आर्टिकल डाउनलोड करें आर्टिकल डाउनलोड करें

यह विकीहाउ आर्टिकल आपको Windows PC पर Wi-Fi अडैप्टर और कनेक्शन्स को रिसेट करने के विभिन्न तरीके सिखाता है। वायरलेस की समस्याओं को अक्सर अडैप्टर को डिसेबल और री-एनेबल करके ठीक किया जा सकता है, लेकिन कभी-कभी आपको ड्राइवर्स को रीइंस्टॉल या PC के all नेटवर्क अडैप्टर्स और सेटिंग्स को रीसेट करना भी पड़ सकता है।

विधि 1
विधि 1 का 4:

Wi-Fi अडैप्टर को डिसेबल और री-एनेबल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप Windows 10 यूज कर रहे हैं तो इससे एक मेनू आ जाता है।
    • यदि आप Windows 8, 7, या Vista यूज कर रहे हैं, तो इसकी बजाय नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
      • स्टार्ट मेनू पर क्लिक करें और Control panel सेलेक्ट करें।
      • Network and Sharing Center पर क्लिक करें: यदि आपको यह नहीं दिखता है, तो Network and Internet पर क्लिक करें। आपको वहाँ Network and Sharing Center मिलना चाहिए।
      • बाएँ पैनल में Change adapter settings पर क्लिक करें।
      • स्टेप 4 पर स्किप करें।
  2. पर क्लिक करें: यह मेनू के बीच के पास है।
  3. पर क्लिक करें: यह दाएँ पैनल में "Change your network settings" हेडर में है। आपके कनेक्शन्स की लिस्ट दिखाई देगी।
  4. Wi-Fi कनेक्शन पर राइट-क्लिक करें और Disable सेलेक्ट करें: इससे वायरलेस अडैप्टर टर्न ऑफ हो जाता है।
  5. Wi-Fi कनेक्शन पर राइट-क्लिक करें और Enable सेलेक्ट करें: अडैप्टर रिस्टार्ट हो जाएगा और आपके डिफॉल्ट Wi-Fi नेटवर्क से कनेक्ट करने की कोशिश करता है।
    • यदि आपको अपने कनेक्शन में अभी भी समस्या हो रही है, तो दूसरे वायरलेस एक्सेस पाँइंट से कनेक्ट करने की कोशिश करें। यदि वह काम करता है, तो आपके इंटरनेट प्रोवाइडर की समस्या हो सकती है।
    • यदि आपको अभी भी समस्या हो रही है, तो आप कमांड प्रॉम्प्ट से सभी नेटवर्क अडैप्टर्स को रीसेट करने की कोशिश कर सकते हैं।
विधि 2
विधि 2 का 4:

Windows 10 में सभी नेटवर्क अडैप्टर्स को रिसेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. एक मेनू दिखाई देगा। इस मेथड से आपके कम्प्यूटर के नेटवर्क कनेक्शन और वायरलेस अडैप्टर सहित सभी सेटिंग्स डिलीट हो जाएँगी। यदि आपने वायरलेस अडैप्टर को पहले ही डिसेबल और री-एनेबल करके देख लिया है और इसने आपकी समस्या को ठीक नहीं किया है, तो इस मेथड को यूज करें।
    • यह मेथड Windows 10 को यूज करके आपके नेटवर्क अडैप्टर्स को रीसेट करने का सबसे आसान तरीका बताता है। यदि आप विंडोज का पुराना वर्जन यूज कर रहे हैं या कमांड प्रॉम्प्ट पर काम करना पसंद करते हैं, तो आपको कमांड प्रॉम्प्ट से सभी नेटवर्क अडैप्टर्स को रीसेट करना पड़ सकता है।
    • चूँकि इस मेथड में आपका PC रीस्टार्ट होगा, इसलिए किसी भी वर्क को सेव करें जिसे आपने ओपन किया है।
  2. पर क्लिक करें: यह मेनू के बीच के पास है।
  3. यह "Have a question?" सेक्शन के ऊपर वाली लिंक में से एक है। आपको एक मैसेज दिखाई देगा जो कहेगा कि आपके सभी नेटवर्क अडैप्टर्स को हटा दिया जाएगा और फिर से इंस्टॉल किया जाएगा और जिससे आपको बाद में इंटरनेट से फिर से कनेक्ट करना होगा।
    • रीसेट के पूरा होने पर आपको किसी VPN सॉफ़्टवेयर को रीइंस्टॉल करना पड़ सकता है जिसे आप अभी चला रहे हैं।
  4. पर क्लिक करें: यह पूरे नेटवर्क अडैप्टर को रीसेट करने की प्रॉसेस को शुरू कर देता है। नेटवर्क अडैप्टर्स के अनइंस्टॉल हो जाने पर, आपका कम्प्यूटर रीस्टार्ट होगा और अडैप्टर्स को स्वयं री-इंस्टॉल कर देगा।
विधि 3
विधि 3 का 4:

कमांड प्रॉम्प्ट से सभी नेटवर्क अडैप्टर्स को रीसेट करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. कमांड प्रॉम्प्ट को अड्मिनिस्ट्रेटर के रूप में ओपन करें: यह मेथड आपके कम्प्यूटर के सभी नेटवर्क कनेक्शन और सेटिंग्स को डिलीट कर देगा, जिसमें वायरलेस अडैप्टर भी शामिल है, और फिर उन्हें रीइंस्टॉल करें। यदि आपने पहले से ही वायरलेस अडैप्टर को डिसेबल करने और रीएनेबल करने का प्रयास किया है और इसने आपकी समस्या को ठीक नहीं किया है, तो इस मेथड को विंडोज के किसी भी वर्जन पर यूज करें। यहां बताया गया है कि एडमिन-लेवल कमांड प्रॉम्प्ट पर कैसे जाएं: [१]
    • सर्च बार को ओपन करने के लिए Win + S दबाएँ।
    • सर्च बार में cmd टाइप करें।
    • मेनू को लाने के लिए रिज़ल्ट में से Command prompt पर राइट-क्लिक करें।
    • Run as administrator पर क्लिक करें।
    • पूछे जाने पर अपना पासवर्ड डालें।
  2. टाइप करें और Enter दबाएँ: आपके द्वारा कमांड रन करने के बाद, आप कमांड प्रॉम्प्ट पर लौट आएँगे। आपको एक खास ऑर्डर में कुछ अतिरिक्त कमांड रन करने की ज़रूरत होगी।
  3. टाइप करें और Enter दबाएँ।
  4. टाइप करें और Enter दबाएँ।
  5. टाइप करें और Enter दबाएँ।
  6. टाइप करें और Enter दबाएँ।
  7. एकबार आपके PC के ऑन हो जाने पर, आपको अपने Wi-Fi नेटवर्क से रीकनेक्ट करने की ज़रूरत पड़ेगी, जिसमें (लागू होने पर) फिर से पासवर्ड डालना शामिल है।
    • यदि आपको अपने कनेक्शन में अभी भी समस्या हो रही है, तो दूसरे वायरलेस ऐक्सेस पॉंइंट से कनेक्ट करने की कोशिश करें। यह यह काम करता है, तो आपके इंटरनेट प्रोवाइडर में समस्या हो सकती है।
    • यदि आपको अभी भी समस्या हो रही है, तो "Uninstalling and Re-installing the Wireless Driver" मेथड के साथ जारी रखें।
विधि 4
विधि 4 का 4:

वायरलेस ड्राइवर को अनइंस्टॉल और री-इंस्टॉल करना

आर्टिकल डाउनलोड करें
  1. यदि आप अडैप्टर को डिसेबल और री-एनेबल करने के बाद अपने वायरलेस की समस्या को ठीक नहीं कर पाए, तो ड्राइवर में कोई समस्या हो सकती है। अपने विंडोज वर्जन में डिवाइस मैनेजर को ऐक्सेस करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फ़ॉलो करें: [२]
    • Windows 10 और 8: विंडोज़ सर्च बार में device टाइप करें और इसके आने पर Device Manager पर क्लिक करें।
    • Windows 7 और Vista: स्टार्ट मेनू को ओपन करें और Control Panel सेलेक्ट करें। Device Manager पर क्लिक करें, जो "System" में दिखाई देना चाहिए।
  2. यह आपके नेटवर्क हार्डवेयर की लिस्ट को एक्सपांड कर देता है।
  3. यह ऑप्शन होगा जिसमें या तो "wireless" या "Wi-Fi" होता है।
  4. टैब पर क्लिक करें: यह विंडो के टॉप पर है।
  5. पर क्लिक करें: यह विंडो की बॉटम के पास है। एक कॉन्फ़र्मेशन मैसेज दिखाई देगा।
  6. इससे Wi-Fi ड्राइवर आपके कम्प्यूटर से डिलीट हो जाता है।
  7. कम्प्यूटर के फिर से ऑन होने पर, विंडोज ऑटोमैटिक रूप से आपके Wi-Fi अडैप्टर को ऑन कर देगी और इसके डिफ़ॉल्ट ड्राइवर को रीइंस्टॉल कर देती है।
    • यदि रीइंस्टॉल करने पर आपकी नेटवर्क की समस्या ठीक नहीं होती है, तो अपडेटेड नेटवर्क ड्राइवर्स के लिए अपने कम्प्यूटर के मैन्युफ़ैक्चरर की वेबसाइट को चेक करें।

संबंधित लेखों

पीसी को नेटवर्क से कनेक्ट करें (Connect a PC to a Network)
विंडोज में डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को बदलें या चेंज करें
अपने कंप्यूटर से टेम्पररी और प्रीफ़ेच फाइल्स को डिलीट करें (Delete Temporary and Prefetch Files from Your Computer)
विंडोज प्रॉडक्ट की पता करें (Check Your Windows Product Key)
विंडोज 10 इन्स्टाल करें (Install Windows 10)
विंडोज 7 में स्क्रीनशॉट लें (Print Screen on Windows 7)
पता करें कि विंडोज पर हार्ड ड्राइव SSD है या HDD
किसी भी PC में BIOS एंटर करें (Enter BIOS)
विंडोज में माइक्रोसॉफ्ट पेंट का इस्तेमाल करें (Use Microsoft Paint in Windows)
कमांड प्रॉम्प्ट का यूज करके वापस जाएँ (Go Back Using the Command Prompt)
विंडोज 7 को रीइंस्टॉल करें (Reinstall Windows 7)
विंडोज़ 10 में विंडोज़ डिफेंडर को बंद करें (Turn Off Windows Defender in Windows 10)
Windows 7 को key के बिना एक्टिवेट करें (Activate Windows 7 without a key)
फ्लैश ड्राइव से वायरस हटाएँ (Remove a Virus From a Flash Drive)

विकीहाउ के बारे में

सभी लेखकों को यह पृष्ठ बनाने के लिए धन्यवाद दें जो १,२४६ बार पढ़ा गया है।

यह लेख ने कैसे आपकी मदद की?