आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

मैथमेटिक्स में X की वैल्यू निकालने के कई तरीके मौजूद हैं, फिर चाहे आप एक्स्पोनेंट्स और रेडिकल्स (exponents and radicals) के ऊपर काम कर रहे हैं या फिर आपको सिर्फ थोड़ा डिवीजन और मल्टीप्लिकेशन करने की जरूरत है। आप चाहे किसी भी प्रोसेस को चुनें, आप हमेशा ही x को इक़्वेशन की एक साइड पर लेकर आने का कोई न कोई तरीका निकाल ही सकते हैं, ताकि आप फिर वहाँ से उसकी वैल्यू निकाल पाएँ। आइए इसे करने का तरीका सीखते हैं:

विधि 1
विधि 1 का 5:

बेसिक लिनियर इक़्वेशन (Using a Basic Linear Equation) इस्तेमाल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. इसे इस प्रकार करें:
    • 2 2 (x+3) + 9 - 5 = 32
  2. ऑपरेशन के ऑर्डर को याद करें: PEMDAS, जिसका मतलब पेरेन्थिसिस (Parentheses), एक्स्पोनेंट्स (Exponents), मल्टीप्लिकेशन (Multiplication), डिवीजन (Division), एडिशन (Addition) और सब्ट्रेक्शन (Subtraction) होता है। क्योंकि x खुद ही पेरेन्थिसिस में है, इसलिए आप पहले पेरेन्थिसिस को सॉल्व नहीं कर सकेंगे, इसलिए यहाँ पर आपको एक्स्पोनेंट के साथ में शुरू करना होगा, 2 2 . 2 2 = 4
    • 4(x+3) + 9 - 5 = 32
  3. [१] बस 4 को (x +3) में बाँट दें। इसे इस प्रकार करें:
    • 4x + 12 + 9 - 5 = 32
  4. बस बचे हुए नंबर्स को जोड़ें या घटाएं। इसे इस प्रकार करें:
    • 4x+21-5 = 32
    • 4x+16 = 32
    • 4x + 16 - 16 = 32 - 16
    • 4x = 16
  5. [२] इसे करने के लिए, बस इक़्वेशन की दोनों साइड को 4 से डिवाइड करके x की वैल्यू निकालें। 4x/4 = x और 16/4 = 4, तो x = 4 होगा।
    • 4x/4 = 16/4
    • x = 4
  6. [३] बस x = 4 को वापस ओरिजिनल इक़्वेशन में रखकर, अपने आन्सर को चेक करें। इसे, इस प्रकार करें:
    • 2 2 (x+3)+ 9 - 5 = 32
    • 2 2 (4+3)+ 9 - 5 = 32
    • 2 2 (7) + 9 - 5 = 32
    • 4(7) + 9 - 5 = 32
    • 28 + 9 - 5 = 32
    • 37 - 5 = 32
    • 32 = 32
विधि 2
विधि 2 का 5:

एक्स्पोनेंट्स के साथ सॉल्व करें (With Exponents)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मान लेते हैं कि आप एक ऐसी प्रॉब्लम के ऊपर काम कर रहे हैं, जिसमें x की टर्म में एक्स्पोनेंट भी है:
    • 2x 2 + 12 = 44
  2. [४] आपको सबसे पहले एक जैसी टर्म्स को कम्बाइन करना होगा, ताकि सारी कोंस्टेंट टर्म्स इक़्वेशन के राइट साइड पर आ जाएँ, जबकि एक्स्पोनेंट वाली टर्म्स लेफ्ट साइड में पहुँच जाएँ। बस दोनों साइड से 12 घटा दें। इसे, इस प्रकार करें:
    • 2x 2 +12-12 = 44-12
    • 2x 2 = 32
  3. दोनों ही साइड को x टर्म के कोएफ़िशिएंट (गुणांक) के साथ डिवाइड करके, वेरिएबल को आइसोलेट करें: इस मामले में, x का कोएफ़िशिएंट 2 है, इसलिए इसे खत्म करने के लिए इक़्वेशन की दोनों साइड को 2 से डिवाइड करें। इसे, इस प्रकार करें:
    • (2x 2 )/2 = 32/2
    • x 2 = 16
  4. इक़्वेशन की दोनों साइड का स्क्वेर रूट (square root) निकालें: [५] x 2 का स्क्वेर रूट निकालने से ये कैंसल हो जाएगा। इसलिए, दोनों साइड का स्क्वेर रूट निकालें। आपको एक साइड पर x बचा मिलेगा और दूसरी साइड पर 16 का स्क्वेर रूट 4, मिलेगा। इसलिए लास्ट में x = 4 रह जाएगा।
  5. बस x = 4 को वापस ओरिजिनल इक़्वेशन में रखकर, अपने आन्सर को चेक करें। इसे, इस प्रकार करें:
    • 2x 2 + 12 = 44
    • 2 x (4) 2 + 12 = 44
    • 2 x 16 + 12 = 44
    • 32 + 12 = 44
    • 44 = 44
विधि 3
विधि 3 का 5:

फ्रेक्शन इस्तेमाल करना (Using Fractions)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मान लेते हैं कि आप नीचे दी हुई प्रॉब्लम के ऊपर काम कर रहे हैं: [६]
    • (x + 3)/6 = 2/3
  2. क्रॉस मल्टीप्लाय करने के लिए, बस डिनोमिनेटर (नीचे वाले भाजक) को दूसरे फ्रेक्शन के न्यूमरेटर (अंश) से मल्टीप्लाय करें। आप इसमें दो डाइगोनल लाइंस में मल्टीप्लाय कर रहे होंगे। इसलिए, पहले डिनोमिनेटर 6 को दूसरे न्यूमरेटर 2 से मल्टीप्लाय करके 12 ले आएँ। दूसरे डिनोमिनेटर 3 को पहले न्यूमरेटर x + 3 से मल्टीप्लाय करके इक़्वेशन की लेफ्ट साइड पर 3 x + 9 ले आएँ। इसे, इस प्रकार करें:
    • (x + 3)/6 = 2/3
    • 6 x 2 = 12
    • (x + 3) x 3 = 3x + 9
    • 3x + 9 = 12
  3. इक़्वेशन में मौजूद सारी कोंस्टेंट टर्म्स को कम्बाइन करके इक़्वेशन की दोनों साइड से 9 घटाएँ। आप इसे इस प्रकार करेंगे:
    • 3x + 9 - 9 = 12 - 9
    • 3x = 3
  4. हर एक टर्म को x के कोएफ़िशिएंट से डिवाइड करके x को आइसोलेट करें: x को सॉल्व करने के लिए बस 3x और 9 को x के कोएफ़िशिएंट 3 से डिवाइड करें। 3x/3 = x और 3/3 = 1, इसलिए अब आपके पास में x = 1 बचा रह जाएगा।
  5. बस x की मिली हुई वैल्यू को वापस उसकी ओरिजिनल इक़्वेशन में रखकर, अपने आन्सर को चेक करें। इसे, इस प्रकार करें::
    • (x + 3)/6 = 2/3
    • (1 + 3)/6 = 2/3
    • 4/6 = 2/3
    • 2/3 = 2/3
विधि 4
विधि 4 का 5:

रेडिकल साइन इस्तेमाल करना (Using Radical Signs)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मान लेते हैं कि आप नीचे दी हुई प्रॉब्लम के ऊपर काम कर रहे हैं: [७]
    • √(2x+9) - 5 = 0
  2. सॉल्व करना शुरू करने से पहले आपको इक़्वेशन के स्क्वेर रूट वाले भाग को एक साइड पर लाकर इक़्वेशन को पार्ट करना होगा। तो, आपको इक़्वेशन की दोनों साइड पर 5 एड करना होगा। इसे, इस प्रकार करें:
    • √(2x+9) - 5 + 5 = 0 + 5
    • √(2x+9) = 5
  3. ठीक उसी तरह जैसे आप x के साथ में मल्टीप्लाय होने वाले कोएफ़िशिएंट के साथ में इक़्वेशन की दोनों साइड को डिवाइड करते हैं, उसी तरह से अभी अगर आपको इक़्वेशन एक स्क्वेर रूट या रेडिकल साइन के साथ में दिखाई देती है, तो आपको उसके दोनों साइड को स्क्वेर रूट करना होगा। ऐसा करने से इक़्वेशन से रेडिकल साइन हट जाएगा। इसे, इस प्रकार करें:
    • (√(2x+9)) 2 = 5 2
    • 2x + 9 = 25
  4. दोनों साइड से 9 को घटाकर एक जैसी टर्म्स को कम्बाइन करें, ताकि सारी कोंस्टेंट टर्म्स इक़्वेशन की राइट साइड पर आ जाएँ, जबकि x अकेला लेफ्ट साइड में बचा रह जाए। इसे, इस प्रकार करें:
    • 2x + 9 - 9 = 25 - 9
    • 2x = 16
  5. x को हल करने के लिए आपको अभी केवल दोनों साइड को x के कोएफ़िशिएंट 2 से डिवाइड करके, वेरिएबल को आइसोलेट करना होगा। 2x/2 = x और 16/2 = 8, इसलिए अब आपके पास में केवल x = 8 रह जाएगा।
  6. बस x की वैल्यू 8 को इक़्वेशन में x की जगह पर रखकर चेक करें कि आपको सही आन्सर मिला या नहीं:
    • √(2x+9) - 5 = 0
    • √(2(8)+9) - 5 = 0
    • √(16+9) - 5 = 0
    • √(25) - 5 = 0
    • 5 - 5 = 0
विधि 5
विधि 5 का 5:

एब्सोल्यूट वैल्यू यूज करना (Using Absolute Value)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. मान लेते हैं कि आप नीचे दी हुई प्रॉब्लम से x की वैल्यू निकालने के ऊपर काम कर रहे हैं: [८]
    • |4x +2| - 6 = 8
  2. सबसे पहले आपको एक जैसी टर्म्स को कम्बाइन करना होगा और फिर टर्म्स को एक साइड पर एब्सोल्यूट वैल्यू साइन के अंदर लेकर जाना होगा। इस मामले में, आप इसे इक़्वेशन की दोनों साइड पर 6 एड करके करेंगे। इसे, इस प्रकार करें:
    • |4x +2| - 6 = 8
    • |4x +2| - 6 + 6 = 8 + 6
    • |4x +2| = 14
  3. एब्सोल्यूट वैल्यू को हटाएँ और इक़्वेशन सॉल्व करें: ये सबसे पहला और आसान स्टेप है। आप जब भी किसी एब्सोल्यूट वैल्यू के ऊपर काम करें, तब आपको x को दो बार सॉल्व करना होगा। पहली बार करते समय इसे, इस प्रकार करें:
    • 4x + 2 = 14
    • 4x + 2 - 2 = 14 -2
    • 4x = 12
    • x = 3
  4. एब्सोल्यूट वैल्यू हटाएँ और सॉल्व करने के पहले, इक्वल साइन की दूसरी साइड मौजूद टर्म्स के साइन को बदल दें: अब इसे एक बार फिर से करें, केवल इक़्वेशन के पहले पार्ट को 14 की बजाय -14 सेट करें। इसे, इस प्रकार करें:
    • 4x + 2 = -14
    • 4x + 2 - 2 = -14 - 2
    • 4x = -16
    • 4x/4 = -16/4
    • x = -4
  5. अब जैसे कि आपको मालूम है कि x = (3, -4), तो बस इसे इक़्वेशन में रखें और देखें कि आपको सही आन्सर मिला या नहीं। इसे, इस प्रकार करें:
    • (x = 3 के लिए):
      • |4x +2| - 6 = 8
      • |4(3) +2| - 6 = 8
      • |12 +2| - 6 = 8
      • |14| - 6 = 8
      • 14 - 6 = 8
      • 8 = 8
    • (x = -4 के लिए):
      • |4x +2| - 6 = 8
      • |4(-4) +2| - 6 = 8
      • |-16 +2| - 6 = 8
      • |-14| - 6 = 8
      • 14 - 6 = 8
      • 8 = 8

सलाह

  • अपने काम की जांच के लिए, x की वैल्यू को वापस उसके ओरिजिनल इक़्वेशन में रखें और फिर से सॉल्व करें।
  • रेडिकल्स, या रूट्स, ये भी एक्स्पोनेंट्स को रिप्रेजेंट करने के दूसरे तरीके हैं। x का स्क्वेर रूट = x^1/2 है।

संबंधित लेखों

फ़ीट को मीटर में बदलें (Convert Feet to Meters)
भाग करें (Division Kaise Kare)
मिलीलिटर को ग्राम में बदलें, Convert Milliliters (mL) to Grams (g)
फ़ारेनहाइट,सेल्सियस,और केल्विन को आपस में बदलें
गणित में भिन्न के सवालों को हल करें (Solve Fraction Questions in Math)
क्यूबिक मीटर (CBM) कैल्क्यूलेट करें
आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करें
समलंब चतुर्भुज का क्षेत्रफल निकालें (Calculate the Area of a Trapezoid)
वृत्त के क्षेत्रफल की गणना करें (Kaise, Calculate, Area of a Circle)
माध्य,माध्यिका,और बहुलक प्राप्त करें
आयतन लीटर में निकालें (Calculate Volume in Litres)
सेकंड को मिनट में बदलें (Convert Seconds to Minutes)
ग्राम को किलोग्राम में बदलें
षट्कोण के क्षेत्रफल की गणना करें (Calculate the Area of a Hexagon)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ५,७६३ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?