आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

काफी सारे लोगों को योनि या वल्वा का कैंसर (Vulva Cancer) होने का रिस्क रहता है, लेकिन ये बीमारी बहुत रेयर है या बहुत मुश्किल से ही किसी को होती है। इस बीमारी के रेयर होने की सच्चाई के बावजूद भी, सलाह दी जाती है कि आपको भी इसके लक्षणों को पहचानना सीख लेना चाहिए। अगर आपको कोई भी लक्षण नजर आता है, तो आपके डॉक्टर कुछ जांच करने के बाद एक वल्वर कैंसर (vulvar cancer) की पुष्टि करेंगे। इस बीमारी की गंभीरता के अनुसार, अक्सर इलाज के जरिए ये ठीक हो जाती है।

विधि 1
विधि 1 का 2:

वल्वर कैंसर के लक्षणों को पहचानना (Recognizing the Symptoms of Vulvar Cancer)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. वल्वर कैंसर में इसके शुरुआती चरण में शायद कोई भी लक्षण नजर न आए, लेकिन कुछ तरह के लक्षण फिर भी दिखाई देंगे। आप में मौजूद इसके संभावित लक्षणों की पहचान करना, इस बीमारी के डाइग्नोसिस में और जल्दी से जल्दी इसका इलाज पाने में आपकी मदद कर सकता है। [१]
    • वल्वर कैंसर के लक्षणों या संकेतों में वल्वर स्किन पर अनचाही या अजीब सी ग्रोथ, खुजली या नरमी और खून निकलना शामिल है। [२]
    • समय-समय पर अपने वल्वा की हैल्थ के ऊपर ध्यान देते रहें, ताकि आपको ये समझ आ सके कि कौन सी चीज आपके लिए नॉर्मल है और फिर आप आसानी से किसी भी अनियमितता की पहचान कर सकते हैं। [३]
  2. वल्वर कैंसर के पीछे की असली वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन डॉक्टर्स ऐसे पहलुओं और बर्तावों के बारे में जरूर जानते हैं, जिनसे आप में वल्वर कैंसर होने का रिस्क बढ़ जाता है। आप में इस बीमारी के होने के खतरों से अवगत रहना, समय रहते इसकी पहचान करने और डाइग्नोसिस और ट्रीटमेंट लेना शुरू करने में मदद कर सकता है। [४]
  3. अपने वल्वा पर लम्प या गांठ की या फिर और किसी तरह की अनियमितता को महसूस करें: लम्प और बाकी की दूसरी अनियमित ग्रोथ भी वल्वर कैंसर की ओर इशारा कर सकती है। अपनी उँगलियों से अपने वल्वर एरिया को महसूस करके, वहाँ पर किसी भी अजीब ग्रोथ का पता लगाएँ। [१०]
  4. अपने शरीर में एक अजीब तरह की या फिर काफी समय से हो रही खुजली, जलन या ब्लीडिंग के ऊपर ध्यान दें। इस तरह के लक्षण, खासकर अगर ये जाते ही नहीं हैं, तो वल्वर कैंसर की ओर इशारा कर सकते हैं। [१५]
  5. वल्वर कैंसर वल्वा में होता है, जो बाहरी जेनिटल्स द्वारा तैयार होता है, जिसमें क्लाइटॉरिस (clitoris), लैबिया, वेजाइनल ओपनिंग और आसपास की त्वचा या टिशू शामिल हैं। [१९] लक्षणों की पहचान के साथ अपने जेनिटल्स की जांच करना, आपको वल्वर कैंसर की संभावित जगह की भी पहचान करने में मदद कर सकता है। [२०]
    • अपने वल्वा की जांच करने के लिए एक आईने का इस्तेमाल करने के बारे में सोचें।
    • अपनी वल्वर स्किन की नियमित जांच करें, ताकि आपको एक समझ मिल सके कि आपका वल्वा नॉर्मली किस प्रकार का दिखता है और उसमें कहीं कोई परेशानी तो नहीं। [२१]
    • अपनी वल्वर स्किन के अपीयरेंस में आए बदलाव की तरफ नजर रखें, जैसे कि कलर में बदलाव या फिर स्किन की थिकनेस में बदलाव। ऐसी ग्रोथ जो एक फोड़े (wart) या एक अल्सर की तरह नजर आए, वो भी वल्वर कैंसर का एक संकेत हो सकती है। [२२]
    • वल्वा कैंसर अक्सर लैबिया की अंदरूनी किनारों पर होता है, जो कि फ़ीमेल जेनिटल्स के बाहरी भाग में स्किन के दो फोल्ड्स होते हैं। [२३]
    • आप चाहें तो अपने पार्टनर से भी पूछ सकती हैं कि उसने कहीं आपके वल्वा में किसी तरह का बदलाव तो नहीं देखा। वो शायद आप से कहीं ज्यादा जल्दी कोई भी फर्क को महसूस करके बता सकता है। [२४]
    • इनमें से कोई भी लक्षण नजर आते ही तुरंत अपने डॉक्टर को दिखाएँ। [२५]
विधि 2
विधि 2 का 2:

