आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

चाहे आप विदेश यात्रा कर रहे एक अमेरिकी नागरिक हों या यू॰एस॰ (यूनाइटेड स्टेट्स) में लोगों को कॉल करने की कोशिश कर रहे यूनाइटेड किंगडम के निवासी हों, आपको एक देश से दूसरे देश में सफलतापूर्वक कॉल करने के लिए विकल्पों और तरीक़ों को जानना होगा। यूनाइटेड किंगडम (इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड) में यू॰एस॰ के भीतर कहीं से भी कॉल करना सीखें। आप एक लैंडलाइन, यू॰एस॰ सेल फोन, यूके मोबाइल फोन या ऑनलाइन सर्विस से कॉल करना चुन सकते हैं।

विधि 1
विधि 1 का 3:

एक पारंपरिक फोन से यू॰एस॰ कॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूके के अंतर्राष्ट्रीय कॉलिंग कोड को अपने फोन में डायल करें, जो 00 है। यह बताएगा कि आप जिस फोन नंबर को डायल करने वाले हैं वह देश से बाहर है।
    • यदि आप मोबाइल फोन से कॉल कर रहे हैं, तो आपको "00" के बजाय या उससे पहले कीपैड पर "+" चिह्न को दबाने की जरूरत हो सकती है। [१]
  2. 00 डायल करने के बाद, अपने फ़ोन के कीपैड पर 1 दबाएँ। यह यूनाइटेड स्टेट्स का कंट्री कोड है जो यह बताएगा कि आप जिस फ़ोन नंबर को डायल करने वाले हैं वह एक यू॰एस॰ नंबर है।
    • यदि आप जिस फ़ोन नंबर को डायल करना चाहते हैं, वह एक ऑनलाइन डायरेक्टरी में दिया गया है, या एरिया कोड और अगले सात अंकों से पहले नंबर 1 सहित आपको बताया गया है, तो आपको एक बार से ज्यादा "1" डायल करने की जरूरत नहीं है। उदाहरण के लिए, आप 00-1-(###)-###-####, न कि 00-1-1-(###)-###-#### डायल करेंगे।
  3. अंतर्राष्ट्रीय कॉलिंग कोड (00) और कंट्री कोड (1) डालने के बाद, यूनाइटेड स्टेट्स के क्षेत्र का एरिया कोड डायल करें जिसे आप कॉल करने की कोशिश कर रहे हैं। [२]
    • यू॰एस॰ का एरिया कोड हमेशा तीन अंकों की संख्या होता है, और अक्सर फोन नंबर के सात अंकों के पहले कोष्ठक में इस तरह: (###)-###-#### दिया होता है।
    • यू॰एस॰ टोल-फ्री नंबर एरिया कोड को निम्नलिखित कोडों 800, 888, 877, 866, 855, 844 में से एक से बदल देता है। [३] हालांकि, यू॰एस॰ से बाहर से कॉल करने पर टोल-फ़्री नंबर फ्री नहीं होंगे, और हो सकता है डायल किए जाने पर बिल्कुल भी काम न करे। इसके बजाय, किसी कंपनी के वैकल्पिक, स्टैंडर्ड फ़ोन नंबर पर कॉल करें। [४]
    • ध्यान दें कि यूनाइटेड स्टेट्स में किसी व्यक्ति का एरिया कोड उनकी असली लोकेशन से अलग हो सकता है अगर वे दूसरी जगह चले गए हैं लेकिन एक ही फोन नंबर रखा, या जहाँ वे रहते हैं, उससे अलग जगह से फोन खरीदा है।
  4. अंतर्राष्ट्रीय कॉलिंग कोड (00), देश कोड (1), और तीन अंकों के एरिया कोड के बाद यू॰एस॰ फोन नंबर के बाकी सात अंकों को डालें। सभी नंबर डाले जाने के बाद, कॉल करने के लिए कॉल बटन दबाएं। [५]
    • सभी यू॰एस॰ फोन नंबरों में कुल दस अंक होते हैं, जिसमें तीन एरिया कोड के साथ बाकी सात अंक इस प्रकार: (###)-###-#### होते हैं।
    • ध्यान दें कि आपको "#,", "-", "(", "या") जैसे किसी भी ख़ास अक्षर को शामिल नहीं करना चाहिए, भले ही वे इन उदाहरणों में दिखाई दें या आप दिए गए जिस भी नंबर को डायल करने का प्रयास कर रहे हैं।
विधि 2
विधि 2 का 3:

ऑनलाइन कॉलिंग सर्विस या ऐप का उपयोग करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वीडियो या वीडियो कॉल के लिए स्काइप (Skype) उपयोग करें: दुनिया के किसी भी व्यक्ति को वीडियो या ऑडियो कॉल करने के लिए लोकप्रिय स्काइप सर्विस को आज़माएं जिनके अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर स्काइप है। आप एक छोटी सी फीस के साथ किसी भी रेगुलर फ़ोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं, चाहे कोई स्काइप अकाउंट जुड़ा हुआ हो या नहीं।
    • स्मार्टफोन, टैबलेट या कंप्यूटर पर फ्री में स्काइप डाउनलोड करें और तुरंत दूसरे स्काइप अकाउंट को फ्री में कॉल करना शुरू करें। यदि आप रेगुलर यूएस फ़ोन नंबर पर कॉल करने के लिए स्काइप का उपयोग करना चाहते हैं, तो उपयोग के अनुसार भुगतान के लिए अपने अकाउंट में स्काइप क्रेडिट डालें, या अक्सर कॉल पर बचत के लिए मासिक सदस्यता सेलेक्ट करें। [६]
    • स्काइप से कॉल करते समय सुनिश्चित करें कि आप कंप्यूटर या फोन पर हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ जुड़े हुए हैं, क्योंकि अच्छे कनेक्शन के साथ ऑडियो और वीडियो की क्वालिटी बेहतर और विश्वसनीय होगी।
    • ध्यान दें कि यदि आप किसी ऐसे फ़ोन या टेबलेट पर स्काइप की मोबाइल ऐप का उपयोग करते हैं जो WiFi से कनेक्ट नहीं है, तो आपको डेटा चार्ज लगेगा। इन चार्जों के लिए अपने फ़ोन या सिम कार्ड प्रोवाइडर से चेक करें, या अनलिमिटेड या बड़ी मात्रा में डेटा के साथ एक प्लान खरीदें, यदि आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के अक्सर फ़ोन ऐप का उपयोग करने की सोचते हैं।
  2. ऑडियो और/या वीडियो कॉल के साथ उपलब्ध दूसरी सर्विसों Google Hangouts, Viber, या WhatsApp का उपयोग करें। स्काइप की तरह, इन सर्विस के द्वारा किसी भी दूसरे सदस्य के लिए कॉल सर्विस फ्री है और रेगुलर लैंडलाइन और सेल फोन पर कॉल करने के लिए एक छोटी सी फीस लगती है।
    • कंप्यूटर पर या अपने मोबाइल फोन या टैबलेट के लिए फ्री ऐप के द्वारा इन सर्विस का उपयोग करें। याद रखें कि यदि आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट नहीं है, तो आपके द्वारा नेटवर्क पर कॉल करने के लिए डेटा चार्ज लगेगा।
    • विभिन्न सर्विसों को अजमा कर देखने की कोशिश करें कि आपको कौन सी सबसे अच्छी लगती है, क्योंकि इन सभी में थोड़ी अलग विशेषताएं हैं। या, आप एक ऐप को इस आधार पर चुन सकते हैं कि आपके यू.एस. कॉन्टैक्ट्स के पास भी है या इसे पा सकते हैं, क्योंकि फिर आपके कॉल उन्हें फ्री हैं।
  3. इंटरनेट फोन सर्विस या ऐप पर यूके से यू.एस. में कॉल करने से पहले कॉन्टैक्ट्स, फोन नंबर, या क्रेडिट (यदि लागू हो) लोड करें। कॉल करने का तरीका, ऑडियो या वीडियो की क्वालिटी और किसी भी दूसरे फीचरों से अपने आप को परिचित करें ताकि आप बिना किसी समस्या के इसका उपयोग करने के लिए तैयार हों।
    • यदि आप ऐप से परिचित होने के लिए विदेश में होने से पहले यूके में इसका परीक्षण कर सकते हैं। सुनिश्चित करें कि आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है और यदि संभव हो तो, उसी डिवाइस का उपयोग करें जिसे आप विदेश में कनेक्ट करने के लिए उपयोग करेंगे।
    • आप यूके से अपने कॉल करने के लिए एक विश्वसनीय माइक्रोफोन और हेडफ़ोन की जोड़ी के साथ तैयार रहना चाहते हैं, खासकर यदि आप एक पुराने कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं जिसमें माइक्रोफ़ोन या स्पीकर नहीं हैं, या आप हैंड्स-फ्री मोबाइल कॉल करना चाहते हैं।
विधि 3
विधि 3 का 3:

