आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

क्या आप अपना खुद का टीवी शो चाहते हैं? आपको बस एक वेब कैम (webcam) की और एक इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होगी! क्या आप दूसरों को अपने गेमिंग के हुनर दिखाना चाहते हैं? गेम स्ट्रीम्स (Game streams) प्रतिदिन लोकप्रिय होते जा रहे हैं । लाइव (live) विडियो को स्ट्रीम करना इंटरनेट का भविष्य है, और ऐसा करना बहुत ही आसान है ।

विधि 1
विधि 1 का 4:

एक वेब कैम से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. ब्रॉडकास्ट (broadcast) करने के लिए ऑनलाइन एक सेवा ढूंढें: अपने वेब कैम से लाइव स्ट्रीम करने के लिए, आपको एक स्ट्रीमिंग होस्ट के साथ साइन अप करने की आवश्यकता होगी । होस्ट आपको बैंडविड्थ प्रदान करेगा जिससे आप अपनी स्ट्रीम को दूसरों के साथ शेयर कर सकेंगे । आप इन कई वेबसाइटों से स्ट्रीम कर सकेंगे और आपको किसी एनकोडर (encoder) को इंस्टॉल भी नहीं करना होगा । निम्न सेवाएं काफ़ी लोकप्रिय हैं:
    • Ustream
    • YouNow
    • Bambuser
    • Livestream
    • Google+ Hangouts On Air [१]
  2. स्ट्रीम करने के लिए आपको सभी स्ट्रीमिंग सेवाओं पर एक खाता बनाने की आवश्यकता होगी । सभी सेवाओं में एक मुफ़्त खाता बनाने का विकल्प होता है, और कई सेवाएं एक बिकाउ (paid) खाता भी प्रदान करती हैं जिसके उपयोग से विज्ञापनों को हटाया जा सकता है और दर्शकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है ।
  3. सेवा के बिल्ट-इन (built-in) वेब ब्रॉडकास्ट प्रोग्राम का प्रयोग करें: लगभग सभी सेवाओं में आप किसी विशेष सॉफ्टवेयर को डाउनलोड किए बिना ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं । आमतौर पर डाउनलोड किए गए ब्रॉडकास्ट सॉफ्टवेयर का उपयोग करने की तुलना में, वेब ब्रॉडकास्टिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग करने से ब्रॉडकास्ट की गुणवत्ता कम होगी । यह विधि हर साइट के लिए अलग होती है । [२]
  4. कई साइटों में एक "Broadcast Now" या "Go Live" का बटन होता है ।
  5. यदि आप “Remember” या “Always Allow” बॉक्स को चेक करते हैं, तो आपको साइट पर ब्रॉडकास्ट करने के लिए केवल पहली बार ही ऐसा करने की जरूरत होगी । आपको अपने फ्लैश के संस्करण को अपडेट करने की आवश्यकता हो सकती है ।
  6. जब साइट आपके कैमरे का पता लगा ले, तब आप तुरंत ही ब्रॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं ।
  7. एक उच्च गुणवत्ता की स्ट्रीम के लिए ब्रॉडकास्टिंग सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें: कई सेवाएं अपने खुद के ब्रॉडकास्टिंग सॉफ्टवेयर को मुफ्त में प्रदान करती हैं, या फिर Flash Media Live Encoder या Open Broadcaster Software के जैसे तीसरे पक्ष (third-party) के सॉफ्टवेयर प्रदान करती हैं । विस्तृत निर्देशों के लिए यहां क्लिक करें ।
  8. अपनी स्ट्रीम को अपनी खुद की वेबसाइट पर जोड़ें (Embed): अपने चैनल की स्थापना करने के बाद, आप प्रदान किए गए एम्बेडिंग (embedding) कोड का उपयोग करके स्ट्रीम को अपनी खुद की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर सकते हैं । ऐसा करने के लिए, आपको अपनी वेबसाइट के कोड को संपादित करने की आवश्यकता होगी । यदि आपके पास उसके प्रति ऐक्सेस नहीं है, तो अपने वेब डेवलपर से संपर्क करें ।
विधि 2
विधि 2 का 4:

Google+ के प्रयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यूट्यूब (YouTube) में उस खाते का उपयोग करके लॉग इन करें जिसपर आप स्ट्रीम को होस्ट करना चाहते हैं ।
  2. youtube.com/features पेज पर जाएं ।
  3. Enable बटन दबाएं: आपका खाता अच्छी स्थिति (Good Standing) में होना चाहिए ।
  4. I Agree क्लिक करें ।
  5. अपने इवेंट (event) के बारे में बुनियादी जानकारी दर्ज करें: इसमें शीर्षक, विवरण, और टैग (tags) शामिल हैं ।
  6. आप अपने इवेंट को बाद में शुरू करने के लिए अनुसूचित कर सकते हैं, या फिर आप स्ट्रीम को तुरंत शुरू कर सकते हैं ।
  7. अपने गोपनीयता के विकल्पों का चयन करने के लिए "Public" ड्रॉप-डाउन मेनू को क्लिक करें: सार्वजनिक (Public) इवेंट्स को कोई भी खोज और देख सकता है, जो इवेंट्स सूचीबद्ध नहीं (Unlisted) हैं, उन्हें एक व्यक्ति तभी देख सकता है यदि उसके पास लिंक मौजूद हो, और निजी (Private) विडियो को केवल विशिष्ट लोग ही देख सकते हैं, पर उन्हें वह देखने के लिए अपने Google+ खाते के साथ लॉग इन करना होगा ।
  8. यह Google Hangouts on Air को सक्षम करेगा, जो केवल Hangouts प्लगइन और आपके वेब कैम का उपयोग करता है । "Custom" विकल्प, ज्यादा व्यापक इवेंट्स के लिए है और उसे आपके एन्कोडिंग प्रोग्राम की आवश्यकता होती है । अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें ।
  9. "Advanced settings" टैब पर क्लिक करें और सभी विकल्पों की समीक्षा करें । आप अपनी टिप्पणी की वरीयताएं (comment preferences), उम्र प्रतिबंध (age restrictions), सांख्यिकी (statistics), ब्रॉडकास्ट में देरी (broadcast delay), आदि बदल सकते हैं ।
  10. यदि आपने Google+ प्लगइन को इंस्टॉल नहीं किया है, तो आपको इसे इंस्टॉल करने के लिए कहा जाएगा ।
  11. Hangouts विंडो प्रकट होगी और आपका वेब कैम चालू होगा । आपको स्क्रीन के तल पर, एक प्रतिशत (percentage) की प्रगति प्रारंभ होती हुई दिखाई देगी । जब यह एक निश्चित राशि पर पहुंचेगी, तब आप ब्रॉडकास्ट शुरू कर सकेंगे ।
  12. शुरू करने के लिए "Start broadcast" पर क्लिक करें और फिर पुष्टि करने के लिए "OK" पर क्लिक करें: आप अधिकतम आठ घंटों तक ब्रॉडकास्ट कर सकते हैं ।
  13. अपने दर्शकों का प्रबंधन करने के लिए Hangouts में "Control Room" विकल्प पर क्लिक करें: इन विकल्पों के उपयोग से आप उन लोगों की आवाज़ मंद (mute) कर सकेंगे या उन्हें निष्कासित कर सकेंगे जो कि आपके ब्रॉडकास्ट में विघ्न डाल रहे हैं ।
  14. शेयर और एम्बेडिंग पर जानकारी के लिए Hangouts विंडो के तल पर मौजूद "Links" बटन पर क्लिक करें । उस छोटे यूआरएल (URL) को आप ट्विटर और अन्य सामाजिक मीडिया पर ब्रॉडकास्ट को शेयर कर सकेंगे, और एम्बेड कोड की मदद से आप आसानी से अपने ब्लॉग पर विडियो को जोड़ सकेंगे ।
    • उस विडियो को आपके यूट्यूब चैनल के पेज पर भी प्रदर्शित किया जाएगा ।
विधि 3
विधि 3 का 4:

एक विडियो गेम स्ट्रीम करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपनी गेम्स को स्ट्रीम करने के लिए, आपको एक सेवा के लिए साइन अप करने की आवश्यकता होगी जो आपकी विडियो को होस्ट करेगी । होस्ट आपको बैंडविड्थ (bandwidth) प्रदान करेगा और आपके दर्शकों के लिए एक चैट प्रोग्राम प्रदान करेगा, और आपको साथ ही वे टूल्स भी प्रदान करेगा जिनकी जरूरत आपको गेम ब्रॉडकास्ट करने के लिए होगी । ये सबसे लोकप्रिय गेम स्ट्रीम करने की साइटें हैं:
    • Twitch.tv
    • Ustream.tv
    • Twitch, विडियो गेम्स को स्ट्रीम करने के लिए एक समर्पित साइट है, और इसके प्रयोग से आपको अपनी स्ट्रीम के लिए सबसे ज्यादा दर्शक मिलने की संभावना हैं ।
  2. अपनी गेम्स को स्ट्रीम करने के लिए, आपको एक ऐसे प्रोग्राम की जरूरत होगी जो आपके कंप्यूटर के डिस्प्ले को कैप्चर और स्ट्रीम कर सके । ऐसा करने के लिए कई मुफ़्त और बिकाऊ प्रोग्राम उपलब्ध हैं, लेकिन सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से दो प्रोग्राम मुफ़्त हैं: [३]
    • FFSplit
    • Open Broadcaster
  3. यदि आप एक्सबॉक्स वन (Xbox One) या प्लेस्टेशन 4 (PlayStation 4) के जैसे विडियो गेम कंसोल से ब्रॉडकास्ट करेंगे, तो आपको अपने कंप्यूटर में एक विडियो कैप्चर कार्ड इंस्टॉल करने की आवश्यकता होगी । यह एक हार्डवेयर है जिसमें आप अपने गेम सिस्टम को कनेक्ट करके सीधे अपने गेम कंसोल से रिकॉर्ड कर सकते हैं । फिर कंप्यूटर आपके विडियो गेम कंसोल से विडियो और ऑडियो को कैप्चर करेगा ।
    • यदि आप उन गेम्स को स्ट्रीम कर रहे हैं जिन्हं पीसी (PC) पर खेला जाता है, तो यह आवश्यक नहीं है ।
    • कैप्चर कार्ड की इंस्टॉलेशन एक ग्राफिक्स कार्ड की इंस्टॉलेशन के समान है ।
  4. सुनिश्चित करें कि आपके कंप्यूटर में ब्रॉडकास्ट करने की पर्याप्त क्षमता है: गेम्स को स्ट्रीम करने के लिए, कंप्यूटर की काफ़ी ऊर्जा खर्च हो सकती है, क्योंकि गेम को खेलने के साथ-साथ उसे स्ट्रीम भी किया जा रहा है । स्ट्रीमिंग करने के लिए, Twitch निम्न कंप्यूटर की आवश्यक्ताएं (specifications) अनुशंसित करता है: [४]
    • सीपीयू (CPU): Intel Core i5-2500K Sandy Bridge 3.3GHz या उसके समान AMD सीपीयू
    • मेमोरी (MEMORY): 8GB DDR3 SDRAM
    • ओएस (OS): Windows 7 Home Premium या उससे नया संस्करण
  5. अपने सॉफ्टवेयर और अपने स्ट्रीमिंग अकाउंट को लिंक करें: अपने ब्रॉडकास्ट सॉफ्टवेयर में Service टैब या मेनू खोलें । उपलब्ध विकल्पों की सूची से अपनी स्ट्रीमिंग सेवा का चयन करें । FFSplit जैसे प्रोग्रामों में Twitch और Justin.tv के लिए बिल्ट-इन सपोर्ट होता है ।
    • अपनी स्ट्रीम कुंजी (key) दर्ज करें । अपनी स्ट्रीम के साथ ब्रॉडकास्ट सॉफ्टवेयर का उपयोग करने के लिए, आपको स्ट्रीम की (Stream Key) के माध्यम से, उसे अपने Twitch या Justin.tv के खाते के साथ लिंक करने की आवश्यकता होगी । Twitch के लिए, आप Twitch की वेबसाइट पर Streaming Apps बटन को क्लिक करके इस कुंजी को प्राप्त कर सकते हैं । प्रदर्शित कुंजी को कॉपी करें और उसे ब्रॉडकास्ट सॉफ्टवेयर के सही क्षेत्र में पेस्ट करें ।
    • एक सर्वर का चयन करें । FFSplit में, सेवा (Service) की सूची के नीचे एक सर्वर की सूची होगी । स्वचालित रूप से अपने स्थान के लिए सबसे अच्छे सर्वर का पता लगाने के लिए "Find Best Server" बटन पर क्लिक करें ।
  6. Encoding मेनू में, आप एनकोडर की सेटिंग्स को समायोजित कर सकते हैं जिससे विडियो की गुणवत्ता और स्ट्रीम की गति पर असर पड़ेगा । कई प्रोग्रामों और सेवाओं में विभिन्न गेम्स और कनेक्शन की गति के लिए अनुशंसित सेटिंग्स (recommended settings) होती हैं ।
  7. इससे आप अपने ब्रॉडकास्टिंग सॉफ्टवेयर को ठीक से समझ पाएंगे और यह भी सुनिश्चित कर पाएंगे कि आपकी एन्कोडिंग सेटिंग्स ठीक से सेट हो चुकी हैं ।
विधि 4
विधि 4 का 4:

एक एनकोडर के प्रयोग से

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक एनकोडर प्रोग्राम को डाउनलोड करके इंस्टॉल करें: एनकोडर एक प्रोग्राम होता है जो इनपुट (कैमरा, कैप्चर कार्ड, माइक्रोफोन, आदि) को विडियो में परिवर्तित करता है, जिसे फिर ऑनलाइन स्ट्रीम किया जा सकता है । हालांकि कई वेब कैम में बिल्ट-इन एनकोडर होते हैं, लेकिन अपने खुद के एनकोडर का उपयोग करने से आपको उच्च गुणवत्ता मिलेगी और आप अपने ब्रॉडकास्ट को आसानी से नियंत्रित कर सकेंगे । ज्यादा कड़े (intensive) ब्रॉडकास्ट (जैसे कि विडियो जिन्हें कई कैमरों की और उच्च गुणवत्ता की ध्वनि की जरूरत होती है) के लिए एक एनकोडर आवश्यक है । एन्कोडिंग के कई प्रोग्राम उपलब्ध हैं, हालांकि अधिकांश प्रोग्रामों की सभी सुविधाओं का उपयोग करने के लिए उन्हें खरीदने की आवश्यकता होती है ।
    • Open Broadcaster Software (OBS) एक औपन सोर्स (open-source) एनकोडर है जिसमें कई उन्नत सुविधाएं मौजूद हैं । यह गाइड ये मान कर चलेगी कि आप OBS का उपयोग कर रहे हैं, क्योंकि यह सभी निःशुल्क प्रोग्रामों में से सबसे शक्तिशाली है । सबसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग सेवाओं में से कई सेवाओं के लिए OBS में विन्यास प्रोफाइल (configuration profiles) मौजूद होती हैं ।
    • Wirecast एक और एनकोडर है जिसके प्रयोग से आप जल्दी से यूट्यूब लाइव स्ट्रीमिंग जैसी स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ इंटरफेस कर सकते हैं । नि:शुल्क संस्करण केवल एक ही कैमरा इनपुट की अनुमति देता है ।
    • Flash Media Live Encoder (FMLE), अडोबी (Adobe) का प्रोग्राम है जिसमें कई पेशेवर सुविधाएं उपलब्ध हैं, लेकिन यह काफी महंगा है । आप सेवा द्वारा प्रदान की गई FMLE प्रोफ़ाइल को लोड करके, इसे जल्दी से कई अलग-अलग स्ट्रीमिंग सेवाओं के साथ इंटरफेस कर सकते हैं ।
  2. इसस आपको अपने एनकोडर की गुणवत्ता सेटिंग्स निर्धारित करने में मदद मिलेगी ताकि आपके दर्शक आपकी विडियो को ठीक से लोड कर सकें । आप {{samp|speedtest.net} जैसी साइटों पर अपने कनेक्शन की गति का परीक्षण कर सकते हैं । अपने कनेक्शन की गति को नोट कर लें, क्योंकि आपको बाद में इसकी जरूरत पड़ेगी ।
    • अपने कनेक्शन की गति की जांच करने के बारे में अधिक जानकारी के लिए यह मार्गदर्शिका देखें ।
  3. आप OBS के लिए ज्यादातर सेटिंग्स इस मेनू में निर्धारित करेंगे ।
  4. ये सेटिंग्स आपकी स्ट्रीम की जाने वाली विडियो की गुणवत्ता को निर्धारित करेंगी, और ये आपके कनेक्शन की गति पर निर्भर हैं ।
    • "Max Bitrate", आपकी एन्कोडिंग की अधिकतम गति है । यह संख्या आपके अधिकतम अपलोड गति (upload speed) से आधी होनी चाहिए । उदाहरण के लिए, यदि परीक्षण से पता चले कि आपकी अधिकतम अपलोड गति 3 mb/s (3000 kb/s) है, तो आपका अधिकतम बिटरेट 1500 kb/s पर सेट किया जाना चाहिए ।
    • "Buffer size" में अधिकतम बिटरेट की संख्या को सेट करें ।
  5. यहां पर आप अपनी स्ट्रीम के रेज़ोल्यूशन (resolution) और फ्रेमरेट (framerate) निर्धारित कर सकेंगे । ये सेटिंग्स भी आपकी अपलोड गति पर निर्भर हैं ।
  6. अपने "Base Resolution" को अपने डेस्कटॉप के रेज़ोल्यूशन पर सेट करें ।
  7. आउटपुट (output) रेज़ोल्यूशन को बदलने के लिए "Resolution Downscale" मेनू का प्रयोग करें: आपके अधिकतम बिटरेट पर आधारित, निम्न कुछ अनुशंसित सेटिंग्स हैं:
    • 1920x1080 (1080P) - 4500 kb/s
    • 1280x720 (720P) - 2500 kb/s
    • 852x480 (480P) - 100 kb/s
  8. यदि सेवा उसकी अनुमति दे, तो अपने FPS को 60 पर सेट करें: कुछ स्ट्रीमिंग सेवाएं केवल 30 FPS की अनुमति देती हैं । यूट्यूब और कुछ अन्य सेवाओं ने अब 60 FPS विडियो को सपोर्ट करना शुरू कर दिया है ।
  9. इससे आप स्ट्रीमिंग सेवा के लिए अपने कनेक्शन को विन्यस्त कर सकते हैं ।
  10. ऐसी कई पहले से विन्यस्त की गई (preconfigured) सेवाएं उपलब्ध हैं जिनसे उन सभी यूआरएल की संख्या कम होती है जिन्हें आपको कॉपी और पेस्ट करना है । यदि आपकी सेवा सूचीबद्ध नहीं है, तो Custom का चयन करें ।
  11. अपनी पसंद की सेवा पर एक नया ब्रॉडकास्ट शुरू करने पर, आपको एक अनोखी कुंजी प्रदान की जाएगी जिसे आपको "Play Path/Stream Key" बॉक्स में पेस्ट करने की आवश्यकता होगी । ऐसा करने से सेवा, एनकोडर से स्ट्रीम को प्राप्त कर सकेगी ।
  12. "Sources" बॉक्स में राइट क्लिक करें और "Add Sources" का चयन करें: इससे आप इनपुट स्रोतों को जोड़ सकेंगे जिन्हें ब्रॉडकास्ट किया जाएगा ।
    • यदि आप अपने डेस्कटॉप को ब्रॉडकास्ट करना चाहते हैं, तो "Monitor Capture" का चयन करें ।
    • यदि आप अपने वेब कैम को ब्रॉडकास्ट करना चाहते हैं, तो "Video Capture Device" का चयन करें ।
    • यदि आप अपने गेम कैप्चर कार्ड से ब्रॉडकास्ट करना चाहते हैं, तो "Game Capture" का चयन करें ।
  13. सेवा के इंटरफेस से अपना ब्रॉडकास्ट शुरू करने से पहले, अपने ब्रॉडकास्ट को अपने एनकोडर में शुरू करें । जब आप यह सुनिश्चित कर लें कि सब कुछ ठीक से काम कर रहा है, तब आप सिग्नल को स्ट्रीमिंग सेवा पर भेजना शुरू कर सकते हैं ।