डाइग्नोसिस और ट्रीटमेंट कराना (Getting a Diagnosis and Treatment)

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अगर आपको वल्वर कैंसर का कोई भी लक्षण नजर आता है और आप इस बीमारी के रिस्क में हैं, तो आपको जितना हो सके उतनी जल्दी अपने डॉक्टर को दिखा लेना चाहिए। वल्वर कैंसर को इलाज के जरिए ठीक किया जा सकता है, लेकिन ट्रीटमेंट के टाइम और गंभीरता को कम करने के लिए इसे शुरुआत में ही डाइग्नोसिस किया जाना जरूरी होता है। [२६]
    • अगर हो सके, तो एक ऐसे गाइनेकोलॉजिस्ट के पास जाएँ, जिसके पास में वल्वर कैंसर डाइग्नोज करने के लिए जरूरी सभी इक्विपमेंट्स हों। अगर जरूरत होगी, तो वो आपको किसी दूसरे डॉक्टर या स्पेशलिस्ट के पास रेफर करेगी।
    • आपके डॉक्टर वल्वर कैंसर के लक्षणों की जांच करने के लिए एक फिजिकल एक्जाम करेंगे और शायद आप से आपकी हैल्थ हिस्ट्री भी पूछेंगे, जिसमें हैल्थ हैबिट्स और पिछली कोई बीमारी भी शामिल है। [२७]
    • आपके फिजिकल एक्जाम में एक स्पेशल मैग्निफ़ाइंग डिवाइस से आपके वल्वा की जांच किया जाना शामिल हो सकता है। [२८]
  2. अगर आपके डॉक्टर को ऐसा लगेगा कि आपको शायद वल्वर कैंसर हो सकता है, तो वो फिजिकल एक्जाम के बाद आपके लिए और भी दूसरे टेस्ट कराने का ऑर्डर कर सकते हैं। केवल यही टेस्ट हैं, जिनसे वल्वर कैंसर का पता लगाया जा सकता है। [२९]
  3. आपके डॉक्टर वल्वर कैंसर के डाइग्नोज होने के मामले में, बीमारी की गंभीरता के आधार पर एक ट्रीटमेंट कोर्स प्रिस्क्राइब करेंगे। अगर बीमारी को उसके शुरुआती चरण में ही पहचान लिया जाए, तो ऐसे कई ट्रीटमेंट ऑप्शन हैं और उनके सक्सेसफुल होने की भी संभावना रहती है। [३३]
    • वल्वर कैंसर के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले चार स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट्स में: सर्जरी, रेडिएशन थेरेपी, कीमोथेरेपी और बायोलॉजिक थेरेपी के नाम शामिल हैं। [३४]
    • सर्जरी वल्वर कैंसर का सबसे कॉमन इलाज है और ये किसी के सेक्सुअल फंक्शन को नुकसान पहुंचाए बिना पूरे कैंसर को निकाल सकती है। [३५]
    • आपके डॉक्टर आपके वल्वर कैंसर की गंभीरता के आधार पर आपको एक ट्रीटमेंट सजेस्ट करेंगे।
    • क्लीनिकल ट्रायल्स में हिस्सा लेकर देखें, जहां पर आपको किसी एक नए ट्रीटमेंट को ट्राई करने का मौका मिल जाता है। पहली और दूसरी स्टेज के लिए केवल सर्जरी की जरूरत होगी, जबकि तीसरी और चौथी स्टेज के लिए शायद और भी रेडिकल सर्जरी, साथ ही कीमोथेरेपी और रेडिएशन की जरूरत होगी। [३६]

