते में कम से कम एक बार एक डीप-कंडीशनर (स्टोर से खरीदा या एक नेचुरल) का इस्तेमाल करके, उसे 20 से 30 मिनट के लिए अपने बालों पर छोड़कर और फिर धोकर उसे साफ कर लें। डीप कंडीशनर को लगाए रखकर, अपने बालों को हेयर ड्रायर से गर्मी देकर इसके रिजल्ट्स को और भी बेहतर किया जा सकता है। अगर आपने फूड के साथ अपना खुद का डीप कंडीशनर बनाया है, तो एक बार चेक कर लें कि कहीं वो खराब तो नहीं हो गया। अगर इसे कुछ दिनों पहले मिक्स किया था (या फिर फ्रिज में रखे हुए एक हफ्ते से ज्यादा समय गुजर चुका है), तो इसे फेंक दें और अपना नया कंडीशनर बनाएँ।
  15. अगर आपको अपने बालों में डाई के बाद मिला कलर पसंद आया है, तो अब आपको इसी कलर को लगाना जारी रखना होगा। फिर चाहे अपने एक परमानेंट डाई को चुना है, ये फेड होने लगेगी और 6 से 8 हफ्ते में आपके बालों से निकलने लग जाएगी। हालांकि, शायद आपको अपने बालों को पूरा फिर से डाई करने की जरूरत न पड़े। बस जैसे ही आपके बालों को दोबारा डाई करने की टाइम लिमिट पूरी हो जाए, डाई को अपने स्केल्प पर लगाकर और उसे अपने बाकी के बालों पर कंघी से लगाते हुए, केवल अपनी जड़ों को डाई करने पर फोकस करें। [१२]
    • सबसे प्रभावी टच-अप्स के लिए, डाई को नई ग्रोथ के ऊपर लगाकर, ये जहां आपके पहले से कलर किए बालों से मिले, वहाँ पर रुक जाएँ।
विधि 2
विधि 2 का 6:

फूड कलरिंग या इसी तरह के फूड्स को डाई की तरह इस्तेमाल करें (Using Food Coloring or Similar Foods as Dyes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तय करें कि आप आपके बालों को किस कलर में डाई करना चाहते हैं: अपने बालों को ब्लीच करने के बाद, आपको ये तय करना है कि आप अपने बालों में कौन सा रंग चाहते हैं। ब्लीचिंग प्रोसेस में आपके बालों की स्ट्रेंड्स की क्यूटिकल लेयर बिगड़ चुकी होगी, जो हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड (हेयर ब्लीच का एक जरूरी इंग्रेडिएंट) को बालों की स्ट्रेंड के अंदर तक जाने देता और उनके कलर को बाहर निकालने देता है। अपने बालों के नेचुरल कलर और आपने ब्लीच को कितने समय के लिए लगाए रखा था, के आधार पर, आपके बाल शायद पीले, सफेद या लाल जैसे होंगे। फूड कलरिंग आमतौर पर चार कलर में (रेड, यलो, ग्रीन और ब्लू) आती है, जिनमें से हर एक को दूसरे के साथ में मिक्स करके आपकी पसंद के कलर को पाया जा सकता है। जैसे, रेड और ग्रीन से ब्राउन कलर बनता है, जबकि पीले और लाल से ऑरेंज और नीले और लाल से पर्पल बनता है।
    • अपने ब्लीच किए बालों के कलर का भी ध्यान रखें। ये आपके ओवरऑल कलर मिक्स्चर में एक एडीशनल कलर मिक्स्चर की तरह काम करेगा।
  2. शैम्पू की एक खाली बॉटल में अपनी फूड कलरिंग को शैम्पू के साथ मिलाएँ। हर 30 ml शैम्पू के लिए फूड कलरिंग की 6 बूंदें मिलाएँ। आप अपने जितने बालों को कलर करना चाहते हैं, उन्हें ढंकने लायक शैम्पू की मात्रा मिलाएँ। बॉटल को टाइट बंद करें और उसे तब तक हिलाएँ, जब तक कि अंदर की सारी चीजें अच्छी तरह से मिक्स नहीं हो जाती। एक चम्मच पानी मिलाएँ और बॉटल को फिर से सील करें। और 2 मिनट के लिए इसे शेक करें। आपका कलर अब इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