कॉल कैसे करें चुनना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप यूनाइटेड स्टेट्स से हैं और यूनाइटेड किंगडम में यात्रा कर रहे हैं, तो एक अनलॉक फोन साथ लाएं जो दूसरे प्रोवाइडर के सिम कार्ड को डालने देता है। सिम कार्ड एक छोटी इनफार्मेशन चिप होती है जिसे आप विदेश में रहते हुए मोबाइल प्रोवाइडर से खरीद सकते हैं।
    • सुनिश्चित करें कि यूके में आप जिस सेल फोन को लाना चाहते हैं, वह एक GSM फोन (दुनिया भर में इस्तेमाल की जाने वाली ग्लोबल सेलुलर टेक्नोलॉजी) है और इसे अनलॉक किया गया है, जिसका मतलब है कि दूसरे प्रोवाइडर के साथ इसका उपयोग करने पर प्रतिबंध नहीं है। [७] AT&T और T-Mobile ऐसे GSM फोन हैं जो आमतौर पर अनलॉक होते हैं। [८]
    • एक यूके मोबाइल प्रोवाइडर खोजें जिसका सिम कार्ड आपके फोन में फिट हो। अधिकांश मोबाइल फोन में एक स्टैंडर्ड साइज़ का सिम कार्ड होता है, लेकिन iPhones और अन्य नए स्मार्टफ़ोन विशेष माइक्रो या नैनो सिम कार्ड का उपयोग करते हैं। [९]
    • आप अपने वर्तमान यू॰एस॰ फोन कैरियर से एक अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग प्लान सेट अप कर सकते हैं, लेकिन ध्यान दें कि ये प्लान आमतौर पर बहुत महंगे होते हैं।
    • चाहे आप एक अंतरराष्ट्रीय कॉल प्लान या सिम कार्ड चुनते हैं, अपने यू॰एस॰ प्रोवाइडर को अपनी सेवा को बदलने या सस्पेंड करने और यूके जाने से पहले आपके किसी भी प्रश्न को पूछने के लिए कॉल करना सुनिश्चित करें।
  2. यदि आप यू॰एस॰ से अपने मोबाइल फोन को नहीं ला सकते या आप लाना नहीं चाहते हैं, तो यूके में एक मोबाइल फ़ोन खरीदना चुनें, क्योंकि यह अक्सर आसान और सस्ता होता है। यूके में थोड़े समय के लिए एक सस्ता फोन खरीदें, और अंतरराष्ट्रीय कॉल करने के लिए उपयोग अनुसार भुगतान वाला (pay-as-you-go) सिम कार्ड प्लान खरीदें। [१०]
    • अंतरराष्ट्रीय कॉल की रेट क्या हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए प्लान पर कीमत चेक करें। यदि आप इंटरनेट कॉलिंग ऐप के लिए इसका उपयोग करने की सोचते हैं, तो स्मार्टफोन पर डेटा उपयोग की रेट को चेक करें।
    • ब्रिटेन में मोबाइल फोन के लिए ज्यादातर अनुसार भुगतान (pay-as-you-go) वाले सिम कार्ड प्लान कॉल के लिए कुछ प्रीपेड मिनट के साथ आते हैं, और फिर आप फोन पर या नेटवर्क प्रोवाइडर के कियोस्क पर अधिक मिनटों के लिए "टॉप अप" कर सकते हैं।
    • यूके में प्रमुख मोबाइल फोन नेटवर्क वोडाफोन, टी-मोबाइल, वर्जिन मोबाइल, O2 और ऑरेंज हैं। कार फोन वेयरहाउस और फ़ोन4यू जैसी दुकानें कई अलग-अलग नेटवर्क के सस्ते फोन बेचती हैं। [११]
  3. यदि आप चाहें तो यूके के लैंडलाइन फोन से यू॰एस॰ कॉल करें। लैंडलाइन सर्विस प्रोवाइडर से अंतरराष्ट्रीय कॉल रेट पता करें, या यू॰एस॰ में कॉल रेट को कम करने के लिए एक कॉलिंग कार्ड खरीदें।
    • अक्सर किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय कॉल की लागत को कम करने के लिए ब्रिटेन में किराने की दुकानों, डाकघरों या फोन की दुकानों से एक अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग कार्ड खरीदें। सस्ते अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग कार्ड का उपयोग आमतौर पर लैंडलाइन या मोबाइल फोन के साथ किया जा सकता है। [१२]
    • एक अंतरराष्ट्रीय कॉलिंग कार्ड का उपयोग करने के लिए, आप आम तौर पर कार्ड के पीछे पाए जाने वाले एक्सेस नंबर को डायल करेंगे, फिर एक यूनिक पिन नंबर, और अंत में वह फ़ोन नंबर जिसे आप डायल करना चाहते हैं। [१३]