चेतावनी

  • लक्षणों को नजरअंदाज न करें। अगर कैंसर सेल्स पेल्विक लिम्फ़ नोड्स तक पहुँच जाती हैं, तो फिर आपके शरीर में कहीं भी एक सेकंडरी कैंसर फैल सकता है।
  • एक बार HPV के संपर्क में आने के बाद, उसका कोई इलाज नहीं होता है। अगर आपकी उम्र 30 से कम है, तो फिर HPV से जुड़ी बीमारियों के अपने रिस्क को कम करने के लिए एक HPV वैक्सीन लेने के बारे में सोचें। [३७]

संबंधित लेखों

सेक्स की इच्छाओं पर काबू पाएँ (Control Sexual Urges)
एक कंडोम का प्रयोग करें
कैसे पता करें कि गर्भ में पल रहा बच्चा लड़की है या लड़का?
जल्दी सिक्स पैक एब्स प्राप्त करें
कड़े मल को सॉफ्ट बनाएं
सेक्स की अवधी बढ़ाएं (Kaise Sex ka Samay Badhaye)
अपने मन पर काबू पायें (Control Your Mind)
अल्ट्रासाउंड पिक्चर पढ़ें (Read an Ultrasound Picture)
किसी को अपनी आँखों से हिप्नोटाईज (सम्मोहित) करें (Hypnotize Kaise Kare, Kaise Kisi ko Apne Bas Me Kare)
काम वासना पर विजय पायें
वीर्य की मात्रा बढ़ाएँ (Sperm, Shukranu ki sankhya badhayen)
सेक्स के बारे में सोचना बंद करें (Stop Thinking About Sex)
उत्तेजित लिंग (इरेक्शन) को शांत करें
महिला कंडोम का इस्तेमाल करें
  1. http://www.cdc.gov/cancer/vagvulv/basic_info/symptoms.htm
  2. http://www.cdc.gov/cancer/vagvulv/basic_info/symptoms.htm
  3. http://www.cdc.gov/cancer/vagvulv/basic_info/symptoms.htm
  4. http://www.cdc.gov/cancer/vagvulv/basic_info/symptoms.htm
  5. http://www.cdc.gov/cancer/vagvulv/basic_info/symptoms.htm
  6. http://www.cdc.gov/cancer/vagvulv/basic_info/symptoms.htm
  7. http://www.cdc.gov/cancer/vagvulv/basic_info/symptoms.htm
  8. http://www.cdc.gov/cancer/vagvulv/basic_info/symptoms.htm
  9. http://www.cdc.gov/cancer/vagvulv/basic_info/symptoms.htm
  10. http://www.cancer.gov/types/vulvar
  11. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/vulvarcancer.html
  12. http://www.cdc.gov/cancer/vagvulv/basic_info/symptoms.htm
  13. http://www.nlm.nih.gov/medlineplus/vulvarcancer.html
  14. http://www.cancer.gov/types/vulvar/patient/vulvar-treatment-pdq#link/stoc_h2_0
  15. http://www.cdc.gov/cancer/vagvulv/basic_info/symptoms.htm
  16. http://www.cdc.gov/cancer/vagvulv/basic_info/symptoms.htm
  17. http://www.cancer.gov/types/vulvar/patient/vulvar-treatment-pdq#link/stoc_h2_0
  18. http://www.cancer.gov/types/vulvar/patient/vulvar-treatment-pdq#link/stoc_h2_0
  19. http://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/vulvar-cancer/basics/tests-diagnosis/con-20043483
  20. http://www.cancer.gov/types/vulvar/patient/vulvar-treatment-pdq#link/stoc_h2_0
  21. http://www.cancer.gov/types/vulvar/patient/vulvar-treatment-pdq#link/stoc_h2_0
  22. http://www.cancer.gov/types/vulvar/patient/vulvar-treatment-pdq#link/stoc_h2_0
  23. http://www.cancer.gov/types/vulvar/patient/vulvar-treatment-pdq#link/stoc_h2_0
  24. http://www.cancer.gov/types/vulvar/patient/vulvar-treatment-pdq#link/stoc_h2_0
  25. http://www.cancer.gov/types/vulvar/patient/vulvar-treatment-pdq#link/stoc_h2_0
  26. http://www.cancer.gov/types/vulvar/patient/vulvar-treatment-pdq#link/stoc_h2_0
  27. http://www.cancer.gov/types/vulvar/patient/vulvar-treatment-pdq#link/stoc_h2_3
  28. http://www.cdc.gov/hpv/vaccine.html

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,८२२ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?