  3. अपनी गर्दन के नेप से बालों की थोड़ी सी स्ट्रेंड को लें। डाई को स्ट्रेंड पर, जड़ों से लेकर और फिर सिरों की ओर तक जाते हुए लगाएँ। अपने टाइमर को 20 मिनट के लिए सेट करें। अगर इसके बाद मिला कलर आपकी पसंद के हिसाब से सही नहीं है, तो थोड़ा और टाइम एड कर लें। डाई को धोएँ या पोंछें और फिर कलर को एक सफेद टॉवल के सामने चेक करें। ऐसा करने से आप देख सकेंगे कि आपको आपके पूरे सिर के बालों पर ये कलर ठीक लगेगा या नहीं। इसके साथ ही आपने डाई को कितनी देर के लिए अपने बालों पर लगा रहने दिया था, उस समय के ऊपर भी नजर रखना आपके लिए मददगार होगा।
  4. अपने बालों को चार सेक्शन में बांटें। चौथे वाले सेक्शन पर डाई लगाते समय बाकी के तीन सेक्शन को पिन से पीछे दबाएँ। डाई को अपने हाथों से एक सेक्शन जड़ों से शुरू करके और सिरों तक जाते हुए लगाएँ। जब आप अपने सारे चारों सेक्शन पर डाई लगा लें, फिर डाई को अपने बालों के ऊपर पूरे में ठीक इसी तरह से लगाएँ, जैसे आप शैम्पू लगाते हैं।
  5. अपने बालों को एक पुराने शॉवर कैप से कवर करें और फिर आप डाई को कितना डार्क रखना चाहते हैं, उसके अनुसार इस डाई को 30 मिनट से 3 घंटे तक के लिए अपने बालों के ऊपर लगाए रखें। जब आप अपने बालों के आखिरी सेक्शन में डाई लगा लें, उसके बाद टाइमर सेट करें।
  6. बचे हुए डाई को हटाने के लिए अपने बालों को गुनगुने पानी से आराम से धोएँ। पानी जब तक साफ न निकलना शुरू हो जाए, तब तक बालों को धोते रहें।
  7. अपने बालों को सुखाने के लिए एक टॉवल या ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें। वैकल्पिक रूप से, आप अपने बालों को नेचुरली सूखने दे सकते हैं। क्योंकि आपने अपने बालों पर केमिकल-बेस्ड डाई का इस्तेमाल नहीं किया है, इसलिए आपके बाल ज्यादा रूखे और नाजुक नहीं होंगे और इसलिए डाई करने के बाद ये ब्लो ड्राईंग को आसानी से हैंडल कर सकेंगे।
  8. पानी, साबुन और गर्माहट आपके बालों के ऊपर डाई की पकड़ को कम कर देगा और इसकी वजह से ये छूट जाएगी। अपने बालों को तीन दिनों के लिए उनके हाल पर छोड़ देने से डाई आपके बालों के क्यूटिकल्स में अंदर तक पहुँच जाएगी, जो कि कलर लगाने की प्रोसेस के दौरान खुल चुके होंगे। [१३] कलर के फेड होने के बाद आपको अपने बाल में एक अनचाहा कलर महसूस हो सकता है। जैसे, अगर आपने अपने बालों को ब्लीच किया और फिर ब्राइट रेड में डाई किया है, तो रेड के फेड होने के बाद आपके बाल ऑरेंज हो जाएंगे।
विधि 3
विधि 3 का 6:

कूल-ऐड को डाई की तरह इस्तेमाल करना (Using Kool-Aid as a Dye)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. डिप डाई करना एक प्रोसेस है, जिसमें आप अपने बालों के सिरों को अपने डाई के मिक्स्चर में डुबोते हैं। ये कूल-ऐड से अपने पूरे सिर को डाई करने से भी ज्यादा आसान है, जिसे कंट्रोल कर पाना, रेगुलर हेयर डाई के मुक़ाबले (क्योंकि ये क्रीम की बजाय लिक्विड है) कठिन होता है। इसमें बड़ी आसानी से गड़बड़ हो जाती है और आपकी त्वचा पर दाग भी लग जाते हैं।