सलाह

  • कॉल करते समय याद रखें कि यू॰एस॰ छह अलग-अलग टाइम जोन में बंटा हुआ है। यूके से, हवाई में 11 घंटे का बड़ा समय अंतर या न्यूयॉर्क से 5 घंटे का छोटा अंतर हो सकता है। समय के अंतर को चेक करें ताकि आप पाने वाले को एक उचित समय पर कॉल कर रहे हैं, या बिज़नेस घंटों के भीतर अगर यह एक बिज़नेस कॉल है।
  • कुछ मामलों में, जब बात करना जरूरी न नहीं है, तो एक अंतरराष्ट्रीय टेक्स्ट मैसेज बातचीत के लिए एक अधिक किफायती या सुविधाजनक विकल्प हो सकता है।

चेतावनी

  • एक होटल से अंतरराष्ट्रीय कॉल करने से बचें, क्योंकि वे अक्सर आपकी कॉलिंग रेट पर सरचार्ज जोड़ते हैं, भले ही किसी दूसरे फोन से कॉल फ्री हो। यदि आप उनके फोन से कॉल करने की सोचते हैं तो पहले होटल से उनकी रेट के बारे में चेक करें।

संबंधित लेखों

पहली बार किसी लड़की को मैसेज करें (Kisi Ladki ko First Time Kaise Text Kare)
किसी लड़की की फोटो की तारीफ करें (Compliment a Girl's Picture)
जानें दिल इमोजी का मतलब क्या होता है?
किसी के तारीफ भरे मैसेज का जवाब दें (Respond to a Compliment Text)
चैटिंग के समय "I Miss You" का जबाब देने के 15 बेहतरीन तरीके
किसी ऐसे व्यक्ति को रिप्लाई करें, जिसने आपके मैसेज को देखकर छोड़ दिया है (Reply to Someone Who Left You on Read)
गुड मॉर्निंग मैसेज का जवाब दें (Respond to Good Morning Text)
टेक्स्ट मैसेज पर किसी लड़की की तारीफ करें (Compliment a Girl over Text)
किसी की मृत्यु के बारे में मिले मैसेज का जवाब दें (Respond to a Death Text)
किसी लड़की के साथ फनी चैट शुरू करें (Start a Funny Chat with a Girl)
मैसेज द्वारा SORRY बोलने के 12 सबसे आसान तरीके
टेक्स्ट मैसेज के जरिए किसी लड़की को खुश करें (Make a Girl Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज पर अपने बॉयफ्रेंड को खुश करें (Make Your Boyfriend Happy over Text)
टेक्स्ट मैसेज के जरिए पैसे उधार मांगने के 8 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,९९१ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?