आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

वायरलेस ईअरबड्स, पारंपरिक ईअरबड्स के देखे ज़्यादा खूबियों से परिपूर्ण होते हैं | क्योंकि ये ईअरबड्स ब्लूटूथ से कनेक्ट करते हैं, तो उनके साथ लम्बे और तकलीफदायक तार नहीं आते जो आपके जेब में आपस में फँस जाते हैं | वायरलेस ईअरबड्स कई सारे ब्लूटूथ से काम करने वाले डिवाइसेस से कनेक्ट हो जाते हैं, जिनमें आपके स्मार्टफोन और टैबलेट शामिल हैं | विभिन्न प्रकार के वायरलेस ईअरबड्स देखें जब तक आपको ऐसे ईअरबड्स नहीं मिल जाएँ जो आपके कानों पर सही से फिट हो रहे हों |

विधि 1
विधि 1 का 2:

अपने कानों पर ईअरबड्स पहन कर देखना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. विभिन्न किस्म और ब्रांड के ईअरबड्स पहन कर देखें और ऐसा ढूंढें जो आपके कानों को सही से फिट करता है: सब के ईयर कैनाल्स अलग प्रकार और आकार के होते हैं, और इसलिए ऐसी कोई एक साइज नहीं है जो हर ईअरबड के लिए उपयुक्त होगी | अपने दोस्तों या परिवारजनों के अलग अलग ब्रांड्स और स्टाइल्स के ईअरबड्स पहन कर देखें की किस प्रकार के आपके कानों पर सही फिट बैठते हैं | या फिर, इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर पर मौजूद सेल्स स्टाफ़ से पूछें की क्या आप कुछ जोड़े ईअरबड्स पहन कर ये देख सकते हैं की कौन सा आपके लिए सबसे ज़्यादा आरामदायक है | [१]
    • आम तौर पर, आदमियों के ईयरकैनाल्स औरतों से बढ़े होते हैं, और इसलिए उन्हें ज़्यादा बढ़े ईअरबड्स चाहिए होते हैं |
  2. ईअरबड्स सही प्रकार से आवाज़ को पहुंचा पाएं, इसके लिए ज़रूरी है की वो आपके ईयरकैनाल में ठीक से बैठे हों और ईयरड्रम के काफी नज़दीक हों | ईअरबड्स को 2–3 बार आगे पीछे मरोरड़ने से वो अपना स्थान आसानी से पकड़ पाएंगे | [२]
    • अपने वायरलेस ईअरबड्स के हेड को अपने ईयरकैनाल में फिट करने से कोई बाहर की आवाज़ आपके कानों में प्रवेश नहीं कर पायेगी |
  3. अपने ईयरलोब्स को ऐसे खींचें की ईअरबड्स अपने स्थान पर बैठ जाएँ: अगर एक भी ईअरबड ढीला है, तो उलटे हाथ से उस ईयरलोब को खींचें | इससे ईयरकैनाल थोड़ा सा खुल या बढ़ा हो जायेगा | जब आप खींच रहे हों, अपने दूसरे हाथ की इंडेक्स फ़िंगर से ईअरबड को उसके स्थान पर पहुंचा दें | [३]
    • उदाहरण के तौर पर, अपने ईअरबड को राइट ईयर में लगाने के लिए, ईयरलोब को हलके से लेफ्ट हाथ से खींचें | साथ ही साथ, अपने सीधे हाथ की इंडेक्स फ़िंगर इस्तेमाल कर ईअरबड को अपने ईयर कैनाल में धकेलें |
  4. अगर आपके ईअरबड्स सही से फिट नहीं हो रहे हैं तो कानों में से ईयरवैक्स साफ़ करें : कान में वैक्स का जमाव आपके ईयरकैनाल के आकार और शेप में बदलाव ला सकता है | इसकी वजह से ईअरबड्स इस्तेमाल के दौरान सही से फिट नहीं होंगे या कानों से निकल भी सकते हैं | अगर आप देखें की बड्स आपके कानों में पहले जैसे फिट नहीं रहते हैं, तो कुछ क्यू-टिप्स लेकर कानों की सफाई कर लें | [४]
    • जब आप ईअरबड्स को कानों से बाहर निकालें और उन पर पीला ईयर वैक्स का जमाव दिखे तो अपने कानों की सफाई करें | ध्यान रहे की अंदर ज़्यादा दबाव नहीं लगाएँ | धीरे से दबा कर मलें ताकि कानों की अच्छे से सफाई हो सके और वैक्स अंदर नहीं जाए |
  5. अगर हो सके तो ईअरबड्स का इस्तेमाल करते समय जबड़े को नहीं हिलाएं: आपके जबड़े के आकार और ईयरकैनाल से उसकी नज़दीकी पर निर्भर जबड़े को खोलने या बंद करने से ईअरबड्स ढीले हो सकते हैं | ज़ाहिर है आप अगर फ़ोन कॉल पर हैं तब तो जबड़े को खोलना और बंद करने से आप बच नहीं सकते हैं, फिर भी अगर आप ईअरबड्स का प्रयोग किसी और कार्य के लिए कर रहे हैं तो जबड़े को ज़्यादा हिलाएं नहीं | [५]
    • उदाहरण के तौर पर,अगर आप ईअरबड्स पर गाने सुनते समय गम चबा रहे हैं या स्नैक खा रहे हैं तो जबड़े की हरकतों की वजह से ईअरबड्स ढीले हो कर कानों से निकल सकते हैं |
विधि 2
विधि 2 का 2:

वायरलेस ईअरबड्स का इस्तेमाल

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. अपने ईअरबड्स को अपने फ़ोन या किसी और डिवाइस के साथ पेअर करें: अपने फ़ोन या अन्य डिवाइस (जैसे टैबलेट या कंप्यूटर) के ब्लूटूथ बटन को टैप करके ऑन करें | फिर 1 ईअरबड के एक तरफ बने “seek” बटन को टैप करें | जब आपका ईअरबड आपके फ़ोन के ब्लूटूथ मेनू में दिखाई दे, तो उसे टैप करके डिवाइस से कनेक्ट कर दें | [६] ध्यान रहे, अगर आप ईअरबड्स को किसी ऐसे डिवाइस से पेअर करने की कोशिश कर रहे हैं जिससे वो पहले कभी पेअर नहीं हुआ है, तो ऐसा करने में थोड़ा समय लगेगा |
    • अपने फ़ोन के यूज़र मैन्युअल में जा कर वायरलेस डिवाइस से उसे कैसे पेअर करना है ये निर्देश पढ़ लें |
  2. अपने ईअरबड्स को साथ मिले रिमोट कंट्रोल से नियंत्रित करें: कई वायरलेस ईअरबड्स के जोड़े छोटे रिमोट कंट्रोल जो आम तौर पर 2 से 3 इंच (5.1 सेंटीमीटर × 7.6 सेंटीमीटर) आकार का होता है, उसके साथ आते हैं | इस रिमोट की सहायता से गानों को स्किप करें, जो भी सुन रहे हैं उसका वॉल्यूम एडजस्ट करें, या कोई फ़ोन कॉल म्यूट करें | [७]
    • जब भी आप बाहर हों (जैसे ईअरबड्स के साथ जॉगिंग करना) अपना रिमोट साथ में ज़रूर ले जाएँ, नहीं तो आपको अपने संगीत को नियंत्रित करना मुश्किल होगा |
    • अगर आप अपना रिमोट कंट्रोल लाना भूल गए हैं, तो भी आप अपने फ़ोन (या किसी और डिवाइस) से जो संगीत सुन रहे हैं उसे नियंत्रित कर सकते हैं |
  3. अगर आपके पास रिमोट नहीं है तो ईअरबड्स के साइड में दिए बटन्स को टैप करें: कई ईअरबड्स के ब्रैंड्स में रिमोट के बजाय, एक तरफ छोटे बटन्स होते हैं | इन बटन्स की मदद से जो आप गाने सुन रहे हैं उन्हें पॉज, प्ले और स्किप करें या फिर चल रही फ़ोन कॉल को आंसर, म्यूट या हैंग अप करें | बड्स को अपने कानों में डालने से पहले बटन्स पर ध्यान दें ताकि आप गलत बटन नहीं दबा दें | [८]
    • अगर आपको लगे की बटन्स आपकी उँगलियों के दबाने के लिए काफी छोटे हैं, तो आप अपने फ़ोन के इंटरफ़ेस की मदद से म्यूजिक को एडजस्ट के साथ अन्य किसी फ़ोन कॉल को बंद कर सकते हैं |