  2. कूल-ऐड के एक बिना मिठास वाले फ्लेवर (unsweetened flavor) को चुनें, जिससे आपको आपका मनचाहा कलर मिले। ट्रोपिकल पंच (Tropical punch) आपको एक ज्यादा ब्राइट रेड कलर देगा, चेरी से आपको गहरा लाल रंग मिलेगा और स्ट्रॉबेरी के साथ में मिक्स ब्लैक चेरी से आपको ब्राइट रेड कलर मिलेगा। [१४] अपने ब्लीच किए बालों के कलर का भी ध्यान रखें। ये आपके ओवरऑल कलर मिक्स्चर में एक एडीशनल कलर मिक्स्चर की तरह काम करेगा। एक कटोरे में 1 कप गरम या गुनगुना पानी भरें। उसमें 3 पैकेट कूल-ऐड क्रिस्टल्स मिक्स करें, साथ में 2 चम्मच व्हाइट विनेगर भी मिलाएँ और सारे क्रिस्टल्स के पूरे घुलने तक मिक्स्चर को अच्छे से चलाएँ। [१५]
  3. अपनी गर्दन के नेप से बालों की थोड़ी सी स्ट्रेंड को लें। कूल-ऐड डाई में बालों की स्ट्रेंड को डुबोएँ। अपने टाइमर को 20 मिनट के लिए सेट करें और कलर को चेक करें। अगर इसके बाद मिला कलर आपकी पसंद के हिसाब से सही नहीं है, तो थोड़ा और टाइम एड कर लें। डाई को धोएँ या पोंछें और फिर कलर को एक सफेद टॉवल के सामने चेक करें। ऐसा करने से आप देख सकेंगे कि आपको आपके पूरे सिर के बालों पर ये कलर ठीक लगेगा या नहीं। इसके साथ ही आपने कूल-ऐड मिक्स्चर को कितनी देर के लिए अपने बालों पर लगा रहने दिया था, उस समय के ऊपर भी नजर रखना आपके लिए मददगार होगा।
  4. अपने बालों को एक पोनीटेल में बाँधें और पूरी पोनीटेल को कूल-ऐड में डुबोएँ। कूल-ऐड को बालों में अंदर तक सोखने देने के लिए आपको करीब 30 मिनट के लिए स्थिर रहना होगा, इसलिए इंतज़ार करते समय खुद को बिजी रखने के लिए पहले से ही अपने साथ में बुक या मूवी लेकर तैयार रहें। टाइम का ट्रेक रखने में मदद के लिए अपना टाइमर सेट करें।
  5. बालों को गुनगुने पानी से आराम से तब तक धोएँ, जब तक कि पानी साफ न निकलना शुरू हो जाए।
  6. अपने बालों को सुखाने के लिए एक टॉवल या ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें। वैकल्पिक रूप से, आप अपने बालों को नेचुरली सूखने दे सकते हैं। क्योंकि आपने अपने बालों पर केमिकल-बेस्ड डाई का इस्तेमाल नहीं किया है, इसलिए आपके बाल ज्यादा रूखे और नाजुक नहीं होंगे और इसलिए डाई करने के बाद ये ब्लो ड्राईंग को आसानी से हैंडल कर सकेंगे।
  7. पानी, साबुन और गर्माहट आपके बालों के ऊपर डाई की पकड़ को कम कर देगा और इसकी वजह से ये छूट जाएगी। अपने बालों को तीन दिनों के लिए उनके हाल पर छोड़ देने से डाई आपके बालों के क्यूटिकल्स में अंदर तक पहुँच जाएगी, जो कि कलर लगाने की प्रोसेस के दौरान खुल चुके होंगे। [१६] कलर के फेड होने के बाद आपको अपने बाल में एक अनचाहा कलर महसूस हो सकता है। जैसे, अगर आपने अपने बालों को ब्लीच किया और फिर ब्राइट रेड में डाई किया है, तो रेड के फेड होने के बाद आपके बाल ऑरेंज हो जाएंगे।
विधि 4
विधि 4 का 6:

डाई की तरह कॉफी का इस्तेमाल करना (Using Coffee as a Dye)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कॉफी से तैयार हुई एक डाई से आपको एक रिच, चॉकलेट ब्राउन कलर मिलेगा। एक बर्तन में काफी स्ट्रॉंग, डार्क कॉफी बनाएँ और उसे ठंडा होने दें। शैम्पू की खाली बॉटल में 1 कप तैयार हुई कॉफी को 2 कप लीव-इन कंडीशनर के साथ मिलाएँ। 2 चम्मच कॉफी ग्राउंड मिलाएँ और उसे चलाएँ।