संबंधित लेखों

अपने सिम कार्ड से अपना मोबाइल नंबर पता करें
उस व्यक्ति को कॉल करें जिसने आपका नंबर ब्लॉक कर दिया है (Call a Person That Has Blocked Your Number)
इंस्टाग्राम पासवर्ड रीसेट करें (Reset Your Instagram Password)
इंस्टाग्राम पर किसी लड़की से बात शुरू करें (Start a Conversation with a Girl on Instagram)
ब्लॉक (block) किए हुये नंबर पर वापस कॉल करें
WhatsApp टिप्स: फेक नंबर से व्हाट्सअप चलायें
फोटो की मदद से किसी की खोज करें (Search and Find About Someone Using Image Easily)
यूट्यूब से गाने डाउनलोड करें (Kaise YouTube se Gaane Download Kare)
PC में हिंदी में टाइप करें (Type in Hindi on a PC)
Pirate Bay से डाउनलोड करें (Download from Pirate Bay)
लड़कियों से ऑनलाइन बातें करें (Talk to Girls Online)
एंड्राइड में सेफ मोड बंद करें
HTML का इस्तेमाल करके एक वेब पेज तैयार करें (Create a Simple Web Page with HTML)
क्रोम पर एडल्ट कॉन्टेंट ब्लॉक करने के 4 आसान तरीके

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो ३,२८६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?