  4. अगर आपके कानों के वैक्स ने ईअरबड्स के अंदरूनी हिस्सों में जमाव कर दिया है, तो एक कॉटन स्वैब और रब्बिंग एलकोहॉल की मदद से उन्हें साफ़ कर दें | तब तक ईअरबड्स की सतह पोंछें जब तक सारा वैक्स नहीं छूट जाए |
    • वायरलेस ईअरबड्स की सफाई के लिए कभी भी साबुन का इस्तेमाल नहीं करें, और ना ही उन्हें नल के नीचे धोएं |
  5. जब आप अपने वायरलेस ईअरबड्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों तो उनको चार्ज करें: वैसे तो चार्जिंग की प्रक्रिया हर ईअरबड की अलग होती है, अधिकतर में एक छोटा सा पोर्ट होता है चार्जिंग के लिए | इस पोर्ट को अपने बेडरूम या लिविंग रूम में किसी वॉल आउटलेट में प्लग इन करके रखें | जब भी आप ईअरबड्स का इस्तेमाल नहीं कर रहे होंगे, उन्हें उनके चार्जिंग पोर्ट में लगा दें | [९]
    • अगर आप अपने ईअरबड्स को चार्ज करना भूल गए, तो जब आप चाहते हैं तब आप उनका प्रयोग नहीं कर पाएंगे | उदाहरण के तौर पर, अगर आप, उन्हें किसी महत्वपूर्ण बिज़नेस कांफ्रेंस में इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो बिना चार्ज के ईअरबड्स आपके लिए एक बढ़ी समस्या हो सकती है |

सलाह

  • जैसे जैसे बैटरी और वायरलेस तकनीक में सुधार आता जायेगा, वायरलेस ईअरबड्स बिना चार्ज की ज़रुरत के ज़्यादा समय तक चल पाएंगे | कुछ बैटरीज पहले ही 30-35 घंटे तक चल लेती हैं | [१०]

संबंधित लेखों

एंड्रॉयड पर वायर्लेस हैडफोन्स कनैक्ट करें (Connect Wireless Headphones on Android)
एक एण्ड्रोइड IR ब्लास्टर का प्रयोग करें
ऐप आइकन चेंज करें (Change App Icons)
पता करें कि कब आपको स्नैपचैट पर ब्लॉक कर दिया गया है
आइफोन के स्पीकरों को साफ करें
अपने आईफोन की लॉक स्क्रीन पर मौसम (weather) पाएं
फ़ोन स्पीकर की सफाई करें
एंड्राइड फोन पर डेट और टाइम बदलें
एंड्रॉइड पर क्लिपबोर्ड को एक्सैस करें (Access the Clipboard) on Android
आईफोन पर एप्पल आईडी (Apple ID) बनाएँ
Google Play Store से एक APK फ़ाइल डाउनलोड करें
सेलफोन से कंप्यूटर में पिक्चर भेजें
आईफोन को बंद (टर्न ऑफ) करें
एंड्रॉइड फोन से बारकोड स्कैनर का उपयोग करके बारकोड स्कैन करें

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२४८ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?