  2. अपने बालों को चार सेक्शन में डिवाइड करें। चौथे वाले सेक्शन पर डाई लगाते समय बाकी के तीन सेक्शन को पिन से पीछे दबाएँ। डाई को अपने हाथों से बालों की जड़ों से शुरू करके और सिरों तक जाते हुए लगाएँ। जब आप अपने सारे चारों सेक्शन पर डाई लगा लें, फिर डाई को अपने बालों के ऊपर पूरे में ठीक इसी तरह से लगाएँ, जैसे आप शैम्पू लगाते हैं।
  3. अपने बालों को एक पुराने शॉवर कैप से कवर करें और फिर डाई को 1 घंटे के लिए अपने बालों के ऊपर लगाए रखें। जब आप अपने बालों के आखिरी सेक्शन में डाई लगा लें, उसके बाद टाइमर सेट करें।
  4. एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करके अपने बालों को आराम से धोएँ, जो आपके बालों में कॉफी के कलर को सील करने में मदद करेगा। फिर ठंडे पानी से तब तक अपने बालों को धोएँ, जब तक कि पानी साफ निकलना शुरू नहीं हो जाता।
  5. अपने बालों को सुखाने के लिए एक टॉवल या ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें। वैकल्पिक रूप से, आप अपने बालों को नेचुरली सूखने दे सकते हैं। क्योंकि आपने अपने बालों पर केमिकल-बेस्ड डाई का इस्तेमाल नहीं किया है, इसलिए आपके बाल ज्यादा रूखे और नाजुक नहीं होंगे और इसलिए डाई करने के बाद ये ब्लो ड्राईंग को आसानी से हैंडल कर सकेंगे।
  6. पानी, साबुन और गर्माहट आपके बालों के ऊपर डाई की पकड़ को कम कर देगा और इसकी वजह से ये छूट जाएगी। अपने बालों को तीन दिनों के लिए उनके हाल पर छोड़ देने से डाई आपके बालों के क्यूटिकल्स में अंदर तक पहुँच जाएगी। [१७]
विधि 5
विधि 5 का 6:

हर्ब या प्लांट-बेस्ड डाई इस्तेमाल करना (Using Herb- or Plant-based Dyes)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तय करें कि आप आपके बालों को किस कलर में डाई करना चाहते हैं: अपने बालों को ब्लीच करने के बाद, आपको ये तय करना है कि आप अपने बालों में कौन सा रंग चाहते हैं। ब्लीचिंग प्रोसेस में आपके बालों की स्ट्रेंड्स की क्यूटिकल लेयर बिगड़ चुकी होगी, जो हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड (हेयर ब्लीच का एक जरूरी इंग्रेडिएंट) को बालों की स्ट्रेंड के अंदर तक जाने देता और उनके कलर को बाहर निकालने देता है। अपने बालों के नेचुरल कलर और आपने ब्लीच को कितने समय के लिए लगाए रखा था, के आधार पर, आपके बाल शायद पीले, सफेद या लाल जैसे होंगे। हर्ब्स और प्लांट से बनी डाई आपके बालों पर कठोर केमिकल्स इस्तेमाल किए बिना, उन्हें नेचुरल दिखने वाला कलर दे सकती है। चाय, मेहँदी और बाकी के दूसरे हर्ब्स भी बालों को डाई करने में मददगार और प्रभावी होते हैं। चाय से आपको ब्राउन या ब्लैक से लेकर ब्लोंड या रेड जैसे कई तरह के कलर मिल सकते हैं। डार्क कलर के लिए ब्लैक टी (black tea) का इस्तेमाल करें, ब्लोंड कलर को बढ़ाने के लिए कैमोमाइल यूज करें और रेड कलर के लिए रेड या रूइबोस (rooibos) चाय का इस्तेमाल करें। मेहँदी से डार्क, रिच कलर मिलेंगे और इसे किसी भी नेचुरल फूड्स स्टोर या हर्ब सप्लाई स्टोर से खरीदा जा सकता है। क्योंकि ये आपके बालों की हर एक स्ट्रेंड को कवर करती है, इसलिए ये आपके बालों को घना महसूस करने में भी मदद कर सकती है। [१८] अपने ब्लीच किए बालों के कलर का भी ध्यान रखें। ये आपके ओवरऑल कलर मिक्स्चर में एक एडीशनल कलर मिक्स्चर की तरह काम करेगा।
