आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

अगर आपके मैकबुक प्रो का कीबोर्ड दाग और धब्बों से भरा है, तो आप सोच रहे होंगे कि उसकी सफाई कैसे शुरू की जाए (इतने सारे कोने और छेद जो हैं!)। अपने कीबोर्ड की सफाई करना मुश्किल नहीं है, पर आप ये ज़रूर सुनिश्चित करना चाहिए कि आप ये काम सही से कर रहे हैं ताकि कीबोर्ड को कोई नुकसान नहीं पहुंचे। इस लेख में हम आपको चरण दर चरण ऐसा करना सिखाएंगे ताकि आपका कीबोर्ड फिर से साफ़ सुथरा दिखने लगे।

विधि 1
विधि 1 का 2:

गंदगी और धूल हटाना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपना मैकबुक प्रो बंद कर दें और लैपटॉप को उसके पॉवर सोर्स से अलग कर दें: आप जब अपना कीबोर्ड साफ़ करेंगे तो कई कीज़ गलती से प्रेस होंगी, लैपटॉप बंद कर देने से ये सुनिश्चित हो जायेगा की आप अपने डेस्कटॉप पर कुछ ख़राब या तोड़ नहीं दें। लैपटॉप को अनप्लग करने से आप स्वयं को चोट लगने से बचा सकते हैं।
    • आप अपना लैपटॉप बंद करना नहीं चाह रहे होंगे, पर इस चरण को नहीं भूलें: आप शायद ये आज़ादी चाहते हैं की आप आराम से सभी कीज़ प्रेस कर पाएँ और कोई अहम सेटिंग नहीं बदलने की या गलती से अपने बॉस को बेकार की बातों वाली ईमेल नहीं चली जाए ऐसी कोई गलती की चिंता नहीं हो। इस अपने मेहनतकश कंप्यूटर के लिए एक छोटी नींद समझ लीजिये।
  2. अपना लैपटॉप खोलें और उसे हलके से कचरे के डिब्बे के ऊपर हिलाएं: अपने लैपटॉप को उल्टा करके हिलाने से अगर कोई गंदगी, धूल या खाने के टुकड़े कीबोर्ड के नीचे चले गए होंगे, या कीज़ के बीच में कुछ फँसा होगा वो सब निकल कर गिर जायेगा। [1]
    • अपने कीबोर्ड की सभी कीज़ को बार बार टैप करें और कचरे के डिब्बे के ऊपर हिलाएं। कीज़ को दबाने से जो भी हफ़्तों या सालों से, जबसे आपने आख़िरी बार कीबोर्ड साफ़ किया होगा, वो सारी गंदगी और सामान निकल कर गिर जायेगा।
    • आप जब लैपटॉप को हलके से हिलाएंगे तो आपको कुछ बेकार की गंदगी दिखाई देगी, पर अगर नहीं दिखाई दे तो हताश नहीं हो। जब आप आगे सफाई में बढ़ेंगे तो ऐसा करने से जो भी गंदगी होगी वो आसानी से पकड़ में आ जाएगी।
  3. कीबोर्ड पर कंप्रेस्ड एयर कैन से एयर स्प्रे करें: अपने मैकबुक प्रो को 75 डिग्री एंगल पर पकड़ें और उसके बाद कंप्रेस्ड एयर स्प्रे करें। इस एंगल पर स्प्रे करने से गंदगी, धूल और मिट्टी लैपटॉप में अंदर समाने के बजाय नीचे गिर जाती है। [2] आप कंप्रेस्ड एयर को लेफ्ट से राइट, कीबोर्ड की लेंग्थ से नीचे जाके और फिर ऊपर आना चाहेंगे ताकि आप हर हिस्से की सफाई सही से कर सकें।
    • ये ध्यान रखें कि स्ट्रॉ का छोर कीबोर्ड से करीब आधा इंच दूर पकड़ा हो।
    • स्प्रे करने के दौरान कैन को उल्टा करने की गलती नहीं करें।
    • जब आप स्प्रे कर रहे होंगे तो कंप्यूटर को इस एंगल पर पकड़ने के लिए आप किसी दोस्त की मदद ले सकते हैं।
    • अगर आपका मैकबुक प्रो 2016 मॉडल से पुराना है तो आप कंप्रेस्ड एयर के चरण को छोड़ सकते हैं। मैकबुक प्रो के पुराने मॉडल पर कंप्रेस्ड एयर प्रयोग करने से गंदगी लैपटॉप से बाहर निकलने के बजाय और अंदर चली जाएगी।
  4. लैपटॉप को रोटेट करें और कीबोर्ड पर कंप्रेस्ड एयर स्प्रे करते रहे: लैपटॉप को राइट की और मोड़ें और कंप्रेस्ड एयर को कीबोर्ड पर लेफ्ट से राइट, और कीज़ पर ऊपर या नीचे ले जाएँ। 75 डिग्री का एंगल बनाये रखें ताकि कीबोर्ड में से धूल सही प्रकार से निकलती रहे। इस तरह से कंप्यूटर को रोटेट करने से कंप्रेस्ड एयर कीबोर्ड के नीचे मौजूद सभी छेदों और कोनों की सफाई करती रहती है।
    • स्ट्रॉ के छोर को कीबोर्ड से आधा इंच दूर रखना नहीं भूलें। कंप्रेस्ड एयर में इतनी शक्ति होती है की वो इतने दूर से सभी कीज़ की सफाई कर सकती है। इससे ज़्यादा पास से सफाई करने से कीज़ को नुकसान पहुँच सकता है।
  5. लैपटॉप को रोटेट करें, और कीबोर्ड पर कंप्रेस्ड एयर स्प्रे करते रहे: अपने कंप्यूटर को लेफ्ट घुमाने से आपकी सफाई की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और कंप्रेस्ड एयर अलग अलग एंगल्स से कीज़ के अंदर जा पायेगी। फिर से कंप्रेस्ड एयर को ज़िग-ज़ैग तरीके से कीबोर्ड पर लेफ्ट से राइट या ऊपर से नीचे तक ले जाएँ।
    • ये सही समय है कंप्रेस्ड एयर के कैन को आखिरी बार ऊपर से घुमाने का। अगर आपको लगता है की आपने कोई स्थान छोड़ दिया है, यही समय है की आप उसको फिर से साफ़ कर दें।
    • सही सफाई के लिए, आप लैपटॉप को एक आख़िरी बार कचरे के डिब्बे पर हिलाना चाहेंगे।
विधि 2
विधि 2 का 2:

कीबोर्ड की सतह को क्लीन और डिसइंफेक्ट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ऐसे खुरदुरे कपड़े या पेपर टॉवल नहीं इस्तेमाल करें जिनसे आपके कीबोर्ड पर खंरोच पड़ जाए। यहाँ पर सबसे अच्छा विकल्प है एक नरम माइक्रोफाइबर कपड़ा।
    • जब आप डस्टिंग कर रहे हों, हलके हाथ का प्रयोग करें और कीबोर्ड पर बिना मतलब का दबाव डालने से बचें।
  2. डिसइंफेक्टेंट वाइप्स से कीबोर्ड की सतह को पोंछे: ये गहरायी से सफाई करने की प्रक्रिया कीबोर्ड की सफाई का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन सकता है। डिसइंफेक्टेंट से सफाई करने से कोई भी दाग, धब्बे, और ख़ास तौर से कोनों में छिपी गंदगी से छुटकारा पाया जा सकता है। इससे नहीं दिखने वाले कीटाणु और बैक्टीरिया को भी हटाया जा सकता है। आपके कीबोर्ड पर थोड़ी बहुत गंदगी का जमाव हो जाना सामान्य बात है, तो समय निकालकर सतह को पोंछे और थोड़ा ज़्यादा ध्यान चिकने कोनों और खाने के अवशेषों पर दें। कीज़ के साथ नर्माई से पेश आएं और हलके से दबाएँ, हांलाकि आप ज़्यादा गंदे हिस्सों में थोड़ा ज़याद दबाव लगा सकते हैं लेकिन फिर भी सावधानी बरतें।
    • ये सुनिश्चित करें की आपके डिसइंफेक्टेंट वाइप्स में ब्लीच नहीं हो। एप्पल कंपनी कहती है की लायज़ोल वाइप्स या क्लोरोक्स डिसइंफेक्टिंग वाइप्स प्रयोग किये जाने चाहिए। [3]
    • आप डिसइंफेक्टेंट वाइप्स की जगह पर इलेक्ट्रॉनिक्स क्लीनर और माइक्रोफाइबर कपड़े का प्रयोग भी कर सकते हैं। या, आप खुद ही बराबर मात्रा में पानी और रब्बिंग एलकोहॉल मिला कर क्लीनिंग सोल्युशन बनाने की कोशिश कर सकते हैं। [4]
    • सावधानी बरतें और कीबोर्ड के आसपास लिक्विड फ़ैलाने से बचें। यदि क्लीनिंग सोल्युशन फ़ैल जाए तो उसे तुरंत साफ़ करने के लिए अपने हाथ पर एक साफ़ तौलिया रखें।
    • लिक्विड को सीधे कीबोर्ड में छिड़कने से बचें (इसके बजाय, इसे लिंट फ्री, माइक्रोफाइबर कपड़े पर लगाएँ) । ये ध्यान रखें की लिक्विड आपके कीबोर्ड का दोस्त नहीं है। सफाई के दौरान आप अपने कीबोर्ड को नुकसान तो नहीं पहुँचाना चाहेंगे। क्लीनिंग सोल्युशन के प्रयोग के दौरान कम को ही ज़्यादा मानें।
  3. गीले माइक्रोफाइबर क्लॉथ लें और कीबोर्ड को पोंछे: अपने कीबोर्ड को गीले कपड़े से पोछने से आप ना सिर्फ आखिर के गंदे निशान साफ़ कर सकते हैं बल्कि अधिक प्रयोग हुआ क्लीनिंग सोल्युशन को साफ़ कर सकते हैं।
    • आप कीबोर्ड पर लगाने से पहले गीले कपड़े को सिंक के ऊपर निचोड़ना चाहेंगे, ताकि गलती से भी अधिक पानी कीबोर्ड पर नहीं जाए।
  4. अपने कीबोर्ड को सूखे, लिंट फ्री, माइक्रोफाइबर क्लॉथ से सुखाएं: अपने कीबोर्ड को बंद करने से पहले आप ये सुनिश्चित करना चाहेंगे कि वो पूरी तरह से सूख चुका हो।लिक्विड आपके कंप्यूटर का सबसे बड़ा दुश्मन है, तो थोड़ा ज़्यादा समय लगाकर कीज़ के बीच और पोर्ट्स के आसपास अच्छे से सूखा कर लें। इस आखिरी कदम के बाद, आपका मैकबुक प्रो कीबोर्ड फिर से नए जैसा दिखने लगेगा।
    • कुछ पल लेकर सारी कीज़ को देखें और ये सुनिश्चित कर लें की सब कुछ सही से काम कर रहा है ।

