आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकी हाउ आपको सिखाता है कि आप एक कंप्यूटर पर एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट यूज कर रहे हैं या नहीं कैसे पता करना है, इसके साथ-साथ मौजूदा यूजर अकाउंट को एडमिनिस्ट्रेटर में कैसे बदलना है। अपने कंप्यूटर के अकाउंट में बदलाव करने के लिए, आपके पास एडमिनिस्ट्रेटर के अधिकार होने चाहिए।

विधि 1
विधि 1 का 2:

विंडोज पर (On Windows)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. या तो स्क्रीन के निचले-बाएँ कोने में विंडोज लोगो पर क्लिक करें या Win बटन दबाएं।
  2. ऐसा करने के लिए स्टार्ट मेनू के निचले-बाएं तरफ गियर शेप के आइकन पर क्लिक करें।
  3. पर क्लिक करें: यह व्यक्ति के शेप का आइकन ऑप्शंस की बीच वाली कतार में है।
  4. पर क्लिक करें: यह टैब सेटिंग्स विंडो के ऊपरी-बाएं तरफ है। ऐसा करने पर आपकी प्रोफाइल इंफॉर्मेशन डिस्पले हो जाएगी।
  5. आपका प्रोफाइल नाम इस पेज के टॉप पर है; अगर आपको अपने नाम और ईमेल एड्रेस के नीचे "Administrator" दिखता है, तो आप एक एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट में है।
    • अगर आप एक एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट यूज़ नहीं कर रहे हैं, तो आप दूसरे यूजर्स के अकाउंट में कोई बदलाव नहीं कर सकते हैं।
  6. पर क्लिक करें: यह टैब विंडो के बाएं तरफ है।
    • अगर आपको विंडो के बाएं तरफ यह ऑप्शन नहीं दिखता है, तो आपके अकाउंट को एडमिनिस्ट्रेटर परमिशन नहीं है। अपने कम्प्यूटर के एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट को कैसे पता करना है यह देखने के लिए अंतिम स्टेप पर स्किप करें।
  7. यह ऑप्शन या तो "Other people" या "Your family" हेडिंग के नीचे होगा।
  8. पर क्लिक करें: यह बटन यूजरनेम या ईमेल एड्रेस के नीचे होता है।
  9. यह "Account type" हेडिंग के नीचे है।
  10. पर क्लिक करें: आपको यह ऑप्शन पॉप-अप मेनू के टॉप पर दिखेगा।
    • इसके अलावा, एडमिनिस्ट्रेटर अधिकारों को हटाने के लिए Standard user पर क्लिक करें।
  11. पर क्लिक करें: यह आपके बदलावों को सेव कर लेगा और आपके द्वारा सिलेक्ट किए गए यूज़र पर एडमिनिस्ट्रेटर अधिकार अप्लाई कर देगा।
  12. 12
    एक स्टैंडर्ड अकाउंट से एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट पता करें: अगर आप एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट पर नहीं है, तो आप फिर भी उस पर्सन का नाम और/या ईमेल एड्रेस पता कर सकते हैं जिसने एडमिनिस्ट्रेटर ओनली प्रॉम्प्ट को ट्रिगर किया है:
विधि 2
विधि 2 का 2:

मैक पर (On Mac)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. स्क्रीन के ऊपरी-बाएं कोने में एप्पल लोगो पर क्लिक करें। एक ड्रॉप-डाउन मेनू दिखाई देने लगेगा।
  2. पर क्लिक करें: यह ड्रॉप-डाउन मेनू के टॉप के पास है।
  3. पर क्लिक करें. यह आईकन दो लोगों के छायाचित्र जैसा दिखता है। यह सिस्टम प्रेफरेंस विंडो के निचले-बाएँ तरफ होना चाहिए।
  4. आपको इस साइड बार के टॉप पर करंट अकाउंट का नाम दिखना चाहिए।
  5. अगर आपको यहां "Admin" दिखता है, तो आप एक एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट यूज कर रहे हैं; अगर नहीं दिखता है, तो आप एक शेयर्ड यूजर हैं, और आप दूसरे यूजर के अकाउंट स्टेटस में कोई बदलाव नहीं कर पाएंगे।
    • भले ही अगर आप एक गेस्ट अकाउंट में है, आपको एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट के नीचे "Admin" दिखना चाहिए।
  6. यह विंडो के निचले-बाएं कोने में होता है।
  7. उस पासवर्ड को टाइप करें जिसे आप अपने कंप्यूटर को अनलॉक करने के लिए यूज करते हैं, फिर OK पर क्लिक करें। ऐसा करने से एडिटिंग के लिए यूज़र मैनू अनलॉक हो जाएगा।
  8. यह किसी का नाम होना चाहिए जिसे आप एडमिनिस्ट्रेटर अधिकार देना चाहते हैं।
  9. यह यूजर के नाम के बगल में है। अगर किसी के एडमिनिस्ट्रेटर अधिकार हटाना चाहते हैं, तो इसकी बजाय बॉक्स को अनचेक करें।
  10. ऐसा करने से आपके बदलाव सेव हो जाएँगे और आपके सिलेक्ट किए गए अकाउंट पर यह बदलाव अप्लाई हो जाएंगे।

सलाह

  • ज़्यादा सुरक्षा के लिए, अगर संभव हो तो केवल कुछ ही लोगों को एडमिनिस्ट्रेटर एक्सेस दें।
  • एक स्टैंडर्ड यूजर के पास सिस्टम में बदलाव करने के लिमिटेड कंट्रोल होते हैं और किसी प्रोग्राम को इंस्टॉल, सिस्टम फ़ाइल्स को डिलीट, या सेटिंग को बदल नहीं सकता है। एक गेस्ट बेसिक फाइल्स और प्रोग्राम को यूज कर सकता है लेकिन कोई दूसरी क्षमताएं नहीं होती है।

चेतावनी

  • अगर आप एक वर्क/शेयर्ड कंप्यूटर पर काम कर रहे हैं, तो अपने आईटी डिपार्टमेंट या कंप्यूटर के मालिक से पूछे बिना एडमिनिस्ट्रेटिव सेटिंग्स में कोई बदलाव ना करें।

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो २,५३२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?