  2. यहाँ दी हुई रेसिपी का यूज करें या फिर आपके बालों के हिसाब से आपके द्वारा चाहे हुए कलर को पाने के लिए एकदम सटीक मात्रा में इंग्रेडिएंट्स मिक्स करने के लिए ऑनलाइन सर्च करके एक्सट्रा रेसिपी की तलाश करें।
    • मेहँदी पाउडर (henna powder) का इस्तेमाल करें मेहंदी से आपके बालों पर आने वाले कलर को थोड़ा हल्का करने के लिए मेहंदी पाउडर के साथ में कैमोमाइल या फिर कोई दूसरा हल्का हर्ब मिलाएँ। [१९] एक नॉन-मेटल बाउल में दो भाग मेहंदी पाउडर को एक भाग कैमोमाइल के साथ मिलाएँ। उबला पानी मिलाने से पेस्ट शायद गाढ़ा हो जाएगा। फिर, एक चम्मच विनेगर मिलाएँ और मिक्स्चर को ठंडा होने दें। [२०]
    • टीबैग्स या चाय की लूज पत्तियों का इस्तेमाल करें। 2 कप पानी में 3 से 5 टीबैग्स (या फिर इसी के बराबर लूज पत्तियाँ) डालें। इसे 3 से 5 मिनट के लिए उबलने दें और फिर ठंडा हो जाने दें। चाय के लिक्विड को एक खाली एप्लीकेटर बॉटल में डालें।
    • ब्लैक वॉलनट पाउडर (black walnut powder) का इस्तेमाल करें। बहुत ज्यादा डार्क ब्राउन बाल पाने के लिए, 3 कप पानी में ¼ कप ब्लैक वॉलनट पाउडर को रातभर के लिए भीगा रहे दें। एक डार्क, रिच कलर बनाए रखने के लिए इसे डेली एक रिंज की तरह इस्तेमाल करें। [२१]
    • दूसरे मिक्स्चर के लिए ऑनलाइन सर्च करें। गेंदे के फूल की पंखुड़ियाँ, कैलेंडुला (calendula) के फूल, मेंहदी की पत्तियाँ बगैरह के जैसे दूसरे हर्ब्स का इस्तेमाल करने वाली दूसरी रेसिपी की तलाश करने के लिए ऑनलाइन “बालों को नेचुरली तरीके से कलर करने की रेसिपी (natural hair color recipes)” के लिए सर्च करें।
  3. अपनी गर्दन के नेप से बालों की थोड़ी सी स्ट्रेंड को लें। डाई को स्ट्रेंड पर, जड़ों से लेकर और फिर सिरों की ओर तक जाते हुए लगाएँ। अपने टाइमर को 20 मिनट के लिए सेट करें। अगर इसके बाद मिला कलर आपकी पसंद के हिसाब से सही नहीं है, तो थोड़ा और टाइम एड कर लें। डाई को धोएँ या पोंछें और फिर कलर को एक सफेद टॉवल के सामने चेक करें। ऐसा करने से आप देख सकेंगे कि आपको आपके पूरे सिर के बालों पर ये कलर ठीक लगेगा या नहीं। इसके साथ ही आपने डाई को कितनी देर के लिए अपने बालों पर लगा रहने दिया था, उस समय के ऊपर भी नजर रखना आपके लिए मददगार होगा।
  4. अपने बालों को चार सेक्शन में डिवाइड करें। चौथे वाले सेक्शन पर डाई लगाते समय बाकी के तीन सेक्शन को पिन से पीछे दबाएँ। डाई को अपने हाथों से बालों की जड़ों से शुरू करके और सिरों तक जाते हुए लगाएँ। जब आप अपने सारे चारों सेक्शन पर डाई लगा लें, फिर डाई को अपने बालों के ऊपर पूरे में ठीक इसी तरह से लगाएँ, जैसे आप शैम्पू लगाते हैं।
  5. अपने बालों को एक पुराने शॉवर कैप से कवर करें और फिर आपने किस तरह के प्लांट्स का इस्तेमाल किया है और आप अपने बालों को कितना डार्क करना चाहते हैं, उसके अनुसार डाई को कुछ 30 मिनट से 3 घंटे के लिए अपने बालों के ऊपर लगाए रखें। जब आप अपने बालों के आखिरी सेक्शन में डाई लगा लें, उसके बाद टाइमर सेट करें
  6. बचे हुए डाई को हटाने के लिए अपने बालों को आराम से गुनगुने पानी से धोएँ। तब तक अपने बालों को धोएँ, जब तक कि पानी साफ निकलना शुरू नहीं हो जाता।