चीजें जिनकी आपको आवश्यकता होगी

  • कंप्रेस्ड एयर का कैन
  • दो लिंट रहित, माइक्रोफाइबर कपड़े
  • इलेक्ट्रॉनिक्स क्लीनिंग सोल्युशन, ब्लीच रहित डिसइंफेक्टेंट वाइप्स, या पानी और रब्बिंग एलकोहॉल।

संबंधित लेखों

वायरलेस कीबोर्ड को पीसी से कनेक्ट करें
फंक्शन की (Function Key) डिसेबल करें
कीबोर्ड के फँसे हुए बटन को ठीक करें
स्टिकी कीबोर्ड के बटन को ठीक करें (Fix Sticky Keyboard Keys)
एक माइक्रोफोन को कंप्यूटर से कनेक्ट करें
अपनी स्क्रीन का रिजोल्यूशन चेक करें (Check Your Screen Resolution)
LCD मॉनिटर्स को रिपेयर करें
ब्लूटूथ डोंगल यूज करें
स्क्रीन पर क्लिक करने के लिए माउस के बदले कीबोर्ड का इस्तेमाल करें (Use a Keyboard to Click Instead of a Mouse)
पॉवर सप्लाई इंस्टॉल करें (Install a power supply)
अपनी एसएसडी (SSD) की हेल्थ चेक करें
कम्प्यूटर को एक सीडी (CD) से बूट करें
एक पेनड्राइव को फॉर्मेट करें यदि विंडोज इसे नहीं कर पाती है
ग्राफिक्स कार्ड को अपडेट करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,१७७ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?