  7. अपने बालों को सुखाने के लिए एक टॉवल या ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल करें। वैकल्पिक रूप से, आप अपने बालों को नेचुरली सूखने दे सकते हैं। क्योंकि आपने अपने बालों पर केमिकल-बेस्ड डाई का इस्तेमाल नहीं किया है, इसलिए आपके बाल ज्यादा रूखे और नाजुक नहीं होंगे और इसलिए डाई करने के बाद ये ब्लो ड्राईंग को आसानी से हैंडल कर सकेंगे।
  8. पानी, साबुन और गर्माहट आपके बालों के ऊपर डाई की पकड़ को कम कर देगा और इसकी वजह से ये छूट जाएगी। अपने बालों को तीन दिनों के लिए उनके हाल पर छोड़ देने से डाई आपके बालों के क्यूटिकल्स में अंदर तक पहुँच जाएगी। [२२]
विधि 6
विधि 6 का 6:

एक हेयरड्रेसर के पास जाना (Visiting a Hairdresser)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. तय करें कि आप आपके बालों को किस कलर में डाई करना चाहते हैं: अपने बालों को ब्लीच करने के बाद, आपको ये तय करना है कि आप अपने बालों में कौन सा रंग चाहते हैं। ब्लीचिंग प्रोसेस में आपके बालों की स्ट्रेंड्स की क्यूटिकल लेयर बिगड़ चुकी होगी, जो हाइड्रोजन पैरॉक्‍साइड (हेयर ब्लीच का एक जरूरी इंग्रेडिएंट) को बालों की स्ट्रेंड के अंदर तक जाने देता और उनके कलर को बाहर निकालने देता है। अपने बालों के नेचुरल कलर और आपने ब्लीच को कितने समय के लिए लगाए रखा था, के आधार पर, आपके बाल शायद पीले, सफेद या लाल जैसे होंगे। आपके बाल अब कलर को सोखने के लिए तैयार हैं और ये अब कलर को ब्लीच नहीं किए बालों की अपेक्षा ज्यादा तेजी से और ज्यादा गहराई से ले सकेंगे। आप अपने बालों को ब्राउन, ब्लैक, रेड ब्लोंड के शेड्स जैसे नेचुरल कलर में डाई करने का भी चुन सकते हैं। आप चाहें तो चेरी रेड, ब्लू, पर्पल, पिंक और इसी तरह के दूसरे रंगों को भी चुन सकते हैं। नेचुरल कलर इफ़ेक्ट्स के लिए, अपने खुद के नेचुरल कलर के 1 से 3 शेड्स के अंदर ही रहें।
    • अपने बचपन के फोटो को देखें। इससे आपको ये तय करने में मदद मिलेगी कि कोई खास कलर आपके बालों के ऊपर किस प्रकार से रिएक्ट करेगा। अगर आपके बालों का रंग वार्म (हनी ब्लोंड या फिर इसी तरह से) रहा था, आपके बाल अब एक वार्म कलर के लिए हुए रिएक्ट करेंगे। इसी तरह से, अगर आपके बालों का रंग कूल (ऐश ब्लोंड, ब्रुनेट) था, तो अब आप जब अपने बालों को डैक करेंगे, तब उनमें कूल अंडरटोंस नजर आएंगी। [२३]
  2. आप अपने बालों में जैसे कलर को पाना चाहते हैं, उस कलर वाली एक पिक्चर की तलाश करें और उसे भी अपने साथ लेकर जाएँ। ये आपके हेयरड्रेसर को आप क्या चाहते हैं, के बारे में थोड़ी जानकारी देने में मदद करेगा।
    • मैगजीन, पिंटरेस्ट (Pinterest) और सोशल मीडिया ये सभी वो जगह हैं, जहां पर आप अपने लिए फोटो की तलाश कर सकते हैं।
  3. ये लोग कलर्स मिक्स करने में, हाइलाइट्स और लोलाइट्स को इंटीग्रेट करने में और बेस्ट कलर को पाने के तरीके में एक्सपर्ट होते हैं। ये इन हेयर डाई की केमिस्ट्री में ट्रेंड होते हैं और उन्हें पता रहता है कि ये एक-साथ किस तरह से काम करती है।
  4. अगर आपको हेयर कलर से या फिर दूसरे केमिकल्स से सेंसिटिविटी है, तो सपने हेयरड्रेसर को इसके बारे में बताएं: आपके हेयरड्रेसर आप पर एक एलर्जी टेस्ट करेंगे और फिर किसी और दिन के लिए एक अपोइंटमेंट फिक्स करेंगे। वैकल्पिक रूप से, उनके पास में ऐसी हल्की हेयर डाई का भी ऑप्शन होगा, जो आपको सूट हो जाए।
  5. सैलून में अपने बालों को डाई कराने में बहुत पैसे खर्च हो सकते हैं, जिसकी शुरुआत ही कुछ Rs.7000 से होती है और ये प्राइज़ बढ़ते जाते है। ब्यूटी स्कूल, जहां पर हेयरड्रेसर्स ट्रेनिंग ले रहे होते हैं और ये सस्ते दाम में हेयरकट्स और हेयर ट्रीटमेंट कर देते हैं। ट्रेनिंग के दौरान स्टूडेंट्स को इसमें माहिर प्रोफेशनल्स के द्वारा देखा जाता है, जो सलाह देते हैं और किसी भी तरह की गलती से ज्यादा नुकसान होने के पहले ही उसे फिक्स कर देते हैं। स्टाइलिस्ट के लेवल के हिसाब से ही बालों के ऊपर आने वाला ये खर्च निर्धारित होगा।
  6. अपने बालों के कलर को हमेशा नया जैसा बनाए रखने के लिए, हर 6 से 8 हफ्ते में अपने हेयरड्रेसर के पास टच-अप्स कराने के लिए जाएँ।

चेतावनी

  • कुछ डॉक्टर्स ऐसी सलाह देते हैं कि प्रेग्नेट और बच्चों का ख्याल रखने वाली महिलाओं को केमिकल हेयर डाई इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। केमिकल की बहुत जरा सी मात्रा स्किन में अंदर एब्जोर्ब हो जाती है, जो शायद गर्भ में या फिर दूध में पहुँच सकती है। हालांकि, ये केमिकल की मात्रा बहुत ज्यादा तो नहीं होती है, इसलिए इसके स्किन से निकालकर माँ से बच्चे तक पहुँचने की संभावना कम रहती है। अगर आपको इस बारे में चिंता में हैं, तो आप अपने डॉक्टर से इस बारे में बात कर सकती हैं या फिर इसकी बजाय नेचुरल डाई यूज कर सकती हैं। [२४]
  • कुछ केमिकल हेयर डाई को कैंसर से भी जोड़ा गया है। 1970 के पहले तैयार हुई हेयर डाई को कैंसर के साथ में संबन्धित पाया गया है, इसलिए कुछ इंग्रेडिएंट्स को चेंज किया गया है। लेकिन आजकल की हेयर डाई में लगातार ऐसे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाते चला आ रहा है, जिनमें संभावित रूप से कार्सिनोजेनिक इंग्रेडिएंट्स (carcinogenic ingredients) पाए जाते हैं। हेयर डाई को सीधे तौर पर कैंसर से जोड़ने वाली स्टडीज़ में मतभेद जारी है। अगर आप इस बारे में चिंतित हैं, तो आप अपने डॉक्टर से इस बारे में बात कर सकती हैं या फिर इसकी बजाय नेचुरल डाई यूज कर सकती हैं। [२५]
  • केमिकल बेस्ड बॉक्स डाई से कभी भी अपनी आइलेश (पलकों) या आइब्रो को डाई करने की कोशिश न करें। डाई बड़ी आसानी से आपकी आँखों में पहुँच सकती है और इसकी वजह से गंभीर परेशानी या यहाँ तक अंधापन भी हो सकता है। इस प्रोसीजर को सही तरह से और सुरक्षित तरीके से करने के लिए आपको अपने हेयरड्रेसर से या एक एस्थीशियन से इस बारे में बात कर लेना चाहिए। [२६]
  • बालों को जितना हल्का ब्लीच किया गया होगा, बालों में डाई के उतने ही अच्छी तरह से, खासतौर से रेड, पिंक, पर्पल और ब्लू के जैसे पेस्टल कलर्स के एब्जोर्ब होने की संभावना रहेगी। अगर आप एक बहुत हल्के लुक की तलाश में हैं, तो इस ओर जरा सा ध्यान दें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,३९४ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?